Samanya Gyan

UP assistant teacher Old Papers With Answers in Hindi

UP assistant teacher Old Papers With Answers in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप UP Assistant Teacher की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको UP Assistant Teacher का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

जहाँ उपमेय व उपमान को सादृश्य का आभास सत्य मान लिया जाता है। वहाँ पर अलंकार होता है।
• भ्रान्तिमान
• अतिश्योक्ति
• श्लेष
• उत्प्रेक्षा
Answer
भ्रान्तिमान
‘परिश्रमी’ शब्द में कौन-से विशेषण का बोध होता है?
• गुणवाचक विशेषण
• संख्यावाचक विशेषण
• परिमाणवाचक विशेषण
• सार्वनामिक विश्लेषण
Answer
गुणवाचक विशेषण
एक तवे की रोटी, क्या छोटी क्या मोटी लोकोक्ति का सही अर्थ है?
• खाने से मतलब, रोटियों की बनावट का हिसाब रखना व्यर्थ है।
• भोजन की सामग्री में दोष बताना
• सभी लगभग एक से होना
• भोजन में छुआछूत की बात करना
Answer
सभी लगभग एक से होना
अधोलिखित लोकोक्ति का सही अर्थ बताइये ‘आये थे हरिभजन को औटन लगे कपास
• धर्म के नाम पर व्यापार करना
• पवित्र जगहों का दुरुपयोग करना
• बड़ा लक्ष्य निर्धारित करके छोटे कार्यों में लग जाना।
• उपर्युक्त सभी
Answer
बड़ा लक्ष्य निर्धारित करके छोटे कार्यों में लग जाना।
रस में परिणत होने वाले तथा सम्पूर्ण प्रसंग में व्याप्त रहने वाले भाव को कहते हैं?
• स्थायी भाव
• अनुभाव
• विभाव
• संचारी भाव
Answer
स्थायी भाव
नीचे प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है। प्रत्येक का भेद निश्चित करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से केवल एक विकल्प सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए। भारत में बम्बई सबसे सुन्दर नगर है।
• आज्ञार्थक
• विस्मयादिबोधक
• विधानार्थक
• संदेहवाचक
Answer
विधानार्थक
निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है?
• ऊँट
• काठ
• दुग्ध
• काम
Answer
दुग्ध
वेद आर्यों के….. ग्रन्थ हैं।
• आधि
• आदि
• आदी
• अनादि
Answer
आदि
‘देशान्तर में कौन-सा समास है?
• तत्पुरुष
• कर्मधारय
• द्विगु
• द्वन्द्व
Answer
तत्पुरुष
नीचे कुछ वाक्य दिये गए हैं। प्रत्येक वाक्य के तीन खण्ड हैं। जिस खण्ड में त्रुटि है, उसका चयन कीजिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि नहीं है, तो कोई त्रुटि नहीं वाले (D) वाक्य का चयन कीजिए।
• इस पुस्तक के लिखने में
• मुझे जिन लोगों से सहायता मिली है।
• मैं उन सबका धन्यवाद देता हूँ।
• कोई त्रुटि नहीं
Answer
मैं उन सबका धन्यवाद देता हूँ।
हिन्दी का कौन-सा प्रेमाख्यान कवि एक आँख का काना था?
• ईश्वर दास
• शेखनबी
• कुतुबन
• जायसी
Answer
जायसी
खटाई में पड़ना मुहावरे का सही अर्थ है?
• चमकना
• रुकावट आ जाना
• सफाई होना
• नष्ट हो जाना
Answer
रुकावट आ जाना
भरत मुनि के अनुसार स्थायी भावों की संख्या
• नौं
• आठ
• दस
• ग्यारह
Answer
आठ
‘सर्प’ के लिए उपयुक्त शब्द नहीं है?
• भुजंग
• व्याल
• नाग
• कनक
Answer
कनक
‘लड़का पेड़ से गिरा’ वाक्य में कारक है?
• सम्प्रदान कारक
• कर्म कारक
• अपादान कारक
• करण कारक
Answer
अपादान कारक
Is ‘We’in The Following Sentence A Part Of Subject Or Predicate: We Can Not Pump The Ocean Dry.
• Subject
• Predicats
• Both (A) And (B)
• None Of These
Answer
Subject
Complete The Following Sentence:So Many Servants Attended ……… Him During His Illness.
• To
• From
• Of
• At
Answer
to
Complete The Following Sentence With An Appropriate Article: I Have Come Without …….. Umbrella.
• An
• A
• The
• Zero Article
Answer
an
Mention A Common Suitable Suffix To The Following Words: Spin, Pun, Song
• Ster
• Er
• Acy
• Ism
Answer
ster
Use The Suitable ‘Conjunction’ To Complete The Following Sentence: Amit And Manish Came To My House ………… I Was Reading The Ramayan.
• When
• While
• Then
• None Of These
Answer
while
Put In The Correct Pronoun’ In The Reported Speech Of The Following: Divayanshu Said, ”She Arrived At The Party Late.” Divayanshu Said That …………. Had Arrived At The Party Late.
• He
• She
• You
• I
Answer
She
Identify The Voice In The Following Sen Tence: We Understand That He Opposes Our Views.
• Passive
• Active
• Both (A) And (B)
• None Of These
Answer
Active
Write The Feminine Form Of:’Monk’ OR ‘Friar’
• Donna
• Nun
• Signor
• Czar
Answer
Nun
‘खलः’ पद का विलोम शब्द कौन-सा है?
• खली
• साधु
• उदार
• भावुक
Answer
साधु
‘मति’ शब्द का द्वितीया विभक्ति द्विवचन का रूप कौन-सा है?
• मति
• मती
• मतयः
• मतय
Answer
मती

1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button