Samanya Gyan

UP assistant teacher Old Papers With Answers in Hindi

वह कौन-सा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है जिसने अपने प्रथम टेस्ट मैच में लगातार शतक बनाने का अद्वितीय कीर्तिमान बनाया है?
• सौरभ गांगुली
• मोहम्मद अजहरुद्दीन
• सुरेन्द्र अमरनाथ
• गुण्डप्पा विश्वनाथ
Answer
मोहम्मद अजहरुद्दीन
क्रिकेट का प्रथम विश्व कप कब आयोजित हुआ था?
• 1975
• 1976
• 1983
• 1980
Answer
1975
2017 फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांप्री का विजेता कौन है?
• सेबेस्टियन वेटन
• लुइस हैमिल्टन
• वाल्टेरी बोतास
• किमी राइकोनेन
Answer
लुइस हैमिल्टन
निम्नलिखित में से ग्रैमी पुरस्कार 2016 वर्ष का ”रिकॉर्ड ऑफ द ईयर विजेता कौन था?
• अपटाउन फंक
• रियली लव
• थिंकिंग आउट लाउड
• ब्लैक स्पेस
Answer
अपटाउन फंक
जो बालक स्कूल के जीवन के मध्य में अपनी आयु स्तर की कक्षा से एक नीचे की कक्षा का कार्य करने में असमर्थ हो, वह है?
• पिछड़ा बालक
• मानसिक रूप से मन्द बालक
• समस्यात्मक बालक
• मादक द्रव्य का सेवन करने वाला बालक
Answer
मानसिक रूप से मन्द बालक
हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ का लोकार्पण किया है?
• ऋषि कपूर
• एम एस. धोनी
• करण जौहर
• विक्रम सेठ
Answer
करण जौहर
जिस प्रकार ‘स्केटिंग’ का सम्बन्ध ‘रिंग’ से है,उसी प्रकार ‘बेसबॉल’ का सम्बन्ध किससे है?
• डायमण्ड
• बॉल
• गोल्फ
• कोर्ट
Answer
डायमण्ड
निम्नलिखित में पहले दो अक्षरों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है। दिये गये विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जो तीसरे शब्द के साथ वैसा ही सम्बन्ध रखता है। योद्धा : तलवार :: शिल्पकार : ?
• तूलिका
• कैंची
• बन्दूक
• छेनी
Answer
छेनी
निम्नलिखित श्रृंखला में कौन-सा समूह क्रमवार रखने पर वह श्रृंखला को पूरा करेगा। _a__dba _bcad__da__cd
• Aabbccdd
• Bccdbcab
• Abcddcba
• Cbcddcba
Answer
bccdbcab
यदि ‘TOUR’ को 1234, ‘CLEAR’ को 56784 तथा SPARE को 90847 लिखा जाता है तो उसी प्रकार CARETS को कैसे लिखा जाएगा?
• 584719
• 684729
• 584279
• 729580
Answer
584719
LAN का विस्तृत रूप क्या है?
• Light Adaptor Neon
• Local Area Network
• Local And National
• Light And Network
Answer
Local Area Network
1 मेगा बाइट कितने बाइट्स के समतुल्य होता है?
• 1024 बाइट
• 1024 बिट
• 1024 किलोबाइट
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
1024 बाइट
भाभा परमाणु अनुसन्धान केन्द्र द्वारा विकसित कौन-सी सुपर कम्प्यूटर परियोजना है?
• उदय परियोजना
• कंचन परियोजना
• अनुपम परियोजना
• किरन परियोजना
Answer
अनुपम परियोजना
विश्वभर के अनेक विंडोज पर्सनल कम्प्यूटर किस वर्ष ‘लव बग’ नामक वायरस का शिकार हो गये थे?
• 2000
• 1980
• 1995
• 2005
Answer
2000
निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता आंतरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है?
• वे कार्य करते समय उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं
• वे चुनौती भरे कार्यों को पसंद करते हैं
• ये हमेशा सफल होते हैं
• उन्हें कार्य करने में आनन्द आता है
Answer
ये हमेशा सफल होते हैं
शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है?
• बाल–केन्द्रित शिक्षा पद्धति अपनाकर
• रटने क प्रोत्साहित करके
• अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर
• परीक्षा परिणामों पर केन्द्रित होकर
Answer
बाल–केन्द्रित शिक्षा पद्धति अपनाकर
मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं?
• राज्यपाल द्वारा
• राष्ट्रपति द्वारा
• विधि मंत्री द्वारा
• प्रधानमंत्री द्वारा
Answer
राष्ट्रपति द्वारा
निर्देशन आवश्यक है?
• मानव की क्षमता के विकास के लिये
• मानव जीवन की समस्या के समाधान के लिए
• व्यक्ति के निजी गुणों के विकास के लिये
• उपर्युक्त सभी के लिये
Answer
उपर्युक्त सभी के लिये
जेसन और रिक्सियो के अनुसार निर्देशन के कार्य है?
• तीन
• पाँच
• आठ
• सात
Answer
आठ
निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है?
• असफलता से बचने के लिए अभिप्रेरणा
• बहुत सरल या कठिन लक्ष्यों का चयन करने की प्रवृत्ति
• लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि
• बाह्य कारक
Answer
लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि
पुरस्कार किस प्रकार की अनुमति है?
• सुख की
• आनन्द की
• सुख एवं आनन्द की
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सुख एवं आनन्द की
निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद में ‘समता का अधिकार का प्रावधान है?
• अनुच्छेद-14
• अनुच्छेद-19
• अनुच्छेद-20
• अनुच्छेद-21
Answer
अनुच्छेद-14
व्यवसायिका नैतिकता कब आकर्षण का केन्द्र बनी?
• 1980 से 1990 के मध्य
• 1985 से 1995 के मध्य
• 1989 से 1999 के मध्य
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
1980 से 1990 के मध्य
दण्ड किस प्रकार का साधन है?
• सुधारात्मक साधन
• प्रतिरोधात्मक साधन
• (A) और (B) दोनों
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
सुधारात्मक साधन

UP Assistant Teacher परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में up assistant teacher question paper 2018 up primary teacher written exam model question paper UP Assistant Teacher Previous Papers UP Assistant Teacher Model Paper In Hindi UP सह अध्यापकT Exam Model Previous Year Question Paper with Answers in Hindi Pdf से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button