Online Test

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

‘टी ऑफ’ शब्द किस खेल से जुड़ा है?
(A) पोलो
(B) स्कूनर
(C) गोल्फ
(D) बिलियर्ड

Answer
गोल्फ
कोशिका के किस भाग को प्रोटीन की फैक्टरी कहा जाता है
(A) गाल्गी अपरेट्स
(B) लाइसो सोम्स
(C) राइबोसोम्स
(D) इण्डो प्लाज्मिक रेटिकुलम्

Answer
राइबोसोम्स
‘विश्व शारीरिक शिक्षा कांग्रेस’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैण्ड
(D) फ्रांस

Answer
अमेरिका
निम्नलिखित में जल थेरेपी को और किस | नाम से जाना जाता है?
(A) इलेक्ट्रो थेरेपी
(B) वैक्स थेरेपी
(C) हाइड्रो थेरेपी
(D) बर्फ थेरेपी

Answer
हाइड्रो थेरेपी
एक पेशी संकुचित होती (सिकुड़ती) है, लेकिन कोई संचलन (गति) नहीं होता, इस स्थिति को……….के रूप में जाना जाता है।
(A) समदूरिक (आइसोमेट्रिक)
(B) समरासारी (आइसोटोनिक)
(C) समगतिक (आइसोकाइनेटिक)
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
समदूरिक (आइसोमेट्रिक)
शीतकारी क्या है?
(A) यम
(B) नियम
(C) आसन
(D) प्राणायाम

Answer
प्राणायाम
आदर्श धावन पथ………….माना जाता है
(A) 200 मीटर
(B) 400 मीटर
(C) 600 मीटर
(D) 300 मीटर

Answer
400 मीटर
निम्न में से कौन-सा खेल प्रशिक्षण का सिद्धान्त नहीं है?
(A) भार की बढ़ोत्तरी
(B) क्रिया की मितव्ययिता
(C) प्रशिक्षण की बारम्बारता
(D) निरन्तरता

Answer
क्रिया की मितव्ययिता
उत्कृष्ट एथलीटों में………….जैसे कुछ सामान्य व्यक्तित्व गुण होते हैं।
(A) काम का तरीका
(B) कौशल
(C) मानसिक सामर्थ्य
(D) ये सभी

Answer
ये सभी
डॉ. केनेथ कपूर किसके व्याख्याता हैं?
(A) हार्वर्ड स्टेप स्टेट
(B) J.C.R. टेस्ट
(C) 12 मिनट दौड़ अथवा पदयात्रा प्रशिक्षण
(B) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer
12 मिनट दौड़ अथवा पदयात्रा प्रशिक्षण
निम्नलिखित में से प्राणायाम नहीं है
(A) कपालभाति
(B) अनुलोम-विलोम
(C) कुन्जल
(D) उज्जयी

Answer
उज्जयी
निम्न में से कौन-सा प्राणायाम नहीं है?
(A) उज्जायी
(B) सूर्य भेदन
(C) शीतली
(D) न्यौली

Answer
उज्जायी
न्यौली का सम्बन्ध है
(A) षटकर्म
(B) आसन
(C) प्राणायाम
(D) प्रत्याहार

Answer
षटकर्म
योग करने वालों के लिए किस प्रकार का भोजन सबसे अच्छा है।
(A) तामसिक
(B) राजसिक
(C) सात्विक
(D) इनमे से कोई नहीं

Answer
सात्विक
शारीरिक बनावट (Composition) एक महत्वपूर्ण अंश होता है
(A) मोटर सक्षमता का
(B) स्वास्थ्य सम्बन्धित सक्षमता का
(C) प्रदर्शन सम्बन्धित सक्षमता का
(D) खेल सक्षमता का

Answer
स्वास्थ्य सम्बन्धित सक्षमता का
कोशिका शरीर से नाड़ी संवेदन का संचार किसकी सहायता से होता है
(A) डेन्ड्राइट्स
(B) एक्सन
(C) सोमा
(D) न्यूरान

Answer
एक्सन
DNA का पूरा नाम है
(A) डीऑक्सी क्लोरिक एसिड
(B) डीऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड
(C) डीऑक्सी न्यूक्लिक एसिड
(D) डीऑक्सी नूडिक एसिड

Answer
डीऑक्सी राइबो न्यूक्लिक एसिड
निम्नलिखित में से रक्त से कौन संचालित होता है
(A) इंजाइम
(B) ऑक्सीजन
(C) हार्मोन
(D) उपर्युक्त सभी

Answer
उपर्युक्त सभी
किस प्रकार का तन्तु, एक-दूसरे तन्तु को तोड़ने में सहायता करता है?
(A) इपिथिलियम टिसू
(B) कनेक्टिव टिसू
(C) नर्व टिसू
(D) माँसपेशी तन्तु

Answer
कनेक्टिव टिसू
मानव अस्थि का मुख्य तत्व है
(A) पोटैशियम
(B) कैल्शियम
(C) फॉस्फोरस
(D) आयरन

Answer
कैल्शियम
नाड़ी प्रणाली में अंगों की संख्या है
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 5

Answer
2
प्रति मिनट में ली गई हवा की मात्रा को कहते हैं
(A) श्वास मिनट आयतन
(B) मिनट आयतन
(C) श्वसन क्षमता
(D) श्वसन

Answer
श्वास मिनट आयतन
केन्द्रीय नाड़ी प्रणाली में निहित होता है
(A) ब्रेन और स्पाइनल कालम
(B) रिब्स और वर्टिकल कालम
(C) ब्रेन और न्यूरान
(D) डेन्ड्राइट्स और एक्शन

Answer
ब्रेन और स्पाइनल कालम
एम. सी. मैरीकॉम का सम्बन्ध है
(A) बॉक्सिग
(B) तैराकी
(C) हॉकी
(D) जूडो

Answer
बॉक्सिग
निम्न में से कौन-सा ऊर्जा प्रवाहित करने का स्थानीय प्रभाव नहीं है?
(A) मसल टोन का बढ़ना
(B) मसल स्पाजम में कमी
(C) सॉफ्ट टिशु के लचीलेपन में वृद्धि
(D) सेल मेटाबोलिज्म दर में वृद्धि

Answer
मसल टोन का बढ़ना

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button