Online Test

Tubewell Operator Question Paper In Hindi

Tubewell operator question paper in hindi

उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत हर साल ट्यूबल ऑपरेटर की भर्ती की जाती है और इसके लिए हजारों उम्मीदवार तैयारी करते हैं और यह परीक्षा देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाते क्योंकि इस परीक्षा में उम्मीदवार बहुत ज्यादा होते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो उम्मीदवार इसकी तैयारी करता है उसे बहुत ज्यादा अच्छी तैयारी करनी चाहिए ताकि वह इस परीक्षा को पास कर पाए.

प्रश्न.1. नर्लीग करने में कौन सी प्रक्रिया होती है

उत्तर. फार्मिंग

प्रश्न.2. तापयुग्म एक साधन है यह किसको परिवर्तन करता है

उत्तर. ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

प्रश्न.3. सर्फेस गेज किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है

उत्तर. जॉब को टू करने के लिए

प्रश्न.4. पार्टिंग ऑफ ऑपरेशन स्पीड पर क्या करना चाहिए

उत्तर. कम स्पिण्डल

प्रश्न.5. BIS का पूर्ण रूप क्या है

उत्तर. Bureau of Indian Standard

प्रश्न.6. सेमी ऑटोमैटिक तथा ऑटोमैटिक मशीनों पर लंबे बेलनाकार लट्ठों को पकड़ने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है

उत्तर. कॉलेट चक

प्रश्न.7. निकल आयरन कैसा सैल होता है

उत्तर. तर सेकेंडरी सेल

प्रश्न.8. शुष्क सैल में कौन सा पदार्थ विध्रुवक का कार्य कौन करता है

उत्तर. मैगनीज डाई ऑक्साइड

प्रश्न.9. Electrolysis के समय निकले हुए आयन का भार उसमें गुजारी गई विद्युत की मात्रा के होता है

उत्तर. अनुक्रमानुपाती

प्रश्न.10. लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल के द्वारा प्रक्रिया की जा सकती है

उत्तर. टर्निग

प्रश्न.11. जूल ऊष्मा कैसे होते हैं

उत्तर. धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती

प्रश्न.12. जब कार्य खंड की लंबाई उने व्यास की 10 गुना या अधिक हो तब किसका इस्तेमाल करना चाहिए

उत्तर. रैस्ट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए

प्रश्न.13. स्क्वायर सोल्डर बनाने का क्या उद्देश्य है

उत्तर. मिलने वाले पाटर्स ठीक से शोल्डर पर मिल सके

प्रश्न.14. पार्टिंग ऑफ करने के लिए टूल को किस स्थिति में सैट करते हुए

उत्तर. कटिंग पॉइंट के ठीक सेंटर में

प्रश्न.15. क्रॉस स्लाइड कौन सा कार्य करता है

उत्तर. लॉगीट्यूडिनल फीड देने के काम आता है

प्रश्न.16. असमान आकार के कार्यखंड को फेस करने के लिए उसे बांधना चाहिए

उत्तर. फेस प्लेट पर क्लेम करके

प्रश्न.17. प्राथमिक सैल में पैदा होने वाले स्थानीय क्रिया दोष को किससे दूर किया जा सकता है

उत्तर. जस्ता इलेक्ट्रोड पर पारे की पर्त चढ़ाकर

प्रश्न.18. वोल्टेइक अथवा लैकलांशी सैल में पॉजिटिव इलेक्ट्रोड के चारों और हाइड्रोजन आयन का एकत्र होना क्या कहलाता है

उत्तर. ध्रुवाच्छादन

प्रश्न.19. ऐसे आवेश युक्त कण जिसपर पॉजिटिव चार्ज होता है वह कौन सा हैं

उत्तर. कैटायन

प्रश्न.20. किसी स्टोरेज बैटरी की क्षमता लिए किस पर निर्भर करती है

उत्तर. उसकी प्लेट्स के क्षेत्रफल पर

प्रश्न.21. आसमान आकार के जॉब को किस चक पर पकडते है

उत्तर. फोर – जॉ चक

प्रश्न.22. आसमान सतहों के जॉब को सेंटर में किस चक द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता है

