Samanya Gyan

RSCIT Exam में बार-बार पूछे गए प्रश्न

RSCIT Exam में बार-बार पूछे गए प्रश्न

जो उम्मीदवार RSCIT परीक्षा की तैयारी कर रहे ,उन्हें अपनी तैयारी पीछे पूछे गए प्रश्नों को देखकर करनी चाहिए .इससे उम्मीदवार की तैयारी अच्छे से हो जाती है .इसलिए RSCIT कि तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में आरएससीआईटी के प्रश्न उत्तर आरएससीआईटी के महत्वपूर्ण प्रश्न rscit कंप्यूटर महत्वपूर्ण सवाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर एक लाइन में दिए गए .यह प्रश्न पहले भी परीक्षा में पूछे गए है और आगे आने वाली परीक्षा में भी पूछे जाएँगे .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से याद करे ,यह प्रश्न RSCIT की परीक्षा के लिए बहुत फायदेमंद होंगे .

1. ऑनलाइन माल/सेवाएं बेचने–खरीदने वाली वेबसाइट किस श्रेणी में आती है?

· मनोरंजन साइट्स
· सोशल नेटवर्किंग साइट्स
· सर्च इंजन
· ई-कॉमर्स साइट्स
उत्तर. ई-कॉमर्स साइट्स

2. एलसीडी प्रोजेक्टर (LCD Projector) के प्रकार हैं।

· फ्लैट पैनल और लेजर
· नार्मल एंड रूफ माउंटेड
· मेष मॉडल एंड कर्वड
· इनमें से कोई नहीं
उत्तर. नार्मल एंड रूफ माउंटेड

3. वर्ड में Convert To Text कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।

· टेबल को टेक्सट में परिवर्तित करने के लिए
· टेक्सट को टेबल में परिवर्तित करने के लिए
· अ और ब दोनों
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. टेबल को टेक्सट में परिवर्तित करने के लिए

4. किस कमाण्ड की सहायता से पैराग्राफ के पहले अक्षर को अन्य अक्षरों की अपेक्षा अधिक बड़ा बनाया जा सकता है?

· First Big
· DropCap
· First Character
· None Of The Above
उत्तर. DropCap

5. निम्न में कौन ईमेल क्लाइंट सॉटवेयर का उदाहरण नहीं है?

· Edura
· Microsoft Outlook
· Netscape
· FoxPro
उत्तर. FoxPro

6. डॉक्यूमेन्ट में ”हाइपरलिंक डालने” की शॉर्टकट कुंजी है।

· Ctrl+H
· Ctrl+K
· Ctrl+T
· Ctrl+D
उत्तर. Ctrl+K

7. कीबोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं, उन्हें कहते हैं।

· फंक्शन कुंजी
· न्यूमेरिक कुंजी
· टाइपराईटर कुंजी
· स्पेशल पर्पस कुंजी
उत्तर. न्यूमेरिक कुंजी

8. पॉवर पॉईन्ट में किसी भी स्लाइड के टेक्सट को नया स्टाइल देने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?

· Shape Style
· Text Effects
· WordArt Style
· Custom Animation
उत्तर. Text Effects

9. डिजिटल कैमरा, MP3,MP4 में किस मेमोरी का उपयोग किया जाता है।

· कैश मेमोरी
· फ्लैश मेमोरी
· ऑप्टिकल डिस्क
· उपरोक्त सभी
उत्तर. फ्लैश मेमोरी

10. निम्न में कौन ईमेल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है?

· जीमेल
· याहूमेल
· हॉटमेल, आउटलूक
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

11. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 के डॉक्यूमेन्ट में लिखे शब्दों की स्पेलिंग की जाँच करने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता है?

· Spelling And Grammar
· Spell Check
· Language
· None Of The Above
उत्तर. Spelling And Grammar

12. पॉवर पॉईंट में पहले से इन्र्सट इमेज को एडिट करने पर क्या घटित होता है?

· स्त्रोत फाइल चेंज नहीं हो सकती
· स्त्रोत फाइल चेंज हो सकती है
· प्रेजेन्टेशन सेव करते समय स्त्रोत फाइल चेंज हो जाती है
· कोई नहीं
उत्तर. स्त्रोत फाइल चेंज नहीं हो सकती

13. निम्न में कौन डिजिटल हस्ताक्षर प्रदाता (प्रमाणित संस्था) है?

