Online Test

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

वर्टिब्रल कॉलम में कितनी अस्थियाँ होती
(A) 22
(B) 33
(C) 23
(D) 36

Answer
33
एक धड़कन में हृदय द्वारा फेंके जाने वाले रक्त की मात्रा को कहते हैं
(A) टाइडल घनत्व (वॉल्यूम)
(B) स्ट्रोक आयतन (वॉल्यूम)
(C) रक्त घनत्व (वॉल्यूम)
(D) कार्ड्यिक (हृदयी) निकासी

Answer
स्ट्रोक आयतन (वॉल्यूम)
व्यायाम के दौरान जब हृदय गति 160 बीट प्रति मिनट हो और स्ट्रोक वॉल्यूम 100 मिली. ली. प्रति बीट हो, तो हृदय सम्बन्धी आउटपुट होगा
(A) 30 लीटर प्रति मिनट
(B) 24 लीटर प्रति मिनट
(C) 16 लीटर प्रति मिनट
(D) 60 लीटर प्रति मिनट

Answer
16 लीटर प्रति मिनट
निलय से आने वाले प्रति यूनिट रक्त की मात्रा को कहते हैं
(A) हृदयी चक्र
(B) हृदयी आउटपुट
(C) हृदयी आयतन
(D) निलय आयतन

Answer
हृदयी आउटपुट
मानव शरीर में लम्बी अस्थि (Long Bones) का कार्य है
(A) शक्ति प्रदान करना
(B) आश्रय देना
(C) लीवर के रूप में कार्य करना
(D) माँसपेशी सन्धि के लिए बुनियाद प्रदान करना

Answer
लीवर के रूप में कार्य करना
जे. ई. पार्क ने स्वास्थ्य शिक्षा के निम्न में से कौन-से उद्देश्य नहीं सुझाए?
(A) वांछनीय स्वास्थ्य अभिवृत्ति का विकास
(B) कार्य के लिए परामर्श
(C) व्यक्तियों को अभिप्रेरित करना
(D) व्यक्तियों को सूचित करना

Answer
वांछनीय स्वास्थ्य अभिवृत्ति का विकास
110 मीटर की बाधा दौड़ में बाधाओं की संख्या कितनी होती है?
(A) आठ (8)
(B) नौ (9)
(C) दस (10)
(D) बारह (12)

Answer
दस (10)
किस प्रकार की शिक्षा के लिए कमांड प्रणाली का प्रयोग किया जाता है
(A) ट्रैक एवं फील्ड के दौरान
(B) हॉकी
(C) तैराकी
(D) मार्च पास्ट

Answer
तैराकी
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग मक्खियों से नहीं फैलता है?
(A) टायफायड
(B) यैलो फीवर
(C) कॉलरा
(D) डिसेंट्री

Answer
यैलो फीवर
रासायनिक रूप से लिपिड को किस रूप में जाना जाता है
(A) वसा
(B) चीनी
(C) कैंडी
(D) एमिनो एसिड

Answer
वसा
किस विटामिन की कमी के कारण रतौंधी होती है?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन बी
(C) विटामिन सी
(D) विटामिन डी

Answer
विटामिन ए
शारीरिक शिक्षा का प्रथम राष्ट्रीय संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) पटियाला
(B) चण्डीगढ़
(C) दिल्ली
(D) ग्वालियर

Answer
ग्वालियर
अच्छे स्वास्थ्य का मुख्य कारक माना जाता है-
(A) प्रदूषण रहित पर्यावरण
(B) पौष्टिक आहार
(C) अच्छी जीवन दिनचर्या
(D) तनावरहित जीवन

Answer
पौष्टिक आहार
क्रिकेट बल्ले की लम्बाई कितनी होती है
(A) 38 इंच
(B) 39 इंच
(C) 37 इंच
(D) 40 इंच

Answer
39 इंच
स्किन फोल्ड कैलीपर से मापा जाता है-
(A) शरीर की लम्बाई
(B) शरीर की वसा
(C) शरीर की श्वसन स्तर
(D) शरीर का भार

Answer
शरीर की वसा
हॉकी खेल में अम्पायर के ग्रीन कार्ड दिखाने का संकेत है
(A) चेतावनी
(B) अस्थायी निलम्बन
(C) खेल का प्रारम्भ करना
(D) चिकित्सा ध्यान

Answer
चेतावनी
वह कौन-सा प्रथम भारतीय खिलाड़ी है जिसने ऑल इंग्लैण्ड बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया?
(A) पुलेला गोपीचन्द
(B) प्रकाश पादुकोण
(C) चेतन आनन्द
(D) सैय्यद मोदी

Answer
प्रकाश पादुकोण
वर्तमान समय में मनोविज्ञान है
(A) मस्तिष्क का विज्ञान
(B) व्यवहार का विज्ञान
(C) चेतना का विज्ञान
(D) आत्मा का विज्ञान

Answer
व्यवहार का विज्ञान
निम्नलिखित में कौन-कौन-से घटक, सन्तुलित व स्वस्थ जीवन के लिए उपयुक्त नहीं है?
(A) व्यायाम
(B) पानी पीना
(C) सिर्फ 5 यूनिट शराब रोज पीना
(D) फल व सब्जियों का सेवन

Answer
सिर्फ 5 यूनिट शराब रोज पीना
शारीरिक शिक्षा में जनसम्पर्क हेतु आवश्यक है
(A) शारीरिक योग्यता
(B) स्वास्थ्य
(C) शारीरिक शिक्षा के उद्देश्य
(D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer
उपर्युक्त सभी के लिए
“सम्पूर्ण परिस्थिति का संगठन ही सीखना है।” यह परिभाषा दी
(A) गेट्स
(B) कोहलर
(C) वुडवर्थ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
कोहलर
अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक मूलभूत शर्तों में शामिल है
(A) उपयुक्त आहार
(B) व्यक्तिगत और घरेलू साफ-सफाई (स्वच्छता)
(C) व्यायाम और आराम
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
‘लीड-अप गेम’ सहायक है
(A) मनोरंजन उपलब्ध कराना
(B) कला उपलब्ध कराना
(C) तालमेल बढ़ाना
(D) मनोरंजन उपलब्ध कराना तथा कला बढ़ाना

Answer
मनोरंजन उपलब्ध कराना तथा कला बढ़ाना

इस पोस्ट में आपको up tgt physical education question answer up tgt physical education question paper pdf tgt physical education solved paper 2021 UP TGT Physical Education Mock Test TGT Physical Education se sambandhit Prashn uttar यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न उत्तर शारीरिक शिक्षा के प्रश्न उत्तर UP TGT Physical Education Solved paper in Hindi pdf यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा के सवाल जवाब से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button