Online Test

UP Assistant Teacher Model Question Paper In Hindi

शून्य बहुपद की घात कितनी है?
• 0
• 1
• 2
• अपरिभाषित
Answer
अपरिभाषित
₹ 2,500 का 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज कितना होगा?
• ₹ 275
• ₹ 375
• ₹ 122
• ₹ 205
Answer
₹ 375
एक चतुर्भुज के तीन कोण क्रमशः 110°, 85° तथा 70°हैं। चौथे कोण की माप कितनी होगी?
• 85°
• 75°
• 65°
• 95°
Answer
95°
यदि 25a + 25b = 150 हो, तो A तथा B का औसत कितना है?
• 5
• 3
• 4
• 2
Answer
3
भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है?
• गुजरात
• आंध्र प्रदेश
• मध्य प्रदेश
• राजस्थान
Answer
राजस्थान
नीति आयोग का निर्माण निम्नलिखित में से किस संस्था के स्थान पर किया गया है?
• योजना आयोग
• आई.आर डी.ए.
• दूरसंचार विभाग
• सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
Answer
योजना आयोग
निम्नलिखित में से कौन-सा स्वाभाविक रूप से न्यायपूर्ण है?
• मौलिक कर्तव्य
• राज्य के निर्देशक सिद्धांत
• मौलिक अधिकार
• इनमें से कोई नहीं
Answer
मौलिक अधिकार
तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित थी?
• सिंधु तथा झेलम
• झेलम तथा रावी
• व्यास तथा सिंधु
• सतलज तथा सिधु
Answer
सिंधु तथा झेलम
मसाई निम्न में से किस देश की जनजाति है?
• केन्या
• जर्मनी
• ऑस्ट्रेलिया
• भारत
Answer
केन्या
निम्नलिखित में से कौन-सा ”न्यायिक आदेश उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को किसी सार्वजनिक कार्यालय पर अधिकार करने से रोकने के लिए जारी किया जाता है?
• उत्प्रेषण लेख
• परमादेश
• निषेधाज्ञा
• अधिकार पृच्छा
Answer
अधिकार पृच्छा
आई.टी.सी.जेड. का असंक्षिप्त रूप क्या है?
• अंतर उष्णकटिबंधीय परिवर्तक क्षेत्र
• अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
• अंतर उष्णकटिबंधीय केन्द्रीय क्षेत्र
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अंतर उष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र
निम्नलिखित में से किस/किन अनुच्छेद/अनुच्छेदों को आपातकाल के दौरान स्थगित नहीं किया जा सकता?
• अनुच्छेद 19
• अनुच्छेद 20 तथा 21
• अनुच्छेद 22 तथा 23
• अनुच्छेद 24 तथा 25
Answer
अनुच्छेद 20 तथा 21
भारतीय संसदीय प्रणाली में, ‘खाते पर वोट की वैधता कितने महीनों तक के लिए होती है। (चुनाव के वर्ष को छोड़ कर)?
• 2 महीने
• 3 महीने
• 6 महीने
• 9 महीने
Answer
2 महीने
निर्देश (प्रश्न संख्या 68 से 77 तक) सबसे उचित विकल्प चुनकर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-सा ‘समझ के लिए शिक्षण’ को प्रदर्शित नहीं करता?
• समानता और अंतर देखने और सादृश्यता स्थापित करने के लिए विद्यार्थियों की सहायता करना।
• विद्यार्थियों को एकांकी तथ्यों और प्रक्रियाओं को याद करने के योग्य बनाना।
• परिघटना या अवधारणा को अपने शब्दों में अभिव्यक्त करने के लिए विद्यार्थियों को कहना।
• नियम कैसे काम करता है इसे स्पष्ट करने हेतु उदाहरण उपलब्ध कराने के लिए विद्यार्थियों को पढ़ाना।
Answer
विद्यार्थियों को एकांकी तथ्यों और प्रक्रियाओं को याद करने के योग्य बनाना।
डाल्टन शिक्षण विधि का विकास किसने किया?
• फ्रोबेल
• डब्ल्यू. एच. किलपैट्रिक
• मिस हेलेन पार्कहर्ट
• डाल्टन
Answer
मिस हेलेन पार्कहर्ट
क्रिस्टीना अपनी कक्षा को क्षेत्र-भ्रमण पर ले जाती है और वापस आने पर अपने विद्यार्थियों के साथ भ्रमण पर चर्चा करती है। यह . की ओर संकेत करता है।
• आकलन के लिए सीखना
• आकलन का सीखना
• सीखने का आकलन (Assessment)
• सीखने के लिए आकलन
Answer