· Verisign
· Echosign
· अ और ब दोनों
· कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

14. किसका प्रयोग पृष्ठ संख्या या डाक्यूमेन्ट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है?

· फुटनोट
· हैडर/फुटर
· बुकमार्क
· कैप्शन
उत्तर. हैडर/फुटर

15. पॉवर पॉइन्ट के किस व्यू में केवल टेक्सट प्रदर्शित होता है?

· नोर्मल
· आउट लाइन
· कस्टम शॉ
· स्लाइड शॉ
उत्तर. आउट लाइन

16. निम्न में से कौन सा एक ओपन सोर्स (सभी को निःशुल्क) मोबाइल ओएस है?

· Windows
· IOS
· Android
· LinuxOS
उत्तर. Android

17. कौन सा ऐप नागरिकों के मुद्दों को हल करता है और समाधान प्रदान करता है?

· भामाशाह
· ईपीडीएस
· राज सम्पर्क
· ई-मित्र
उत्तर. राज सम्पर्क

18. यदि आपको एक मेल प्राप्त होता है जिसमें आपसे आपके यूजरनेम व पासवर्ड की मांग की जाती है, ऐसी परिस्थिति में आप क्या करेंगे?

· अपने ईमेल प्रदाता द्वारा फिशिंग/स्पैम के रूप से रिपोर्ट करेंगे
· संदेश को अपने ईमेल और पासवर्ड के साथ उत्तर देंगे।
· संदेश को हटाएंगें
· इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर. अपने ईमेल प्रदाता द्वारा फिशिंग/स्पैम के रूप से रिपोर्ट करेंगे

19. गैस कनेक्शन Surrander करने के बाद गैस वितरक को……….जमा करना होता है।

· Cylinder, Regulator
· Cylinders Only
· RegulatorOnly
· None Of The Above
उत्तर. Cylinder, Regulator

20. जब आप फॉर्मेट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो माउस प्वाइंटर……………. . के आकार का हो जाता है।

· पेंटब्रश
· आयताकार
· ऐरो
· चतुष्कोणीय ऐरो
उत्तर. पेंटब्रश

21. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है?

· वर्कशीट में नई लाइन जोड़ने के लिए इन्सर्ट रॉ कमाण्ड का प्रयोग करें
· वर्कबुक में नई वर्कशीट जोड़ने के लिए वर्कशीट कमाण्ड का प्रयोग करें
· चार्ट को प्रिन्ट करने से पहले चार्ट को चार्टशीट पर मुव करें
· नेम बॉक्स में क्लिक करके भी सेल को एडिट कर सकते हैं
उत्तर. नेम बॉक्स में क्लिक करके भी सेल को एडिट कर सकते हैं

22. निम्न में कौन सा ईमेल फॉल्डर नहीं है?

· Sent Mail
· Drafts
· Spam
· Compose
उत्तर. Compose

23. विशेष प्रकार के चिन्ह को इन्सर्ट करने के लिए कौनसी कमाण्ड होती है?

· Insert
· Symbol
· Special Character
· None Of The Above
उत्तर. Symbol

24. निम्न में से कौन सा फॉर्मूला वैद्य नहीं है?

· =SUM(Al:A10)
· =AI+B4+D6+E10
· =MAX(A1:A10)
· =MIN(A1+A10)
उत्तर. =MIN(A1+A10)

25. किस कमाण्ड द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट में पूर्व परिभाषित टेक्सट डालते हैं?

· Pre Text
· AutoText
· अ व ब
· None Of The Above
उत्तर. AutoText

26. क्यों कोई आपके कम्प्यूटर में बिना अनुमति प्रवेश (हैक) कर सकता है?

· उन्हें आप पसंद नहीं है।
· अपराध करने के लिए
· अश्लील, दुर्भावनापूर्ण कार्यक्रमों आदि को वितरित करने के लिए
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

27. इस कमाण्ड द्वारा एनिमेशन का प्रभाव तुरन्त देख सकते हैं।

· Preview
· Slide Transition
· PresetAnimation
· Action Setting
उत्तर. Preview

28. निम्न में से कौन LPG(Liquefied PetroleumGas) सेवा प्रदाता नहीं है?

