Online Test

UPSSSC नलकूप चालक मिस्त्री टूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UPSSSC नलकूप चालक मिस्त्री टूबवेल ऑपरेटर की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

UPSSSC नलकूप चालक मिस्त्री टूबवेल ऑपरेटर की भर्ती में लगभग एक जैसे ही प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी प्रशन टेक्निकल होते हैं अगर आपने आईटीआई की है तो आप इस परीक्षा को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं क्योंकि इसमें भी आईटीआई में पढ़ाई जाने वाली वेल्डिंग इलेक्ट्रिशियन फिटर टर्नर इत्यादि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं तो अगर आप भी यूपीएसएसएससी नलकूप चालक मिस्त्री या ट्यूबल ऑपरेटर भर्ती की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर से संबंधित काफी जानकारी दी गई है जिसे पढ़कर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

प्रश्न.1. D.C. मोटर्स के लिये सर्वो कंट्रोल सिस्टम को क्या कहते है

उत्तर. .एम्पलीडाइन

प्रश्न.2. कैपेसिटर स्टार्ट कैपेसिटर रनप्रेरण मोटर मूलतः कैसे होते है

उत्तर. .एककलीय प्रेरण मोटर होते है

प्रश्न.3. वह युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देती है उसे क्या कहते हैं

उत्तर. उच्चायी ट्रांसफार्मर

प्रश्न.4. विद्युत चुंबक की सामर्थ्य बढ़ाई जा सकती है

उत्तर. .धारा का परिणाम बढाकर

प्रश्न.5. नाइक्रोम की तार का तापीय प्रसार गुणाक क्या होता है

उत्तर. 0.00017 प्रति °C

प्रश्न.6. असमान आकार के कार्यखंड को फेस करने के लिए उसे बांधना चाहिए

उत्तर. फेस प्लेट पर क्लेम करके

प्रश्न.7. शुध्द धारित्व परिपथ में औसत शक्ति कि खपत होती है

उत्तर. शून्य

प्रश्न.8. एक प्रेरण मोटर कि सप्लाई वोल्टता एंव सप्लाई आवृत्ति दोनों परिवर्तित कर आधी करने पर क्या होगा

उत्तर. उच्चतम बलाघूर्ण अपरिवर्तित रहेगा

प्रश्न.9. सोडियम वाष्प लैम्प का आयनीकरण विभव है?

उत्तर. .5 V है

प्रश्न.10. किस भार का शक्ति गुणांक इकाई होगा

उत्तर. तंतु लैम्

प्रश्न.11. कोर और बनाने के लिए प्रयुक्त बालू को क्या कहते हैं

उत्तर. तेल बालू

प्रश्न.12. कार्बन आर्क लैम्प का इस्तेमाल किस में किया जाता है?

उत्तर. .फिल्म प्रोजक्टर

प्रश्न.13. कोर किस लिए इस्तेमाल किये जाते है

उत्तर. ढलाई में आवश्यक खाली जगह बनाने के लिए

प्रश्न.14. समान आकार एवं समान आवेश वाली आठ छोटी बूंदें मिलकर एक बड़ी गोलीय बुँद बनाती है छोटी बूंद की तुलना में बड़ी बूंद का विभव कितना होगा

उत्तर. चार गुना

प्रश्न.15. एक प्रेरण मोटर तीन फेज सप्लाई पर संतोषजनक कार्य कर रही है अचानक एक फेज में लगा फ्यूज जल जाता है परंतु मोटर पूर्व की भाँती गति करता रहता है इस प्रकार के परिचालन को क्या कहा जाता है

उत्तर. सिंगल फेजिंग

प्रश्न.16. विद्धुत कि सुचालकता सबसे अधिक किस में होती है

उत्तर. ताँबा

प्रश्न.17. एक निश्चित मल्टीमीटर के लिए प्रचलित वोल्टेज होता है

उत्तर. .9 V d.c.

