Online Test

Up Assistant Teacher Question Paper In Hindi

किसी परीक्षा में प्रिया ने राहुल से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। यमुना ने उतने ही अंक प्राप्त किये हैं, जितने कि दिव्या ने। लोकिता ने मंजू से कम अंक प्राप्त किये। राहुल ने यमुना से अधिक अंक प्राप्त किये। मंजू ने दिव्या से कम अंक प्राप्त किये। किसने सबसे कम अंक प्राप्त किये?
• लोकिता
• यमुना
• राहुल
• मंजू
Answer
लोकिता
डॉडिया लोक नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य से सम्बन्धित है?
• हरियाणा
• पंजाब
• गुजरात
• राजस्थान
Answer
गुजरात
‘नम्बर्स डू लाइ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
• अनिल मेनन
• आकाश चोपड़ा
• इआन चैपल
• कुनाल बासु
Answer
आकाश चोपड़ा
निम्नलिखित में से किसे तैराकी (जीवनकाल) के क्षेत्र में 2016 के द्रोण नार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
• श्री राजकुमार शर्मा
• श्री सागर मल धायर
• श्री एस. प्रदीप कुमार
• श्री नागपुरी रमेश
Answer
श्री एस. प्रदीप कुमार
निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से मेल नहीं खाता?
• चीन – चीन की विशाल दीवार
• भूटान – ताकसाङ
• नेपाल – पशुपतिनाथ मंदिर,
• श्रीलंका – पद्मनाभस्वामी मंदिर
Answer
श्रीलंका – पद्मनाभस्वामी मंदिर
वालीबॉल की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
• 2
• 4
• 6
• 5
Answer
6
‘रोवर्स कप’ निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बन्धित है?
• फुटबॉल
• हॉकी
• गोल्फ
• बास्केटबॉल
Answer
फुटबॉल
यू.एस. ओपन 2016 के पुरुष वर्ग में एकल खिताब किसने जीता है?
• नोवाक जोकोविच
• राफेल नडाल
• स्टैन वावरिन्का
• एंडी मरे
Answer
स्टैन वावरिन्का
हाल ही में, 2016 का शान्ति के लिए नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है?
• जुआन मैनुअल सैंटोस
• हेनरी दुनांत
• कैलाश सत्यार्थी
• मलाला यूसुफजई
Answer
जुआन मैनुअल सैंटोस
Ctrl, Alt तथा Shift किस प्रकार की कुंजियाँ है?
• स्पेशल कुंजियां
• मॉडिफायर कुंजियाँ
• फंक्शन कुंजियाँ
• न्यूमेरिक कुंजियाँ
Answer
मॉडिफायर कुंजियाँ
कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती है?
• 1
• 2
• 3
• 4
Answer
2
बिजली बन्द कर दिए जाने के बाद भी अपना डाटा रखने वाली स्टोरेज क्या कहलाती है?
• वोलेटाइल मेमोरी
• नॉन-वोलेटाइल मेमोरी
• कैश मेमोरी
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
नॉन-वोलेटाइल मेमोरी
0CR का पूर्ण रूप क्या है?
• Optical Character Recognition
• Optical Code Recognition
• On Character Resize
• On Code Resize
Answer
Optical Character Recognition
मॉनीटर के डिस्प्ले के आकार को किस प्रकार मापा जाता है?
• वर्टीकली
• हॉरिजन्टली
• डायगोनली
• इनमें से कोई नहीं
Answer
डायगोनली
आर्बकल के अनुसार परामर्श के तत्व हैं?
• दो
• पाँच
• तीन
• चार
Answer
तीन
आपकी कक्षा में कुछ बच्चे हैं जो गलतियाँ करते हैं। इस परिस्थिति का आपके विश्लेषण के अनुसार से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है?
• बच्चों का बुद्धिस्तर निम्न है।
• बच्चों की अध्ययन में रुचि नहीं है और वे अनुशासनहीनता उत्पन्न करना चाहते हैं।
• बच्चों को आपकी कक्षा में प्रोन्नत नहीं करना चाहिए।
• बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं की है तथा आपको अपनी शिक्षण-विधि पर चिन्तन करने की आवश्यकता है।
Answer
बच्चों की अध्ययन में रुचि नहीं है और वे अनुशासनहीनता उत्पन्न करना चाहते हैं।
व्यावसायिक नैतिकता को कितने वर्गों में बँटा गया है ?
• प्रामाणिक नैतिकता
• वर्णनात्मक नैतिकता
• (A) और (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
(A) और (B) दोनों
शारीरिक दण्ड देना है?
• उचित
• बहुत ठीक
• अनुचित
• सही
Answer
अनुचित
जेसन और रिक्सियों के अनुसार निर्देशन के कार्य हैं?
• तीन
• पाँच
• आठ
• सात
Answer
आठ
अभिप्रेरणा-चक्र के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम में है?
• उत्तेजना, प्रबल प्रेरणा, आवश्यकता,उपलब्धि, लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उत्तेजना में कमी
• प्रबल प्रेरणा, आवश्यकता, उत्तेजना,लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी
• आवश्यकता, लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार,प्रबल-प्रेरणा, उत्तेजना, उपलब्धि, उत्तेजना में कम
• आवश्यकता, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजना,लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी
Answer
आवश्यकता, प्रबल प्रेरणा, उत्तेजना,लक्ष्य-उन्मुखी व्यवहार, उपलब्धि, उत्तेजना में कमी
एक अध्यापिका यह सुनिश्चित करना चाहती है। कि उसके विद्यार्थी आन्तरिक रूप से प्रेरित हैं। इस सन्दर्भ में वह करेगी?
• सभी बच्चों के लिए उपलब्धि के एकसमान मानकों को उल्लिखित करना
• अन्तिम परिणाम पर ध्यान देने के बजाय व्यक्तिगत रूप से बच्चों की अधिगम की प्रक्रियाओं पर ध्यान देना
• कुछ बच्चों को अनुत्तीर्ण होना ही है, चाहे , व्यवस्था उन पर कितना भी अधिक प्रयास करे
• बच्चे कुछ निश्चित सक्षमताओं और कमियों के साथ पैदा होते हैं।
Answer
सभी बच्चों के लिए उपलब्धि के एकसमान मानकों को उल्लिखित करना
प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता माननी चाहिए?
• धैर्य और दृढ़ता
• शिक्षण पद्धतियों और विषयों के ज्ञान में दक्षता
• अति मानक भाषा में पढ़ाने में दक्षता
• पढ़ाने की उत्सुकता
Answer
धैर्य और दृढ़ता
शिक्षक को ज्ञान होना चाहिए?
• अध्यापन विषय का
• बाल मनोविज्ञान का
• शिक्षा संहिता का
• अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का
Answer
अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का
कक्षा शिक्षण की उन्नति के लिए समाप्त करना होगा-
• निजी शिक्षण
• व्याख्या प्रणाली
• निःशुल्क शिक्षा
• उपर्युक्त से कोई नहीं
Answer
निजी शिक्षण

Up Assistant Teacher परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up assistant teacher question paper 2018 pdf up primary teacher written exam model paper up assistant teacher model question paper UP Assistance Previous Paper PDF सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 पेपर pdf शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा मॉडल पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button