· Indian
· HP Gas
· Tata Gas
· Bharat Gas
उत्तर. Tata Gas

29. एक्सेल में सेल की फॉर्मेटिंग के लिए कौन-कौन सी कमाण्ड होती हैं?

· Number, Font
· Alignment, Border
· Pattern, Protect
· All Of The Above
उत्तर. All Of The Above

30. जीमेल में नई ईमेल भेजने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?

· New Mail
· Compose
· Write Mail
· None Of The Above
उत्तर. Compose

31. पॉवर पॉईन्ट में नया प्रजेन्टेशन किस व्यू में खुलता है?

· नोर्मल
· स्लाइड शॉर्टर
· स्लाइड शॉ
· कोई नहीं
उत्तर. नोर्मल

32. पॉवर पॉईन्ट 2010 में कौन सा रिबन टैब नहीं होता?

· डिजाइन
· एनिमेशन
· स्लाइड शॉ
· टूल्स
उत्तर. टूल्स

33. एमओओसी (MOOC) का पूरा नाम है।

· Massive Online Open Course
· Multi Online Open Courseware
· Mega OnlineOceanCourse
· None Of The Above
उत्तर. Massive Online Open Course

34. यदि सोर्स डाटा बदल गया हो तो एक्सेल में कौन सा पिवोट टेबल टूल विकल्प पिवोट टेबल या पिवोट चार्ट में डाटा को अपडेट करता है?

· Format Report
· Pivot Table
· Refresh
· Show Details
उत्तर. Refresh

35. सेल में दिया गया कॉमेन्ट कहलाता है?

· Smart Tip
· WebTip
· CellTip
· Soft Tip
उत्तर. CellTip

36. एक नयी प्रेजेंटेशन बनाने हेतू क्या नहीं कर सकते

· स्टैण्डर्ड टूलबार पर New पर क्लिक करें
· File, New पर क्लिक
· File, Open पर क्लिक करें
· Ctrl+N दबाएं (स)
उत्तर. File, Open पर क्लिक करें

37. आप दैनिक आधार पर शेयर बाजार की प्रगति को चार्ट द्वारा प्रदर्शित करना चाहते हैं। इसके लिए किस प्रकार के चार्ट का उपयोग करेगें?

· Pie Chart
· Line Chart
· ColumnChart
· Row Chart
उत्तर. Line Chart

38. LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए किस माध्यम का उपयोग कर सकते हैं?

· ऑनलाईन
· मोबाइल एप्स
· IVRS
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

39. निम्न में से कौनसा प्रभाव टेक्सट को नहीं दे सकते हैं?

· Hidden
· Superscript
· Strikethrough
· Emboss
उत्तर. Hidden

40. सीडी को फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया को इस प्रकार से जाना जाता है।

· भंडारण
· प्रतिलिपि
· बर्निग
· पेस्टिंग
उत्तर. बर्निग

41. पॉवर पॉईन्ट में जब आप Ctrl+N कुंजी का उपयोग करके नई प्रजेन्टेशन खोलते हैं। तो वह किस पर आधारित होती है?

· Exiting Presentation
· BlankPresentation
· Design Templet
· उपरोक्त सभी
उत्तर. BlankPresentation

42. टास्क मैनेजर को एक्सेस करने के लिए…………….उपयोग किया जाता है।

· Ctrl+Shift+Delete
· Ctrl+Alt+Delete
· Ctrl+Alt+Tab
· Ctrl+Shift+Tab
उत्तर. Ctrl+Alt+Delete

43. मोबाईल में एप्स का प्रबंधन करने, मेमोरी का प्रबंधन करने, फाइलों को जल्दी और आसानी से देखने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?

· File Manager
· FileLocator
· Device Manager
· Security & Lock
उत्तर. File Manager

44. ……में हब व स्विच का प्रयोग केन्द्रीय उपकरण के रूप में किया जाता है?

· स्टार
· बस
· मेस
· उपरोक्त सभी
उत्तर. स्टार

45. ‘What-If-Analysis’प्रदर्शित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

· Solver
· Goal Seek
· ScenarioManager
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

46. किस कमाण्ड द्वारा पॉवर पॉइन्ट में प्रजेन्टेशन तथा उससे सम्बंधित विभिन्न फाइलों को एक साथ फ्लॉपी तथा हार्डडिस्क पर कॉपी कर सकते हैं?

