Online TestSamanya Gyan
RRB Railway Samanya Gyan Question Answer
RRB Railway Samanya Gyan Question Answer
RRB Railway विभाग हर साल अलग अलग डिपार्टमेंट में नौकरियां निकलता है .बहुत से उम्मीदवार इसके लिए हर साल इसकी परीक्षा की तैयारी करते है .उम्मीदवार को बता दें कि RRB Railway कि परीक्षा में रलवे सामान्य ज्ञान से संबंधित काफी प्रश्न उत्तर पूछे जाते है .इसलिए जो उम्मीदवार RRB Railway सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ढूढ़ रहे है ,उन सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में railway samanya gyan pdf railway samanya gyan 2019 railway general knowledge quiz संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है .हमारी वेबसाइट पर रेलवे सामान्य ज्ञान से संबंधित और भी महत्वपूर्ण टेस्ट दिए गए .जहाँ से आप रेलवे की तैयारी अच्छे से कर सकते है .
Feb, 2018 से भारत की रक्षा मंत्री कौन है?
• मेनका गाँधी• उमा भारती
• निर्मला सीतारामन
• सुषमा स्वराज
किस मोबाइल निर्माता कंपनी ने 2017 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का प्रायोजक होने के लिए पांच वर्षों का अनुबंध किया है?
• ओप्पो• कार्बन
• ब्लैकबेरी
• माइक्रोमैक्स
कौन सा प्रसिद्ध भारतीय अर्थशास्त्री राजनीति में शामिल हो गया था और अब पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त, वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं?
• अविनाश दीक्षित• सोवन चटर्जी
• अभिजीत बनर्जी
• अमित मित्रा
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (ए.आई.सी.टी.ई.) के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
• अनिल सहस्रबुद्धे• नजमा हेपतुल्ला
• श्रीकांत दातार
• प्रीतम सिंह
2017 में इकोनॉमिक टाइम्स (ईटी) जीवन साफल्य पुरस्कार किसने जीता है?
• सुनील मित्तल• लक्ष्मी मित्तल
• बृजमोहन लाल मुंजाल
• वाई. सी. देवेश्वर
मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल लिंक स्थापित करने के लिए भारत किस देश के मिलकर कार्य कर रहा है?
• ब्रिटेन• जापान
• चीन
• जर्मनी
.अभिनेता-से राजनेता बनने वाले व्यक्ति कौन है, जो वर्तमान में अहमदाबाद (पूर्व) से लोकसभा सदस्य है?
• शत्रुघ्न सिन्हा• धर्मेंद्र
• हेमा मालिनी
• परेश रावल
किस केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में नारी पोर्टल लॉन्च किया है, जो महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है?
• उमा भारती• निर्मला सीतारामन
• स्मृति ईरानी
• मेनका गांधी
. कर्नाटक का कंबला त्योहार किससे संबंधित
• मुर्गों की लड़ाई• साँड़ों की लड़ाई
• भैंसों की दौड़
• आदिवासी नृत्य
केरल में थुम्बा प्रसिद्ध है क्योंकि…..
• यहाँ अप्रवाही जल और खाड़ी हैं।• यहाँ एक आयुर्वेदिक केंद्र है
• यह एक रॉकेट लॉन्चिंग स्टेशन है।
• यहाँ कई सारे चाय बागान हैं
. किस मलयालम अभिनेता को तेलुगू फिल्म ‘जनता गैराज’ के लिए विशेष ज्यूरी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
• पृथ्वीराज• सुरेश गोपी
• मोहनलाल
• मामूटी
फीफा अंडर 17 (यू-17) विश्व कप 2017 किस देश में आयोजित किया गया था?
• स्पेन• ब्राजील
• इंग्लैंड
• भारत
162. किस भारतीय मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में आउटलुक स्पीकआउट पुरस्कार जीता है?
• ममता बनर्जी• नीतीश कुमार
• देवेंद्र फडनवीस
• नवीन पटनायक
………. एक चीनी बौद्ध भिक्षु था, जिसने नालंदा में बौद्ध शास्त्रों का अध्ययन किया था और 629 से 644 ईसवी तक भारत की 15 वर्ष की लंबी यात्रा के लिए प्रसिद्ध है।
• मेगास्थनीज• ह्वेन त्सांग
• अल बरूनी
• फाहियान
. कर्नाटक का कंबला त्योहार किससे संबंधित
• मुर्गों की लड़ाई• साँड़ों की लड़ाई
• भैंसों की दौड़
• आदिवासी नृत्य
पॉल रेबरे ब्रिटिशों के विरुद्ध अमेरिकी क्रांति में लड़ने वाले एक देशभक्त थे। उस शहर का नाम क्या है, जहां वह रहते थे और जहां उनकी मृत्यु हुई? पॉल रेबरे का घर अभी भी इस शहर में स्थित है।
• बोस्टन• पेंसिल्वेनिया
• फ्लोरिडा
• शिकागो
180, उस आध्यात्मिक गुरु का नाम जिन्हें प्रसिद्ध यहूदी मानवीय अधिकार संस्था द्वारा मानव गरिमा, अल्पधार्मिक संबंध एवं लोगों के बीच सहिष्ण आता के संबर्धन हेतु सम्मानित किया गया ह
• आसाराम बापू• बाबा रामदेव
• श्री श्री रवि शंकर
• मोरारी बापू
भारतीय मूल की इंद्रा नूयी निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं?
• कोका कोला• माइक्रोसॉफ्ट
• पेप्सिको
• एमेजोन
‘ईएसपीएन वर्ल्ड फेम सूची 100’ सूची बनाने के लिए ईएसपीएन वार्षिक तौर पर विश्व के 100 अति प्रसिद्ध सक्रिय खिलाड़ियों को सूचीबद्ध करता है। 2017 में किस भारतीय खिलाड़ी को इस सूची में उच्चतम रैंकिंग प्राप्त है?
• एम.एस. धोनी• विश्वनाथन आनंद
• विराट कोहली
• सानिया मिर्जा
लंदन में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2016 के फाइनल में भारत को हराकर कौन-सा देश विजयी बना था?
• ऑस्ट्रेलिया• नीदरलैंड्स
• अमेरीका
• स्पेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल के कौन से केंद्रीय मंत्री लोक जन शक्ति पार्टी से जुड़े हुए
• राम विलास पासवान• रवि शंकर प्रसार
• जे. पी. नड्डा
• राधा मोहन सिंह
विश्व की सबसे कम भार वाला उपग्रह ‘कलमसेंट’ जिसे नासा ने जारी करते हुए नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है, का रूपांकन किसने किया है?
• रियाज शरूक• शॉना पांड्या
• माधव ढेकणे
• रिफथ शरूक
लंदन में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2016 के फाइनल में भारत को हराकर कौन-सा देश विजयी बना था?
• ऑस्ट्रेलिया• नीदरलैंड्स
• अमेरीका
• स्पेन
ट्रंप शासन में, अमेरिका की एक संघीय एजेंसी द सेंटर फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज (सीएमएस) की वर्तमान प्रशासिका एक भारतीय हैं। उनका क्या नाम है?
• अरुणा मिलर• सीमा वर्मा
• रेचल पौलोस
• प्रमिला जयपाल