Online Test

उत्तराखंड जूनियर असिस्टेंट पिछले वर्ष का पेपर

उत्तराखंड जूनियर असिस्टेंट पिछले वर्ष का पेपर

Uttarakhand Junior Assistant Previous Year Papers – जो उम्मीदवार UKSSSC Junior Assistant क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे UKSSSC Junior Assistant  परीक्षाओं के पिछले पेपरों से अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार Uttarakhand Junior Assistant एग्जाम की तैयारी कर रहे उन्हें इस पोस्ट में UKSSSC Junior Assistant Previous Papers PDF से रिलेटिड प्रश्न उत्तर दिए है .इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े और अपनी परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं .हमारी वेबसाइट पर UKSSSC Junior Assistant के साल्व्ड पेपर भी उपलब्ध हैं.

वर्ष का सन्धि विच्छेद है।
(A) वर्षा + ऋतु
(B) वर्षा + तुं
(C) वष + षर्तु
(D) वर्षा + तु

Answer
वर्षा + ऋतु

परिमाणवाचक विशेषण किस वाक्य में है?
(A) कुछ बच्चे जा रहे हैं।
(B) सभी लोग हँस रहे हैं।
(C) दो किलो अनाज दे दीजिए।
(D) मुझे दो दर्जन केले चाहिए।

Answer
दो किलो अनाज दे दीजिए।

कृषक संस्कृति का महाकाव्य कहा जाता है।
(A) गदान
(B) गबन
(C) निर्मला
(D) सेवा सदन

Answer
गदान

अंकुर का पर्याय है।
(A) नवोभिद
(B) अंकवार
(C) अवयव
(D) अंगार धानिका

Answer
नवोभिद

राजभाषा आयोग का गठन कब हुआ?
(A) 7 जून, 1955 को
(B) 7 जून, 1761 को
(C) 7 जून, 1970 को
(D) 7 जून, 1985 को

Answer
7 जून, 1955 को

सही कथन युग्म का चयन कीजिए
(A) शशि गा रही है और नाच रही है-संयुक्त वाक्य
(B) कठोर बनकर भी सहृदय बने-सरल वाक्य
(C) जिसने टोपी पहन रखी थी, वह बाबू कहाँ गया–मिश्र वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सही हैं।

Answer
उपरोक्त सभी सही हैं।

अनुपस्थित में उपसर्ग है।
(A) अनु
(B) अन्
(C) अ
(D) अनप्

Answer
अन्

निम्नलिखित में पुल्लिग शब्द है।
(A) फौज
(B) सभा
(C) कुटुम्ब
(D) सरकार

Answer
कुटुम्ब

‘में, पर’ किस कारक के चिह्न हैं?
(A) कर्ता कारक
(B) अधिकरण कारक
(C) अपादान कारक
(D) सम्प्रदान कारक

Answer
अधिकरण कारक

लघुउत्तरीय शब्द में कौन-सी सन्धि है?
(A) गुण सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) दीर्घ सन्धि

Answer
दीर्घ सन्धि

जौनसारी बोली निम्नलिखित में से किस वर्ग में आती है?
(A) पूर्वी पहाड़ी
(B) मध्यवर्ती पहाड़ी
(C) श्चमी पहाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
श्चमी पहाड़ी

ओडिशा की तालचेर श्रेणी मुख्य रूप से प्रसिद्ध है।
(A) कोयला भण्डार
(B) तेल भण्डार
(C) मैंगनीज भण्डार
(D) टॅग्स्टन भण्डार

Answer
कोयला भण्डार
मुचकुन्द गुफा उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) बद्रीनाथ के पास
(B) केदारनाथ के पास
(C) यमुनोत्री के पास
(D) गंगोत्री के पास

Answer
बद्रीनाथ के पास
‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) एडम स्मिथ
(B) फ्रैंक एस. स्मिथ
(C) शेक्सपियर
(D) मनीष देसाई

Answer
फ्रैंक एस. स्मिथ
निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म विजातीय है?
(A) 5 – 30
(B) 8 – 72
(C) 11 – 132
(D) 14-196