· Send To
· Package For CD
· Copy
· कोई नहीं
उत्तर. Package For CD

47. भेजे गए ई-मेल को देखने के लिए डैश बोर्ड से किस ऑप्शन का उपयोग करेंगे?

· Inbox
· Sent Mail
· Draft
· Personal
उत्तर. Sent Mail

48. निम्न में कौन कम्प्यूटर सिटस्म का हार्डवेयर कम्पोनेन्ट नहीं है?

· इनपूट और आउटपूट उपकरण
· प्रिन्टर और स्कैनर
· प्राइमरी और सैकेंडरी मेमोरी
· प्रोसेसर
उत्तर. प्रिन्टर और स्कैनर

49. ईमेल के संदर्भ में कौन सा कथन असत्य है?

· आप जब अधूरा ईमेल बंद करते है, तो वह ड्राफ्ट फॉल्डर में सेव होता है।
· ईमेल संदेश भेजने के लिए प्राप्तकर्ता का एड्रेस To, CC, BCcमें एंटर करें।
· प्राप्त की गई मेल को देखने के लिए इनबॉक्स और नई मेल भेजने के लिए कम्पोज बटन का उपयोग किया जाता है।
· भेजी गई ईमेल खोलने के लिए Trash का उपयोग किया जाता है।
उत्तर. भेजी गई ईमेल खोलने के लिए Trash का उपयोग किया जाता है।

50. यदि एक फंक्शन के अंदर दूसरे फंक्शन का उपयोग करते हैं तो उसे……कहते हैं।

· Nested
· Grouped
· Array
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. Nested

51. डेटा को आसानी से समझने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का उपयोग करके उसे वर्कशीट में व्यवस्थित किया जाता है?

· ऑटो फॉर्मेटिंग
· स्टाइल लागु करना
· फॉण्ट बदलना
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

52. ऑनलाइन LPG सिलेंडर बुकिंग में भुगतान का कौन सा माध्यम चुन सकते हैं?

· Pay Online
· Cashon Delivery
· अ और ब दोनों
· कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

53. निम्न में से कौन आधार कार्ड जारी करता है?

· AAI
· NHAI
· UIDAI
· India Game Authority
उत्तर. UIDAI

54. वर्ड विण्डो के रूलरबार पर स्थित Tab Stop Markers को कैसे हटा सकते हैं?

· टैब मार्कर पर डबल क्लिक करके
· टैब मार्कर को ड्रग करके रूलर से बाहर ले जाकर
· टैब मार्कर पर दायां बटन क्लिक करके डिलिट ऑप्शन सलेक्ट करें
· उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. टैब मार्कर को ड्रग करके रूलर से बाहर ले जाकर

55. निम्न में कौन असली सुरक्षा और प्राइवेसी रिस्क का उदाहरण नहीं हैं?

· हैकर्स
· वायरस
· स्पैम
· आइडेंटिटी
उत्तर. हैकर्स

56. पिक्चर इन्सर्ट करने के लिए………………कमाण्ड का उपयोग किया जाता है?

· Insert Picture From File
· Drawing Tools Bar
· ClipArt
· SmartArt
उत्तर. Insert Picture From File

57. निम्न में कौन फिजिकल नेटवर्क लिंक का उदाहरण नहीं है?

· विस्टड पेयर
· कोक्सीयल केबल
· ऑप्टिकल फाइबर
· ऑप्टिकल डिस्क
उत्तर. ऑप्टिकल डिस्क

58. निम्न में कौन बाह्य मेमोरी (ExternalMemory) का उदाहरण है?

· Pen Drive, Flash Memory
· Smart Media Card
· SD Card (MiniSD, MicroSD)
· All Of The Above
उत्तर. All Of The Above

59. प्रिंट करने से पहले एक दस्तावेज कैसे दिखेगा, यह जानने के लिए किस कमांड का ‘ उपयोग किया जा सकता है?

· फाइल पूर्वावलोकन
· प्रि-प्रिंट
· प्रिंट पूर्वावलोकन
· मानक पूर्वावलोकन
उत्तर. प्रिंट पूर्वावलोकन

60. निम्न में कौन विण्डोज 10 का एक प्रशासनिक टूल नहीं है।

· ODBC
· DiskCleanup
· Windows Firewall
· Cortana
उत्तर. DiskCleanup

61. आप किस प्रकार एक संगठन चार्ट के ऑब्जेक्टों को एडिट कर सकते हैं?