प्रश्न.18. किस स्थिति में प्रेरण मोटर की प्रारंभिक धारा उत्तम होगी

उत्तर. डायरेक्ट ऑनलाइन स्टार्टिंग के साथ

प्रश्न.19. 10 एम्पियर तक की फ्यूज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली धातु है कौन सी है?

उत्तर. . सीसा

प्रश्न.20. अधिकतम मान/r.m.s. मान = ?

उत्तर. .चरम गुणाक

प्रश्न.21. आपूर्ति धारा में वोल्टेज प्रतिशत उचित है?

उत्तर. . 2% से अधिक एंव कम

प्रश्न.22. सोडियम वाष्प लैम्प का स्विच ऑन करने पर पहले प्रकाश का रंग कैसा होता है?

उत्तर. .गुलाबी होता है

प्रश्न.23. जो डी.सी. श्रेणी मोटर परस्पर युग्मित है एक मशीन जेनरेटर की भांति तथा दूसरा मोटर की भाँती प्रचालित है दोनों मशीनों की घर्षण हानियां समान हो तो क्या होगा

उत्तर. दोनों में समान वि. वा.बल उत्पनन होगा

प्रश्न.24. एक एक्सटर्नल स्क्रू थ्रेड का कौन सा ऐलिमेंट प्रिसिजन इंस्ट्रुमेंट्स के द्वारा प्रत्यक्षत: नहीं मापा जा सकता है

उत्तर. पिच डायामीटर

प्रश्न.25. प्रेरण मोटर कि गति शून्य से पूर्ण भार गति तक प्राप्त होने तक मोटर कि स्लिप में क्या परिवर्तन होगा

उत्तर. कम हो जाती है

प्रश्न.26. धातु के पाॅजिटिव टर्मिनल पर क्या जुडा होता है

उत्तर. एनोड

प्रश्न.27. डी.सी. मोटर के परिभ्रमण करने वाला भाग कौन सा है

उत्तर. आर्मेचर

प्रश्न.28. एक इलेक्ट्रॉन तथा एक प्रोटॉन एक समान विद्युत क्षेत्र में स्थित है इसके त्वरणों का मान क्या होगा

उत्तर. प्रोटॉन तथा इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान के अनुपात के बराबर

प्रश्न.29. कौन सा नट हेक्सागोनल नट नहीं है

उत्तर. कैप्स्टन नट

प्रश्न.30. पुनर्जनन परीक्षण क्या है

उत्तर. होपकिन्स परीक्षण

प्रश्न.31. यदि दो प्रत्यावर्ती परिणामों के बीच कोण हो तो इन दो प्रत्यावर्ती परिणामों को क्या कहा जाता है

उत्तर. आउट ऑफ फेज

प्रश्न.32. उत्पादन लागत अधिक होने का क्या कारण है

उत्तर. टाॅलरैन्स कम होने पर

प्रश्न.33. आर्क वेल्डन में अत्यधिक तेज गति का परिणाम होता है

उत्तर. बहुत छोटा कमजोर वेल्डन तथा इलेक्ट्रोड का व्यर्थ जाना

प्रश्न.34. 50 मिमी के होल का अधिकतम तथा न्यूनतम साइज निम्न में से क्या होगा यदि Es = +0.025 तथा EI = +0.002 मिमी.

उत्तर. 50,025,50.002

प्रश्न.35. दो डी. सी. जेनरेटर समान अभिलक्षण प्रदर्शित करते हैं इन्हें समांतर में प्रचलित करने के लिए क्या आवश्यक है

उत्तर. समान ड्रापिंग अभिलक्षण

प्रश्न.36. अन्त: ध्रुव की कुंडलियां प्राय: बनी होती है

उत्तर. मोटे तांबे के तार से

प्रश्न.37. धातु के निगेटिव टर्मिनल पर क्या जुडा होता है

उत्तर. कैथोड

प्रश्न.38. माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि को कैसे दूर करेंगे

