Online Test

UKSSSC Sahayak Parichalak Solved Paper In Hindi

पृथ्वी पर G का मान 667 x 10-11 न्यूटन-मी2/किग्रा है। चाँद की सतह पर G का मान क्या होगा?
(A) 9667 x 10-11 न्यूटन-मी2/किग्रा2
(B) 667×10-11 न्यूटन-मी2/किग्रा से कम2
(C) 667 x 10-11 न्यूटन-मी2/किग्रा2 से अधिक
(D) शून्य

Answer
9667 x 10-11 न्यूटन-मी2/किग्रा2

आदर्श गैस समीकरण में R का मान है।
(A) 8.31 जूल मोल -1 केल्विन-1
(B) 831 x 103 जूल मोल -1 केल्विन -1
(C) 8.31 x 10-3 जूल मोल -1 केल्विन -1
(D) 831 x 103 जूल मोल -1

Answer
8.31 जूल मोल -1 केल्विन-1
LPG में रिसाव का पता लगाने के लिए। कौन-सा यौगिक मिलाया जाता है?
(A) C2H5SH
(B) C2H2SH
(C) C5H2SH
(D) C5H5SH

Answer
C2H5SH
किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेन्स दोनों की फोकस दूरी 15 सेमी है। दर्पण तथा लेन्स सम्भवतः हैं।
(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेन्स उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेन्स अवतल

Answer
दोनों अवतल
अर्द्धचालक आवर्त सारणी के किस समूह से सम्बन्धित हैं?
(A) 15
(B) 13
(C) 14
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
14
दृश्यमान स्पेक्ट्रम में सर्वाधिक तरंगदैर्घ्य किस रंग की होती है?
(A) गहरा नीला
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नीला

Answer
लाल
‘डॉ. सलीम अली’ थे एक विख्यात है?
(A) आनुवंशिक विज्ञानी
(B) पादप विज्ञानी
(C) जन्तु विज्ञानी
(D) प्रक्षी विज्ञानी

Answer
प्रक्षी विज्ञानी
जॉन्डिस में कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) अग्न्याशय
(B) वृक्क
(C) लीवर
(D) हृदय

Answer
लीवर
ई. ई. जी. का उपयोग किसकी कार्य प्रणाली को मॉनीटर करता है?
(A) वृक्क
(B) मस्तिष्क
(C) अस्थियाँ
(D) हृदय

Answer
मस्तिष्क
पेसमेकर निम्न में किसकी क्रिया नियन्त्रित करता है?
(A) वृक्क
(B) फुफ्फुस
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क

Answer
हृदय
तनाव की अवस्था में मनुष्य में कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?
(A) इन्सुलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) थायरॉक्सिन
(D) टेस्टोस्टीरॉन

Answer
एड्रीनेलिन
तारे की ऊर्जा का स्रोत क्या है?
(A) नाभिकीय विखण्डन प्रतिक्रिया
(B) नाभिकीय संलयन प्रतिक्रिया
(C) कोयले का जलना
(D) बिजली

Answer
नाभिकीय संलयन प्रतिक्रिया
1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड कैनिंग
(C) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड मेयो

Answer
लॉर्ड कैनिंग
‘नील दर्पण’ के लेखक हैं।
(A) नीहार रंजन राय
(B) रवीन्द्रनाथ ठाकुर
(C) महाश्वेता देवी
(D) दीनबन्धु मित्र

Answer
दीनबन्धु मित्र
श्री पूर्णागिरि मन्दिर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा
(B) चम्पावत
(C) नैनीताल
(D) टिहरी

Answer
चम्पावत
80, ‘हरेला’ क्या है?
(A) स्थान
(B) सब्जी
(C) त्योहार
(D) फल

Answer
त्योहार
उत्तराखण्ड में कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं?
(A) सात
(B) छः
(C) च
(D) चार

Answer

‘लाखामण्डल’ किस जिले में स्थित है?
(A) उत्तरकाशी
(B) टिहरी
(C) पौड़ी
(D) देहरादून

Answer
देहरादून
देवीधुरा मेला किस जनपद में मनाया जाता है?
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) पिथौरागढ़
(D) चम्पावत

Answer
चम्पावत
निम्न में से कौन उत्तराखण्ड का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है?
(A) कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
(B) गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर
(C) गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार
(D) जी बी पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पन्तनगर

Answer
गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार
मुर्खली, नथुली, गुलबन्द निम्न में से क्या है?
(A) नृत्य शैली
(B) लोकगीत
(C) आभूषण
(D) कस्बे

Answer
आभूषण
उदयशंकर नृत्य एवं नाट्य अकादमी कहाँ स्थित हैं?
(A) नैनीताल
(B) अल्मोड़ा
(C) श्रीनगर
(D) देहरादून

Answer
अल्मोड़ा
‘गढ़वाल पेन्टिंग्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) मोलाराम
(B) मुकुन्दी लाल
(C) पाती राम
(D) एच. जी. वाल्टन

Answer
मुकुन्दी लाल
निम्न में से कौन एक कुमाऊँनी रचनाकार नहीं हैं?
(A) गुमानी पन्त
(B) गंगादत्त उप्रेती
(C) शिवदत्त सती
(D) लीलानन्द कोटनाला

Answer
लीलानन्द कोटनाला
उत्तराखण्ड के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) श्री सोमपाल
(B) श्री सुरजीत सिंह बरनाला
(C) श्री आर. पी. सिंह
(D) श्री राम नाईक

Answer
श्री सुरजीत सिंह बरनाला
दोलन सर्किट से कौन-सी तरंगें उत्पन्न होती हैं?
(A) दिखाई देने वाली किरणें
(B) रेडियो तरंगें
(C) X-किरणे
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
रेडियो तरंगें
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
(A) आयरन ऑक्साइड
(B) फॉस्फोरस पेन्टॉक्साइड
(C) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(D) सोडियम पेरॉक्साइड

Answer
आयरन ऑक्साइड
रॉकेट की कार्यप्रणाली किसके संरक्षण पर आधारित है?
(A) द्रव्यमान
(B) ऊर्जा
(C) संवेग
(D) वेग

Answer
संवेग
बल की विमाएँ हैं।
(A) [ML2T-2] (B) [MLT-2] (C) [M0LT-20] (D) [ML-2T-2j

Answer
[MLT-2]
सूर्य हमें दिखने लगता है।
(A) वास्तविक सूर्योदय के समय
(B) वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व
(C) वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट बाद
(D) वास्तविक सूर्योदय से लगभग 1 मिनट बाद

Answer
वास्तविक सूर्योदय से लगभग 2 मिनट पूर्व
डायोड वह प्रयुक्ति है, जो धारा को
(A) किसी भी दिशा में प्रवाहित नहीं होने देती है।
(B) एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।
(C) दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने देती है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
एक दिशा में प्रवाहित होने देती है।

Previous page 1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button