Samanya Gyan
RSCIT परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
RSCIT परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर
हर साल बहुत से उम्मीदवार RSCIT की परीक्षा के लिए आवेदन करते है और इसकी परीक्षा देते है .RSCIT की परीक्षा साल में 3-4 बार आयोजित की जाती है .जिसमे कंप्यूटर से संबंधित 35 प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में आरएससीआईटी के प्रश्न उत्तर आरएससीआईटी के महत्वपूर्ण प्रश्न rscit कंप्यूटर महत्वपूर्ण सवाल rscit के नोट्स से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है .इन्हें आप अच्छे से याद करे ,यह आपकी परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे .हमारी वेबसाइट पर और भी RSCIT से संबंधित टेस्ट दिए गए है .जिन्हें देखकर वह अपनी तैयारी बहेतर कर सकते है .
सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है?
• डॉस• यूनिक्स
• विण्डोज
• मैकिन्टॉस
हटाए गए डेटा डिस्क पर तब तक रहता है जब तक कि :
• रिसाइकल बिन को खाली ना कर दिया जाए।• डेटा ऑवरराइट ना हो।
• डिस्क को स्कैन न किया जाए
• अ और ब दोनों
सूचना सुरक्षा में प्रेषक की पहचान करने हेतु किसका उपयोग किया जाता है?
• Confidentiality• Integrity
• Authentication
• None Of The Above
एक ऐसी मेमोरी जो RAMऔर ROM की सम्मिलित विशेषताएं प्रदान करती है।
• DIMM• फ्लैश मेमोरी
• सॉलिड स्टेट मेमोरी डिस्क
• उपरोक्त में से कोई नहीं
कार्य प्रबंधक (Task Manager) का उद्देश्य क्या है?
• ऑपरेटिंग सिस्टम में चल रहे सभी प्रोग्रामों को सूचीबद्ध करना• स्क्रीन पर सभी विण्डोज की व्यवस्था करना।
• कार्यक्रम शुरू करना।
• अ और ब दोनों
Round (3.7544,2) का आउटपुट होगा।
• 3.7• 3.75
• 3.7500
• 3.7000
एम.एस. एक्सेल में छोटे चार्टस् एक में एम्बेडेड होते हैं जोकि दृश्य प्रवृत्ति सारांश देने के साथ-साथ डेटा को भी दर्शाते हैं।
• एम्बेडेड चार्ट• स्पार्कलाइन्स
• चार्ट स्टाइल्स
• बॉर्डरलाइन
निम्न में से कौन-सा एम्. एस. वर्ड 2010 में पेज मार्जिन नहीं है।
• बायां• दायां
• मध्य
• शीर्ष
………….एक नाम होता है जिसका उपयोग डिस्क पर फाइल स्टोर करने के लिए किया जाता है।
• फॉल्डर• पोड
• वर्जन
• फाइल ग्रुप
माउस का उपयोग किए बिना टेक्स्ट का चयन कैसे कर सकते है।
• यह माउस के बिना कारवाई करने के लिए असंभव है।• F4 कुंजी का प्रयोग करके
• Ctrl कुंजी दबाकर रखते हुए ऐरो कुंजी का प्रयोग करके
• Shift कुंजी दबाकर रखते हुए ऐरो कुंजी का प्रयोग करके
सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
• कैप्स लॉक, नम लॉक और स्क्रॉल लॉक टॉगल कुंजी हैं।• Ctrlऔर Alt कुंजी का संयोजन कुंजी है।
• अ और ब दोनों विकल्प सही हैं
• सभी विकल्प गलत हैं।
कौन सा ऑपरेशन रैम के द्वारा सम्पन्न होता है?
