Online Test

Uppcl Previous Year Paper For AE Electrical In Hindi

Uppcl Previous Year Paper For AE Electrical In Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप Uppcl AE Electrical की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको Uppcl AE Electrical का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

किस प्रकार की डी सी मोटर को भार उठाने और क्रेन में प्रयोग किया जाता है?
• DC सीरीज मोटर
• DC शंट मोटर
• DC कम्युलेटिव कंपाउंड मोटर
• DC डिफरेंशियल कंपाउंड मोटर
Answer
DC सीरीज मोटर
उच्च प्रेरण मोटर के प्रारम्भन हेतु प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर है?
• ऑटो ट्राँसफॉर्मर
• अपचायी ट्राँसफॉर्मर
• विभव ट्राँसफॉर्मर
• दो वेष्ठन ट्राँसफॉर्मर
Answer
अपचायी ट्राँसफॉर्मर
कौन पावर प्लांट खतरनाक वातावरणीय प्रदूषण समस्या से मुक्त है?
• थर्मल पॉवर प्लांट
• नाभिकीय पॉवर प्लांट
• पवन पॉवर प्लांट
• इनमें सभी
Answer
पवन पॉवर प्लांट
प्रतिदीप्त दीपों में नवीनतम दीप है?
• शीघ्र प्रारम्भी दीप
• पूर्व-तत्प दीप
• ग्लो (Glow) दीप
• तुरंत प्रारम्भी दीप
Answer
ग्लो (glow) दीप
कन्डू (CANDU–कनाडियन ड्यूटीरियम यूरेनियम) रिएक्टर प्रयोग करता है?
• ईंधन के रूप में अत्यधिक संवर्द्धित यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में हल्के जल (Light Water) का
• ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में भारी जल (Heavy Water) का।
• ईंधन के रूप में संवर्धित यूरेनियम का तथा मंदक व शीतलक के रूप में साधारण जल का
• केवल उर्वर पदार्थ का
Answer
ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में भारी जल (heavy Water) का।
सार्वत्रिक (Universal) मोटर की घूर्णन दिशा प्रतिवर्तित की जाती है?
• केवल क्षेत्र संयोजनों के अन्तर्विनिमय से।
• केवल आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से।
• क्षेत्र अथवा आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
क्षेत्र अथवा आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से
पहले चरण के एम्पलीफायर के रूप में निम्नलिखित में से किस प्रकार के एम्प्लीफायर का प्रयोग किया जाता है?
• श्रेणी A एम्प्लीफायर
• श्रेणी B एम्प्लीफायर
• श्रेणी C एम्प्लीफायर
• श्रेणी AB एम्प्लीफायर
Answer
श्रेणी A एम्प्लीफायर
1-5 वोल्ट और 8Ah रेटिंग के चार सेल बैटरी से समान्तर क्रम से जोड़े जाते हैं तो बैटरी की वोल्टेज रेटिंग कितनी होगी?
• 1.5 Volt
• 4.5 Volt
• 6.0 Volt
• 10.0 Volt
Answer
1.5 volt
डी.सी. जनित्र में कौनसी क्षति, भार के साथ-साथ परिवर्तित होती है?
• ताम्र क्षति
• भंवर-धारा क्षति
• शैथिल्य क्षति
• वायु घर्षण क्षति
Answer
ताम्र क्षति
ओ सी बी में तेल का मुख्य उद्देश्य …………… है।
• इंसुलेशन प्रदान करना
• संपर्क का शतीलन प्रदान करना
• चिंगारी बुझाना
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
चिंगारी बुझाना
किसी मकान में तार डलवाने के लिए जिसमें बिन्दुओं की समान संख्या व टर्मिनल सिस्टम में तार लूप में है, केबल की लम्बाई को कम करने के लिए निम्नलिखित में से किस वायरिंग सहायक सामग्री की जरूरत होगी, उसकी पहचान कीजिए?
• टू वे स्विच
• इंटरमीडिएट स्विच
• दो प्लेट वाली सीलिंग रोज
• तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज
Answer
तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज
एक कॉलपिट्स ऑसिलेटर उपयोग करता है?
• एक टेप्ड इंडक्टर
• एक टेप्ड कैपेसिटर
• न ही टेप्ड इंडक्टर और न ही कैपेसिटर का
• टेप्ड इंडक्टर और कैपेसिटर दोनों का
Answer
एक टेप्ड कैपेसिटर
कोरोना …….. के द्वारा प्रभावित होता है।
• चालक के आकार
• चालक की बनावट और सतह की स्थिति
• परिचालन वोल्टेज
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
डीसी मोटर की गति बढ़ने पर क्या होता है?
• बैक ई एम एफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
• बैक ई एम एफ घट जाता है किन्तु लाइन करंट बढ़ जाता है।
• बैक ई एम एफ और लाइन करंट दोनों बढ़ जाते हैं।
• बैक ई एम एफ और लाइन करंट दोनों घटता है।
Answer
बैक ई एम एफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
लेड एसिड बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य है …….
• सिल्वर पोटैशियम सायनाइड
• तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
• अमोनियम क्लोराइड
