Samanya Gyan

UPPSC APO Pre Exam 16 February 2020 – (Answer Key)

41. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का लिंगानुपात क्या था ?
(a) 946 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(b) 945 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(c) 940 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर
(d) 933 महिलाएँ हर एक हजार पुरुषों पर

उत्तर. (C)

42. निम्नांकित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(राज्य) (2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व)
(a) बिहार – 1106
(b) उत्तर प्रदेश – 829
(c) तमिलनाडु – 555
(d) केरल – 760

उत्तर. (D) केरल – 860

43. निम्नांकित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) हाथीगुम्फा – उड़ीसा
(b) एलोरा – महाराष्ट्र
(c) बाघ – मध्य प्रदेश
(d) नागार्जुन पहाड़ी – पश्चिमी बंगाल

उत्तर. (D) नागार्जुन पहाड़ी – आंध्रप्रदेश

44. निम्नांकित में से कौन-सा शासक मौर्य राजवंश से सम्बन्धित नहीं है?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य
(b) बिम्बिसार
(c) अशोक
(d) बृहद्रथ

उत्तर. (B) बिम्बिसार – हर्यक वंश

45. ‘बादशाह नामा’ के लेखक कौन थे ?
(a) अबुल फज्ल
(b) मुहम्मद काजिम
(c) गुलबदन बेगम
(d) अब्दुल हमीद लाहोरी

उत्तर. (D)

46. महारानी एलिजाबेथ ने ईस्ट इंडिया कम्पनी को पूर्व में व्यापार करने हेतु राजकीय अध्यादेश कब जारी किया था ?
(a) 31 दिसम्बर 1609
(b) 31 दिसम्बर 1606
(c) 31 दिसम्बर 1600
(d) 31 दिसम्बर 1601

उत्तर. (C)

47. सूची – I को सूची – II से मिलान कीजिए और सही उत्तर का चयन निम्नांकित कूट की सहायता से कीजिए।
. सूची – I सूची – II
A. गायकवाड 1. ग्वालियर
B. होल्कर 2. नागपुर
C. सिंधिया 3. बड़ौदा
D. भोसले 4. इन्दौर
कूट :
. A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 1 3 2 4
(c) 4 2 1 3
(d) 3 2 1 4

उत्तर. (A)

48. वायकोम सत्याग्रह के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह त्रावनकोर में शुरू हुआ था ।
2. यह केरल में नमक कर के खिलाफ था ।
निम्न कूटों की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

उत्तर. (A)

49. निम्न में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
. (संधि) (वर्ष)
(a) सूरत की संधि – 1775
(b) मद्रास की संधि – 1769
(c) बेसिन की संधि – 1803
(d) लाहौर की संधि – 1846

उत्तर. (C) बेसिन की संधि – 1802

50. ‘ए हिस्ट्री आफ दी आर्य समाज’ पुस्तक के लेखक कौन थे ?
(a) लाला लाजपत राय
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी श्रद्धानंद
(d) पंडित लेखराम

उत्तर. (A)

इस पोस्ट में आपको उत्तर प्रदेश सहायक अभियोजन अधिकारी उत्तर कुंजी 2020 UPPSC APO Answer Key 2020 Download | UP Assistant Prosecution Officer 16th Feb Exam Key Paper, UP APO Key Sheet Pdf 2020  ,UP Assistant Prosecution Officer Answer Key 2020 UPPSC APO 16th Feb Exam Key Paper 2020 UPPSC Asst Prosecution Officer Ans Key Paper 2020 यूपीपीएससी एपीओ उत्तर कुंजी 2020 UPPSC APO Pre Exam 2020 (Answer Key) के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button