• रीड• राइट
• रीड और राईट
• कम्प्यूटर पर निर्भर
…………..एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर,सेंसर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड पर डेटा एकत्र करने और विनिमय करने में सक्षम बनाता है।
• स्क्रीन रोटेशन• सिंक सेंटर
• ब्राइटनेस
• इन्टरनेट ऑफ थिंग्स
कन्ट्रोल पैनल (Control Panel) सुविधाएं प्रदान करता है।
• हार्डवेयर को जोड़ने• सॉफ्टवेयर को जोड़ने/हटाने
• दिनांक और समय बदलने
• उपरोक्त सभी
एक सिस्टम की स्मृति…………..में मापी जाती है।
• MHz, GHz• Kms/Sec
• MB,GB, TB
• उपरोक्त सभी
पूर्ण मेष टोपोलॉजी मे 100 नोड्स है तो……….लिंक्स की आवश्यकता होगी।
• 100• 4650
• 4850
• 4950
यूनिकोड है।
• 4 बिट• 8 बिट
• 16 बिट
• 32 बिट
MP3………..से सम्बन्धित है।
• ऑडियो प्रारूप• वीडियो प्रारूप
• अ और ब दोनों
• उपरोक्त सभी
…………….चित्र, एनिमेशन एवं विभिन्न टेक्स्ट स्लाइड्स को जोड़कर एक यूजर इंटरेक्टिव वेबपेज में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
• HTML• Java Applet
• HTTP
• C++
आप अपने फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस को चार्ज करने वाले पैड पर शारीरिक रूप से प्लग इन किए बिना उपकरण को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं। जिसे सामान्यतः कहते हैं।
• इंडक्टिव चार्जिंग• मेगा चार्जिग
• बीटा चार्जिंग
• गीगा चार्जिंग
एक्सेल में चार्ट बनाते समय, किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है?
• लीजेंड• डेटा लेबल
• टाईटल
• शीट के नाम
किस कुंजी समूह का प्रयोग ऑपन डायलॉग बॉक्स को खोलने हेतू होता है।
• F12• Shift+F12
• Alt+F12
• Ctrl+F12
पॉवर प्वाइंट 2010 में कौन स्लाइड का डिफॉल्ट सेट्अप ओरिएंटेशन होता है?
• सीधा• लैंडस्केप
• पोर्टेट
• कोई नहीं
फायरवाल का/के कार्य हैं।
• यह नेटवर्क या इंटरनेट पर आपके कम्प्यूटर तक पहुँच हासिल करने के लिए दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर (Malicious) को रोकने में मदद करता है।• यह अन्य डिवाइस से प्राप्त या भेजने वाले पैकेट को फिल्टर करता है।
• यह आपके कम्प्यूटर को अन्य कम्प्यूटरों पर दुर्भावनापूर्ण सॉफ्टवेयर भेजने को रोकने में मदद करता है
• उपरोक्त सभी
यदि एक कम्प्यूटर में एक से अधिक प्रोसेसर हैं तो उसे कहा जाता है?
• युनीप्रोसेस• मल्टी प्रोसेसर
• मल्टीग्रेडेड
• मल्टी प्रोग्रामिंग
खुले हुए विण्डोज को मिनिमाइज करने हेतु किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
• विण्डोज+ L• विण्डोज + M
• विण्डोज + N
• विण्डोज + D
आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को…………पर क्लिक करके स्लीप मोड या सैटडाउन या रीस्टंट कर सकते हैं।
• पॉवर बटन• कण्ट्रोल
• एंटर बटन
• बैकस्पेस की
अगर कोई कम्प्यूटर चालू है लेकिन सिस्टम रीसेट पर प्रतिक्रिया नहीं देता, तो आम तौर पर यह कहा जाता है।
• Dead• Hang
• Insensitive
• None Of The Above
32 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक समय में…….बाइट अभिगमन कर सकता है, जबकि एक 64 बिट वर्ड कम्प्यूटर एक समय में…….बाइट अभिगमन कर सकता है?
• 8,4.• 4,8
• 2,4
• 4,2
एम. एस. पॉवर प्वाइंट 2010 में मास्टर स्लाइड.
• आपको सभी स्लाइड में समान रूप प्रदान करता है।• नई स्लाइड को जोड़ने के लिए
• सभी स्लाइड को एक साथ देखने के लिए अनुमति प्रदान करता है।
• अ व ब दोनों