· एडिट ऑब्जेक्ट बटन पर क्लिक करके
· संगठन चार्ट ऑब्जेक्ट पर डबल क्लिक करके
· अ और ब दोनों
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

62. एक सेल को कई सेलों में विभाजित करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

· Merge Cell
· Split Table
· Split Cell
· None Of The Above
उत्तर. Split Cell

63. सिलेंडर बुकिंग में ऑनलाईन भुगतान के लिए किसका उपयोग कर सकते हैं?

· नेट बैंकिंग
· डेबिट, क्रेडिट कार्ड
· पेटीएम
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

64. निम्न में कौन नेटवर्क टॉपोलॉजी का प्रकार नहीं है?

· Star, Bus
· Ring, Tree
· Matrix, Circle
· Mesh, Hybrid
उत्तर. Matrix, Circle

65. यदि प्रजेंटेशन में अनेक स्लाइड हों, तो………..का उपयोग करके आप आसानी से अपनी सारी स्लाइड को देख सकते हैं और उसमें परिवर्तन कर सकते हैं।

· नार्मल व्यू
· स्लाइड शॉर्टर व्यू
· स्लाइड शो व्यू
· नोटस पेज
उत्तर. स्लाइड शॉर्टर व्यू

66. निम्न में कौन सा कथन प्रोसेसर से सम्बंधित है?

· प्रोसेसर एक इलैक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सिलिकॉन से बना होता है।
· पेन्टियम, इंटेल, कोर (I3/I5/7),Xeon, SPARIC प्रोसेसर के प्रकार हैं। ‘
· एक सिलीकॉन लाखों छोटे विद्युत भागों से बना होता है और एक प्रोसेसर में अरबों ट्रांजिस्टर हो सकते हैं
· उपरोक्त सभी
उत्तर. उपरोक्त सभी

67. निम्न में कौन राजस्थान सरकार द्वारा अधिकृत डिजिटल हस्ताक्षर है?

· Rajesign
· Verisign
· Echosign
· Digisign
उत्तर. Rajesign

68. LPG सिलेंडर के लिए भुगतान की पुष्टि होने के बाद आपका रिफिल बुक हो गया है। इसके लिए पुष्टि संदेश कैसे प्राप्त होगा?

· पंजीकृत मोबाईल नम्बर
· ई-मेल आईडी पर
· अ और ब दोनों
· कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

69. इन्टरनेट का उपयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था?

· ARPANET
· CSNET
· NSF
· UCLA
उत्तर. ARPANET

70. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों कि निगरानी करने के लिए वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है?

· Edit Documents
· Monitor Changes
· Track Changes
· Let’s Play
उत्तर. Track Changes

71. एक वर्कशीट में रॉ, कॉलम तथा टाइटल को होल्ड करने हेतु किसका उपयोग किया जाता है जिससे वर्कशीट को स्क्रॉल कर अन्य सुचनाओं को देख सकें।

· सप्लिट
· अरेंज
· फिल्टर
· फ्रीज पेन्स
उत्तर. फ्रीज पेन्स

72. ChangeCase कमाण्ड के ऑप्शन कौन-कौन से हैं?

· Sentence Case
· Lower Case
· TitleCase
· All Of The Above
उत्तर. All Of The Above

73. पॉवर पॉइन्ट में बनाई प्रस्तुति को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने लिए………..कमाण्ड प्रयोग की जाती है?

· व्यू शॉ
· स्लाइड व्यु
· कस्टम शॉ
· स्लाइड शॉ
उत्तर. स्लाइड शॉ

74. जब आप एक फार्मूला (Formula) कॉपी (Copy) करते हैं तो

· एक्सेल फार्मला की मूल प्रति मिटा देता है।
· एक्सेल NewlyCopied Formula में सेल रेफरेन्स एडिट करता है।
· एक्सेल Absolute सेल रेफरेन्स को समायोजित करता है।
· एक्सेल रिलेटिव सेल रेफरेन्स समायोजित नहीं करता है।
उत्तर. एक्सेल NewlyCopied Formula में सेल रेफरेन्स एडिट करता है।

75. राजस्थान राज्य के नागरिकों को डिजिटल हस्ताक्षर सुविधा प्रदान करने के लिए Rajesign को किसके साथ जोड़ा गया है?

