Tubewell Operator Mock Test In Hindi

0 1,005

Tubewell Operator Mock Test In Hindi

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार Tubewell Operator परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Tubewell Operator परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं  Tubewell Operator की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं.

किसी पदार्थ की सापेक्ष विद्युतशीलता सदैव……… से बड़ी होती है?
• 0
• 0.5
• 1
• 4
Answer
1
धारा ले जाने वाले दो समानांतर तारों के बीच का बल किसकी परिभाषा के लिए प्रमुख होता है?
• फ्लेमिंग
• एम्पियर
• वोल्ट
• कूलॉम
Answer
एम्पियर
वह विशेषता जिससे एक पदार्थ दूसरे को काट सकता है कहलाता है उसका सापेक्षिक
• कड़ापन
• कठोरता
• नमनीयता
• प्रतिरोध
Answer
कठोरता
भार का मात्रक है?
• किलोग्राम
• न्यूटन
• जूल
• क्विंटल
Answer
न्यूटन
मीट्रिक वर्नियर माइक्रोमीटर के एक थिम्बल डिवीजन का मान……. होता है?
• 0.001mm
• 0.0lmm
• 0.002mm
• 0.02mm
Answer
0.0lmm
वर्नियर ऊंचाई मापी में जब जबड़ा कार्य पट को स्पर्श करता है तब वर्नियर पैमाना प्रदर्शित करता है?
• शून्य पाठ्यांक
• 0.1 पाठ्यांक
• 0.01 पाठ्यांक
• 0.02 पाठ्यांक
Answer
शून्य पाठ्यांक
प्रकाश वर्ष इकाई है?
• दूरी की
• समय की
• आयु की
• प्रकाश की तीव्रता की
Answer
दूरी की
जब तरल और उसके परिवेश के बीच का तापमान अंतर दुगुना हो जाता है तो ऊष्मा की हानि की दर कितनी हो जाएगी?
• चार गुनी
• दुगुनी
• तीन गुनी
• उतनी ही रहेगी
Answer
दुगुनी
यदि गति में रहते हुए घूर्णन की धुरी किसी वस्तु में से होकर गुजरती है, जो उस गति को……………….कहा जाता है।
• कक्षीय गति
• वृत्तीय गति
• घूर्णन गति
• दोलन गति
Answer
घूर्णन गति
ओम का नियम किस पर लागू नहीं होता है?
• अद्वैचालक
• इलेक्ट्रॉन के प्रतिरोध
• उच्च वोल्टेज परिपथ
• A.C. परिपथ
Answer
अद्वैचालक
जब दो 100 K0 प्रतिरोधकों को समांतर में जोड़ा जाता है, कुल प्रतिरोध……होता है?
• 100 Kᘯ
• 50 Kᘯ
• 200 Kᘯ
• 10000 Kᘯ
Answer
50 kᘯ
ऋणात्मक ताप-गुणांक निम्नलिखित में से किसका होता है?
• पीतल
• मर्करी
• विद्युत अपघट्य
• सिल्वर
Answer
विद्युत अपघट्य
विद्युत उपसाधनों के सिरे … बने होने चाहिए।
• ताँबे से
• जस्ते से
• लोहे से
• पीतल से
Answer
पीतल से
इंजन को………से मापित किया जाता है?
• टार्क रँच
• डायनोमीटर
• टाकोमीटर
• ओडोमीटर
Answer
डायनोमीटर
उत्सर्जन मानकों के लिए यूनिट
• G/Km
• Km/G
• G-Km
• Km-G
Answer
g/km
धारा प्रवाह स्थापित करने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएँ हैं?
• वोल्टेज स्रोत, चालक, अचालक तथा एमीटर
• वोल्टेज स्रोत एवं चालक
• वोल्टेज स्रोत, स्विच एवं प्रतिरोध
• वोल्टेज स्रोत, स्विच एवं फ्यूज
Answer
वोल्टेज स्रोत एवं चालक
ब्रेजन को ………….तापमान पर किया जाता है?
• 427°C नीचे
• 450°C से ऊपर
• 100°C कोई भी नहीं
• उपरोक्त कोई नहीं
Answer
450°C से ऊपर
एक पिण्ड पर 40 न्यूटन का बल लगता है। यदि बल की क्रिया रेखा तथा विस्थापन दिशा में 45′ का कोण बनता है तो पिण्ड को 2 मीटर विस्थापित करने में किये गये कार्य का मान बताइए।
• 40√2 जूल
• 30√2 जूल
• 20√2 जूल
• 20 जूल
Answer
40√2 जूल
धातु को पत्तर में बदलने का गुण कहलाता है……..
• प्रत्यास्थता
• नमनीयता
• लचीलापन
• अघातवर्धनीयता
Answer
अघातवर्धनीयता
दो सतहों के बीच घर्षण का कारण है?
• भार
• पदार्थ और रुक्षता
• पदार्थ
• रुक्षता
Answer
पदार्थ और रुक्षता
किसी भी सामग्री की विशिष्ट प्रतिरोध की इकाई है?
• ᘯ
• Β
• ᘯ-Cm
• Cm/ᘯ
Answer
ᘯ-cm
ग्राइण्डिंग करते समय हमेशा…..
• व्हील के आगे खड़े हो
• व्हील की साइड में खड़े हों
• गाग्लस पहनें
• उपरोक्त (A) व (C) दोनों
Answer
व्हील की साइड में खड़े हों
ब्रिटिश वर्नियर माइक्रोमीटर के एक थिम्बल डिवीजन का मान………..होता है?
• 1/100”
• 1/1000”
• 2/100”
• 2/1000”
Answer
1/1000”
डेसिबल (DB) ………. का मापने का यूनिट है?
• प्रकाश
• ध्वनि
• आवृत्ति
• उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Answer
ध्वनि
क्रमशः 3ᘯ एवं 6ᘯ के दो प्रतिरोध सीरीज में 18V की बैटरी से जुड़े हैं। इस सर्किट में गुजरने वाली धारा है?
• 2A
• 1A
• 3A
• 6A
Answer
2A

Leave A Reply

Your email address will not be published.