Uppcl Je Electrical Question Paper In Hindi
Uppcl Je Electrical परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप Uppcl Je Electrical की तैयारी कर रहे हैं तो हमारी वेबसाइट पर दिए गए मॉक टेस्ट ऑनलाइन फ्री टेस्ट और प्रैक्टिस सेट का इस्तेमाल करके आप अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं आज की इस पोस्ट में हम Uppcl Je Electrical परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक याद रखें क्योंकि आप पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.
प्रश्न. सेतु दिष्टकारी के प्रत्येक डायोड में से प्रवाहित होने वाली धारा बराबर होती है?
उत्तर. भार-धारा (load-current) के
प्रश्न. प्रतिदीप्त दीपों में नवीनतम दीप है?
उत्तर. ग्लो (glow) दीप
प्रश्न. सार्वत्रिक (universal) मोटर की घूर्णन दिशा प्रतिवर्तित की जाती है?
उत्तर. क्षेत्र अथवा आर्मेचर संयोजनों के अन्तर्विनिमय से
प्रश्न. ऑसिलेशन आरंभ करने के लिए, ऑसिलेटर का लूप गेन, एकल…………होना चाहिए।
उत्तर. से अधिक या कम से कम
प्रश्न. पॉवर केबिलों में प्रयुक्त कन्डक्टर का आकार निर्भर करता है?
उत्तर. प्रवाहित होने वाले करेन्ट पर
प्रश्न. निष्क्रिय सुर-नियंत्रक (kpassive tone-control) परिपथ में प्रयुक्त होते हैं?
उत्तर. संधारित्र तथा प्रतिरोधक
प्रश्न. 1 मेगा हर्ट्ज़ ऑसिलेटर एक वेव उत्पन्न करता है जिसकी लम्बाई है………….
उत्तर. 300 मीटर
प्रश्न. एक इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस, जो प्रत्यक्ष करंट (DC) को अल्टरनेटिंग करंट (AC) में बदलता है, को कहते हैं………
उत्तर. इनवर्टर
प्रश्न. मोटर को प्रतिष्ठित करने से पहले एक उचित फाउण्डेशन प्रदान करना आवश्यक होता है। जहाँ फाउण्डेशन का बोल्ट कंक्रीट में दबा होता है, उनकी स्थिति बहुत शुद्धता के साथ निर्धारित करनी चाहिए। फाउण्डेशन बोल्ट की स्थिति का सही-सही स्थान…….द्वारा किया जाता है।
उत्तर. टैम्पलेट
प्रश्न. कौनसा एक विद्युतीय चालक पदार्थ नहीं है?
उत्तर. काँच
प्रश्न. 100 V 50 Hz ए सी इनपुट से जुड़ा एक ब्रिज रेक्टिफायर का एक डायोड खराब पाया गया। इस परिपथ का डी सी आउटपुट 90 V है। इसे बदलने के लिये जरूरी डायोड के PIV का न्यूनतम मान ……. है।
उत्तर. 100 V
प्रश्न. किसी केबिल की सामान्य रूप से जीवन की संभावना है।
उत्तर. 15 वर्ष
प्रश्न. ‘प्री-सैट’ होता है एक प्रकार का
उत्तर. समायोजित मान प्रतिरोधक
प्रश्न. वह मोटर जिसका रोटर व स्टेटर का घूर्णीय चुम्बकीय क्षेत्र समान चाल पर घूमता है, ……. कहलाता है।
उत्तर. सिंक्रोनस मोटर
प्रश्न. एकल पर्त वाइन्डिंग वह है जिसमें
उत्तर. प्रत्येक खाँचे में एक कुण्डली-पाश्र्व स्थापित किया जाता है।
प्रश्न. किसी दीर्घ-शंट डी० सी० मोटर की भार-रहित क्षतियाँ ज्ञात करने के लिए कौनसी विधि किफायती है?
