Online Test

UP TGT Physical Education Online Test Series In Hindi

UP TGT Physical Education Online Test Series In Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा ऑनलाइन टेस्ट सीरीज इन हिंदी – UP के द्वारा हर साल TGT की परीक्षा करवाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार इसकी परीक्षा देते है .जो उम्मीदवार UP TGT Physical Education की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार UP TGT Physical Education Mock Test ,up tgt physical education test series pdf  दिए गए है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UP TGT Physical Education के और भी ऑनलाइन टेस्ट दिए गए ,जिससे आप अपनी तैयारी को बहेतर बना सकते है .

गामक कौशल सीखने की उत्तम विधि है
(A) अनुकरण
(B) अभ्यास
(C) अवलोकन
(D) स्मृतिकरण

Answer
स्मृतिकरण
टेनिस फोरहैंड में कौन-सी वक्षपेशी का प्रयोग किया जाता है?
(A) ट्रैपोजियस
(B) पेक्टोरल
(C) लेसिमंस दोर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
पेक्टोरल
निम्नलिखित खाद्य पदार्थों में से किसमें कैलोरी सबसे ज्यादा मात्रा में पाई जाती है?
(A) स्किम्ड मिल्क
(B) मक्खन
(C) संघनित दूध
(D) दही

Answer
मक्खन
समाचार पत्र, टी.वी. प्रदर्शनी किसके मुख्य साधन हैं?
(A) शिक्षण
(B) मूल्यांकन
(C) पत्रकारिता
(D) जन सम्पर्क

Answer
जन सम्पर्क
एड्स नहीं फैलता है
(A) यौन प्रेषण से
(B) रक्त प्रेषण से
(C) ग्रस्त व्यक्ति से हाथ मिलाने से
(D) माँ से शिशु में प्रेषण से

Answer
ग्रस्त व्यक्ति से हाथ मिलाने से
वॉलीबॉल कोर्ट की माप क्या है?
(A) 18 mt x 8 mt
(B) 17 mt x 9 mt
(C) 18.5 mt x 9.5 mt
(D) 18 mt x 9 mt

Answer
18 mt x 9 mt
हृदय की माँसपेशियाँ किस प्रकार की होती है?
(A) ऐच्छिक
(B) अनैच्छिक
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
अनैच्छिक
व्यायाम का श्वसन संस्थान पर होने वाला प्रभाव
(A) इच्छा शक्ति बढ़ जाती है
(B) श्वसन क्रिया की दर में कमी
(C) सहन शक्ति में वृद्धि
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
वह कौन-सा फ्रैक्चर है जिसमें हड़ियों में कुछ हिस्से में ब्रेक आता है।
(A) साधारण
(B) मल्टीपल
(C) ग्रीनस्टिक
(D) इम्पेक्ट

Answer
ग्रीनस्टिक
अनुशासन, ईमानदारी, आकर्षक व्यक्तित्व किसके गुण हैं?
(A) डॉक्टर
(B) इंजीनियर
(C) नेता
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
नेता
मनोरंजन उपलब्ध कराने वाले अभिकरण कितने प्रकार के हैं?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 2

Answer
4
विभिन्न संस्थानों के खिलाड़ियों के मध्य आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता कहलाती है
(A) इन्ट्राम्यूरलस
(B) नॉक आउट
(C) एक्सट्राम्यूरलस
(D) चुनौती

Answer
एक्सट्राम्यूरलस
“शारीरिक शिक्षा, शिक्षा के बड़े क्षेत्र का वह अंग है, जो बड़ी माँसपेशियों से होने वाले कार्य तथा उससे सम्बन्धित प्रतिक्रियाओं से सम्बन्ध रखता है।” यह परिभाषा किसने दी
(A) चार्ल्स ए. बूचर
(B) ए. आर. वैमन
(C) जे. बी. नैश
(D) एच. सी. बक

Answer
चार्ल्स ए. बूचर
चेचक, छोटी माता, तपेदिक आदि किस माध्यम से फैलने वाले संक्रामक रोग है?
(A) जल
(B) भोजन
(C) वायु
(D) वायरस

Answer
वायरस
पेशीय विज्ञान का जनक किसे कहते हैं?
(A) आर्कमिडीज
(B) न्यूटन
(C) अरस्तू
(D) गोलन

Answer
अरस्तू
वातावरण के भेद कौन-से हैं?
(A) अनुकूल तथा प्रतिकूल वातावरण
(B) भौगोलिक तथा सामाजिक वातावरण
(C) प्राकृतिक तथा कृत्रिम वातावरण
(D) आर्थिक तथा भौतिक वातावरण

Answer
अनुकूल तथा प्रतिकूल वातावरण
निम्नलिखित में से किस देश के विरुद्ध ‘माराडोना’ ने शतक का गोल किया?
(A) ब्राजील
(B) जर्मनी
(C) इटली
(D) इंग्लैंड

Answer
इंग्लैंड
सुशील कुमार किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) फुटबॉल
(B) मुक्केबाजी
(C) कुश्ती
(D) कबड्डी

Answer
कुश्ती
एक कुशल प्रशिक्षण का सम्बन्ध है
(A) त्रुटि निकालना
(B) अवलोकन
(C) त्रुटि ढूँढना तथा सुधार करना
(D) दिए कार्य को बार-बार करना

Answer
त्रुटि ढूँढना तथा सुधार करना
पाठ योजना के उद्देश्य होने चाहिए
(A) विषय-वस्तु पर ध्यान
(B) प्राप्त समय का विभाजन
(C) समय तथा उपकरणों का सदुपयोग
(D) विद्यार्थियों की गलती सुधारने के अवसर

Answer
विषय-वस्तु पर ध्यान
‘अर्जुन अवार्ड’ किसको दिया जाता है?
(A) राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
(B) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
(C) राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
(D) सर्वश्रेष्ठ शिक्षक

Answer
राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
स्वादेन्द्रियों का मुख्य अंग है
(A) मुँह
(B) होंठ
(C) जीभ
(D) दाँत

Answer
जीभ
सामान्यतया पाठ्यक्रम को समझा जाता है
(A) किसी संस्था द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम
(B) शिक्षक के नेतृत्व में छात्रों की कार्यविधि
(C) सामान्य विषय वस्तु
(D) निर्धारित सीखने का अनुभव

Answer
किसी संस्था द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम
शारीरिक विकलांगता होती है
(A) सन्तुलित आहार के कारण
(B) कुपोषण के कारण
(C) अत्यधिक आहार के कारण
(D) रोग के कारण

Answer
रोग के कारण
छोटे बच्चों के आहार में अधिकतम मात्रा में शामिल होना चाहिए
(A) प्रोटीन
(B) कार्बोडाद
(C) खनिज
(D) विटामिन्स

Answer
प्रोटीन

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button