सीखने का आकलन (Assessment)
शिक्षक एवं विद्यार्थी के मध्य सम्बन्ध होना चाहिए?
• स्नेह का
• विश्वास का
• सम्मान का
• ये सभी
Answer
ये सभी
एक अच्छा अध्यापक विद्यार्थियों के मध्य बढ़ावा देता है?
• प्रतियोगिता की भावना को
• सहयोग की भावना को
• प्रतिद्वन्द्विता की भावना को
• तटस्थता की भावना को
Answer
सहयोग की भावना को
निम्नलिखित में से किस कथन को सीखने के लक्षण के रूप में नहीं माना जा सकता?
• व्यवहार का अध्ययन सीखना है।
• अन-अधिगम (Unlearning) भी सीखने का एक हिस्सा है।
• सीखना एक प्रक्रिया है जो व्यवहार में मध्यस्थता करती है।
• सीखना कुछ ऐसी चीज है जो कुछ अनुभवों के परिणामस्वरूप घटित होती है।
Answer
व्यवहार का अध्ययन सीखना है।
मूल्यांकन (Assessment) का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए?
• यह निर्णय लेना कि क्या विद्यार्थी को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना चाहिए
• सीखने में होने वाली कमियों का निदान और उपचार करना
• शिक्षार्थियों की त्रुटियाँ निकालना
• शिक्षार्थियों की उपलब्धि को मापना
Answer
सीखने में होने वाली कमियों का निदान और उपचार करना
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘सीखने के बारे में सही है?
• सीखने के किसी भी चरण पर सीखना संवेगात्मक कारकों से प्रभावित नहीं होता
• सीखना मूल रूप से मानसिक क्रिया है।
• बच्चों द्वारा की गई त्रुटियाँ यह संकेत करती हैं कि किसी तरह का सीखना नहीं हुआ
• सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है। जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो
Answer
सीखना उस वातावरण में प्रभावी होता है। जो संवेगात्मक रूप से सकारात्मक हो और शिक्षार्थियों को संतुष्ट करने वाला हो
बच्चा किस प्रकार सीखता है?
• पुस्तकें पढ़कर
• परिचर्चा द्वारा
• प्रश्न पूछकर
• उपर्युक्त सभी
Answer
उपर्युक्त सभी
आधुनिक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में, शिक्षक की भूमिका है?
• सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की
• बच्चों को गणित, विज्ञान और भाषा सिखाने की
• बच्चों को मूल्य आधारित शिक्षा देने की
• बच्चों को सभी कुछ पढ़ाने की
Answer
सीखने हेतु एक अच्छे सुलभकर्ता की
निर्देश (प्रश्न संख्या 78 से 87 तक) सबसे उचित विकल्प चुनकर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बाल मनोविज्ञान के आधार पर कौन-सा कथन सर्वोत्तम है?
• सारे बच्चे एक जैसे होते हैं।
• कुछ बच्चे एक जैसे होते हैं।
• कुछ बच्चे विशिष्ट होते हैं।
• प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
Answer
प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
किसी शिक्षक को यदि यह लगता है कि उसका एक विद्यार्थी जो पहले विषयवस्तु को भली प्रकार सीख रहा था, उसमें स्थिरता आ गई है। शिक्षक को इसे-
• सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
• विषय को स्पष्टता से पढ़ाना चाहिए
• विद्यार्थी को प्रेरित करना चाहिए
• उपचारात्मक शिक्षण करना चाहिए
Answer
सीखने की प्रक्रिया की स्वाभाविक स्थिति मानना चाहिए
पढ़ाते समय सामान्य कक्षा में अध्यापक का सर्वाधिक ध्यान किस मनोवैज्ञानिक तथ्य पर होना चाहिए?
• शिक्षण तकनीक
• शारीरिक क्षमता
• वैयक्तिक विभिन्नता
• पारिवारिक स्थिति
Answer
वैयक्तिक विभिन्नता
निम्न में से कौन अधिगमकर्ता को अधिक स्वतन्त्रता देता है?
• संरचनावाद
• क्रियाशीलतावाद
• व्यवहारवाद
• सृजनशीलतावाद
Answer
सृजनशीलतावाद

Previous page 1 2 3 4 5Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button