Online Test

SSC CHSL Previous Year Question Papers with Solutions

साम्यवाद के अनुसार समाज का मुख्य शत्रु कौन है ?
• पूंजीवादी वर्ग
• धर्म
• वेशी मूल्य
• निजी संपति
Answer
धर्म
जेस्ट फॉर लाइफ पुस्तक के लेखक है –
• एच जी वॉल्स
• व्हीसी
• एमिले जोला
• बर्जीनिया वुल्फ
Answer
व्हीसी
एक्ला विष किससे बनते है ?
• विषाणु
• शैवाल
• जीवाणु
• कवक
Answer
विषाणु
नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोसित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
• इल्तूतमिश
• बलबन
• कुतूबूदद्वीन ऐबक
• आलम शाह
Answer
इल्तूतमिश
विण्डोज एन. टी. की क्या विशेषता है ?
• मल्टी प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है।
• रीयल टाइम प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है
• एल. ए. एन. तथा डब्लयू ए. एन. को सपोर्ट करती है
• बैंच प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है।
Answer
मल्टी प्रोसेसिंग को सपोर्ट करती है।
उत्तरी – पूर्वी मानसून से किस प्रदेष में वर्षा होती है ?
• असम
• तमिलनाडू
• केरल
• पष्चिमी बंगाल
Answer
तमिलनाडू
आगा खां कप निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है ?
• फूटबाल
• हॉकी
• क्रिकेट
• टेबिल टेनिस
Answer
हॉकी
ब्राउन एयर शब्द का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?
• रासायनिक प्रकाश
• अम्लीय धुॅआ
• औधोगिक धुॅआ
• सल्फर धुॅआ
Answer
रासायनिक प्रकाश
निम्न में से कौनसा संघ राज्य क्षेत्र नहीं है ?
• दादर एवं नगर हवेली
• पुडूचेरी
• नागालैण्ड
• लक्षद्वीप
Answer
नागालैण्ड
डाटा वर्ड 1 की विषम या सम संख्या है, यह ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
• जीरों बिट
• केरी बिट
• पेरिटी बिट
• साइन बिट
Answer
पेरिटी बिट
पेाल निर्माण यार्ड मझगांव डॉक कहां स्थित है ?
• मुम्बई
• कोलकाता
• कोची
• विषाखापटनम
Answer
मुम्बई
निबल के बराबर कितने बिट होते है ?
• 2 बिट
• 4 बिट
• 8 बिट
• 16 बिट
Answer
4 बिट
दीप्ति कालिता किसे प्रभावित करती है
• फल निकलने
• फूल खिलने
• वनस्पति उगने
• ये सभी
Answer
ये सभी
यदि संख्ंया 345678314X , 4 से पूर्णत विभाजित हो तो X का मान हो सकता है।
• (2,8,4)
• (0,6,2)
• (0,4,8)
• (0,2,8)
Answer
(0,4,8)
यदि √33=5.745 है तो √3/11 का मान लगभग कितना है ?
• 6.32
• 1
• 0.5223
• 2.035
Answer
0.5223
1.2, 1.02, 1.02 ̅ 1.2 ̅ में सबसे बड़ी संख्या कौनसी है
• 1.2 ̅
• 1.02 ̅
• 1-2
• 1-02
Answer
1.2 ̅
एक समान लम्बाई की दो रेलगाड़िया समान्तर पटरियों पर क्रमशः 60 किमी/घण्टा तथा 90 किमी/घण्टा की गति सेे एक दिशा मे चल रही है। तदनुसार यदि दूसरी रेलगाड़ी पहली को 30 सैकण्ड मे पूरी तरह पार कर लेती है, तो प्रत्येक रेलगाड़ी की लम्बाई (मीटर)में कितनी है
• 150
• 160
• 125
• 115
Answer
125
यदि एक वृत की जीवा उसकी त्रिज्या के बराबर हो, तो छोटी चाप पर उस जीवा द्वारा बनाया गया केाण कितना होगा ?
• 60 डिग्री
• 120 डिग्री
• 30 डिग्री
• 150 डिग्री
Answer
150 डिग्री
दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 2079 है और उनका महत्तम समापवर्त्य 27 है। तदनुसार , यदि उनमें एक संख्या 189 है तो दूसरी संख्या कितनी है
• 584
• 189
• 216
• 297
Answer
297
तीन नलिकाएॅ A, B और C एक टंकी को 6 घंटो मे भर सकती है। 2 घंटो तक तीनों को एक साथ खोलने के बाद C कों बंद कर दिया जाता है और A तथा B उस टंकी को 8 घंटे मे भर देती है। तदनुसार अकेली C नलिका द्वारा वह टंकी कितने घंटो मे भरी जा सकती है
• 9
• 10
• 11
• 12
Answer
10
A अकेला किसी कार्य को 30 घंटे मे समाप्त कर सकता है। जबकि B अकेला इस कार्य को 40 घंटे मे समाप्त कर सकता है, दोनों ने मिलकर इस कार्य का समाप्त किया, कुल 770 मजदूरी मे सें A का भाग ज्ञात करो
• 440
• 500
• 400
• 450
Answer
440
अण्डों के भाव 20 प्रतिशत गिर जाने पर एक व्यक्ति 90 रू मे अब 15 अण्डे अधिक खरीद सकता है, घटी दर तथा पूर्व दर ज्ञात कीजिए
• 1.2रू. अण्डा , 1.5 रू. अण्डा
• 3.4रू. अण्डा
• 2 रू.अण्डा , 1रू. अण्डा
• इनमें से कोई नहीं
Answer
1.2रू. अण्डा , 1.5 रू. अण्डा
यदि नीता का वेतन पायल के वेतन समेे 25 प्रतिशत अधिक हो , तो पायल का वेतन नीता के वेतन समेे कितने प्रतिशत कम है
• 32 प्रतिशत
• 20 प्रतिशत
• 25 प्रतिशत
• 15 प्रतिशत
Answer
20 प्रतिशत
इस समय मीना की आयु अपनी बेटी की आयु से 8 गुनी है 8 वर्ष बाद मीना तथा उसकी बेटी की आयु का अनुपात क्रमशः 10ः3 होगा , मीना की वर्तमान आयु कितनी है
• 36 वर्ष
• 33 वर्ष
• 32 वर्ष
• 35 वर्ष
Answer
32 वर्ष
वह संख्या कौनसी है जिसे 13 से गुणा करने पर उसमें 180 की वृद्धि हो जाती है
• 5
• 10
• 15
• 20
Answer
15
किसी बल्लेबाज ने 12 वीं पारी मे 63 रन बनाये जिसमें उसके रनों की औसत मे 2 रनों की वृद्धि हो जाती है , बारहवीं पारी के बाद उसके रनों का औसत कितना है
• 44
• 43
• 42
• 41
Answer
41
यदि√(.0196)/K=.2 होतो K का मान क्या है
• 7
• .7
• 4.9
• .49
Answer
.7
यदि 25 आदमी किसी कार्य का 27 घण्टे मे समाप्त करे तो 15 आदमी इस कार्य को कितने समय मे समाप्त कर सकेगे
• 43 दिन
• 45 दिन
• 40 दिन
• 42 दिन
Answer
45 दिन
A, B तथा C ने मिलकर व्यापार आरम्भ किया था 7/2 : 4/3 : 6/5 के अनुपात मे धन लगाया चार माह बाद A ने अपने भाग मे 50 प्रतिशत वृद्धि कर दी। यदि वर्ष के अंत मे कुल लाभ 21600 हो तो इसमें से B का भाग कितना है
• 4000 रूपये
• 3600 रूपये
• 2400 रूपये
• 2100 रूपये
Answer
4000 रूपये
कितने समय में 10 प्रतिषत वार्षिक चक्रवद्धि ब्याज की दर समेे 2000रू. का मिश्रधन 2420 हो जायेगा
• 1 वर्ष
• 2 वर्ष
• 4 वर्ष
• 8 वर्ष
Answer
2 वर्ष

इस पोस्ट में आपको ssc chsl previous year question papers with answers pdf in hindi ssc chsl previous year paper in hindi ssc chsl question paper 2019 pdf ssc chsl question paper 2018 pdf ssc chsl previous year paper pdf download ssc question paper in hindi ssc chsl 2019 question paper pdf download से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है.  तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous page 1 2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button