उत्तर. स्विनबर्न परीक्षण
प्रश्न. फ्लिप-फ्लॉप को किस नाम से भी जाना जाता है …….
उत्तर. बॉईस्टेबल मल्टीवाईब्रेटर
प्रश्न. डी.सी. जनित्र में कौनसी क्षति, भार के साथ-साथ परिवर्तित होती है?
उत्तर. ताम्र क्षति
प्रश्न. उच्च प्रारम्भी बलाघूर्ण (high starting torque) के लिए कौनसी मोटर उपयुक्त है?
उत्तर. श्रेणी
प्रश्न. MCCB का तात्पर्य है ……..।
उत्तर. Moulded Case Circuit Breaker
प्रश्न. एक कॉलपिट्स ऑसिलेटर उपयोग करता है?
उत्तर. एक टेप्ड कैपेसिटर
प्रश्न. विद्युत पारेषण का उद्देश्य …….. है।
उत्तर. पारेषण सिस्टम आवश्यक रूप से कम लाइन लॉस के साथ अधिक दक्ष होना चाहिए।,पारेषण लाइन का वोल्टेज रेगुलेशन जरूर शून्य या न्यूनतम होना चाहिए।
प्रश्न. निम्नलिखित मशीनों में से कौनसी मशीन में समकालिक मोटर और DC जनरेटर के कार्यों का संयोग होता है?
उत्तर. रोटरी कनवर्टर
प्रश्न. अंडरराइटर के गाँठ को ट्विन-ट्विस्टेड या ट्विन-कोर लचकदार केबल पर सहायक सामग्री के अंदर पेंडेन्ट होल्डर्स के सदृश बनाया जाना है?
उत्तर. सहायक सामग्री के सिरों से विकृति को कम करना
प्रश्न. कौनसा विद्युत भंजक साधारणत- रेल विद्युतीकरण में इस्तेमाल होता है?
उत्तर. वायु विस्फोट परिपथ भंजक
प्रश्न. पहले चरण के एम्पलीफायर के रूप में किस प्रकार के एम्प्लीफायर का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. श्रेणी A एम्प्लीफायर
प्रश्न. किसी सिनक्रोनस मोटर के स्टार्टर में बैक ई एम एफ की स्थापना निम्नलिखित में किस पर निर्भर करता है?
उत्तर. केवल रोटर की उत्तेजना पर
प्रश्न. क्या हो जाएगा जब ओवरहैड आपूर्ति लाइन का एक लाइन कन्डक्टर टूट कर भूमि पर छू जाए?
उत्तर. करेन्ट भूमि में प्रवाहित होने लगेगा
प्रश्न. गति नियंत्रण का कौनसा तरीका मुख्य रूप से बिजली ट्रेनों में लागू किया जाता है?
उत्तर. सीरीज फील्ड डाइवर्टर मेथड
प्रश्न. डी.सी. जनित्र क्षेत्र के आर्मेचर को परतदार (laminated) बनाया जाता है?
उत्तर. सँवर-धारा क्षति को घटाने के लिए
प्रश्न. किसी आवेश-रहित चालक के निकट चुम्बकीय क्षेत्र का दिशा किस नियम द्वारा ज्ञात करते हैं?
उत्तर. फ्लेमिंग के बायें हाथ के नियम से
प्रश्न. उपभोक्ता परिसर में सेवा संयोजन या तो ओवरहैड या ओवर हैड लाइन से दोहन द्वारा भूमिगत केबल से प्रदान की जाती है। सेवा संयोजन लाइन ओवर हैड लाइन से … ….. पर दोहन करना चाहिए।
उत्तर. सहारे का बिन्दु
प्रश्न. किस प्रकार की डी सी मोटर को भार उठाने और क्रेन में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर. DC सीरीज मोटर
प्रश्न. परमाणु रिएक्टर में परिनियामक का कार्य होता है?