उत्तर. सी स्पेनर द्वारा

प्रश्न.39. किसी आवेश q के कारण उससे r दुरी पर विद्युत क्षेत्र कि तीव्रता कैसी होती है

उत्तर. r2 के व्युत्क्रमानुपाती होती है

प्रश्न.40. जब किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो यह आकाश में क्या उत्पन्न करता है

उत्तर. चुंबकीय क्षेत्र

प्रश्न.41. घरेलू रेफ्रिजरेटरों का कंडेनसर कैसे लागा होता है

उत्तर. रेफ्रीजरेटर के पीछे

प्रश्न.42. टंगस्टन का गलानांक कितना होता है?

उत्तर. .3655° K है

प्रश्न.43. दो लंबे तार स्वतंत्रतापूर्वक लटके हैं यदि इन्हें पहले समानांतर क्रम में फिर श्रेणी क्रम में जोड़कर एक बैटरी से जोड़ा जाये तो दोनों दशा में दोनों तारों के बीच कैसा लगेगा

उत्तर. समांतर क्रम में आकर्षक और श्रेणीक्रम में प्रतिकर्षण बल

प्रश्न.44. शाफ्ट के साथ पुली को जोड़ने के लिए किस प्रकार की ‘की’ का इस्तेमाल किया जाता है

उत्तर. जिब हैड ‘की’

प्रश्न.45. आल्टरनेटर में डम्पिंग वाइंडिंग के प्रयोग से क्या समाप्त हो जाती है

उत्तर. हीटिंग समाप्त हो जाती है

प्रश्न.46. अनुकूलित वाहक तरंग से पृथक होने वाली किसी संकेत तरंग की क्रिया क्या कहलाती है

उत्तर. .खोज

प्रश्न.47. कुछ दूरी पर स्थित दो समानांतर तारों में i1 और i2 धारा एक ही दिशा में प्रवाहित हो रही है तो दोनों तारों में क्या होगा

उत्तर. एक दूसरे को आकर्षित करेंगे

प्रश्न.48. यदि थिम्बल डैटम लाइन के पीछे रह जाए तो कौन सी त्रुटि होगी जाएगी

उत्तर. ऋणात्मक

प्रश्न.49. व्हाइट मैटल किस धातुओ का अलॉय है

उत्तर. कॉपर,लैड,टिन तथा एन्टीमनी

प्रश्न.50. ऐसे आवेश युक्त कण जिसपर पॉजिटिव चार्ज होता है वह कौन सा हैं

उत्तर. कैटायन

प्रश्न.51. चल कुंडली धारामापी में त्रिज्य क्षेत्र बनाने के लिए क्या करते हैं

उत्तर. ध्रुव अवतलाकार काटे जाते हैं

प्रश्न.52. एक डी.सी. मोटर स्थित गति पर कोई भार बहन कर रही है मोटर में उत्पन्न बलाघूर्ण किसके समानुपाती है

उत्तर. आर्मेचर धारा तथा गति के

प्रश्न.53. लैड एसिड सैल के लिए इलेक्ट्रोलाइट को किस से तैयार किया जाता है

उत्तर. सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में घुलकर

प्रश्न.54. आधुनिक घरेलू रेफ्रीजरेटरों में एक्सपैशन वाल्व को किससे बदला जाता है

उत्तर. कैपेलरी ट्यूब

प्रश्न.55. प्रेरण मोटर को तुल्यकाली गति पर चलाने के लिए क्या करना चाहिए

उत्तर. रोटर में रोटर वि. वा. बल कि कला में एक वि. वा. बल इंजेक्टर करना चाहिये

प्रश्न.56. अधिक लंबाई तथा व्यास के जल पाइपों को बनाया जाता है

उत्तर. अर्ध अपकेंद्रीय कास्टिंग द्वारा

प्रश्न.57. लेथ गाइड वेज के लंबे जीवन काल के लिए उन्हें क्या किया जाता है

उत्तर. फ्लेम हाईनिंग द्वारा केश हार्ड किया जाता है

प्रश्न.58. अच्छी गुणवत्ता के बिजली के तार बनाने के लिए कौन सी धातु का इस्तेमाल किया जाता है

उत्तर. कॉपर

प्रश्न.59. एक कालीय मोटर को स्टार्ट करने का सबसे सस्ता उपाय क्या है

उत्तर. .कैपेसिटर स्टार्टिंग

प्रश्न.60. BIS का पूर्ण रूप क्या है

उत्तर. Bureau of Indian Standard

प्रश्न.61. मरकरी वाष्प लैम्प से प्रकाश का कैसा होता है?

