Online Test

UP Assistant Teacher Model Question Paper In Hindi

”रोल-इन” शब्द किसमें प्रयुक्त होता है?
• क्रिकेट
• टेनिस
• हॉकी
• गोल्फ
Answer
हॉकी
संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के 10 अस्थायी सदस्यों का कार्यकाल कितना होता है?
• 5 वर्ष
• 4 वर्ष
• 3 वर्ष
• 2 वर्ष
Answer
2 वर्ष
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पाँच स्थायी सदस्य कौन-कौन हैं?
• अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस और कनाडा
• चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका
• जापान, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका
• जर्मनी, चीन, अमेरिका, रूस और ब्रिटेन
Answer
चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका
पण्डित भीमसेन जोशी निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखते हैं?
• साहित्य
• सामाजिक सेवाएँ
• शास्त्रीय संगीत
• राजनीति
Answer
शास्त्रीय संगीत
कितनी भारतीय भाषाओं में सर्वोत्तम लेखन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिए जाते हैं?
• 12
• 15
• 20
• 24
Answer
24
शिवा थापा का सम्बन्ध इनमें से किस खेल से है?
• बॉक्सिंग
• गोल्फ
• शूटिंग
• बैडमिंटन
Answer
बॉक्सिंग
रियो शिखर सम्मेलन का सम्बन्ध किससे है?
• जैव-विविधता पर सम्मेलन
• ग्रीन हाउस गैसे
• ओजोन रिक्तीकरण
• आर्द्र भूमि
Answer
जैव-विविधता पर सम्मेलन
ब्रिक्स न्यू डेवलपमेण्ट बैंक (एन. डी. बी.) का मुख्यालय कहाँ है?
• शंघाई
• नई दिल्ली
• ब्राजीलिआ
• मॉस्को
Answer
शंघाई
रागिनी किस राज्य की लोकप्रिय गीत शैली है?
• कश्मीर
• केरल
• हरियाणा
• मणिपुर
Answer
हरियाणा
निम्नलिखित में पहले दो अक्षरों के बीच एक निश्चित सम्बन्ध है। दिये गये विकल्पों में से उस शब्द का चयन करें जो तीसरे शब्द के साथ वैसा ही सम्बन्ध रखता है। चेन्नई : तमिलनाडु :: देहरादून : ?
• उत्तराखण्ड
• झारखण्ड
• छत्तीसगढ़
• उत्तर प्रदेश
Answer
उत्तराखण्ड
एक निश्चित सांकेतिक भाषा में ‘253’ से अभिप्राय Books Are Old’, ‘546’ से अभिप्राय ‘Man Is Old’ और ‘378” से अभिप्राय ‘Buy Good Books’ हो, तो उस सांकेतिक भाषा में ‘Are’ के लिए अंक कौन-सा होगा ?
• 2
• 4
• 5
• 6
Answer
2
निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द का चयन करें। DE: 10:: HI: ?
• 17
• 20
• 36
• 46
Answer
36
निम्नलिखित अंकों की श्रेणी में कितने 4 ऐसे हैं,जिनके ठीक पहले 5 है, किन्तु ठीक बाद में 7 नहीं है ? 5487495477455465475473247
• 2
• 3
• 4
• 5
Answer
2
कम्प्यूटर की बुनियादी संरचना का विकास किसने किया था?
• चार्ल्स डार्विन
• चार्ल्स बैबेज
• चार्ल्स शोभराज
• चार्ल्स नैपियर जीवन कौशल/प्रबन्धन एवं अभिवृत्ति
Answer
चार्ल्स बैबेज
E.D.P. का पूरा नाम बताइये।
• इलेक्ट्रॉनिक डेआ प्रोसेसिंग
• इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
• इलेक्ट्रॉनिक डोनेट पावर
• इलेक्ट्रिकल डेटा प्रोसेसिंग
Answer
इलेक्ट्रॉनिक डेआ प्रोसेसिंग
शब्द, आवाज, चित्र इत्यादि कार्यों को अनूदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते हैं। उसे किसके रूप में जाना जाता है?
• इनपुट डिवाइसेज
• आउटपुट डिवाइसेज
• (A)तथा (B) दोनों
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
इनपुट डिवाइसेज
कम्प्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी
• सजीव
• निर्जीव
• कृत्रिम
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
कृत्रिम
CPU का कौन-सा भाग कम्प्यूटर घटकों की गतिविधियों का संचालन करता है?
• बस
• की-बोर्ड
• कंट्रोल यूनिट
• मेमोरी
Answer
कंट्रोल यूनिट
संवैधानिक प्रावधान हैं?
• संविधान में नागरिकों के मौलिक अधिकार
• संविधान में शिक्षा सम्बन्धी प्रावधान
• (A) एवं (B) दोनों
• उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
(A) एवं (B) दोनों
निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने के लिए अधिकतम रूप से अभिप्रेरित करता है?
• असफलता से बचने के लिए अभिप्रेरणा
