UP Police SI Online test series in Hindi
UP Police SI Online test series in Hindi
UP Police SI की भर्ती के लिए हर साल लाखों में द्वार तैयारी करते हैं और इसकी परीक्षा देते हैं लेकिन हर उम्मीदवार इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता है क्योंकि वह सही समय पर सही तैयारी नहीं कर पाता है तो जो उम्मीदवार UP Police SI भर्ती की तैयारी कर रहा है. उसके लिए हमारी वेबसाइट पर काफी टेस्ट दिए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी कर सकता है आज की इस पोस्ट में भी आपको UP Police SI की परीक्षा में पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर 1 मॉक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं.
निर्देश : निम्नलिखित अवतरण को पढ़कर सम्बद्ध वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चयन कर उसे चिन्हित करें।
हम सब लोग एक भीड़ से गुजर रहें हैं। जो सवेरे घर से निकलकर दफतर और वापस घर जाकर दिन सार्थक करते हैं, उन्हें भीड़ से सिर्फ बस में साक्षात्कार होता है। जो मोटर से चलते हैं, उनके लिए भीड़ एक अवरोध है जिसे वे लोग सशक्त और फुर्तीली सवारी गाड़ी से पार कर जाते हैं। जो पैदल चलते हैं वे खुद भीड़ हैं। लेकिन ये तीनों वास्तव में न तो भीड़ से कुछ समय के लिए निपटकर बाकी समय मुक्त है न अलग-अलग रास्तों के कारण भीड़ के अंदर कम या जयादा फँसे हुए हैं। ये सब बिलकुल एक ही तरह से और हर समय पूरी तौर से भीड़ में फँस चुके हैं सिर्फ इतना है की ये जानते नहीं, और यह तो बिलुल नहीं जानते की जिसके पास सस्ता है, वह राज्य की हो या संगठित उद्योग की, वह भीड़ का इस्तेमाल भीड़ में फँसे प्रत्येक व्यक्ति के विरुद्ध करता है। जान भी लें तो सिर्फ इतना जानते हैं कि हम संसार के नहीं रह गए हैं और हमारे चारो तरफ जीवन नहीं बल्कि भीड़ है जो अपनी शक्ल भीड़ के पड़े पर्दे पर नहीं देख सकते। अगर किसी को यह शक्ल दिखाई देने लगे, तो उसे मालूम होता है कि वह अब जिस भीड़ को पहचानता है वह अभी तक उसके विरुद्ध इस्तेमाल की जाती रही है। अपनी शक्ल का यह परिचय कवि के लिए, जो एक भीड़ से अन्य सामान्य जनों की अपेक्षा अधिक गहरा भाषायी सम्बन्ध रखता है, एक मुक्त कर देने वाला अनुभव बन जाता है। उसका विपर्यय भी सही है कि जब तक उसे अपनी शक्ल नहीं दिखाई देती है, वह फँसा रहता है।
• भीड़ का इस्तेमाल करना
• भीड़ में खो जाना
• भीड़ से दूर रहना
• विरोधियों के विरुद्ध
• भीड़ में फँसे लोगों के विरुद्ध
• सरकार के विरुद्ध
• दौड़ने वालों के लिए
• मोटर में चलने वालों के लिए
• पेडल चलने वालों के लिए
• सरकार
• पूँजीपति
• सत्ताधारी
• उच्चारण
• अनुच्छेद
• सज्जन
• कमरा
• कैची
• रिक्शा
• अनूभुम
• अनुभति
• अनुभ्रम
• द्वन्द्व
• द्विगु
• तत्पुरुष
• शब्द वर्णों से बने होते हैं
• शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
• सार्थक और निरर्थक दोनों ही शब्द होते है
• भक्ति
• शान्त
• करुण
• निपात
• उपसर्ग
• संधि
• सूर्योदय
• देवेन्द्र
• दैत्यारि
• राबर्ट क्लाइव
• लार्ड वेलेजली
• लार्ड डलहौजी
• आगरा
• काशी
• प्रयाग
• मथुरा
• आगरा
• काशी
• बलिया
• देवरिया
• आजमगढ़
• मानस वन्यजीव अभयारण्य
• सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान
• केओलादेओ नेशनल पार्क
• साहित्य
• आर्थिक विज्ञान
• शांति
• 1100 Ml
• 1500 Ml
• 500 Ml
• परागण
• पुष्पदलविन्यास
• वरनेशन
• विलियम स्मिथ
• चार्ल्स लायेल
• हैरिसन श्मिट
• हीलियम
• पोटैशियम
• सल्फर
• अल्युमीनियम
• सिलिकॉन
• क्लोरीन
• 32
• 16
• 8
• 27
• 6
• 3
• 180, 120, 80
• 162, 108, 72
• 189, 126, 84
• 46
• 32
• None Of These
• 105
• 117
• 116
• 48 Years
• 36 Years
• 40 Years
• K + 2
• 2k – 1
• (2k + 1)/2
• 48
• 81
• 80
• 61
• 62
• 60
• 89.85 Kg
• 88.95 Kg
• 89.55 Kg
• 4 : 3
• 5 : 2
• 2 : 5
• 45
• 51.4
• 54.6
• 48
• 50
• 70
• 14
• 16
• 18
• 6
• 5
• 7
• 491
• 1331
• 512
• 8km
• 12km
• 13km
• 15
• 10
• 14
• TBDYNV
• TUMPNU
• UVNZOC
• @#%^
• @#^%
• #%!$
• Banyan
• Fir
• Pine
• Life
• Live
• Dead
• IKAPDN
• IKNDPA
• IKDNPA
• IJT
• CMN
• UJI
• 25 Km
• 10 Km
• 15 Km
• OMEFPA
• KQEFPA
• OMDGNC
• Church – Monument
• Pond – Lake
• Pistol – Gun
इस पोस्ट में आपको up police si online test in hindi UP Police Sub Inspector Mock test Paper in Hindi UP Police SI Online Mock Test UP Police SI Free Mock Test Series उप पुलिस ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी उप सी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.