Online Test

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

दो दिनों तक चलने वाली पुरुष डेकाथलॉन प्रतियोगिता में एथलेटिक्स की कौन-सी स्पर्धा पहले दिन आयोजित की जाती है?
(A) चक्का फेंक
(B) पोल वॉल्ट
(C) गोला फेंक
(D) 1500 मीटर की दौड़

Answer
गोला फेंक
निम्नलिखित में से कौन-सा, शारीरिक स्वास्थ्य का घटक है?
(A) माँसपेशियों की ताकत
(B) सन्तुलित आहार
(C) नींद
(D) बाहरी व्यक्तित्व

Answer
माँसपेशियों की ताकत
समाजशास्त्र के दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन-सा कारक, मानव व्यक्तित्व के विकास में सबसे अधिक साधक है?
(A) धन
(B) कला
(C) साहित्य
(D) संस्कृति

Answer
संस्कृति
शारीरिक शिक्षा के आधारभूतों को शक्ति प्रदान करते हैं
(A) वैज्ञानिक तथ्य
(B) तत्त्वज्ञानी अवधारणाएँ
(C) सांस्कृतिक परम्पराएँ
(D) सामाजिक व्यवहारिकता

Answer
वैज्ञानिक तथ्य
डेन्ड्राइट की भूमिका, अन्य न्यूरानों से आवेश ग्रहण करना और उनको ले जाना
(A) हृदय की ओर
(B) स्पाइन कार्ड की ओर
(C) ब्रेन की ओर
(D) सेल बॉडी की ओर

Answer
सेल बॉडी की ओर
किडनी के अपर लोब्स में जो ग्रन्थि स्थित होती है, उसे कहते हैं
(A) थाइमस
(B) एडरीनल
(C) पिट्यूटरी
(D) हाइपोथेलेमस

Answer
एडरीनल
किसकी कमी से मधुमेह होता है?
(A) फ्रक्टोज
(B) शुगर
(C) इन्सुलिन
(D) हार्मोन्स

Answer
इन्सुलिन
मनुष्य के हृदय को एक बार धड़कने में कितना समय लगता है?
(A) 0.4 सेकेण्ड
(B) 0.5 सेकेण्ड
(C) 0.8 सेकेण्ड
(D) 0.1 सेकेण्ड

Answer
0.8 सेकेण्ड
विटामिन B, का रासायनिक नाम क्या है?
(A) साइनोकोबालएमिन
(B) एस्कोर्बिक अम्ल
(C) थायमिन
(D) टोकोफिशल

Answer
साइनोकोबालएमिन
विटामिन E की कमी से कौन-सा रोग हो | जाता है?
(A) प्रजनन सम्बन्धी रोग
(B) एनीमिया
(C) रक्त का थक्का न जमना
(D) बेरी-बेरी

Answer
प्रजनन सम्बन्धी रोग
कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) सन्तोष ट्रॉफी-फुटबॉल
(B) उबर कप-बैडमिन्टन
(C) रंगास्वामी कप-हॉकी
(D) नेहरू ट्रॉफी-क्रिकेट

Answer
नेहरू ट्रॉफी-क्रिकेट
एक रक्त की बूंद में कितने सेल्स होते हैं?
(A) आठ मिलियन
(B) पाँच मिलियन
(C) दस मिलियन
(D) दो मिलियन

Answer
पाँच मिलियन
पूरे विश्व में शारीरिक शिक्षा को माना जाता है
(A) एक कला
(B) एक विज्ञान
(C) न कला, न विज्ञान
(D) एक कला और विज्ञान

Answer
एक कला और विज्ञान
पारिभाषिक शब्द ‘दोहरी गलती’ किस खेल से सम्बन्धित है?
(A) ब्रिज
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) लॉन टेनिस

Answer
लॉन टेनिस
नीचे दिए गए विकल्पों में से संक्रामक रोग कौन-सा है
(A) एड्स
(B) डिप्थिरिया
(C) टी.बी.
(D) हुकवर्म

Answer
एड्स
मैराथन दौड़ में दौड़ने की दूरी कितनी होती हैं?
(A) 24 मील 385 गज
(B) 25 मील 385 गज
(C) 26 मील 385 गज
(D) 28 मील 385 गज

Answer
26 मील 385 गज
सामान्यतः दो से तीन गुणा सांद्रता बढ़ाने के लिए आहार प्रणाली को तैयार करना जो कि माँसपेशी ग्लाइकोजन के एकत्रीकरण को बढ़ाता है, इसे क्या कहते हैं?
(A) ग्लाइकोजन स्पेरिंग
(B) ग्लाइकोजन लोडिंग
(C) ग्लाइकोजिनेसिस
(D) ग्लाइसीयन

Answer
ग्लाइकोजन लोडिंग
थॉमस कप का सम्बन्ध है
(A) बैडमिन्टन से
(B) क्रिकेट से
(C) हॉकी से
(D) टेबल टेनिस से

Answer
बैडमिन्टन से
‘अमृत दीवान कप’ सम्बन्धित है
(A) बास्केटबॉल
(B) बिलियर्ड्स
(C) बॉक्सिग (मुक्केबाजी)
(D) बैडमिन्टन

Answer
बैडमिन्टन
निम्नलिखित में से कौन-सी चोट, बास्केटबॉल खिलाडियों में आम है?
(A) कन्धे की चोट
(B) नितम्ब की पाश्विक संपाश्विक अस्थिबन्ध चोट
(C) सिर की चोट
(D) टखने की अग्र पाश्विक अस्थिबन्ध चोट

Answer
टखने की अग्र पाश्विक अस्थिबन्ध चोट
हमारे शरीर में वसा तथा टिश्यू के मेल को कहते हैं
(A) न्यूट्रीशन
(B) बॉडी कंपोजीशन
(C) माँसपेशियों की ताकत
(D) शारीरिक स्वस्थता

Answer
बॉडी कंपोजीशन
लोहे से क्या निर्मित किया जाता है, जिसे हम आहार से प्राप्त करते हैं?
(A) रक्त कोशिकाएँ
(B) हीमोग्लोबिन
(C) बोनमैरो
(D) प्रोटोप्लाज्म

Answer
हीमोग्लोबिन
सामान्य हवा में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है?
(A) 20%
(B) 21%
(C) 22%
(D) 25%

Answer
21%
खेल जो प्राचीन समय में लॉर्ड अपोलो के समक्ष आयोजित किए गए थे
(A) नमीन गेम
(B) इस्थीमिनियन गेम
(C) पिथियन गेम
(D) आधुनिक ओलम्पिक गेम

Answer
इस्थीमिनियन गेम
शरीर में 1 ग्राम कार्बोहाइड्रेट (ग्लूकोज) से कितने ग्राम ऊर्जा उत्पन्न होती है
(A) 10.4 किलो कैलोरी
(B) 6.8 किलो कैलोरी
(C) 4.2 किलो कैलोरी
(D) 2.6 किलो कैलोरी

Answer
4.2 किलो कैलोरी

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button