· Raj-EGyan
· Raj Evault
· RSLDC
· Raj-Doit
उत्तर. Raj Evault

76. निम्न में से कौन सा स्लाइड लेआउट New Slideऑप्शन में नहीं होता?

· Title Slide —
· Comparison
· Drawing With Caption
· Picture With Caption
उत्तर. Drawing With Caption

77. निम्न में कौन सा कथन सत्य है?

· आईपी एड्रेस एक ऐसी संख्या है जो इन्टरनेट का पता होती है।
· आईपी पैकेट के हैडर का न्यूनतम आकार 20 बिट का होता है।
· इन्टरनेट सर्वर से सेवाएं प्राप्त करने वाला कम्प्यूटर क्लाईन्ट कहलाता है।
· उपरोक्त सभी सत्य हैं
उत्तर. उपरोक्त सभी सत्य हैं
.

78. क्लिपबोर्ड के कन्टेन्ट को विशेष फॉर्मेट में पेस्ट करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

· Paste
· Paste As Hyperlink
· Special
· Paste Special
उत्तर. Paste Special

79. पॉवर पॉईन्ट में किसी भी स्लाइड के टेक्सट पर प्रभाव डालने के लिए निम्न में से किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है?

· Shape Styles
· Text Shadow
· WordArtStyles
· Custom Animation
उत्तर. WordArtStyles

80. निम्न में कौनसा कथन असत्य है?

· डिजिटल हस्ताक्षर में Publicekeyऔर Privatekeyशामिल होती है।
· Private Key का उपयोग हस्ताक्षर के लिए किया जाता है जबकि Publice की को फाईल के साथ भेजा जाता है।
· डिजिटल हस्ताक्षर को कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।
· Public Key में एन्क्रिरटेड कोड होता है जिसे ”हैश” भी कहा जाता है जो आपकी पहचान को प्रमाणित करता है।
उत्तर. डिजिटल हस्ताक्षर को कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।

81. कई सेलों का एक सेल बनाने के लिए किस कमाण्ड का उपयोग किया जाता है?

· Merge Cell
· Split Table
· Split Cell
· None Of The Above
उत्तर. Merge Cell

82. एक ईमेल एड्रेस (Abc@Example.Com) में @ चिन्ह के बाद के भाग को डोमेन के नाम से जाना जाता है। @ चिन्ह के पहले के नाम को क्या कहा जाता है?

· मेल बॉक्स का नाम
· यूजर आईडी
· प्रोटोकोल
· केवल अ और ब
उत्तर. केवल अ और ब

83. …………..एक मुक्त विश्वकोष (Encyclopedia) है जिसे लोगों द्वारा सहयोगात्मक रूप में लिखा गया है।

· Wikipedia
· Wiki
· अ और ब दोनों
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

84. निम्न में से किस ऑप्शन द्वारा प्रिन्ट डायलॉग बॉक्स के बिना व्यक्तिगत स्लाइट और सम्पूर्ण प्रजेन्टेशन को प्रिन्ट कर सकते हैं?

· प्रिन्ट बटन
· प्रिन्ट प्रिव्यू
· प्रिन्ट कमाण्ड
· कोई नहीं
उत्तर. प्रिन्ट बटन

85. विण्डोज 10 में सिक्युरिटी सैटिंग, नेटवर्क और इन्टरनेट, युजर एकाउंट बनाना, बैकग्राउंड व थीम्स बदलना आदि के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

· स्टार्ट बटन
· कन्ट्रोल पैनल
· सिस्टम सैटिंग
· सर्च
उत्तर. कन्ट्रोल पैनल

86. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेनदेन का उदाहरण है?

· B2B
· B2C
· C2c
· None Of The Above
उत्तर. B2C

87. प्रत्येक स्लाईड का टाईम सैट करने के लिए……कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है।

· Time Set
· Rehearse Timing
· Time
· अ व ब
उत्तर. Rehearse Timing

88. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का एक फीचर जो शब्दों के मध्य स्पेस को स्वतः ही एडजेस्ट करता है जिससे सभी शब्द एक समान स्पेस में प्रदर्शित हों।

· स्पेसिंग
· स्केलिंग
· कर्निग
· उपरोक्त सभी
उत्तर. कर्निग

89. निम्न में कौन ईमेल एड्रेस का सही उदाहरण नहीं है?