उत्तर. न्यूट्रॉनों को मंद करना
प्रश्न. 1-5 वोल्ट और 8Ah रेटिंग के चार सेल बैटरी से समान्तर क्रम से जोड़े जाते हैं तो बैटरी की वोल्टेज रेटिंग कितनी होगी?
उत्तर. 1.5 volt
प्रश्न. 3-फेज, 3 H.P., 415 V, 50 Hz पिंजरी प्रेरण मोटर की पूर्ण-भार लाइन धारा होती है?
उत्तर. 4.5 A
प्रश्न. कन्डू (CANDU–कनाडियन ड्यूटीरियम यूरेनियम) रिएक्टर प्रयोग करता है?
उत्तर. ईंधन के रूप में प्राकृतिक यूरेनियम का तथा मंदक एवं शीतलक के रूप में भारी जल (heavy Water) का।
प्रश्न. प्रेरण मोटर की शून्य-भार धारा, पूर्ण भार धारा की प्रश्न की लगभग …….. प्रतिशत होती है।
उत्तर. 40
प्रश्न. ओ सी बी में तेल का मुख्य उद्देश्य …………… है।
उत्तर. चिंगारी बुझाना
प्रश्न. अर्द्ध-तरंग दिष्कारी के डायोड के आर-पार PIV वोल्टता होगी बराबर-
उत्तर. शिखर-से-शिखर द्वितीयक वोल्टता
प्रश्न. 14 पोइंट एक इंच (25 mm) वाले टेनन सॉ को धारदार बनाने के लिए आवश्यक त्रिकोणीय रेती आकार होगा……
उत्तर. 75mm
प्रश्न. 600 r.p.m. गति पर घूर्णन करने वाले 8-ध्रुव के प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पन्न वि. वा. ब. की आवृत्ति होगी?
उत्तर. 40 हट्र्ज
प्रश्न. जब एक कामकाजी महिला अचानक केतली के हैण्डल के धातु वाले भाग को पकड़ लेती है, जो ‘ON’ पर रखा था, वह झटका महसूस करती है इसका कारण है…….।
उत्तर. केतली भूगर्मित नहीं है
प्रश्न. ……. वोल्टेज तक के लिये सामान्यतया केबिल प्रयुक्त की जाती है।
उत्तर. 33 kV
प्रश्न. उच्च प्रतिरोध वाले परिपथ में वोल्टता मापन के लिए उच्च आन्तरिक प्रतिरोध के वोल्टमीटर का प्रयोग करना चाहिए। इसका कारण निम्नवत् है?
उत्तर. मीटर की आन्तरिक खपत से मापन त्रुटि को छोटा बनाये रखता है।
प्रश्न. फ्लैशिंग परिपथ के प्रयोग किया जा सकने वाला प्रतिदीप्त दीप है?
उत्तर. तुरंत प्रारम्भी दीप (instant start lamp)
प्रश्न. लेड एसिड बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य है …….
उत्तर. तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
प्रश्न. मापन के लिए किस उपकरण को एक समान संयोजित करोगे?
उत्तर. वोल्ट मीटर और फ्रीक्वेंसी मीटर
प्रश्न. कौनसी युक्ति उच्च वोल्टता एवं धारा को मापन हेतु सुरक्षित मान तक घटा देती है?
उत्तर. यंत्र ट्राँसफॉर्मर
प्रश्न. कोरोना के होने पर ओज़ोन की उपस्थिति से
उत्तर. पदार्थ संक्षारित होता है।
प्रश्न. H.P.M.V. दीप में पारा वाष्प का विसर्जन होता है?
उत्तर. निम्न दाब पर
प्रश्न. कार्बन प्रकार के पोटैशियोमीटर बनाये जाते हैं?