उत्तर. थ्री – जॉ चक

प्रश्न.23. जब लोड प्रतिरोध RL का मान सैलों के कुल आंतरिक प्रतिरोध rt के तुल्य हो जाता है तो क्या होता है

उत्तर. सर्किट करण्ट अधिकतम होता है

प्रश्न.24. कार्बन जिंक सेल में विध्रुवक का क्या कार्य है

उत्तर. उत्पन्न हुई हाइड्रोजन को जल में परिवर्तित करना

प्रश्न.25. विद्युत हीटर में किस तत्व का व्यवहार किया जाता है

उत्तर. नाइक्रोम

प्रश्न.26. किसी पदार्थ के Atomic Weight एवं Valency के अनुपात को क्या कहते हैं

उत्तर. रासायनिक तुल्यांक

प्रश्न.27. लेथ एक ऐसी मशीन है जो जिस पर किसी जॉब को स्पिण्डल अक्ष पर घुमाया जाता है कटिंग टूल रेखीय गति करते हुए उस अक्ष के समानांतर लंब रूप या किसी कोण पर कटिंग प्रक्रिया करते हैं इस कटिंग प्रक्रिया को क्या कहते हैं

उत्तर. होनिग

प्रश्न.28. स्पीड लेथ के स्पिण्डल की स्पीड कितने चक्कर प्रति मिनट तक होती है

उत्तर. 1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट

प्रश्न.29. सेंट्रर ड्रिलिंग करते समय ड्रिल किन कारणों से टूट सकता है

उत्तर. बहुत अधिक फीड देने पर

प्रश्न.30. लेथ में चेंज गियर्स किस प्रकार बदलने चाहिए

उत्तर. रुकी अवस्था में

प्रश्न.31. कटिंग फ्लूड के दो मुख्य उद्देश्य कौन से है

उत्तर. ठंडा तथा स्नेहन करना

प्रश्न.32. लैड एसिड सैल पुन: आवेशित किये जाने योग्य क्यों होता है

उत्तर. क्योंकि इसकी रसायनिक प्रक्रिया उत्क्रमणीय होती है

प्रश्न.33. लेथ गाइड वेज के लंबे जीवन काल के लिए उन्हें क्या किया जाता है

उत्तर. फ्लेम हाईनिंग द्वारा केश हार्ड किया जाता है

प्रश्न.34. हैड स्टॉक के पार्ट्स है

उत्तर. ड्राइविंग मैकेनिज्म

प्रश्न.35. किस प्रक्रिया में गैसिंग संपन्न होती है

उत्तर. लैड एसिड सैल की चार्जिंग प्रक्रिया में

प्रश्न.36. धातु के पाॅजिटिव टर्मिनल पर क्या जुडा होता है

उत्तर. एनोड

प्रश्न.37. फोर – जॉ चक के ऊपर बने वृत्त किस उद्देश्य की पूर्ति करते है

उत्तर. चारो जॉ की बराबर दूरी पर खोलने में सहायता प्रदान करते हैं

प्रश्न.38. चक स्पिण्डल पर बाधते समय क्या सावधानी ली जाती है

उत्तर. गाइड वेज पर एक लकड़ी का लटका रहना चाहिए

प्रश्न.39. विद्युत अपघटन के अंदर विद्युत धारा प्रवाहित होती है

उत्तर. धन और ऋण आयन द्वारा

प्रश्न.40. लैड एसिड सैल के लिए इलेक्ट्रोलाइट को किस से तैयार किया जाता है

उत्तर. सल्फ्यूरिक अम्ल को जल में घुलकर

प्रश्न.41. सिलेण्ड्रीकल टर्निग करते समय कट की गहराई किसका इस्तेमाल करके दी जाती है

उत्तर.