Answer
14-196
उत्तराखण्ड के किस पर्वतारोही ने एवरेस्ट शिखर पर छठी बार चढ़ने का कीर्तिमान स्थापित किया?
(A) सुमन कुटियाल
(B) वराज सिंह धर्मशक्तु
(C) योगेन्द्र गर्याल
(D) एन. जोगोई

Answer
वराज सिंह धर्मशक्तु
प्रसिद्ध विरुपाक्ष मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) हम्पी
(B) चिदम्बरम
(C) बेलूर
(D) श्रीरंगम

Answer
हम्पी
लधिया सहायक नदी है।
(A) यमुना की
(B) काली की
(C) गंगा की
(D) अलकनन्दा की

Answer
काली की
छः दोस्त दीपक, रोहित, सचिन, प्रीति, रेखा और सोनी एक वृत्ताकार पथ पर बैठे हैं। रेखा सोनी के दाएँ तथा दीपक और सोनी के बीच बैठी है। रोहित और सचिन के बीच प्रीति बैठी है। दीपक और सचिन एक-दूसरे के ठीक आमने-सामने बैठे हैं। दीपक के ठीक दाएँ कौन बैठा है?
(A) रेखा
(B) रोहित
(C) प्रीति
(D) सोनी

Answer
रोहित
जागेश्वर के मुख्य मन्दिर के भीतर किस राजा की मूर्ति है?
(A) कल्याणचन्द
(B) रुद्रचन्द
(C) दीपचन्द
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
दीपचन्द
शंकर गुफा कहाँ स्थित है?
(A) बागेश्वर
(B) कोटद्वार
(C) श्रीनगर
(D) दैवप्रयाग

Answer
दैवप्रयाग
1881 ई. का प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ
(A) लॉर्ड हार्डिंग के समय
(B) नॉर्ट रिपन के समय
(C) लॉर्ड रीडिंग के समय
(D) लॉर्ड कर्जन के समय

Answer
नॉर्ट रिपन के समय
75, निम्नांकित में से उस शब्द को छाँटें, जो ‘RECOMMENDATION’ शब्द के अक्षरों से नहीं बना है?
(A) MEDIATE
(B) NATION
(C) REMIND
(D) COMMUNICATE

Answer
COMMUNICATE
श्रृंखला में गलत पद हैं।
7, 28, 63, 124, 215, 342, 511
(A) 7
(B) 28
(C) 124
(D) 215

Answer
28
77, ‘नगाड़े खामोश हैं’ नाटक के रचनाकार हैं[/su_accordion] (A) मंगलेश डबराल
(B) गिरीश तिवारी गिर्दा
(C) वीरेन्द्र डंगवाल
(D) मनोहर श्याम जोशी
Answer
गिरीश तिवारी गिर्दा
'एबॉट माउण्ट' किस जिले में स्थित है?
(A) बागेश्वर
(B) उत्तरकाशी
(C) चम्पावत
(D) नैनीताल

Answer
चम्पावत
अशोक ने तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) श्रीलंका
(C) कलिंग
(D) श्रीनगर

Answer
पाटलिपुत्र
एक बन्दर 50 फीट ऊँचे सीधे खम्भे पर चढ़ने का प्रयास करता है। प्रत्येक मिनट में बन्दर 7 फीट ऊपर चढ़ता है और 3 फीट नीचे फिसलता है। बन्दर को खम्भे के शिखर तक पहुँचने में कितना समय लगेगा?
(A) 8 मिनट
(B) 9 मिनट
(C) 11 मिनट
(D) 12 मिनट

Answer
12 मिनट
किस पुराण में हरिद्वार का नाम ‘मायापुरी मिलता है?
(A) अग्नि पुराण
(B) विष्णु पुराण
(C) स्कन्द पुराण
(D) नारद पुराण

Answer
विष्णु पुराण
राख उपयोग नीति अपनाने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

Answer
महाराष्ट्र
निम्न में से कौन-सा ऐतिहासिक स्थल यमुना और मोरदगाड के संगम पर अवस्थित है?
(A) कण्वाश्रम
(B) बदरिकाश्रम
(C) लाखामण्डल
(D) त्रिहरि

