Online Test

UP Assistant Teacher Previous Year Question Paper In Hindi

जल चौगान (पोलो) की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
• 6
• 5
• 7
• 8
Answer
7
निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपने प्रसिद्ध पर्यटन स्थल से मेल नहीं खाता?
• चीन – चीन की विशाल दीवार
• भूटान – ताकसाङ
• नेपाल – पशुपतिनाथ मंदिर
• श्रीलंका – पद्मनाभस्वामी मंदिर
Answer
श्रीलंका – पद्मनाभस्वामी मंदिर
133. यदि ‘P’ का अर्थ ‘X’ है, ‘A’ का अर्थ ‘+’ है, ‘W’का अर्थ ‘÷’ है तथा ‘Y’ का अर्थ ‘_’ है तो निम्नलिखित व्यंजक का मान है13 P 3 A 11 Y 26 P 6W 13 A 19
• 50
• 38
• 57
• 43
Answer
57
राहुल ने सुमित को बताया, ”कल मैंने अपनी दादी की पुत्री के एक मात्र भाई को पराजित किया।” राहुल ने किसे पराजित किया?
• पुत्र
• पिता
• भाई
• ससुर
Answer
पिता
निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नचिह्न के स्थान पर क्या आयेगा ? 9, 19, 30, 42, 55, 69,?
• 85
• 89
• 84
• 79
Answer
84
यदि शब्द PALMIST के प्रत्येक अक्षर को वर्णमाला के क्रमानुसार बाएँ से दाईं ओर आयोजित किया जाए, तो कितने अक्षरों की स्थिति वही रहेगी?
• एक भी नहीं
• एक
• दो
• तीन से अधिक
Answer
तीन से अधिक
की-बोर्ड में ‘फंक्शन-की’ की संख्या कितनी होती है?
• 12
• 13
• 11
• 10
Answer
12
प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर के निर्माता कौन थे?
• चार्ल्स बैबेज
• ब्लेज पास्कल
• माइकल फैराडे
• जॉन मॉचले
Answer
ब्लेज पास्कल
सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है?
• इनपुट
• एक प्रिंटेड आउटपुट
• डिवाइस
• प्रोग्राम
Answer
एक प्रिंटेड आउटपुट
विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना?
• 1976
• 1982
• 1946
• 1990
Answer
1976
ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज एक्सेस करने के लिए यूज की जाने वाली माउस टेक्निक कौन-सी है?
• राइट-क्लिक द्वारा
• लेफ्ट-क्लिक द्वारा
• दोनों बटन एक साथ
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
राइट-क्लिक द्वारा
• • • • • • • • • • • • • • • • • • को एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेतक माना जाता है?
• विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने
• कक्षा में एकदम खामोशी
• कक्षा में अधिकतम उपस्थिति
• शिक्षक द्वारा दिया गया उपचारात्मक कार्य
Answer
विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछने
निर्देशन का अर्थ है?
• क्षमता का विकास
• व्यक्तित्व का विकास
• सम्बन्धों का प्रक्रम
• विकास में सहायक प्रक्रम
Answer
विकास में सहायक प्रक्रम
व्यावसायिक संगठनों में अपनी संस्था में किन तत्त्वों को रखा है?
• ईमानदारी
• पारदर्शिता
• जवाबदंहिता
• इनमें से कोई नहीं
Answer
इनमें से कोई नहीं
एक शिक्षक को
• व्याख्यान पर अधिक ध्यान देना चाहिए और ज्ञान के लिए आधार उपलब्ध कराना चाहिए
• शिक्षार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों को एक भयंकर भूल के रूप में लेना चाहिए और प्रत्येक त्रुटि के लिए गम्भीर टिप्पणी देनी चाहिए
• शिक्षार्थी कितनी बार गलती करने से बचता है-इसे सफलता के माप के रूप में लेनी चाहिए
• जब शिक्षार्थी विचारों को संप्रेषित करने की कोशिश कर रहे हों, तो उन्हें ठीक नहीं करना चाहिए
Answer
जब शिक्षार्थी विचारों को संप्रेषित करने की कोशिश कर रहे हों, तो उन्हें ठीक नहीं करना चाहिए
एक शिक्षक अपने लोकतांत्रिक स्वभाव के कारण विद्यार्थियों को पूरी कक्षा में कहीं भी बैठने की। अनुमति देता है। कुछ शिक्षार्थी एकसाथ बैठते हैं। और चर्चा करते हैं या सामूहिक गठन करते हैं। कुछ चुपचाप बैठकर अपने-आप पढ़ते हैं। एक अभिभावक को यह पसंद नहीं आता। इस स्थिति से निबटने का निम्न में से कौन-सा तरीका सबसे बेहतर हो सकता है?
• अभिभावकों को प्रधानाचार्य से अनुरोध करना चाहिए कि वे उनके बच्चे का अनुभाग बदल दें
• अभिभावकों को शिक्षक पर विश्वास व्यक्त करना चाहिए और शिक्षक के साथ समस्या पर चर्चा करनी चाहिए।
• अभिभावकों को उस विद्यालय से अपने बच्चों को निकाल लेना चाहिए
• अभिभावकों को प्रधानाचार्य से शिक्षक की शिकायत करनी चाहिए
Answer
अभिभावकों को शिक्षक पर विश्वास व्यक्त करना चाहिए और शिक्षक के साथ समस्या पर चर्चा करनी चाहिए।
एक आन्तरिक बल जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है?
• अध्यवसाय
• संवेग
• बचनबद्धता
• अभिप्रेरण
Answer
अभिप्रेरण
भारत के नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है?
• भाग 1 में
• भाग 2 में
• भाग 4क में
• भाग 4 में
Answer
भाग 2 में
पुरस्कार के लाभ हैं?
• शक्तियों द्वारा विश्वास उत्पन्न होता है।
• आनन्द और प्रेरणा प्राप्त
• नियमित एवं कार्यव्यपरायण होकर कार्य
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
अपेक्षित शिक्षा के पुनर्निर्माण में सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व है?
• शिक्षक
• प्रधानाध्यापक
• छात्र
• ये सभी
Answer
शिक्षक
आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है, आप
• उसके अभिभावक को सूचित करेंगे
• उसे दण्ड देंगे।
• कारण जानने की चेष्टा करेंगे
• उस पर कोई ध्यान नहीं देंगे।
Answer
कारण जानने की चेष्टा करेंगे

UP Assistant Teacher परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में uppsc assistant teacher question paper up primary teacher written exam model paper up primary teacher previous question paper up assistant teacher model question paper Download सहायक अध्यापक Model Papers up assistant teacher old paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button