प्रश्न.42. एक 144 Ah बैटरी, 8 एंपियर करंट लगभग कितने घंटो तक प्रदान कर सकती है

उत्तर. 18

प्रश्न.43. गैप बैंड लेथ के मेन बैंड के कौन से भाग में फिट रहता है

उत्तर. हैड स्टॉक वाले सिरे पर

प्रश्न.44. विद्युत का विशिष्ट ताप क्या कहलाता है

उत्तर. टॉमसन प्रभाव

प्रश्न.45. ड्राइविंग प्लेट किस कार्य के लिए इस्तेमाल की जाती है

उत्तर. दो केंद्रको के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए

प्रश्न.46. शोषित विद्युत ऊर्जा विभवांतर के वर्ग के होती है

उत्तर. समानुपाती

प्रश्न.47. टूल द्वारा कार्यखंड के एक चक्कर में चली गई दूरी क्या कहलाती है

उत्तर. फीड

प्रश्न.48. जो सेंटर कार्यखंड के साथ घूमता है वह क्या कहलाता है

उत्तर. स्लिव सेंटर

प्रश्न.49. लैड एसिड सैल की तुलना में निकेल आयरन सेल की दक्षता कम होती है इसका क्या कारण है

उत्तर. इसका आंतरिक प्रतिरोध उच्च होता है

प्रश्न.50. बैटरी की एंपियर क्षमता बढ़ाने के लिए सैल्स को किस में संयोजित किया जाता है

उत्तर. समानांतर में

प्रश्न.51. टेल स्टॉक कौन सा कार्य करता है

उत्तर. यह कार्यखंड को धारण करता है

प्रश्न.52. नर्लिग ऑपरेशन किस प्रकार किया जाता है

उत्तर. टर्निग से 1/3 गुनी स्पीड पर

प्रश्न.53. वैद्युतिक अपघटन में कैथोड पर एकत्र होने वाले पदार्थ का द्रव्यमान कैसे होता है

उत्तर. करंट के परिणाम और विद्युत रासायनिक तुल्यांक के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती होता है

प्रश्न.54. स्थिर विभवान्तर पर किसी विद्युत परिपथ का प्रतिरोध आधा कर दिया जाए तो उत्पन्न ऊष्मा कितनी होगी

उत्तर. दोगुनी

प्रश्न.55. यदि किसी लेड एसिड बैटरी को लंबे समय तक रखना हो तो क्या करना चाहिए

उत्तर. बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट निकालकर, बैटरी को सुखाकर,शुष्क,ठंडे व स्वच्छ स्थान में सुरक्षित रख देना चाहिए

प्रश्न.56. चार्जिंग के समान लैड एसिड सैल विद्युत ऊर्जा को किस में परिवर्तित करता है

उत्तर. रासायनिक ऊर्जा में

प्रश्न.57. टम्बलर गियर किस कार्य के लिये लगाए जाते हैं

उत्तर. दो

प्रश्न.58. लेथ मशीन पर रफ टर्निग टूल किस कार्य के लिए इस्तेमाल होता है

उत्तर. जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो

प्रश्न.59. धातु के निगेटिव टर्मिनल पर क्या जुडा होता है

उत्तर. कैथोड

प्रश्न.60. तापीय युग्म का कार्य किस पर आधारित होता है

उत्तर. सीबेक प्रभाव

प्रश्न.61. फिलेटेड शोल्डनर का उद्देश्य होता है

उत्तर. शोल्डनर का सामर्थ्य बढ़ाना

प्रश्न.62. कैच प्लेट में साधारणत: स्लॉट किस प्रकार के होते हैं

उत्तर. मात्र एक U स्लॉट

प्रश्न.63. जॉब को बांधने तथा खोलने के बाद चक को क्या करते हैं

उत्तर. तुरंत चक से निकालते हैं

प्रश्न.64. किस सेंटर का पॉइंट आगे से नुकीला नहीं होता है

उत्तर. पाइप सेंटर

प्रश्न.65. द्वितीय सैल का मुख्य लाभ क्या है

उत्तर. इसे पुनः आवेशित किया जा सकता है

ट्यूबल ऑपरेटर की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी इस पोस्ट में tubewell operator question paper hindi tubewell operator question paper in hindi pdf tubewell operator latest news in hindi tubewell operator hindi meaning tubewell operator exam paper in hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए हैं जो कि पहले ट्यूबल ऑपरेटर की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं तोहीन प्रश्न उत्तर को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं अगर इसके बारे में आपको कोई भी सवाल यह सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button