उत्तर. .हरा नीला मिश्रित होता है

प्रश्न.62. किसी स्टोरेज बैटरी की क्षमता लिए किस पर निर्भर करती है

उत्तर. उसकी प्लेट्स के क्षेत्रफल पर

प्रश्न.63. आर्मेचर प्रतिक्रिया के प्रभाव से डी.सी. जेनरेटर में वायु अंतराल में फ्लक्स में कितनी कमी होती हैं

उत्तर. 5%

प्रश्न.64. आपस में जुड़े दो आवेशित पिंडो के बीच धारा नहीं बहती,तो उनके बीच क्या समान रहता है

उत्तर. विभव

प्रश्न.65. किस में अवशेष चुंबक की अनुपस्थिति में वि.वा. बल उत्पन्न नहीं होता है

उत्तर. श्रेणी जेनरेटर में

प्रश्न.66. मोर्स स्टैंडर्ड टेपर का आधा शीर्ष कोण होता है

उत्तर. 1° – 29,

प्रश्न.67. साबुन के बुलबुले को आवेशित करने पर उसका आकार में क्या परिवर्तन होगा

उत्तर. आकार बढ़ता है

प्रश्न.68. एक डी.सी. मोटर का भार कम करने पर कम होने वाली हानियां है

उत्तर. हिस्टेरिसिस हानियाँ

प्रश्न.69. इंजीनियरिंग उद्योग में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला अस्थायी बंधन कौन सा है

उत्तर. बोल्ट

प्रश्न.70. किस सेंटर का पॉइंट आगे से नुकीला नहीं होता है

उत्तर. पाइप सेंटर

प्रश्न.71. MIG बेल्डन में धातु को किस रुप में स्थानांतरित किया जाता है

उत्तर. धातु के महीन फुहार

प्रश्न.72. माइक्रोमीटर का सिद्धांत किस पर आधारित है

उत्तर. नट एवं बोल्ट पर

प्रश्न.73. यदि एक प्रति-चुंबकीय घोल को यू नली में डालकर नली की एक भुजा को एक प्रबल चुम्बक के ध्रुवों के बीच रख दे ताकि घोल का तल चुंबकीय क्षेत्र के समांतर हो तो क्या होगा

उत्तर. सतह ऊपर चढ़ेगा

प्रश्न.74. फाउंड्री शाप में Trowel इस्तेमाल किस लिए किया जाता है

उत्तर. साँचा बनाने की क्रिया के दौरान बालू को चपटा तथा चिकना बनाने के लिए

प्रश्न.75. मुख्य स्केल और वर्नियर के स्केल के एक एक डिविजन का अंतर क्या होता है

उत्तर. अल्पमापांक

प्रश्न.76. हेक्सागोनल नट के ऊपरी भाग को कितने कोण पर चैम्फर किया जाता है

उत्तर. 35°

प्रश्न.77. उपादान लागत कम किस कारण से आती है

उत्तर. होल बेसिस सिस्टम अपनाने से

प्रश्न.78. कौन से गेज द्वारा ग्रुव की गहराई परिशुद्धता किस से मापी जाती है

उत्तर. वर्नियर डैप्थ गेज

प्रश्न.79. लौह धातुओं की ढलाई में Runners तथा ingates क्रमशः कहां बने होते हैं

उत्तर. Cope तथा Drag में

प्रश्न.80. नाइक्रोम तारों का इस्तेमाल प्राय: होता है

उत्तर. .हीटिंग एलीमेंट के लिए

प्रश्न.81. समानांतर परिपथ में सारी धारा फेज में चली जाएगी जब

उत्तर. .I x C = 1 sin θ

प्रश्न.82. कौन सी धातु को गैल्वेनाइज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं

