Samanya Gyan

SSC GD Most Important Gk Question In Hindi

SSC GD Most Important Gk Question In Hindi

अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे. तो इसीलिए जो उम्मीदवार SSC GD जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में हमने GK से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रशन और उत्तर दिए है जो कि पहले SSC GD की परीक्षाओं में पूछे जा चुके है. तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें

SSC GD Most Important Gk Question In Hindi

1. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
उत्तर विटामिन ‘C’
2. विजय कुमार किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
उत्तर निशानेबाजी
3. कंप्यूटर की स्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
उत्तर ROM
4. भारत में भाषा के आधार बनने वाला पहला राज्य कौनसा है ?
उत्तर आंध्रप्रदेश
5. इंडोर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 की विजेता टीम कौन सी है ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
6. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर सोडियम क्लोराइड
7. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
उत्तर केरल
8. आईने अकबरी का लेखक कोन था ?
उत्तर अबुल फजल
9. 2017 इंडिया सुपर सीरीज़ महिला एकल की विजेता कौन है ?
उत्तर पीवी सिंधु
10. ‘द गॉड ऑफ़ स्मॉल थिंग्स’ की लेखिका कौन हैं ?
उत्तर अरुंधति रॉय

11. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की विजेता टीम कौन सी हैं ?
उत्तर पाकिस्तान
12. शिखर धवन कौन सा खेल खेलते हैं ?
उत्तर क्रिकेट
13. कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ?
उत्तरकॉपर तथा टिन
14. 2016 विंबलडन चैंपियनशिप पुरुष एकल के विजेता कौन हैं ?
उत्तर एंडी मुर्रे
15. विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर एस्कोर्बिक अम्ल
16. 2017 इंडिया सुपर सीरीज़ पुरुष एकल के विजेता कौन है ?
उत्तर विक्टर एक्सेलसन
17. 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन पुरुष एकल के विजेता कौन हैं ?
उत्तर रोजर फेडरर
18. विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ?
उत्तर मैक्सिको
19. इंग्लिश चैनल पार करने वाला पहला भारतीय कौन था ?
उत्तर मिहिर सैन
20. ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ?
उत्तर बॉक्साइट

21. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
उत्तर A और E
22. लोधी वंश का संस्थापक कौन था ?
उत्तर बहलोल लोधी
23. रोजर फेडरर किस देश के लिए खेलते हैं ?
उत्तर स्विट्ज़रलैंड
24. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है ?
उत्तर एल्युमीनियम
25. संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ?
उत्तर व्हेल मछली
26. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के बीच सीमा बनाती है ?
उत्तर भारत-चीन
27. प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर जी. वी. मावलंकर
28. ‘शहीद-ए-आजम’ के नाम से कौन जाने जाते हैं?
उत्तर भगत सिंह
29. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ?
कुली कुतुबशाह
30. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर सोड़ियम कार्बोनेट

31. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर अशोक
32. मोहिनीअट्टम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
उत्तर केरल
33. नरैन कार्तिकेयन किस खेल से जुड़े हुए हैं ?
उत्तर कार रेसिंग
34. गर्बिने मुगुरुजा किस देश से हैं ?
उत्तर स्पेन
35. मैरीकॉम किस खेल से जुडी हुई हैं ?
उत्तर बॉक्सिंग
36. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है?
उत्तरडिगबोई (असम)
37. सेरेना विलियम्स किस देश से खेलती हैं ?
उत्तर अमेरिका
38. 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला एकल की विजेता कौन हैं ?
उत्तर सेरेना विलियम्स
39. 2017 विंबलडन चैंपियनशिप पुरुष एकल के विजेता कौन हैं ?
उत्तर रोजर फेडरर
40. भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?
उत्तर 24

41. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?
उत्तर 1024 बाईट
42. विक्टर एक्सेलसन कहाँ के खिलाडी हैं ?
उत्तर डेनमार्क
43. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ?
उत्तर रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
44. फेमिना मिस इंडिया 2015 की विजेता कौन हैं ?
उत्तर अदिति आर्या
45. भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
उत्तर तमिलनाडु
46. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 की विजेता टीम कौन सी है ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया
47. उबर कप 2016 की विजेता टीम कौन सी है ?
उत्तर चीन
48. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई ?
उत्तर 1995 में
49. ‘प्लेयिंग इट माई वे’ किसकी आत्म कथा है ?
उत्तर सचिन तेंदुलकर
50. ‘बॉर्न अगेन ऑन द माउंटेन’ किसने लिखी है ?
उत्तर अरुणिमा सिन्हा

51. 2017 विंबलडन चैंपियनशिप महिला एकल के विजेता कौन हैं ?
उत्तर गर्बिने मुगुरुजा
52. कंप्यूटर की अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ?
उत्तर RAM-Random Excess Memory
53. ‘फैमिली लाइफ ‘ के लेखक कौन हैं ?
उत्तर अखिल शर्मा
54. अली कमर कौनसे खेल से जुड़े हुए हैं ?
उत्तर बॉक्सिंग
55. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?
उत्तर लोकसभा अध्यक्ष
56. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर मुंबई
57. मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ?
उत्तर रेटिना
58. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
उत्तर ग्रीनलैंड
59. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
उत्तर 13 अप्रैल 1919
60. कुचिपुड़ी नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?
उत्तर आंध्रप्रदेश

इस पोस्ट में आपको ssc gd gk in hindi pdf ssc gd question paper 2013 in hindi ssc gd question paper 2019 in hindi pdf ssc gd gk question in hindi ssc gd practice set in hindi pdf ssc gd previous year question paper in hindi pdf download ssc gd question paper 2016 download  से संबंधित प्रश्न दिए गये है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button