Online Test

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

UP TGT Physical Education Question Answer in Hindi

यूपी टीजीटी शारीरिक शिक्षा प्रश्न उत्तर – UP TGT Physical Education परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर हम इससे संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी हमारी वेबसाइट पर देते रहते हैं अगर आप UP TGT Physical Education exam की तैयारी कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में इंडियन नेवी एमआर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं इन्हें आप ध्यान पूर्वक याद करे क्योंकि यह प्रश्न पहले UP TGT Physical Education परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षा में भी यह पूछे जा सकते हैं.

विश्व का सबसे ऊँचा क्रिकेट मैदान कहाँ स्थित है?
(A) लार्ड (इंग्लैण्ड)
(B) चैल (भारत)
(C) ओवल (इंग्लैण्ड)
(D) कोलकाता (भारत)

Answer
चैल (भारत)
कर्णम मल्लेश्वरी वेटलिफ्टर किस राज्य की हैं?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Answer
आन्ध्र प्रदेश
‘भारतीय स्कूल खेल प्राधिकरण’ का गठन कहाँ किया गया था?
(A) कर्नाटक
(B) मुम्बई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता

Answer
कर्नाटक
डिक फासबरी, जिसने ऊँची कूद में फासबरी स्टाइल की खोज की थी, किस देश के हैं?
(A) अमेरिका
(B) इंग्लैण्ड
(C) रूस
(D) उक्रेन

Answer
अमेरिका
‘रूड गुल्लिट’ शब्द का किस खेल से सम्बन्ध है
(A) वॉलीबॉल
(B) फुटबॉल
(C) एथलेटिक्स
(D) बास्केटबॉल

Answer
फुटबॉल
सर्किट ट्रेनिंग की संकल्पना…………द्वारा विकसित की गई थी।
(A) मॉर्गन और ऐंडरसन
(B) रीन्डेल
(C) वान आकेन
(D) मार्लाव

Answer
मॉर्गन और ऐंडरसन
ओलम्पिक के झण्डे पर पाँच अलग-अलग रंग के आपस में मिले हुए छल्ले दर्शाते हैं
(A) दुनिया की एकता
(B) मानवजाति में भाईचारा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग
(D) आदमी की खेल भावना

Answer
दुनिया की एकता
400 मीटर बाधा दौड़ में अन्तिम बाधा से समाप्ति रेखा की दूरी है
(A) 45 मीटर
(B) 35 मीटर
(C) 40 मीटर
(D) 42 मीटर

Answer
40 मीटर
दर्शनशास्त्री, जिन्हें आदर्शवाद का जन्मदाता कहा जाता है
(A) अरस्तू
(B) रूसो
(C) प्लेटो
(D) डार्विन

Answer
प्लेटो
भारतीय शिक्षा आयोग की शुरुआत हुई
(A) 1890
(B) 1882
(C) 1990
(D) 2000

Answer
1882
सबसे तेज तैरने की ‘तकनीक’ (Technique) है-
(A) ब्रेस्ट स्ट्रोक
(B) बटर फ्लाई
(C) फ्री स्टाइल
(D) बैक स्ट्रोक

Answer
फ्री स्टाइल
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता, शारीरिक क्रिया करते समय सफल नेता को सर्वोत्कृष्ट तरीके से दर्शाती है?
(A) प्रबल आवाज, जिसे सभी प्रतिभागी सुन सकें
(B) शारीरिक दक्षता का होना
(C) सभी प्रतिभागियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना
(D) मैच शुरू होने से पहले सिक्के को उछालना

Answer
सभी प्रतिभागियों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना
बायोमेकेनिक्स के शब्दों में गुरुत्वाकर्षण का हमारे ऊपर क्या असर होता है?
(A) स्थायित्व
(B) भार
(C) सन्तुलन
(D) आयतन

Answer
भार
नायडू ट्रॉफी सम्बन्धित है
(A) क्रिकेट से
(B) शतरंज से
(C) गोल्फ से
(D) फुटबॉल से

Answer
शतरंज से
किस हेपेटाइटिस बीमारी का वायरस सीधे सम्पर्क से उत्पन्न होता है?
(A) हेपेटाइटिस A
(B) हेपेटाइटिस B
(C) हेपेटाइटिस C
(D) हेपेटाइटिस D

Answer
हेपेटाइटिस A
खेल सामग्री के चयन में सबसे अधिक ध्यान में रखने वाला कारक है, उसका
(A) मूल्य
(B) स्रोत
(C) उपयोगिता
(D) गुणवत्ता

Answer
गुणवत्ता
ज्यादातर माँसपेशियाँ, जो कूल्हे के जोड़ को गति प्रदान करती हैं, उनका उद्गम होता है
(A) उदर से
(B) मेरुदण्ड से
(C) त्रिकास्थि से
(D) श्रोणि से

Answer
श्रोणि से
खाने के अस्वास्थ्यकर तरीकों से…………. नहीं होता :
(A) एनीमिया (अरक्तता)
(B) एड्स
(C) दंतीय क्षरण
(D) मोटापा

Answer
एड्स
सबसे बड़ी माँसपेशी है
(A) सारटोरियस
(B) हैमस्ट्रिग
(C) ग्लूटियस
(D) लैटीसिमस डोरसी

Answer
ग्लूटियस
प्रथम विश्व कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप कहाँ आयोजित की गई थी?
(A) बुसान
(B) हेलसिंकी
(C) काठमाण्डू
(D) स्टुटगर्ट

Answer
हेलसिंकी
ब्रिटानिया अमृतराज टेनिस अकेडमी, किस राज्य में स्थित है
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) पाण्डिचेरी

Answer
केरल
कोशिका चारों तरफ से घिरी होती है
(A) साइटो प्लाज्मा से
(B) प्लाज्मा मेम्बरेन से
(C) माइटोकॉन्ड्रिया से
(D) गाल्फी अपरेट्स से

Answer
प्लाज्मा मेम्बरेन से
कोशिका के अन्दर गाढ़ा तरल पदार्थ होता है जिसे कहते हैं
(A) साइटो प्लाज्मा
(B) प्लाज्मा मेम्बरेन
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) गाल्फी अपरेट्स

Answer
साइटो प्लाज्मा
पुगिलिस्ट को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) एथलीट्स
(B) चेस प्लेयर
(C) बॉक्सर
(D) तीरंदाज

Answer
बॉक्सर
एक छोटा बच्चा किस कमी से साइकिल नहीं चला पाता है
(A) परिपक्वता
(B) अपरिपक्वता
(C) कम प्रोटीन
(D) कम वसा

Answer
कम प्रोटीन

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button