उत्तर. जिंक

प्रश्न.83. कैपेसिटर स्टार्टिंग विधि से मोटर स्टार्ट करने से मोटर से उपलब्ध बलाघूर्ण कितना होता है

उत्तर. .सामान्य से अधिक होता है

प्रश्न.84. यूनिवर्सल मोटर में स्टार्टिंग होता है?

उत्तर. . 1/20 से 1 H.P. के बीच

प्रश्न.85. कार्बन आर्क वेल्डिंग में इलेक्ट्रॉड रखे जाते हैं?

उत्तर. . धनात्मक विभव

प्रश्न.86. लकड़ी एंव हवा जैसे अचुम्बकीय पदार्थो के लिए पारगम्यता होती है

उत्तर. .इकाई

प्रश्न.87. धारा को प्रत्यावर्ती कब कहते हैं

उत्तर. जब धारा का मान व दिशा समय के साथ बदलती है

प्रश्न.88. सिंगल फेज, फ्रैक्शन होर्स पावर मोटर के संदर्भ में NEC कि व्याख्या करे

उत्तर. .शार्ट सर्किट तथा ओवर लोड से सुरक्षा दोनों एक साथ करे

प्रश्न.89. नट कि डायमेंशने किसके अनुसार व्यक्त की जाती है

उत्तर. बोल्ड का नामिनल डायमीटर

प्रश्न.90. शुद्ध प्रतिरोधी परिपथ का शक्ति गुणांक होता है

उत्तर. .शून्य

प्रश्न.91. 0.1 mm मोटी दो स्टैन लैस स्टील को जोड़ा जाना है कौन सा प्रक्रम सबसे अधिक उपयुक्त रहेगा

उत्तर. प्लाज्मा आर्क वेल्डन

प्रश्न.92. घरेलू रेफ्रीजरेटरों किस सिद्धांत पर कार्य करता है

उत्तर. वाष्प कम्प्रेशन रेफ्रीजरेशन सिस्टम

प्रश्न.93. हाइड्रोजेनरेटर कि गति सीमा कितनी होती है

उत्तर. 120 से 500 rpm तक होती है

प्रश्न.94. इलैक्ट्रोड स्लैग वेल्डन के क्या लाभ है

उत्तर. उच्च वेल्डन गति

प्रश्न.95. एक शण्ट जेनरेटर में परिभ्रमण करने पर वि.वा. बल उत्पन्न नहीं होता इसका उपाय क्या है

उत्तर. क्षेत्र कनेक्शन उलटना

प्रश्न.96. घरेलू रेफ्रीजरेटर में प्रयुक्त रेफ्रिजेंट कौन सा है

उत्तर. फ्रियॉन

प्रश्न.97. आल्टरनेटर में स्टेटर क्रोड़ कि परतों कि धातु किसकी होती है

उत्तर. सिलिकॉन स्टील कि होती है

प्रश्न.98. ब्रेजन में सामान्यत: किस के रूप में इस्तेमाल किया जाता है

उत्तर. सुहागा

प्रश्न.99. आल्टरनेटर में रोटर लेमिनेटेड करने से क्या हो जाती है

उत्तर. भंवर धारा हानियाँ कम हो जाती है

प्रश्न.100. लेथ में चेंज गियर्स किस प्रकार बदलने चाहिए

उत्तर. रुकी अवस्था में

UPSSSC नलकूप चालक मिस्त्री टूबवेल ऑपरेटर की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में Nalkoop Chalak exam Questions Answer nalkoop chalak book UPSSSC Nalkoop Chalak Previous Papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि काफी बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तो इन प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अगर आपको या फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button