Answer
लाखामण्डल
राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन है?
(A) उपराष्ट्रपति
(B) गृहमन्त्री
(C) मानव संसाधन विकास मन्त्री
(D) प्रधानमन्त्री

Answer
प्रधानमन्त्री
परिमार्जन नेगी प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं।
(A) क्रिकेट के
(B) शतरंज के
(C) जूडो के
(D) हॉकी के

Answer
शतरंज के
तिलाड़ी काण्ड का सम्बन्ध है।
(A) वन अधिकारों से
(B) वन संरक्षण से
(C) वन व्यापार से
(D) वन्य जीवों के संरक्षण से

Answer
वन अधिकारों से
बँधुआ मजदूरी प्रणाली (उन्मूलन) कानून पारित हुआ
(A) वर्ष 1972 में
(B) 1976 में
(C) वर्ष 1974 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1976 में
कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना
(A) वर्ष 1966 में
(B) वर्ष 1980 में
(C) वर्ष 1992 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1966 में
भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है।
(A) नीति आयोग द्वारा
(B) वित्त आयोग द्वारा
(C) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(D) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा

Answer
केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, उत्तराखण्ड जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर कितनी है?
(A) 20.41%
(B) 1881%
(C) 15.35%
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
1881%
योजना आयोग की संस्तुति पर भारत सरकार ने उत्तराखण्ड को विशेष राज्य का स्तर कब प्रदान किया?
(A) 1 अप्रैल, 2001 को
(B) 5 अप्रैल, 2001 को
(C) 7 अप्रैल, 2001 को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
1 अप्रैल, 2001 को

नागरिकों के मूल कर्त्तव्य संविधान के किस भाग में वर्णित हैं?
(A) भाग-3
(B) भाग-4
(C) भाग-4
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
भाग-4
“संविधान को संघात्मकता के तंग ढाँचे में नहीं ढाला गया है। यह वाक्य किसने कहा?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) जवाहरलाल नेहरू

Answer
डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
उत्तराखण्ड के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) आर. के. धर
(B) एस. के. शर्मा
(C) आर. एस. टोलिया
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer
आर. के. धर

पंचचूली शिखर की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है?
(A) 6,806 मी
(B) 7,120 मी
(C) 6,904 मी
(D) 7,456 मी

Answer
6,904 मी

31. मंगोलों ने किसके शासन में भारत पर आक्रमण किया?[/su_accordion] (A) इल्तुतमिश
(B) रजिया
(C) बलबन
(D) जलालुद्दीन

Answer
इल्तुतमिश

किस वर्ष भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय बंगाल से देहरादून स्थानान्तरित किया गया?
(A) वर्ष 1940
(B) वर्ष 1941
(C) वर्ष 1942
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer
वर्ष 1942

वाराही देवी मन्दिर उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) डीडीहाट
(B) देवीधुरा
(C) दूनागिरि
(D) पिथौरागढ़

Answer
देवीधुरा

किस राष्ट्रीय उद्यान के मध्य में पाटलीदून स्थित है?
(A) गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान
(B) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(C) नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(D) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान

Answer
जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
निम्न में से किसे पद्मश्री सम्मान प्राप्त नहीं हुआ हैं?
(A) पुष्पेश पन्त
(B) डॉ. शेखर पाठक
(C) अनिल प्रकाश जोशी
(D) कै. पी. नौटियाल

Answer
कै. पी. नौटियाल

इस पोस्ट में आपको UKSSSC Junior Assistant Sample Paper UKSSSC Junior Assistant Previous Papers PDF uksssc previous year paper Uttarakhand Junior Assistant Model Paper UKSSSC Jr Assistant Paper UKSSSC Junior Assistant Exam Paper उत्तराखंड जूनियर असिस्टेंट प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर पीडीऍफ़ यूकेएसएसएससी कनिष्ठ सहायक प्रश्न पत्र UKSSSC कनिष्ठ सहायक पेपर से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button