उत्तर. रैखिक तथा लघुगुणकीय दोनों प्रकार के
प्रश्न. स्कॉट-संयोजन, ……… स्थानान्तरण हेतु प्रयोग किया जाता है।
उत्तर. 3-फेज आपूर्ति को 2-फेज आपूर्ति में
प्रश्न. फ्यूज ……. में जुड़ा होना चाहिए।
उत्तर. जीवित चालक के श्रेणीक्रम
प्रश्न. सक्रिय (active) सुर-नियंत्रक परिपथ में प्रयुक्त होते हैं?
उत्तर. डायोड्स, ट्राँसिस्टर्स एवं आई.सी.
प्रश्न. डीसी मोटर की गति बढ़ने पर क्या होता है?
उत्तर. बैक ई एम एफ़ बढ़ जाता है किन्तु लाइन करंट घट जाता है।
प्रश्न. स्नैप हैड रिवेट के हैड की ऊँचाई का मानदंड होता है?
उत्तर. 0.7 x रिवेट का व्यास
प्रश्न. किसी दी गई शंट मोटर की अंकित घूर्णन गति 1050 r.p.m. है। इस मोटर को 1200 r.p.m. गति पर चलाने के लिए कौनसी गति नियंत्रण विधि उपयुक्त होगी?
उत्तर. क्षेत्र प्रतिरोध नियंत्रण विधि
प्रश्न. एकल-फेज़ सार्वत्रिक मोटर चालू होने से असफल हो जाती है क्योंकि
उत्तर. आपूर्ति वोल्टता उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न. तारापुर परमाणु शक्ति केन्द्र में है?
उत्तर. बॉयलिंग वाटर रिएक्टर्स
प्रश्न. किसी सिनक्रोनस मोटर में आमतौर पर डैपिंग वाइंडिंग का प्रयोग निम्नलिखित में किस लिए होता है?
उत्तर. हटिंग को रोकने और टॉर्क को स्टार्ट करने के लिए
प्रश्न. हाईटेंशन ओवरहैड चालक को कतार में खड़े बिजली के खंभों पर सीधा रखने के लिये किस प्रकार का अचालक (इंसुलेटर) उपयोग में लाया जाता है?
उत्तर. पिन टाइप इंसुलेटर
प्रश्न. 10 MVA ट्रापसफॉर्मर के लिए कौनसी विधि को वरीयता दोगे?
उत्तर. तेल प्राकृतिक, वायु प्राकृतिक
प्रश्न. किसी थर्मल पावर स्टेशन में होने वाली ऊर्जा का रूपांतरण ….. से है।
उत्तर. ऊष्मा ऊर्जा से विद्युतीय ऊर्जा
प्रश्न. वेव वुड आर्मेचर के समान्तर पथों की क्या संख्या होती है?
उत्तर. दो के बराबर, खम्बों की गिनती पर निर्भर नहीं करता
प्रश्न. अर्द्ध-तरंग दिष्टकारी (half-wave rectifier) की अपेक्षा पूर्ण-तरंग दिष्टकारी (full-wave rectifier) में कमी यह है कि
उत्तर. इसमें ऐसे भारी ट्राँसफॉर्मर की आवश्यकता समाप्त होती है जिसकी द्वितीयक कुण्डलन में केन्द्रीय सिरा निकला हुआ हो।
प्रश्न. विद्युत कार्य में प्रयुक्त कॉपर की शुद्धता की डिग्री बहुत उच्च …………. होनी चाहिए।
उत्तर. 99.9&
प्रश्न. सावधानी के तौर पर, हीटर, इलेक्ट्रिक आयरन, वाटर हीटर में प्रयुक्त ऊष्मक तत्व के तापक्रम को …….. से अधिक नहीं होना चाहिए।
उत्तर. 1035°C
प्रश्न. मध्य-भ्रूवों (interpoles) को सामान्यत- संयोजित किया जाता है?
उत्तर. क्षेत्र वेष्ठन की श्रेणी में
प्रश्न. आई ई नियम के अनुसार, वोल्टेज के स्तर पर आधार पर विद्युतीय उपकरणों/लाइनों पर सावधानी नोटिस प्रदर्शित करना होगा। 650 V से 33 किलो वोल्ट के बीच संचालित उपकरण/लाइन पर किस प्रकार की सावधानी नोटिस प्रदर्शित होगी?
