Samanya Gyan

3g sim ko 4g me kaise kare upgrade

3g sim ko 4g me kaise kare upgrade

आपको रिटेलर के पास जाना है  वहां से आपको 4जी की एक SIM मिलेगी उसके ऊपर आपको 16 अंकों का या 20 अंकों का एक नंबर मिलेगा वह आपको मैसेज में 12345 पर सेंड कर देना है और अपनी रिक्वेस्ट को कंफर्म कर देना है.नई सिम शुरू होते ही आपकी पुरानी सिम बंद हो जाएगी और आपका जो भी डाटा बैलेंस है वह आपको नई सिम में मिल जाएगा.तो ऐसे आप किसी भी कंपनी का सिम 3जी से 4जी बनवा सकते हैं

Idea Vodafone Airtel की 3G Sim को फ्री में 4G कैसे बनवाए

Reliance Jio के आते ही भारत में 4G इंटरनेट का विस्तार बहुत ही तेजी से बढ़ गया है इससे पहले भारत में 4G इंटरनेट कुछ ही कंपनियां Provide करती थी वह भी कुछ ही राज्य में लेकिन जियो एक ऐसी कंपनी आई जो पूरे भारत में फ्री 4G Internet की सेवा के साथ में आई और एकदम से 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो गया और आज लगभग सभी के पास आपको 4G इंटरनेट मिलेगा लेकिन जो दूसरे ऑपरेटर हैं वह भी आपने 3G Sim को 4जी में अपग्रेड करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि उनके कस्टमर भी 4G इंटरनेट स्पीड का मजा ले सके.

तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने 3G सिम को 4G बनवा सकते हैं वह भी बिना पैसे लगाए और इसके साथ में आपको कुछ Offer भी मिलते हैं जो की  आपको अपनी कंपनी की तरफ से मिलेंगे सभी कंपनियां अपने हिसाब से कस्टमर को ऑफर दे रही है जैसे कि Vodafone में आपको 3g सिम को 4जी करवाने पर 2GB से लेकर 10 GB तक का इंटरनेट डाटा फ्री मिलता है और इसी तरह Idea में भी आपको इंटरनेट फ्री मिलता है तो आप भी अपनी 3 जी सिम को 4जी बनवा सकते हैं .

Vodafone की 3G Sim को फ्री में 4G कैसे बनवाए

वोडाफोन की सिम को 4जी बनवाने के लिए आपको अपने ID प्रूफ के साथ और एक फोटो के साथ Vodafone के रिटेलर ऑफिस जाना है जहां से आपको वोडाफोन की 4 जी सिम दे दी जाएगी वह जो Vodafone का का रिटेलर होगा वह आपकी 3जी सिम को 4जी कन्वर्ट करके देगा और इसे शुरू होने में लगभग 15 से 20 मिनट लग जाते हैं और आपको फ्री में 3जी सिम के बदले 4जी सिम मिल जाएगी.

ज्यादा जानकारी के लिए वोडाफ़ोन की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करे .

Idea की 3G Sim को फ्री में 4G कैसे बनवाए

Airtel और Vodafone की तरह आपको भी Idea के लिए Idea के रिटेलर के पास जाना पड़ेगा वहां से आपको 4जी की एक फ्री SIM मिलेगी उसके ऊपर आपको 16 अंकों का या 20 अंकों का एक नंबर मिलेगा वह आपको मैसेज में 12345 पर सेंड कर देना है और अपनी रिक्वेस्ट को कंफर्म कर देना है

उधारण: SIM 2369854789653201 लिख कर  12345 पर सेंड करे .

इस पोस्ट में आपको idea sim ko 4g me upgrade kaise kare idea 2g sim ko 4g kaise kare airtel 2g ko 4g kaise kare 3g sim ko 4g kaise banaye airtel sim ko 4g kaise kare 3g mobile ko 4g me kaise badle एयरटेल 3 जी सिम ko 4g kaise करे कैसे कन्वर्ट करने के लिए 3 जी एयरटेल 4 जी को सिम आईडिया सिम एयरटेल सिम अपग्रेड कैसे 4 जी के लिए एयरटेल 3 जी को बदलने के लिए कैसे 4 जी के लिए एयरटेल सिम उन्नत करने के लिए से संबधित जानकारी दी है .अगर यह जानकारी आपको फायदेमंद लगे तो दूसरो को शेयर जरुर करे .अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके बताएं.

Related Articles

8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button