Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 8 Jan 2023 – Answer Key (Shift 2)

RSMSSB CET Exam Paper 8 Jan 2023 – Answer Key (Shift 2)

RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) Second Shift | RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 Answer Key Second Shift (Evening Shift)– Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has successfully conducted the CET (Graduate level) examination on 8 January 2023. Candidates who have given the RSMSSB CET Shift 2 (Evening Shift) exam on 8th January 2023. They can check the RSMSSB CET Exam Paper 08/01/2023 With Answer Key from the below given exam paper.

  • Exam Name :  RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 8 January 2023
  • Exam Organizer : Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
  • Exam Date :   08/01/2023
  • Exam time : 02:30 Pm to 05:30 Pm (Evening Shift)

RSMSSB CET Question Paper 8 Jan 2023 Shift 2 (Answer Key)

Q1. अमन, औस तथा बोरो किस फसल से सम्बन्धित हैं?
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) चाय
(D) गेहूँ
उत्तर. – B

Q2. पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत सेन निम्नलिखित में से किस पेशे से सम्बन्धित थे?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा विज्ञान
(C) खगोल
(D) अर्थशास्त्र
उत्तर. – D

Q3. भारत में निम्नलिखित में से कौनसा क्षेत्र जैवविविधता का हॉटस्पॉट है?
(A) पूर्वी घाट
(B) गंगा के मैदान
(C) पश्चिमी घाट
(D) पूर्वी तट
उत्तर. – C

Q4. निम्नलिखित में से कौन सी फसल, राजस्थान में ज़ायद के मौसम में उत्पादित नहीं की जाती है?
(A) सोयाबीन
(B) ककड़ी
(C) तरबूज
(D) खरबूजा
उत्तर. – A

Q5. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जब वार्षिक वर्षा की कमी सामान्य वर्षा से ____ अधिक होती है, तब प्रचण्ड सूखे की स्थिति होती है ।
(A) 25%
(B) 20%
(C) 40%
(D) 50%
उत्तर. – D

Q6. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारम्भ हुआ. –
(A) झालावाड़ (राजस्थान) से
(B) बलिया (उत्तरप्रदेश) से
(C) पटना (बिहार) से
(D) सूरत (गुजरात) से
उत्तर. – B

Q7. कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेज़बानी कौन-सा देश करेगा?
(A) विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया
(B) पेरिस, फ्रांस
(C) साओ पाउलो, ब्राज़ील
(D) नई दिल्ली, भारत
उत्तर. – A

Q8. महारानी विक्टोरिया के स्वर्ण जुबली उत्सव में भाग लेने के लिए 1887 में, मारवाड़ के प्रतिनिधि के रूप में किसे इंग्लैण्ड भेजा गया?
(A) विजय सिंह
(B) जसवंत सिंह
(C) प्रताप सिंह
(D) कल्याण सिंह
उत्तर. – C

Q9. जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद’ का सातवां अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
उत्तर. – B

Q10. किसके नेतृत्व में, शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया?
(A) उत्तमा देवी
(B) रामदेवी
(C) किशोरी देवी
(D) दुर्गा देवी शर्मा
उत्तर. – C

Q11. जयसिंह द्वितीय ने निम्न में से किस जगह वैद्यशाला नहीं बनवाई?
(A) आगरा
(B) मथुरा
(C) उज्जैन
(D) दिल्ली.
उत्तर. – A

Q12. इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरों की संख्या _____ है ।
(A) 5
(B) 9
(C) 8
(D) 7
उत्तर. – D

Q13. बैरन तथा नारकोण्डम हैं
(A) भारत में पर्वतीय वनस्पति का प्रकार
(B) भारत में ज्वालामुखी
(C) भारत में नदियाँ
(D) भारत में कृषि प्रकार
उत्तर. – A

Q14. निम्न में से कौनसा एक युग्म (राजस्थान के राज्यपाल – पूर्व पद) सही नहीं है?
(A) कल्याण सिंह – उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री
(B) कलराज मिश्रा – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(C) राम नाईक – उत्तरप्रदेश के राज्यपाल
(D) मदनलाल खुराना – दिल्ली के मुख्यमंत्री
उत्तर. – B

Q15. संसद राज्य सूची के विषय पर किस अनुच्छेद के तहत कानून बना सकती है?
(A) अनुच्छेद- 293
(B) अनुच्छेद-223
(C) अनुच्छेद- 249
(D) अनुच्छेद – 253
उत्तर. – C

Q16. राजस्थान में ‘मुख्यमंत्री पर्यटन उद्योग संबल योजना’ कब प्रारंभ की गई?
(A) 2021
(B) 2020
(C) 2018
(D) 2019
उत्तर. – A

Q17. आर. जी. भण्डारकर और आत्माराम पाण्डुरंग निम्नलिखित में से किस संस्था से संबद्ध थे?
(A) आत्मीय सभा
(B) होमरूल लीग
(C) प्रार्थना सभा
(D) रामकृष्ण मिशन
उत्तर. – C

Q18. सहजो बाई का संबंध किस संप्रदाय से है ?
(A) रामस्नेही
(B) अलखदासी
(C) लालदासी
(D) चरणदासी
उत्तर. – D

Q19. स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री कौन थे?
(A) जे.एल. नेहरू
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) मौलाना आज़ाद
उत्तर. – B

Q20. निम्न में से कौन राजस्थान की प्रथम महिला राज्यसभा सदस्य थी?
(A) गायत्री देवी
(B) शारदा भार्गव
(C) सोनल मानसिंह
(D) प्रियंका चतुर्वेदी
उत्तर. – B

Q21. सूची – 1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (विद्युत संयंत्र ) सूची-I (राज्य)
(a) सतपुड़ा (1) महाराष्ट्र
(b) धुवरन (2) उत्तराखंड
(c) टेनकपुर (3) गुजरात
(d) दाभोल (4) मध्य प्रदेश
कूट
(A) a-1, b-2, c-3, d-4
(B) a-4, b-2 c-3, d-1
(C) a-1, b-3, c-2, d-4
(D) a-4, b-3, c-2, d-1
उत्तर. – D

Q22. राजस्थान में ‘अंत्योदय योजना’ (1977) का उद्देश्य – था
(A) भिखारियों का पुनर्वास
(B) फसल बीमा उपलब्ध कराना
(C) बंजर भूमि का विकास
(D) सबसे गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
उत्तर. – D

Q23. राष्ट्रीय कृषि आयोग ने ‘सामाजिक वानिकी’ पद का उपयोग सर्वप्रथम जिस वर्ष में किया, वह है.
(A) 1976
(B) 1982
(C) 1961
(D) 1978
उत्तर. – A

Q24. मुगल सम्राट शाहजहाँ के समय से ही प्रसिद्ध ‘नाहर नृत्य’ के आयोजन की परम्परा, कहाँ प्रचलित है ?
(A) चाकसू
(B) चोमू
(C) माण्डल
(D) किशनगढ़
उत्तर. – C

Q25. ‘रूपायन संस्थान’ कहाँ स्थित है?
(A) बदनोर
(B) बोरुन्दा
(C) बगरू
(D) बून्दी
उत्तर. – B

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button