उत्तर. “सावधान’ – उच्च वोल्टेज
प्रश्न. डिलेड-एक्शन काजि फ्यूज ……… के लिए उपयोग होता है?
उत्तर. मोटर परिपथ
प्रश्न. उभरे-ध्रुव घूर्णक (salient-pole rotor), बेलनाकार घूर्णक (cylinderical rotor) की तुलना में होते हैं?
उत्तर. व्यास में बड़े और अक्षीय लम्बाई में छोटे
प्रश्न. केबिल में प्रयुक्त कन्डक्टर के रूप में ताँबा होता है ……।
उत्तर. एनील किया हुआ
प्रश्न. परिचालन-प्रवर्द्धक के निवेश तथा निर्गत प्रतिरोध होते हैं?
उत्तर. 2M ᘯ, 20 ᘯ
प्रश्न. परिचालन-प्रवर्द्धक (OP-amp) में ऋणात्मक पुनर्निवेश (feedback) का उपयोग बढ़ाता है?
उत्तर. प्रवर्द्धन स्थिरता
प्रश्न. एक रिवेटिड ज्वाइंट में प्लेटों के ऐजों को साधारणतया एक दूसरे के ऊपर रख कर रिवेट किया जाता है। इस ज्वाइंट को कहते हैं?
उत्तर. लैप ज्वाइंट
प्रश्न. किसी मकान में तार डलवाने के लिए जिसमें बिन्दुओं की समान संख्या व टर्मिनल सिस्टम में तार लूप में है, केबल की लम्बाई को कम करने के लिए किस वायरिंग सहायक सामग्री की जरूरत होगी, उसकी पहचान कीजिए?
उत्तर. तीन प्लेट वाली सीलिंग रोज
प्रश्न. केबल का उपयोग करते समय, वायरिंग केबल में मजबूती व नियंत्रण के लिये अलग-अलग बंडल को उपयोग करने की सलाह दी जाती है। बंडल को अलग करने का कारण . . . . है?
उत्तर. पावर केबल से कंट्रोल केबल में ऊष्मा स्थानांतरण से बचाना
प्रश्न. कौनसा उपकरण विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर कार्य करता है?
उत्तर. टोस्टर
प्रश्न. कौन पावर प्लांट खतरनाक वातावरणीय प्रदूषण समस्या से मुक्त है?
उत्तर. पवन पॉवर प्लांट
प्रश्न. एकल-फेज संधारित्र मोटर में शोर होने का एक कारण है?
उत्तर. ढीली घूर्णक छड़े
प्रश्न. उच्चतम चुम्बकीय पारगम्यता किसकी है?
उत्तर. लौह चुम्बकीय पदार्थ
प्रश्न. किसी D.O.L. स्टार्टर में NVC की 3 – फेज, 415 V,50 Hz आपूर्ति के एक फेज तथा न्यूटल के आर-पार संयोजित किया गया है और यह सामान्य रूप से कार्य करती है। NVC की अंकित वोल्टता क्या है?
उत्तर. 230 V
प्रश्न. उच्च प्रेरण मोटर के प्रारम्भन हेतु प्रयुक्त ट्राँसफॉर्मर है?
उत्तर. अपचायी ट्राँसफॉर्मर
Uppcl Je Electrical परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में UPPCL JE Old Question Papers PDF – Electrical UPPCL JE Electrical Previous Years Papers UPPCL JE Electrical Previous Year Papers Pdf in Hindi uppcl je electrical question paper in hindi pdf UPPCL जेई इलेक्ट्रिकल प्रश्न पत्र UPPCL Jr Engineer Previous Model Questions Paper यूपीपीसीएल जेई इलेक्ट्रिकल मॉडल प्रश्न पत्र 2019 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.