• पोटैशियम हाइड्रोक्साइड
Answer
तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
हाईटेंशन ओवरहैड चालक को कतार में खड़े बिजली के खंभों पर सीधा रखने के लिये किस प्रकार का अचालक (इंसुलेटर) उपयोग में लाया जाता है?
• पोस्ट इंसुलेटर
• पिन टाइप इंसुलेटर
• स्टे इंसुलेटर
• ‘शैक्कल’ इंसुलेटर
Answer
पिन टाइप इंसुलेटर
किसी आवेश-रहित चालक के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का दिशा निम्नलिखित में से किस नियम द्वारा ज्ञात करते हैं?
• फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से
• दायें हाथ के अंगूठे का नियम
• फ्लेमिंग का दायें हाथ का नियम
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से
IC CA 810 का उपयोग ……. में श्र.आ. निर्गत प्रवर्द्धक के रूप में किया जा सकता है।
• रेडियो रिसीवर
• टी.वी. रिसीवर
• टेप-रिकार्डर
• इन सभी
Answer
इन सभी
100 V 50 Hz ए सी इनपुट से जुड़ा एक ब्रिज रेक्टिफायर का एक डायोड खराब पाया गया। इस परिपथ का डी सी आउटपुट 90 V है। इसे बदलने के लिये जरूरी डायोड के PIV का न्यूनतम मान ……. है।
• 45V
• 50 V
• 100 V
• 150 V
Answer
100 V
3-फेज, 3 H.P., 415 V, 50 Hz पिंजरी प्रेरण मोटर की पूर्ण-भार लाइन धारा होती है?
• 3 A
• 4.5 A
• 6 A
• 9 A
Answer
4.5 A
विद्युत कार्य में प्रयुक्त कॉपर की शुद्धता की डिग्री बहुत उच्च …………. होनी चाहिए।
• 90&
• 95.5&
• 969&
• 99.9&
Answer
99.9&
अर्द्ध-तरंग दिष्कारी के डायोड के आर-पार PIV वोल्टता होगी बराबर-
• शिखर द्वितीयक वोल्टता की आधी
• शिखर द्वितीयक वोल्टता के बराबर
• शिखर-से-शिखर द्वितीयक वोल्टता
• शिखर-से-शिखर प्राथमिक वोल्टता
Answer
शिखर-से-शिखर द्वितीयक वोल्टता
सक्रिय (Active) सुर-नियंत्रक परिपथ में प्रयुक्त होते हैं?
• डायोड्स, ट्राँसिस्टर्स एवं आई.सी.
• संधारित्र तथा प्रतिरोधक
• परिणामित्र (Transformer)
• परिणामित्र तथा प्रतिरोधक
Answer
डायोड्स, ट्राँसिस्टर्स एवं आई.सी.
तारापुर परमाणु शक्ति केन्द्र में है?
• CANDU प्रकार के रिएक्टर
• बॉयलिंग वाटर रिएक्टर्स
• दबावयुक्त जल रिएक्टर्स
• गैस कूल्ड रिएक्टर्स
Answer
बॉयलिंग वाटर रिएक्टर्स
किसी दी गई शंट मोटर की अंकित घूर्णन गति 1050 R.P.M. है। इस मोटर को 1200 R.P.M. गति पर चलाने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी गति नियंत्रण विधि उपयुक्त होगी?
• आर्मेचर धारा प्रतिरोध नियंत्रण विधि
• क्षेत्र प्रतिरोध नियंत्रण विधि
• वार्ड-लियानार्ड नियंत्रण विधि
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
क्षेत्र प्रतिरोध नियंत्रण विधि
किसी सिनक्रोनस मोटर में आमतौर पर डैपिंग वाइंडिंग का प्रयोग निम्नलिखित में किस लिए होता है?
• केवल टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
• शोरगुल स्तर को कम करने के लिए
• एड्डी करंट को कम करने के लिए
• हटिंग को रोकने और टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
Answer
हटिंग को रोकने और टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
MCCB का तात्पर्य है ……..।
• Miniature Current Circuit Breaker
• Maximum Current Circuit Breaker
• Moulded Cabinet Circuit Breaker
• Moulded Case Circuit Breaker
Answer
Moulded Case Circuit Breaker
पॉवर केबिलों में प्रयुक्त कन्डक्टर का आकार निर्भर करता है?
• ऑपरेटिंग वोल्टेज पर
• पॉवर फैक्टर पर
• प्रवाहित होने वाले करेन्ट पर
• प्रयुक्त की गई इन्सुलेशन के प्रकार पर
Answer
प्रवाहित होने वाले करेन्ट पर
अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी (Half-Wave Rectifier) की अपेक्षा पूर्ण-तरंग दिष्टकारी (Full-Wave Rectifier) में कमी यह है कि
• इसकी ‘रिपिल’ आवृत्ति उच्च होती है।
• इसका डी.सी. आउटपुट स्तर उच्च होता है।
• प्रत्येक डायोड, आधी भार-धारा वहन करता है।
• इसमें ऐसे भारी ट्राँसफॉर्मर की आवश्यकता समाप्त होती है जिसकी द्वितीयक कुण्डलन में केन्द्रीय सिरा निकला हुआ हो।
Answer
इसमें ऐसे भारी ट्राँसफॉर्मर की आवश्यकता समाप्त होती है जिसकी द्वितीयक कुण्डलन में केन्द्रीय सिरा निकला हुआ हो।
कार्बन प्रकार के पोटैशियोमीटर बनाये जाते हैं?
• केवल रैखिक (Linear) प्रकार के
• केवल लघुगुणकीय प्रकार के
• केवल ‘स्टैप्ड’ (Stepped) प्रकार के
• रैखिक तथा लघुगुणकीय दोनों प्रकार के
Answer
रैखिक तथा लघुगुणकीय दोनों प्रकार के

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button