SSC CGL क्या है SSC CGL की थोड़े समय में तैयारी कैसे करे
SSC CGL क्या है SSC CGL की थोड़े समय में तैयारी कैसे करे
आज बहुत सी छोटी बड़ी सरकारी नौकरी निकाली हुई हैऔर इसलिए बहुत से स्टूडेंट सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सभी अपनी पसंद के हिसाब से अलग अलग नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है जैसे कोई SSC की तैयारी में लगा हुआ है तो कोई बैंक की नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है कोई रेलवे कोई पुलिस ऐसे सभी लागे हुए है लेकिन इनमे से SSC एक ऐसा डिपार्टमेंट है जिसके अन्दर बहुत से डिपार्टमेंट के लिए नौकरी निकलती है और इसलिए यह हर साल बहुत सी नौकरी निकलता है और इसलिए सबसे ज्यादा स्टूडेंट SSC की तैयारी कर रहे है और SSC के उमीदवार ज्यादा होने का एक कारण इसके अन्दर बहुत अच्छी अच्छी जॉब है
इसलिए सबसे ज्यादा स्टूडेंट इसके लिए तैयारी कर रहे है और जिस कारण आज SSC के अन्दर बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है और स्टूडेंट कुछ दिन तो तैयारी अच्छे से करते है और कुछ दिन के बाद छोड़ देते है क्योकि उनको बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन दिखता है इसलिए यदि आप SSC की तैयारी कर रहे है और आपको भी ऐसा लग रहा है तो आप बिलकुल भी ऐसा न सोचे और अच्छे से अपनी तैयारी करे और यह सोचे की यदि आपका दोस्त का सिलेक्शन हो सकता है तो आपका भी हो सकता है और तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका सभी सब्जेक्ट की अलग अलग बुक ले और सबसे पहले अपने कांसेप्ट क्लियर करे उसके बाद प्रैक्टिस सेट लगाये और जब आपकी प्रैक्टिस अच्छी हो जाएगी तो आपका सिलेक्शन भी हो जायेगा
SSC CGL क्या होता है
आप जिस चीज की तैयारी कर रहे है उसके बारे में आपको पता होना चाहिए SSC की फुल फॉर्म होती है Staff Selection Commission और CGL की फुल फॉर्म Combined Graduate Level है. यह ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए है और SSC CGL का एग्जाम ग्रेजुएट लेवल के आवेदक के लिए होता है. यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएट नहीं है तो वह SSC CGL में आवेदन नहीं कर सकता, और कोई व्यक्ति ग्रेजुएट है और वह SSC ग्रेजुएट मैं सरकारी नौकरी पाना चाहता है, तो वह SSC CGL की पोस्ट पर आवेदन कर सकता है.
जब SSC CGL की वैकेंसी निकलेगी तभी वह ग्रेजुएट लेवल वाले आवेदन कर सकते हैं और अपना फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और SSC CGL का एग्जाम भी दे सकते हैं. SSC CGL केंद्रीय सरकार और उनके विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए स्नातक स्तर पर भर्ती की जाती है और यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है. SSC CGL लेवल ग्रेजुएशन लेवल होता है.
SSC CGL में कौन कौन सी जॉब आती है
- Assistant Audit Officer
- Inspector Examiner (CBEC)
- Income Tax Inspector (CBDT)
- Assistant (MEA)
- Central Excise Inspector (CBEC)
- Preventive Officer Inspector (CBEC)
- Assistant Enforcement Officer (AEO)
- Assistant (Central Vigilance Commission)
- Assistant (AFHQ)
- Assistant (Ministry of Railway)
- Assistant (Intelligence Bureau)
- Assistant Section Officer (CSS)
- Sub Inspectors (CBI)
- Assistant (Other Ministries)
- Divisional Accountant (CAG)
- Inspector (Narcotics)
- Assistant (Other Ministries)
- Sub Inspectors (NIA)
- Statistical Investigator
- Inspector (Dept. of Post)
- Sub-Inspector (Central Bureau of Narcotics)
- Auditor C&AG
- Auditor CGDA
- Auditor CGA
- Tax Assistant CBEC
- Tax Assistant CBDT
- Accountant/ Junior Accountant Offices under C&AG
- Accountant/ Junior Accountant Offices under CGA & others
- Senior Secretariat Assistant
- Compiler (Registrar General of India)
SSC CGLएग्जाम के लिए आयुसीमा (Age Limit For SSC CGL Exam)
अगर उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसकी उम्र 20 से लेकर 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा भारत सरकार के नियमो के अनुसार अनुसूचित जाती-जनजाति के लिए एवं Central Govt. Civilian Employees के लिए कुछ वर्ष की छुट है।
SSC-CGL के लिए आवेदन (Apply for SSC-CGL)
- http://ssc.nic.in इस साइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। लेकिन तब ही आवेदन कर सकते है जब इसके लिए Vacancy निकाले जाते है। आप इस वेबसाइट से रिक्त पदों की Vacancy की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SSC CGL एग्जाम पैटर्न
SSC CGL Tier 1 Exam
