Online Test

UKSSSC Sahayak Parichalak Solved Paper In Hindi

UKSSSC Sahayak Parichalak Solved Paper In Hindi

उत्तराखण्ड सहायक परिचालक साल्व्ड पेपर – UKSSSC ने Junior Assistant के लिए नौकरी निकाली है . इसके लिए लाखों उम्मीदवार तैयारी करेंगे .जो उम्मीदवार इस भर्ती की तैयारी कर रहे है ,उन्हें सबसे पहले इसके परीक्षा के पैटर्न और  सिलेबस पता होना चाहिए .ताकि आप अपनी तैयारी अच्छे से कर पाएं .इसलिए आज हमने इस पोस्ट पैटर्न और सिलेबस के अनुसार uksssc Sahayak Parichalak question paper UK Assistant Operator exam paper दिया गया है .इसे आप अच्छे से पढ़े यह आपकी परीक्षा के लिए फायदेमंद होगा .हमारी वेबसाइट पर UKSSSC के द्वार निकाली गई सभी भर्ती के पेपर दिए गए है .

हिन्दी में कितने कारकों का प्रयोग होता है?
(A) 2 (दो)
(B) 4 (चार)
(C) 6 (छः)
(D) 8 (आठ)

Answer
8 (आठ)
निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द क्रिया-विशेषण है?
(A) तेज
(B) पहला
(C) बुद्धिमान
(D) मीठा

Answer
तेज
हिन्दी भाषा में सर्वनाम के कितने रूपों का प्रयोग किया जाता है?
(A) 2 (दो)
(B) 4 (चार)
(C) 6 (छः)
(D) 8 (आठ)

Answer
6 (छः)
हिन्दी में उच्चारण के आधार पर वर्गों की संख्या है।
(A) 10 स्वर + 35 व्यंजन
(B) 15 स्वर + 30 व्यंजन
(C) 11 स्वर + 31 व्यंजन
(D) 14 स्वर + 32 व्यंजन

Answer
10 स्वर + 35 व्यंजन
कम्प्यूटर में प्रयुक्त गणित कहलाता है।
(A) इण्टीग्रेशन
(B) बूलियन एलजेब्रा
(C) एलजेब्रा
(D) टिगोनोमेट्री

Answer
बूलियन एलजेब्रा
CD – ROM है, एक
(A) सेमी कण्डक्टर
(B) मैग्नेटिक मेमोरी
(C) मेमोरी रजिस्टर मेमोरी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
मैग्नेटिक मेमोरी
प्लॉटर है।
(A) इनपुट डिवाइस
(B) आउटपुट डिवाइस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) स्टोरेज डिवाइस

Answer
आउटपुट डिवाइस
LCD का पूरा नाम क्या है?
(A) ‘लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(B) लिक्विड क्रिस्टल डायड
(C) लिक्विड फेस डिस्प्ले
(D) लाइट क्रिस्टल डायड

Answer
‘लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
इण्टरनेट है।
(A) लैन
(B) वैन
(C) इण्टरनेट वर्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
इनमें से कोई नहीं
सर्वाधिक तेज गति का प्रिण्टर है।
(A) लेजर प्रिण्टर
(B) जेट प्रिण्टर
(C) थर्मल प्रिण्टर
(D) डेजी ह्वील प्रिण्टर

Answer
लेजर प्रिण्टर
मेमोरी (Memory) शब्द किससे सम्बन्धित
(A) कण्ट्रोल से
(B) स्टोरेज से
(C) इनपुट से
(D) लॉजिक से

Answer
स्टोरेज से
थर्मोस्टेट का क्या प्रयोजन हैं?
(A) तापमान को विद्युत में बदलना
(B) तापमान को मापना
(C) तापमान को बढ़ाना
(D) तापमान को स्थिर रखना

Answer
तापमान को स्थिर रखना
निम्न में से नमक का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) NaCI
(B) H2O
(C) Al2O3
(D) HNO3

Answer
NaCI
डेंगू बुखार किसके द्वारा होता है?
(A) जीवाणु
(B) प्रोटोजोआ
(C) कवक
(D) विषाणु

Answer
विषाणु
निम्न में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है?
(A) हीमोफीलिया
(B) ट्यूबरकुलोसिस
(C) कैंसर
(D) पेचिश

Answer
हीमोफीलिया

‘टिक्का’ बीमारी किस फसल से सम्बन्धित है?
(A) सरसों
(B) धान
(C) मूंगफली
(D) इन सभी से

Answer
मूंगफली
प्रतिजन (एण्टीजन) एक पदार्थ है, जो
(A) शरीर के तापमान को घटाता है।
(B) हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता
(C) प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।
(D) विष से बचाव के लिए प्रयोग किया जाता है।

Answer
प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।
‘सुमन के लिए काला अक्षर भैंस बराबर हैं। वाक्य में रेखांकित पद का अर्थ है।
(A) शिक्षित
(B) अनपढ़
(C) अधिक पढ़ा
(D) विद्वान्

Answer
अनपढ़
निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास प्रेमचन्द द्वारा रचित नहीं है?
(A) राग दरबारी
(B) रंगभूमि
(C) कर्मभूमि
(D) गबन

Answer
राग दरबारी
वर्तमान समय में संविधान द्वारा स्वीकृत भाषाओं की संख्या है।
(A) चौदह (14)
(B) बाईस (22)
(C) बीस (20)
(D) छब्बीस (26)

Answer
बाईस (22)
वाक्य दो प्रकार के होते हैं, (i) सरल (i) जटिल, किस आधार पर, बताइए?
(A) रचना के आधार पर
(B) कविता के आधार पर
(C) अर्थ के आधार पर
(D) संख्या के आधार पर

Answer
रचना के आधार पर
संज्ञा के कितने भेद होते हैं?
(A) 3 (तीन)
(B) 5 (पाँच)
(C) 7 (सात)
(D) 4 (चार)

Answer
5 (पाँच)
हिन्दी भाषा में कितने प्रकार के वचनों का प्रयोग किया जाता है?
(A) 1 (एक)
(B) 2 (दो)
(C) 3 (तीन)
(D) 4 (चार)

Answer
2 (दो)
जब वृक्क कार्य करना बन्द कर दे, तो कौन-सा पदार्थ जमा हो जाता है?
(A) शरीर में वसा
(B) शरीर में शर्करा
(C) शरीर में प्रोटीन
(D) रक्त में नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थ

Answer
रक्त में नाइट्रोजनी उत्सर्जी पदार्थ
टी बी नामक बीमारी किससे होती है?
(A) कवक से
(B) प्रोटोजोआ से
(C) बैक्टीरिया से
(D) वायरस से

Answer
बैक्टीरिया से
निम्न में से कोई एक हॉमोंन रुधिर शर्करा की मात्रा घटाता है।
(A) इन्सुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एड्रीनेलिन
(D) ग्लूकागॉन

Answer
इन्सुलिन
आमतौर पर सुरक्षा फ्यूज़ लगाने के लिए प्रयोग होने वाला तार किस पदार्थ का बना होता है?
(A) टिन
(B) निकिल
(C) सीसा,
(D) टिन और सीसे की एक मिश्रधातु

Answer
टिन और सीसे की एक मिश्रधातु
यूरिया का रासायनिक सूत्र होता है।
(A) NH4CI
(B) NH2CONH4
(C) NA2CONH2
(D) NH3

Answer
NA2CONH2
हमारी आँखें किस रंग के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील होती हैं?
(A) लाल
(B) नीला
(C) पीला
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
लाल
कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है। यह तत्व क्या हो सकता है?
(A) कैल्शियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) लोहा

Answer
कैल्शियम

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button