Online Test

UKSSSC Sahayak Parichalak Solved Paper In Hindi

‘प्रयोग व निष्प्रयोग’ की व्याख्या किसने दी थी?
(A) डार्विन ने
(B) मेमार्क ने
(C) मेण्डल ने
(D) मॉर्गन ने

Answer
मेमार्क ने

एक व्यक्ति 6 सन्तरे ₹3 में खरीदता है और 5 सन्तरे 3 में बेचता है। उसका लाभ प्रतिशत में होगा
(A) 30
(B) 20
(C) 15
(D) 25

Answer
20
एक ट्रेन 35 किमी/घण्टा की चाल से 175 किमी की दूरी तय करने में कितना समय लेगी?
(A) 4 घण्टे
(B) 5 घण्टे
(C) 4 घण्टे 30 मिनट
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
5 घण्टे
यदि 5 वस्तुओं का क्रय मूल्य 4 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है
(A) 25
(B) 20
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
25
0.01 का कितने प्रतिशत 0.001 है?
(A) 10%
(B) 1%
(C) 100%
(D) 50%

Answer
10%
द्विघात समीकरण का मानक रूप
(A) ax2 + bx + c = 0,a = 0
(B) ax2 + bx + c = 0, a ≠ 0
(C) bx + 2 = 0
(D) ax3 + bx2 + cx + d = 0

Answer
ax2 + bx + c = 0, a ≠ 0
छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करो, जिसमें 63 पेन और 140 किताबें समान रूप से विभाजित की जा सकें।
(A) 63
(B) 31
(C) 70
(D) 7

Answer
7
30 कर्मचारियों का औसत वेतन ₹ 6,000 है। और 12 अधिकारियों का औसत वेतन ₹ 8,625 है। कम्पनी का औसत वेतन क्या है ?
(A) ₹ 6,750
(B) ₹ 5,750
(C) ₹ 6,700
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
₹ 6,750
‘मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा कब की गई?
(A) 10 दिसम्बर, 1947
(B) 10 दिसम्बर, 1948
(C) 10 दिसम्बर, 1949
(D) 10 दिसम्बर, 1950

Answer
10 दिसम्बर, 1948
भारत के संविधान में मूल कर्तव्यों का समावेश किस वर्ष किया गया?
(A) 1676
(B) 1974
(C) 1975
(D) 1977

Answer
1676
भारत की संविधान सभा का गठन हुआ
(A) क्रिप्स प्रस्ताव द्वारा
(B) कैबिनेट मिशन द्वारा
(C) जवाहरलाल नेहरू द्वारा
(D) स्वतन्त्र चुनाव द्वारा

Answer
कैबिनेट मिशन द्वारा
वर्ष 2014 में किसके जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का उद्घाटन किया गया?
(A) बी. आर. अम्बेडकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) दीनदयाल उपाध्याय
(D) महात्मा गाँधी

Answer
महात्मा गाँधी

निम्नलिखित योजनाओं में कौन-सी योजना केन्द्र सरकार द्वारा पोषित है?
(A) मनरेगा
(B) सर्वशिक्षा अभियान
(C) सीमान्त क्षेत्र विकास योजना
(D) उपरोक्त सभी

Answer
उपरोक्त सभी
स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में एल एम सिन्धवी समिति का गठन कब किया गया?
(A) वर्ष 1985
(B) वर्ष 1986
(C) वर्ष 1988
(D) वर्ष 1977

Answer
वर्ष 1986
निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल है?
(A) अरेबियन
(B) कालाहारी
(C) थार
(D) सहारा

Answer
सहारा
विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
(A) 7 अप्रैल
(B) 11 मार्च
(C) 7 मई
(D) 7 जुलाई

Answer
7 जुलाई
पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है?
(A) सत्ता के केन्द्रीकरण पर
(B) सत्ता के विकेन्द्रीकरण पर
(C) ग्रामीण विकास पर
(D) प्रशासन एवं जनता के सहयोग पर

Answer
ग्रामीण विकास पर
राज्य का राज्यपाल पूर्णरूप से उत्तरदायी होता है ।
(A) प्रधानमन्त्री के प्रति
(B) राष्ट्रपति के प्रति
(C) मुख्यमन्त्री के प्रति
(D) राज्य की जनता के प्रति

Answer
राष्ट्रपति के प्रति
निम्नलिखित में से कौन-से नेता ने ‘समग्र क्रान्ति’ का नारा दिया?
(A) चण्डीप्रसाद भट्ट
(B) कल्याण सिंह रावत
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) राम मनोहर लोहिया

Answer
जयप्रकाश नारायण
नन्दा राजजात यात्रा कितने वर्ष पर आयोजित की जाती है?
(A) 12
(B) 14
(C) 11
(D) 08

Answer
12
बुलाक किस अंग पर पहनी जाती है?
(A) गला
(B) नाक
(C) कान
(D) पैर

Answer
नाक
पी. वी. सिन्धु किस खेल से सम्बन्धित हैं?
(A) टेनिस
(B) कुश्ती
(C) बैंडमिण्टन
(D) जिम्नास्टिक्स

Answer
बैंडमिण्टन
किसने राज्यसभा की नामित सदस्यता ग्रहण नहीं की?
(A) प्रदीप टम्टा
(B) अमर सिंह
(C) सतपाल महाराज
(D) प्रणव पण्ड्या

Answer
प्रणव पण्ड्या
‘गाँधी बिफोर इण्डिया’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) राजमोहन गाँधी
(B) मार्क टली
(C) रामचन्द्र गुहा
(D) खुशवन्त सिंह

Answer
रामचन्द्र गुहा

किसे भारत का ‘मार्टिन लूथर’ कहा जाता है?
(A) राममोहन राय
(B) विवेकानन्द स्वामी
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) दयानन्द सरस्वती

Answer
दयानन्द सरस्वती

इस पोस्ट में आपको Uttarakhand Sahayak Parichalak 2016 Solved Paper यूकेएसएसएससी सहायक परिचालक सॉल्व्ड पेपर UK Sahayak Parichalak Solved Paper उत्तराखंड सहायक परिचालक (पुलिस दूरसंचार विभाग) एग्जाम पेपर के प्रश्न UK Assistant Operator model paper Uttarakhand Samuh G Solved Question Paper UKSSSC Assistant Operator Question Paper से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button