Tubewell Operator Previous Year Paper In Hindi

1 1,242

Tubewell Operator Previous Year Paper In Hindi

Tubewell Operator के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए Tubewell Operator की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Tubewell Operator परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

धातु की किसी चादर की लम्बाई में एक सीधी रेखा में काटना कहलाता है।
•प्लंजिंग
•नॉचिंग
•स्लिटिंग
•फॉर्मिंग
Answer
स्लिटिंग
डी. सी. शन्ट मोटर में फील्ड वाइंडिंग आर्मेचर के साथ जोड़ी जाती है।
•समानांतर में
•सीरीज में
•समानांतर या सीरीज में
•कोई फील्ड वाइंडिंग होती नहीं है।
Answer
समानांतर में
किस प्रकार के जोड़ में पिघला हुआ सीसा प्रयोग होता है?
•फ्लेजदार जोड़
•कॉलर जोड़
•प्रसार जोड़
•सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़
Answer
सॉकेट तथा स्पिगॉट जोड़
निम्न में से किस ऑपरेशन में सिंगल पाइंट कटिंग टूल इस्तेमाल किया जाता है?
•मिलिंग
•टर्निंग
•ड्रिलिंग
•टैपिंग
Answer
टर्निंग
किसी वर्कपीस की दो साइडों को एक साथ मिलिंग करने वाले ऑपरेशन
•गैंग मिलिंग
•क्लाइंब मिलिंग
•स्कवेयर मिलिंग
•स्ट्रेडल मिलिंग
Answer
स्ट्रेडल मिलिंग
निम्नलिखित में से कौन सा अधात्विक गासकेट पदार्थ है?
•ऐसबेसटस
•लेड (सीसा)
•ऐल्युमिनियम
•मृदु लोहा
Answer
ऐसबेसटस
कम्पाउण्ड वेल में दो अलग व्यास के पाईपों को जोड़ने वाले टुकड़े का क्या नाम होता है?
•बेल प्लग
•बेल सॉकेट
•हाउसिंग पाईप
•फ्रोजन पाईप
Answer
बेल सॉकेट
किस व्यास तक के पाइप साधारणतः हस्त उपकरणों से ठण्डी अवस्था में मोड़े जाते हैं?
•10 से 20 मिमी
•30 से 40 मिमी
•40 से 50 मिमी
•100 मिमी तक
Answer
30 से 40 मिमी
हाई स्पीड स्टील की अधिकतम कठोरता प्राप्त होती है?
•निम्न तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
•मध्यम तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
•उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
•इनमें से कोई नहीं
Answer
उच्च तापमान पर टैम्परिंग द्वारा
उस पम्प का क्या नाम होता है जिसमें पिस्टन एकान्तर में पानी सिलिण्डर में खींचता है एवं बल से आगे ढकेलता है?
•सबमर्सिबल पम्प
•रोटपी पम्प
•अभिकेन्द्रीय पम्प
•व्युतक्रम पम्प
Answer
व्युतक्रम पम्प
नीचे दिये गये तत्वों में कौन बिजली (इलैक्ट्रिसिटी) का अच्छा सुचालक है?
•कॉपर
•सिल्वर
•एल्युमीनियम
•पीतल
Answer
सिल्वर
वाटर टैंक का डैड स्टोरेज साफ करने के लिये किस प्रकार के वाल्व का प्रयोग किया जाता है?
•पश्ववाही वाल्व
•प्लव वाल्व
•कटाव वाल्व
•स्लूइस वाल्व
Answer
कटाव वाल्व
टैंक के तल में एकत्रित ठोस/अर्द्ध ठोस पदार्थ को क्या कहते हैं?
•सुलेज
•सॉयल वेस्ट
•स्लज
•वेस्ट पानी (अपशिष्ट जल)
Answer
स्लज
टूल का वह हिस्सा जहाँ कर्तन छोर बनाई गई है। कहलाता है?
•फ्लैंक
•शैक
•फेस
•नासा (नोज)
Answer
नासा (नोज)
निम्नलिखित में कौन सी फिटिंग पाईपों को 90′ पर जोड़ने के कार्य में आती है?
•कुहनी
•बेन्ड
•निपिल
•सॉकेट
Answer
कुहनी
करंट वोल्टेज व रजिस्टेंस को मापने के लिए प्रयोग में लाने वाले यंत्र को कहते हैं?
•वोल्टमीटर
•एमीटर
•वाट मीटर
•मल्टीमीटर
Answer
मल्टीमीटर
एक लेथ मशीन में चक किसे पकड़ कर रखता है?
•टूल
•जॉब
•टूल या जॉब
•उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer
जॉब
दाँतों के अच्छे विकास के लिये पानी में फ्लोरीन की कितनी मात्रा स्वीकार योग्य है?
•0.5 PPM से कम
•0.5 से 10 PPM
•1.0 से 1.5 PPM
•1.5 से 2.0 PPM
Answer
0.5 से 10 PPM
हैलीकेल (Helical) गीयर निम्न में से किस मिलिंग मशीन पर तैयार किए जाते हैं?
•वर्टिकल मिलिंग मशीन
•हारिजन्टल मिलिंग मशीन
•यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
•ड्रम टाइप मिलिंग मशीन
Answer
यूनिवर्सल मिलिंग मशीन
जो ट्रैप घर को घर के ड्रेन से काटता है क्या कहलाता है?
•गली ट्रैप
•इन्टर सैटिंग ट्रैप
•विच्छेदक ट्रैप
•क्लीनिंग आई
Answer
गली ट्रैप
20 Mm व्यास तक के लौह पाईप को मोड़ने के लिये सामान्यतः मोड़ त्रिज्या क्या ली जाती है?
•पाईप के बाह्य व्यास की दोगुनी
•पाईप के बाह्य व्यास की तीन गुनी
•पाईप के बाह्य व्यास की चार गुनी
•पाईप के बाह्य व्यास की पाँच गुनी
Answer
पाईप के बाह्य व्यास की दोगुनी
लौह पाईप को 30° पर मोड़ने के लिये पाईप की कितनी लम्बाई गर्म की जाती है?
•पाईप के व्यास की दुगुनी
•पाईप के व्यास की तीन गुनी
•पाईप के व्यास की चार गुनी
•पाईप के व्यास की छः गुनी
Answer
पाईप के व्यास की दुगुनी
मिलिंग ऑपरेशन में फीड रेट को दर्शाया जाता है।
•Tooth से
•Min से
•Mm से
•R.P.M से
Answer
tooth से
जल संचरण (Water Supply) की मुख्य लाइन के लिये सामान्यतः कौन सा पाइप प्रयोग में होता है?
•सी. आई. पाइप
•जी. आई. पाइप
•ताँबे का पाइप
•सीमेन्ट काँक्रीट पाइप
Answer
सी. आई. पाइप
बोर वेल में उतारे जाने वाले केसिंग पाइप साधारणतः किस व्यास के होते हैं?
•5 से 10 सेमी
•10 से 15 सेमी
•15 से 20 सेमी
•20 से 25 सेमी
Answer
10 से 15 सेमी
निम्नलिखित में से कौन सी फिटिंग दो ब्रान्च लाईनों को एक सीधी लाइन से एक ही स्थान पर जोड़ने के काम आती है?
•यूनियन
•टी
•क्रॉस
•सॉकेट
Answer
क्रॉस

1 Comment
  1. Shailendra says

    Q.no. 97 kase hoga
    Answer plzzzzz

Leave A Reply

Your email address will not be published.