· Rscit.Vmou@Gmail.Com
· Rscit.Vmou.Gmail.Com
· Info@Rscit.Ac.In
· Rscit@Vmou.Ac.In
उत्तर. Rscit.Vmou.Gmail.Com

90. एक्सेल वर्कशीट में एक सेल उसी प्रकार कार्य करता है जिस प्रकार विण्डोज ग्राफिकल युजर इन्टफेस में ……………कार्य करता है।

· ऑप्शन बटन
· लिस्ट बॉक्स
· कॉम्बो बॉक्स
· टेक्सट बॉक्स
उत्तर. टेक्सट बॉक्स

91. दस्तावेज में हैडर और फुटर डालने का मूल उद्देश्य क्या है?

· दस्तावेज की दिखावट सुधारने के लिए
· पृष्ट के प्रारंभ और समापन को चिह्नित करने के लिए
· बड़े दस्तावेज को अधिक पठनीय बनाने के लिए।
· मुद्रित होने पर हैडर और फुटर पेज पर दिखाई देने के लिए
उत्तर. मुद्रित होने पर हैडर और फुटर पेज पर दिखाई देने के लिए

92. डिजिटल हस्ताक्षर के लिए युनिक डिजिटल आईडी होनी चाहिए जिसे ऐसे प्रोग्राम के साथ पंजीकृत किया जाता है जो डिजिटल हस्ताक्षर को सपोर्ट करते हैं। निम्न में से कौन सा प्रोग्राम डिजिटल हस्ताक्षर को सपोर्ट करता है।

· Adobe Acrobat
· Microsoft Outlook
· Web
· All Of The Above
उत्तर. All Of The Above

93. निम्न में किसके द्वारा रेडी टू यूज के रूप में फाइल प्रदान की जाती है?

· टैम्पलेट्स
· रिपोर्ट
· बुक
· शीट
उत्तर. टैम्पलेट्स

94. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ऑनलाईन स्टोर का उदाहरण है।

· RSLDC
· Easy
· E-Gyan
· EBazaar
उत्तर. EBazaar

95. किस प्रोटोकॉल का प्रयोग ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है?

· POP3
· SMTP
· अ और ब दोनों
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. अ और ब दोनों

96. एक्सेल 2010 में कौन सा ऑप्शन पेज सैटअप डायलॉग बॉक्स पर नहीं होता?

· स्केलिंग
· ओरियंटेशन
· प्रिन्टर का चुनाव
· प्रिन्ट टाइटल
उत्तर. प्रिन्टर का चुनाव

97. एक्सेल में एक फॉर्मूला बनाने के लिए आपको आवश्यकता होगी।

· केवल वैल्यूकेवल वैल्यू
· केवल सेल रेफरेन्स
· वैल्यू और सेल रेफरेन्स दोनों
· कोई नहीं
उत्तर. वैल्यू और सेल रेफरेन्स दोनों

98. सेल एड्रेस E21 प्रदर्शित करता है?

· 21 वा कॉलम, E रॉ
· E रॉ, 12 वा कॉलम
· E कॉलम, 21 रॉ
· उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर. E कॉलम, 21 रॉ

99. फेसबुक……….साइट का एक उदाहरण है?

· ई-कॉमर्स
· सोशल नेटवर्किंग
· मनोरंजन
· ब्लॉगिंग
उत्तर. सोशल नेटवर्किंग

100. चुनावी रोल में बदलाव/सुधार करने के लिए किस फॉर्म का प्रयोग किया जाता है?

· फॉर्म 6
· फॉर्म 8
· फॉर्म 1
· फ़ॉर्म 2
उत्तर. फॉर्म 8

इस पोस्ट में आपको rscit exam paper 2019 rscit question paper RSCIT Online Test Papers RSCIT Old Paper PDF rscit के नोट्स आरएससीआईटी के क्वेश्चन RKCL Exam Important Question Hindi RSCIT Model Paper 2018 RSCIT Exam मै बार-बार पूछे गए प्रश्न-उतर RSCIT Solved Paper 2019 से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button