यह कंप्यूटर आधारित पेपर होता है, इसमे कुल 100 सवाल होते है, जो 75 मिनट का होता है, और इसके पेपर नीचे दिए गए केटेगरी में बांटा जाता है ।
- Reasoning
- Quantitative Apptitude
- General English
- General Awareness
- सब मिलाकर 100 सवाल होंगे, 200 नंबर के, और इसके लिए आपको केवल 75 मिनट ही मिलेंगे।
- हर गलत उत्तर पर 0.50 नंबर काट लिए जायेंगे।
SSC CGL Tier 2 Exam
यह भी Computer पर आधिरित एग्जाम होगा, इसमे 4 पेपर होगा, जिसमे 2 Optional और 2 Compulsory होगा।
- Quantitative Apptitude – यह 2 घंटे का होगा, और इसमें कुल 100 सवाल होंगे, यह एक Compulsory पेपर है।
- General English – इसमे 100 सवाल होंगे, और यह भी 2 घंटे में ही शामिल किया जायेगा, यह भी एक Compulsory पेपर है।
- Statistics – यह एक ऑप्शनल पेपर है, जो 100 सवाल का होगा, इसमे भी आपको 2 घंटे मिलेंगे।
- Finance & Accounting – यह भी एक ऑप्शनल पेपर है, जो 2 घंटे का होगा, हालाँकि इसमे कितने सवाल होंगे, वो SSC निर्धारित करेगा।
- पेपर 1 और 2 सभी पोस्ट के लिए अनिवार्य है, पेपर 3 केवल Statistics Investigator Gr. & Compiler के लिए है, पेपर 4 Assistant Audit Officer के लिए है।
- सब मिलाकर पेपर 2 घंटे का होगा, और यह 200 Number का होगा।
- हर गलत उत्तर 0.25 काट लिए जायेंगे।
SSC CGL Tier 3 Exam
यह एग्जाम पेन – पेपर का होगा। और Offline Mode द्वारा Conduct किया जायेगा।
- इसमे पत्र, आवेदन, निबंध इत्यादि होगा।
- यह एग्जाम 100 नंबर का होगा, और इसके लिए आपको केवल 1 घंटे ही मिलेंगे।
SSC CGL 2018 Notification And Exam Dates !
(Tentative Date)
Events | Dates |
Online registration process Start | 5 May 2018 |
Last date to apply | 4 June 2018 |
Examination date for SSC CGL tier -1 | 25th July to 20th Aug 2018(CBE) |
SSC CGL tier -1 admit card will release from | June 2018 |
Result of SSC CGL tier -1 will be announced on | Sep 2018 |
Examination date for SSC CGL tier -2 | … 2019 |
SSC CGL tier -2 admit card will release from | … 2018 |
SSC CGL tier -2 result announcement | … 2019 |
SSC CGL tier -3 date of exam | … 2019 |
Date of skill test/interview/computer skill test | … 2019 |
SSC CGL Exams की Preparations के लिए जरूरी Tips
- जब आप SSC CGL एग्जाम की तैयारी शुरु करे तो आपका टारगेट SSC CGL होना चाहिए आप किसी और एग्जाम जैसे बैंकिंग या पुलिस किसी और चक्कर में पड़े |
- आप SSC CGL Tier – 1 Exams की तैयारी शुरु करने से पहले आप एक अचाह से प्लान बना ले इसके सिलेबस के हिसाब से Planning करने के बाद पूरे Effort के साथ इसकी तैयारी में लग जाएँ। हमेशा ये याद रखें की अगर आपको कम समय में इसकी पूरी तैयारी करनी है तो हार्ड वर्क नही स्मार्ट वर्क करना पड़ेगा यानि लिमिटेड प्रश्न उत्तर की तैयारी करे
- आप जितना हो सके पिछले साल पुछे गए प्रश्नो से प्रैक्टिस करे क्योंकि ये ना सिर्फ आपके Knowledge को बढ़ाएगा बल्कि आपकी तैयारी भी काफी बेहतर होगी
- आपको अपना Time Management सही रखना होगा। ताकि आप कम समय में बेहतर तैयारी कर पाएँ और ये परीक्षा में बैठने के लिए भी जरूरी है क्योंकि वहाँ पर आपको कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करने को मिलेंगे इसलिए आपको कम समय में ज्यादा प्रश्न हल करने की प्रैक्टिस करे और जितनी आपकी प्रैक्टिस होगी उतनी आपकी स्पीड होगी
- जब आप Exams में बैठे तो इस बात का आपको Negative मार्किंग को ध्यान रहना चाहिए की सही उत्तर के 2 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए आपको 0.50 गवाने पड़ेंगे इसलिए हमेशा उनकी प्रश्नो को Solve करे जो आप बिलकुल Sure हो नहीं तो अगर आपने आधे प्रश्न सही और आधे गलत बना दिये तो आपके सारे अंक काट लिए जाएंगे। इसी हिसाब से भी आपको तैयारी पे ध्यान देना है।
- और जब आप एग्जाम में जाओगे तो किसी प्रकार की कोई टेन्सन न रखे और अपने अपना कॉन्फिडेंस बनाए रखें
- SSC CGL में ज़्यादातर प्रश्न Current Affairs से ही पुच्छा जाता है इसलिए अभी के समय में घट रहे घटनाओं पर अपनी नजर जरूर रखा करें इसके अलावा आपको Current General Knowledge की भी जानकारी रखनी चाहिए। परीक्षा में इस से भी प्रश्न किए जा सकते हैं
हमने इस पोस्ट में ssc cgl se kya banta hai ssc chsl kya hai ssc kya hai ssc cgl me post ssc cgl ki post ssc cgl ki salary ssc chsl kya hota hai what is cgl in hindi ssc cgl success tips ssc cgl se kya banta hai ssc cgl ki salary ssc ki tayari app ssc cgl kaise crack kare success story of ssc cgl toppers ssc cgl kya hai ssc tayari in hindi के बारे में बताया गया है इसके अलावा अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.