• बहुत सरल या कठिन लक्ष्यों का चयन करने की प्रवृत्ति
• लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि
• बाह्य कारक
Answer
लक्ष्यों को प्राप्त करने में व्यक्तिगत संतुष्टि
शिक्षार्थी तब तक नहीं सीख सकते जब तक
• उन्हें शिक्षा के सामाजिक उद्देश्यों की आवश्यकताओं के अनुरूप न पढ़ाया जाए
• उन्हें यह पता न हो कि जो तथ्य उन्हें पढ़ाए गए हैं, निकट भविष्य में उनका परीक्षण किया जायेगा।
• वे सीखने के लिए तैयार न हों
• दैनिक आधार पर घर में उनके माता-पिता विद्यालय में उनके सीखने के बारे में नहीं पूछेगे
Answer
वे सीखने के लिए तैयार न हों
भारत में व्यावसायिक शिक्षा कब शुरू हुई?
• 1986 ई. में
• 1987 ई. में
• 1990 ई. में
• 1985 ई. में
Answer
1986 ई. में
आपकी कक्षा में कुछ बच्चे हैं जो गलतियाँ करते हैं। इस परिस्थिति का आपके विश्लेषण के अनुसार से कौन-सा कथन सर्वाधिक उपयुक्त है?
• बच्चों का बुद्धिस्तर निम्न है।
• बच्चों की अध्ययन में रुचि नहीं है और वे अनुशासनहीनता उत्पन्न करना चाहते हैं।
• बच्चों को आपकी कक्षा में प्रोन्नत नहीं – करना चाहिए था।
• बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं की है तथा आपको अपनी शिक्षणविधि पर चिन्तन करने की आवश्यकता है।
Answer
बच्चों ने अभी तक संकल्पनात्मक स्पष्टता प्राप्त नहीं की है तथा आपको अपनी शिक्षणविधि पर चिन्तन करने की आवश्यकता है।
अभिप्रेरणा और अधिगम के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही है?
• अधिगम तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थी बाहरी पुरस्कारों का उपयोग करने से प्रेरित हो
• अधिगम में प्रेरणा की कोई भूमिका नहीं होती
• अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थियों में भीतरी प्रेरणा हो—सीखने की अंतर्निहित इच्छा हो
• अधिगम केवल तभी प्रभावित होता है जब शिक्षार्थी बाहरी रूप से प्रेरित हो–बाहरी कारकणों से प्रेरित हो ।
Answer
अधिगम केवल तभी प्रभावी होता है जब शिक्षार्थियों में भीतरी प्रेरणा हो—सीखने की अंतर्निहित इच्छा हो
भारतीय संविधान कैसा है?
• लचीला
• कठोर
• (A) एवं (B) दोनों
• इनमें से कोई नहीं
Answer
लचीला
प्राथमिक विद्यालय शिक्षक को अपने शिक्षार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए निम्नलिखित में |• से किस रणनीति को अपनाना चाहिए?
• प्रत्येक शिक्षार्थी में अंक लगाने के लिए स्पर्धा को प्रोत्साहित करना
• प्रत्येक गतिविधि के प्रेरक के रूप में प्रोत्साहन, पुरस्कार और दंड का उपयोग करना
• बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पाने के लिए उद्यम में सहायता करना
• पूरी कक्षा के लिए मानक लक्ष्य निर्धारित करना और उनकी उपलब्धि के आकलन के लिए कठोर मानदंड निर्धारित करना
Answer
बच्चों को उनकी रुचियों के अनुसार अपने लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें पाने के लिए उद्यम में सहायता करना
………. प्रेरणाएँ अनुभूतियों के संतुष्टिकरण की अवस्थाओं तक पहुँचने और वैयक्तिक लक्ष्यों को प्राप्त करने की आवश्यकता को सम्बोधित करती है।
• भावात्मक
• संरक्षण-उन्मुखी
• सुरक्षा-उन्मुखी
• प्रभावी
Answer
भावात्मक
विद्यार्थियों को दिए जाने वाले परामर्श की सर्वाधिक उपयोगिता यह है कि-
• उनमें ज्ञान बढ़ता है।
• उनका कौशल बढ़ता है।
• उनमें आत्म-विश्वास की अभिवृद्धि होती है।
• वे दुनियादारी में सफल बन जाते हैं।
Answer
उनमें आत्म-विश्वास की अभिवृद्धि होती है।

UP Assistant Teacher परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में यूपी सहायक शिक्षक मॉडल प्रश्न पत्र up assistant teacher question paper up assistant teacher previous year question paper up assistant teacher question paper 27 may 2018 up primary teacher written exam model paper up assistant teacher question paper 2018 pdf UP Assistant Teacher Sample papers से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3 4 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button