Online Test

RSCIT Paper Online Test in Hindi

RSCIT Paper Online Test in Hindi

किसी भी परीक्षा की तैयारी करते समय आपको उस परीक्षा के सोल्ड प्रश्नपत्र को देखना चाहिए जिससे कि आपको यह पता चलेगा कि इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे. तो अगर आप RSCIT की तैयारी कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको RSCIT का एक साल्व्ड प्रश्न पत्र दे रहे हैं जिसे आप खुद भी हल कर सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं और साथ में ही इसके उत्तर दिए गए हैं जिससे आपको इसका सही उत्तर भी मिल जाएगा.

…………का उपयोग पोर्टेबल (नोटबुक, हैण्डहेल्ड) कम्प्यूटर्स में किया जाता है।
• DSL Modem
• PCCard Modem
• Dial-Up
• Data Moden
Answer
PCCard Modem
मोडेम के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?
• एनालॉग को डिजिटल और डिजिटल को एनालॉग सिग्नल में बदलना
• आन्तरिक मॉडेम, बाहरी मॉडेम, पीसी कार्ड मॉडेम, मॉडेम के ही प्रकार हैं।
• ब्रॉडबैंड कनेक्शन में मुख्यतः DSLModem का उपयोग किया जाता है।
• उपरोक्त सभी सत्य हैं।
Answer
उपरोक्त सभी सत्य हैं।
पैन किस प्रकार की लेन-देन के लिए आवश्यक है?
• बैंक में लेन-देन
• म्युचवल फँड खरीद, बीमा खरीद
• सम्पति खरीद
• सभी उपरोक्त
Answer
सभी उपरोक्त
”राज सेवा द्वार” का सम्बंध है।
• राजकीय सेवा प्रदान करना
• एक व्यक्ति एक पहचान
• सभी राज्यों के लिए सम्पर्क स्थापित करने वाला गेटवे
• बायोमेट्रीक उपस्थिति प्रणाली
Answer
सभी राज्यों के लिए सम्पर्क स्थापित करने वाला गेटवे
राजस्थान स्टेट डेटा सेन्टर एवं नेटवर्क सेन्टर से सम्बंधित कौन सा कार्य है?
• 100mbps डेडिकेटेड कनेक्टिविटि
• 200 से अधिक वेब होस्टिंग
• अ और ब दोनों
• उपरोक्त में कोई नहीं
Answer
अ और ब दोनों
वर्ड में किसी विषय को सूचीबद्ध करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
• बुलेट
• नम्बरिंग
• मल्टीलेवल लिस्ट
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
SSO से लॉगिन करके ई-मित्र के माध्यम से किन सेवाओं को एक्सेस कर सकते हैं?
• मूल निवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना
• विद्यालय/विश्वविद्यायलों में शुल्क जमा करना
• बिजली पानी बिल का भुगतान
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक बार टैब दबाने पर कर्सर आगे आता है।
• 1.0”
• 0.7”
• 0.5”
• 0.2”
Answer
0.5”
विण्डोज 10 में एक प्रिन्टर को सिस्टम से जोड़ने की विधी है?
• वायरलेस नेटवर्क
• बायर्ड नेटवर्क
• अ और ब दोनों
• उपरोक्त सभी
Answer
अ और ब दोनों
जनधन योजना की शुरूआत कब की गई थी?
• 2004
• 2014
• 2008
• 2010
Answer
2014
ऑटो टेक्सट और ऑटोकरेक्ट किस प्रकार के टूल हैं?
• स्टाइलिंग
• डिजाइनिंग
• एडिटिंग
• फॉर्मेटिंग
Answer
एडिटिंग
निम्न में कौन ग्राफिकल युजर इन्टरफेस (GUI) आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
• विण्डोज 7/8/8.1/10
• मैक ओएस, लाइनिक्स
• विण्डोज एक्सपी, विण्डोज एमई
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में किस फिचर्स को शामिल किया गया है?
• Note Taking
• Journal
• Web Browsing
• All Of The Above
Answer
All of the above
निम्न में कौन ई-कॉमर्स का लाभ नहीं है?
• अधिक उत्पादों की श्रृंखला
• अधिक कीमत
• भुगतान के विकल्प
• सामान लौटाना
Answer
अधिक कीमत
व्यापार में कम्प्यूटर का उपयोग किया जा सकता है।
• संचार, शिक्षा एंव ट्रेनिंग
• सेल्स और मार्केटिंग
• एकाउंट और फाइनेन्स
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
एक सेल में एंटर किए गए नम्बर तथा फॉर्मूले कहलाते हैं।
• न्यूमेरिक एंट्रीज
• इंटरसेक्शन
• लेबल्स
• टेक्स्ट
Answer
लेबल्स
निम्न में से कौन पिक्चर फॉर्मेट का उदाहरण है?
• JPEG
• GIF
• BMP
• सभी
Answer
सभी
पॉवर पॉईन्ट में किसी भी संगठन चार्ट के सभी बॉक्स को एक साथ सलेक्ट करने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग करेंगें?
• किसी एक बॉक्स पर क्लिक करके स्लेक्ट ऑल कमाण्ड का उपयोग करके
• चार्ट बैकग्राउंड पर राइट क्लिक करके सलेक्ट ऑल पर क्लिक करें
• शिफ्ट कुंजी दबाकर चार्ट के प्रत्येक बॉक्स पर क्लिक करके
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
निम्न में से कौन सबसे पुराना स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर है?
• Excel
• Lotus 1-2-3
• StarCale
• VisiCalc
Answer
VisiCalc
निम्न में किसको सम्बंध माइक्रोसॉफ्ट विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम से नहीं है?
• Windows 95,98, 2000, 2003,7,8,10
• Unix&Linux
• WindowXP, ME,Vista, NT
• MS-DOS
Answer
Unix&Linux
निम्न में से कौन डिजिटल भुगतान प्रणाली में शामिल नहीं है?
• क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान
• चेक द्वारा भुगतान
• नेट बैकिंग द्वारा भुगतान
• मोबाइल वॉलेट द्वारा भुगतान
Answer
चेक द्वारा भुगतान
कम्प्यूटर डेटा में आई त्रुटि को कहा जाता है।
• बग
• चिप
• स्पाइल
• सिलिंडर
Answer
बग
वर्ड में टेबल को तोड़ने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
• Ctrl+Alt+Enter
• Ctrl+Shift+Enter
• Alt+Space+Enter
• Ctrl+Alt+Space
Answer
Ctrl+Shift+Enter
Current Date इन्सर्ट करने के लिए किस फंक्शन का उपयोग किया जाता है?
• Today
• Now
• Time
• Data
Answer
Today
”राज मेघद राजस्थान क्लाउड’ का सम्बंध है।
• इन्टरनेट सेवा
• सॉफ्टवेयर सेवा के रूप में एक क्लाउड
• मोबाईल सेवा
• ई-संचार सेवा
Answer
सॉफ्टवेयर सेवा के रूप में एक क्लाउड [/accordion] [/accordions]

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button