Online Test

UP Police Constable Live Online Mock Test

UP Police Constable Live Online Mock Test

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार UP Police Constable परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में UP Police Constable परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं UP Police Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

भूषण का प्रिय काव्य रस था ?
• करुण
• शान्त
• वीर
• श्रृंगार
Answer
वीर
संज्ञा के कितने भेद होते है ?
• तीन
• चार
• पाँच
• आठ
Answer
पाँच
निर्देश : अशुद्ध वर्तनी को चुनिए।
• अपरिहार
• अपरिहार्य
• अपरिहर्य
• अपीहार्य
Answer
अपरिहार्य
‘क्षुधा’ शब्द का विलोम है
• तृप्त
• तृषा
• तृष्णा
• मृगतृष्णा
Answer
तृप्त
शब्द की परिभाषा क्या है ?
• शब्द वह है जो भाषा में प्रयोग होते है
• शब्द वर्णों से बने होते हैं
• शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
• सार्थक और निरर्थक दोनों ही शब्द होते है
Answer
शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
‘गणेश’ का पर्यायवाची शब्द है
• सुधांशु
• कुबेर
• एकदन्त
• सुधाकर
Answer
एकदन्त
‘आँख’ शब्द का तत्सम रूप है
• चक्षु
• नेत्र
• लोचन
• अक्षि
Answer
अक्षि
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्ध काव्य है ?
• आँसू
• रामचरितमानस
• बिहारी रत्नाकर
• एक कंठ विषपायी
Answer
रामचरितमानस
निम्न में से कौन भाववाचक संज्ञा है ?
• कायर
• लडका
• भारत
• मित्रता
Answer
मित्रता
मनोरम का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?
• मन + रम
• मन + ओरम
• मनः + रम
• मनो + रम
Answer
मनः + रम
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ त्रुटियां और कुछ ठीक हैं त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप उत्तर अक्षरांक (A), (B), (C) का चयन कीजिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि नहीं हे तो उत्तर (D) चुनिए। आजकल भारत के कारखानों से (A)/ एक से एक बढ़कर श्रेष्ठतम बस्तुएँ (B)/ निरर्थक प्रामाणिक होगा। (C)/ कोई त्रुटि नहीं है (D)
• (A)
• (B)
• (C)
• (D)
Answer
(B)
निर्देश : अशुद्ध वर्तनी को चुनिए।
• जगतापाण
• जगत्प्राण
• जगतप्राण
• जगत्र्पाण
Answer
जगत्प्राण
भगवद्गीता का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?
• भग + वद् + गीता
• भगवद् + गीता
• भगवत् + गीता
• भग + वद्गीता
Answer
भगवत् + गीता
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में कुछ त्रुटियां और कुछ ठीक हैं त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप उत्तर अक्षरांक (A), (B), (C) का चयन कीजिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि नहीं हे तो उत्तर (D) चुनिए। सच्चा वीर वह है जो कभी (A)/ युद्ध से पीठ दिखाकर दौड़ नहीं जाता (B)/ बल्कि शत्रु का डट कर सामना करता है। (C)/ कोई त्रुटि नहीं है (D)
• (A)
• (B)
• (C)
• (D)
Answer
(B)
निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता है ?
• आचार्य
• ऋतु
• हंस
• पण्डित
Answer
ऋतु
‘पृथ्वीराज रासों’ किस काल की रचना है ?
• भक्तिकाल
• आदिकाल
• आधुनिककाल
• रीतिकाल
Answer
आदिकाल
देश की हानि ‘जयचन्द्रों’ से होती है रेखांकित में संज्ञा है –
• द्रव्यवाचक
• जातिवाचक
• भाववाचक
• व्यक्तिवाचक
Answer
जातिवाचक
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में किसी एक सर्वाधिक उपर्युक्त युग्म को चुन, जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो। अंतरिक्ष
• व्योम, आकाश
• पृथ्वी, आकाश
• सुरपथम, नभ
• अनन्त, तारापथ
Answer
अनन्त, तारापथ
भाषा अभिव्यक्ति के कौन-कौन से रूप हैं ?
• लिखित
• मौखिक
• मौखिक और लिखित
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मौखिक और लिखित
निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक में किसी एक सर्वाधिक उपर्युक्त युग्म को चुन, जो कि दिए गए शब्द का पर्यायवाची हो। खल
• खली, खरल
• विश्वासघाती, निर्लज्ज
• नीच, दुर्जन
• दुष्ट, धोखेबाज
Answer
नीच, दुर्जन
निर्देश : उस सही विकल्प को चुनिए जो दिए हुए शब्द समूह के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है ? जिसे किसी से लगाव न हो
• लिप्सु
• नश्वर
• अलगाववादी
• निर्लिप्त
Answer
निर्लिप्त
मानक बोली किस बोली से बिकसित हुई है ?
• पहाड़ी
• ब्रजभाषा
• खडी बोली
• अवधी
Answer
खडी बोली
वीर रस स्थायी भाव कौन-सा है ?
• क्रोध
• भय
• शोक
• उत्साह
Answer
उत्साह
विकारी शब्द होते हैं
• संज्ञा, सर्वनाम
• संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
• विशेषण, क्रिया, विशेषण
• क्रिया, विशेषण
Answer
संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है ?
• नौ
• आठ
• चौदह
• ग्यारह
Answer
ग्यारह
निर्देश : उस सही विकल्प को चुनिए जो दिए हुए शब्द समूह के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है ? जो कुछ जानने की इच्छा रखता हो
• जननी
• जानकी
• नीतिज्ञ
• जिज्ञासु
Answer
जिज्ञासु
निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?
• चाय
• कमरा
• कैची
• रिक्शा
Answer
कैची
निम्नलिखित में से किस कवि ने अधिकांश कविताएँ ब्रजभाषा में लिखी हैं ?
• मीराबाई
• जयशंकर प्रसाद
• रहीम
• सूरदास
Answer
सूरदास
कौन सी बोली पश्चिमी हिन्दी की नहीं है ?
• ब्रज
• बुंदेली
• खड़ी बोली
• बघेली
Answer
बघेली
दिए गए मुहावरे या लोकोक्ति का सही अर्थ चुनिए। अपने मुँह मियां मिट्टू बनना
• अपने हाथ से मिठाई खिलाना
• अपने मुँह में मिठाई रखना
• मुँह से मीठी-मीठी बातें करना
• अपनी प्रशंसा स्वयं करना
Answer
अपनी प्रशंसा स्वयं करना

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button