Online Test

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

 

‘डबल नेल्सन’ कार्यनीति किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) हॉकी
(B) एथलेटिक्स
(C) कुश्ती
(D) खो-खो

Answer
कुश्ती
उस देश का नाम बताइए जो सबसे अधिक बार विश्व फुटबॉल जीता हो
(A) अर्जेन्टाइना
(B) इटली
(C) ब्राजील
(D) जर्मनी

Answer
ब्राजील
मुख्यतः स्वास्थ्य किस पर निर्भर करता है?
(A) जननिक
(B) जैविक
(C) सांस्कृतिक
(D) सामाजिक

Answer
जैविक
कुश्ती में प्रथम ‘द्रोणाचार्य पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया था?
(A) बाल भागवत
(B) उदयचन्द
(C) के. एन. सिंह
(D) सतपाल

Answer
बाल भागवत
कोशिका का नियंत्रण केन्द्र बिन्दु होता है
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) न्यूक्लियस
(C) गोल्गी अपरेट्स/बॉडी
(D) साइटोप्लाज्म

Answer
न्यूक्लियस
स्वास्थ्य शिक्षा में बुनियादी सिद्धान्त कहाँ से प्रारम्भ करना है
(A) प्राचीन से आधुनिक
(B) प्रारम्भिक से हाल ही का
(C) स्वैच्छिक से गैर
(D) जानकारी से अनभिज्ञता

Answer
प्रारम्भिक से हाल ही का
उँगली में चोट लगने पर किस प्रकार के बैंडेज का उपयोग किया जाता है?
(A) रोलर बैंडेज
(B) त्रिकोणीय बैंडेज
(C) टू-निकेट बैंडेज
(D) क्रेप बैंडेज

Answer
रोलर बैंडेज
सिट-अप्स का उद्देश्य है
(A) उदर की पेशी में शक्ति उत्पन्न करना
(B) उदर क्षेत्र को उपयुक्त आकार देना
(C) वसा को कम करना
(D) वजन कम करना

Answer
उदर की पेशी में शक्ति उत्पन्न करना
स्वस्थता का अर्थ है
(A) आन्तरिक शक्ति की क्षमता
(B) अमीर होना
(C) स्वस्थ रहना
(D) सुडौल शरीर

Answer
आन्तरिक शक्ति की क्षमता
1 ग्राम प्रोटीन बराबर होता है
(A) 4 कैलोरी के
(B) 9 कैलोरी के
(C) 2 कैलोरी के
(D) 5 कैलोरी के

Answer
4 कैलोरी के
शारीरिक प्रशिक्षण के बाद ‘कूल डाउन’ (Cool down) जरूरी होता है, क्योंकि
(A) यह ऑक्सीजन लेने की क्षमता बढ़ाता है
(B) श्वाँस दर को सामान्य करता है
(C) लैक्टिक अम्ल का स्तर घटाता है
(D) एडरिनल का स्तर घटाता है

Answer
श्वाँस दर को सामान्य करता है
ओलम्पिक ध्वज में आपस में जुड़े पाँच छल्ले/घेरे पाँच महाद्वीपों को पाँच अलग-अलग रंगों में प्रस्तुत करते हैं, जो
(A) भूरा, सफेद, हरा, लाल और नीला
(B) पीला, भूरा, हरा, सफेद और नारंगी
(C) नारंगी, पीला, सफेद, लाल और काला
(D) पीला, हरा, लाल, नीला और काला

Answer
पीला, हरा, लाल, नीला और काला
फुटबॉल (सॉकर) के खेल में पेनाल्टी किक लेने का स्थान गोल से…. ……….गज (यार्ड) की दूरी पर होता है।
(A) 12
(B) 8
(C) 10
(D) 16

Answer
12
शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय Y.M.C.A. की स्थापना कब हुई?
(A) 1920 ई. में
(B) 1924 ई. में
(C) 1896 ई. में
(D) 1914 ई. में

Answer
1920 ई. में
अच्छे स्वास्थ्य के लिए किस प्रकार का व्यायाम आवश्यक है?
(A) हल्का
(B) भारी (सख्त)
(C) मध्यम प्रकार का
(D) नियमित

Answer
नियमित
वाई.एम.सी.ए. शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का सर्वप्रथम आचार्य कौन था?
(A) जी. डी. सोढ़ी
(B) जे. पी. एस. थॉमस
(C) एच. सी. बक
(D) एम. रोबसन

Answer
एच. सी. बक
1957 में लक्ष्मीबाई कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्वालियर ने किस प्रकार के नवीन शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की शुरुआत की?
(A) शारीरिक शिक्षा में उच्च स्तर प्रमाण-पत्र
(B) शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा
(C) 3 वर्षीय शारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम
(D) शारीरिक शिक्षा में डिग्री

Answer
3 वर्षीय शारीरिक शिक्षा स्नातक पाठ्यक्रम
निम्नलिखित में से किस स्तर पर समग्र खेलों में चैम्पियन के लिए मौलाना आजाद ट्रॉफी प्रदान की जाती है
(A) राज्य स्तर
(B) विश्वविद्यालयी स्तर
(C) राष्ट्रीय खेल स्तर
(D) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर

Answer
विश्वविद्यालयी स्तर
गुरु हनुमान को किस खेल के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) बॉक्सिंग
(B) जूडो
(C) कुश्ती
(D) ताइक्वान्डो

Answer
कुश्ती
निम्नलिखित में से किसके द्वारा स्कूल स्वास्थ्य रिकार्डो का प्रयोग किया जाता है?
(A) चिकित्सा अधिकारी
(B) नरों द्वारा
(C) शारीरिक शिक्षा टीचर
(D) कम्पाउण्डर्स

Answer
शारीरिक शिक्षा टीचर
निम्नलिखित में से किस अंग द्वारा इंसुलिन उत्पन्न किया जाता है
(A) सेक्स ग्रन्थियाँ
(B) अग्नाशय
(C) थायरायड
(D) प्लीहा

Answer
अग्नाशय
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग संक्रामक रोग के अन्तर्गत नहीं आता है?
(A) मधुमेह
(B) कुष्ठ रोग
(C) क्षय रोग
(D) कुकर खाँसी

Answer
मधुमेह
श्वसन प्रणाली का कौन-सा भाग वाणी के लिए उत्तरदायी है
(A) ट्रैकिया
(B) नेसल कैविटी
(C) फैरिक्स
(D) लैरिक्स

Answer
लैरिक्स
शारीरिक शिक्षा का अर्थ है?
(A) मानव जाति का समग्र विकास
(B) शारीरिक प्रशिक्षण
(C) शारीरिक कार्य निष्पादन
(D) शारीरिक स्वस्थता

Answer
मानव जाति का समग्र विकास
क्रिकेटर, जिसे ‘पाम ट्री हिटर’ के नाम से जाना जाता है
(A) कपिल देव
(B) हनुमन्त सिंह
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) पॉली उमरिगर

Answer
हनुमन्त सिंह

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button