Online Test

UPSSSC PET Exam Paper pdf in Hindi

UPSSSC PET Exam Paper pdf in Hindi

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा पेपर पीडीएफ – UPSSSC ने PET के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और  सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार upsssc pet old question paper download upsssc pet question paper 2021 दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UPSSSCके द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .

निम्न में से कौन आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?
(A) डाउन सिण्ड्रोम
(B) हीमोफीलिया
(C) इरिटेबुल-बाउल-सिण्ड्रोम
(D) दात्र-कोशिका अरक्तता

Answer
इरिटेबुल-बाउल-सिण्ड्रोम
निम्न में से कौन-सा जैविक मूल का है?
(A) मूंगा
(B) पन्ना
(C) माणिक
(D) पुखराज

Answer
मूंगा
मुस्लिम लीग ने भारत के विभाजन की मांग का प्रस्ताव अपने किस अधिवेशन में किया था?
(A) लाहौर में
(B) कराची में
(C) इलाहाबाद में
(D) ढाका में

Answer
लाहौर में
महात्मा गाँधी ने अपनी आत्मकथा मूलरूप में लिखी
(A) हिन्दी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) अंग्रेजी

Answer
गुजराती
भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार है
(A) मौलिक अधिकार
(B) नीति-निदेशक सिद्धान्त
(C) विधिक अधिकार
(D) सामाजिक अधिकार

Answer
विधिक अधिकार
संसद की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता की जाती है
(A) राज्यसभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) प्रधानमन्त्री द्वारा
(C) लोकसभा के स्पीकर द्वारा
(D) राज्यसभा में विपक्ष के नेता द्वारा

Answer
लोकसभा के स्पीकर द्वारा
1838 ई. में स्थापित भारत का प्रथम राजनैतिक संगठन था
(A) ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
(B) बंगला ब्रिटिश इण्डिया सोसायटी
(C) सेटलर्स एसोसिएशन
(D) जमींदारी एसोसिएशन ‘

Answer
जमींदारी एसोसिएशन ‘
ए पैसेज टू इण्डिया’ पुस्तक किसने लिखी थी?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) मीनू मसानी
(C) ई एम फोस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
ई एम फोस्टर
निम्न में से कौन उदारवादी नहीं था?
(A) फिरोजशाह मेहता
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) गोपालकृष्ण गोखले
(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer
बाल गंगाधर तिलक
‘माना दर्रा’ स्थित है
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer
उत्तराखण्ड
फसल चक्र आवश्यक है
(A) पादपों में प्रोटीन वृद्धि हेतु
(B) विभिन्न फसलों की प्राप्ति हेतु
(C) मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु
(D) मृदा की नमी को बनाए रखने हेतु

Answer
मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु
निम्न में कौन-सा प्रदूषण कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है?
(A) एस्बेस्टास
(B) डी डी टी
(C) प्लास्टिक
(D) मल

Answer
मल
निम्नांकित में से कौन एक सर्वाधिक भंगुर पारिस्थितिक तन्त्र है, जो वैश्विक तापन द्वारा सबसे पहले प्रभावित होगा?
(A) आर्कटिक एवं ग्रीन लैण्ड हिम चादर
(B) अमेजन वर्षा वन
(C) टैगा
(D) भारतीय मानसून

Answer
आर्कटिक एवं ग्रीन लैण्ड हिम चादर
ओजोन पर्त अवस्थित है
(A) क्षोभमण्डल में
(B) समतापमण्डल में
(C) मध्य मण्डल में
(D) बहिर्मण्डल में

Answer
समतापमण्डल में
हरित क्रान्ति में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन-सी थी?
(A) जैपोनिका चावल
(B) भारतीय चावल
(C) एमर गेहूँ
(D) मैक्सिकन गेहूँ

Answer
मैक्सिकन गेहूँ
निम्नलिखित में से किसे ओशेनिया के नाम से अभिहित देशों के भौगोलिक समूह में सम्मिलित किया जाता है?
(A) इण्डोनेशिया
(B) मेलेनेशिया
(C) माइक्रोशिया
(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer
माइक्रोशिया
निम्न में से किस प्रदेश में अभ्रक संसाधन सर्वाधिक हैं?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) हरियाणा

Answer
राजस्थान
दुलहस्ती बिजली स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) चिनाब
(D) कावेरी

Answer
चिनाब
भारत के संविधान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों का गठन
(A) एक मूलभूत अधिकार है
(B) एक मूल कर्तव्य है
(C) निदेशक सिद्धान्त है
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
निदेशक सिद्धान्त है
इनमें से कौन ‘ग्रेट लेक्स’ का हिस्सा नहीं है
(A) बीयर
(B) सुपीरियर
(C) यूरॉन
(D) मिशीगन

Answer
बीयर
निम्न में से एक भारतीय कृषि की विशेषता नहीं है
(A) प्रकृति पर अधिक निर्भरता
(B) उत्पादकता का निम्न स्तर
(C) फसलों की विविधता
(D) बड़े खेतों की प्रधानता

Answer
बड़े खेतों की प्रधानता
भारत के कम्पट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सी. ए. जी) की रिपोर्ट का परीक्षण निम्न में से कौन-सी संसदीय समिति के द्वारा किया जाता है?
(A) एस्टीमेट कमेटी
(B) इंश्योरेन्स कमेटी
(C) पब्लिक एकाउन्ट्स कमेटी
(D) स्टैण्डिग कमेटी

Answer
पब्लिक एकाउन्ट्स कमेटी
निम्न में से किसने कहा था, “अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नहीं है?”
(A) लोकमान्य तिलक
(B) स्वामी विवेकानन्द
(C) स्वामी दयानन्द
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

Answer
स्वामी दयानन्द
वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य है
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) तमिलनाडु

Answer
तमिलनाडु
निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?
(A) बाढ़ों में वृद्धि
(B) प्रदूषण में वृद्धि
(C) कृषि योग्य भूमि में कमी
(D) जंगली जानवरों में अभिवृद्धि

Answer
जंगली जानवरों में अभिवृद्धि

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button