Online Test

RRB Group D Objective Question And Answer In Hindi

ओसामाबिन लादेन किस आतंकवादी गिरोह का सरगना था ?
• अलकायदा
• आई-एस-आई
• जैश-ए-मुहम्मद
• इनमें से कोई नहीं
Answer
अलकायदा
लोक सभा की सबसे ज्यादा सीटें किस राज्य में है?
• बिहार
• उत्तर प्रदेश
• मध्य प्रदेश
• राजस्थान
Answer
उत्तर प्रदेश
कौन सा अम्ल सिरके में उपस्थित होता है?
• साइट्रिक
• एसीटिक
• ऑक्जेलिका
• हाइड्रोक्लोरिक
Answer
एसीटिक
श्रृंखला के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें –Z Y X, W V U, ………., Q P O.
• T S R
• S T R
• R T S
• U T R
Answer
T S R
अजंता की गुफाओ के चित्र किस से सम्बंधित है ?
• आर्यो से
• चंदेल
• जैनियों से
• गौतम बुद्ध से
Answer
गौतम बुद्ध से
कौन सी गैस ओजोन परत के अवक्षय के लिए उत्तरदाई है?
• कार्बन डाइऑक्साइड
• नाइट्रस ऑक्साइड
• कार्बन मोनोऑक्साइड
• क्लोरोफ्लोरोकार्बन
Answer
क्लोरोफ्लोरोकार्बन
तोलक्कप्पियम ग्रन्थ किससे संबंधित है?
• प्रशासन
• विधि
• व्याकरण और काव्य
• इन सभी से
Answer
व्याकरण और काव्य
यदि वातावरण न हो,तो आकाश का रंग कैसा हुआ?
• सफेद
• काला
• नीला
• लाल
Answer
काला
एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
• 1 मई
• 10 दिसम्बर
• 1 दिसम्बर
• 5 जून
Answer
1 दिसम्बर
प्लासी का युद्ध कौन से वर्ष में लड़ा गया था
• 1757
• 1576
• 1775
• इनमे से कोई नहीं
Answer
1757
बड़ी से बड़ी वह प्राकृतिक संख्या जो चार क्रमागत सम प्राकृत संख्याओं के गुणनफल को विभक्त करे?
• 16
• 24
• 48
• 96
Answer
48
किस देश में कुर्द अल्पसंख्यकों की समस्या नहीं है?
• टर्की
• ईरान
• इराक
• सीरिया
Answer
सीरिया
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस ई.पू. में हुआ था?
• पहली
• दूसरी
• चौथी
• छठी
Answer
छठी
यदि एक कोड में ‘Mumbai’ को ‘Sostpk’ और ‘Chennai’ को ‘Defmmpk’ लिखा जाता है, तो ‘Bench’ को उसी कोड में क्या लिखेंगे?
• M F M D C
• T F M D E
• T M F D E
• T F D M C
Answer
T F M D E
87, 90, 84, 88, 81, ?, ?
• 85, 93
• 86, 78
• 86, 68
• 86, 98
Answer
86, 78
पृथ्वी की तीन सकेंद्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है?
• सियाल
• सीमा
• निफे
• इनमें से कोई नहीं
Answer
सीमा
व्यापारिक पवनें किस क्षेत्र में चलती है?
• भूमध्यरेखीय द्रोणी
• ध्रुवीय उच्च दाब
• उपोष्ण उच्च दाब
• पश्चिमी पवन
Answer
भूमध्यरेखीय द्रोणी
निम्नलिखित में भिन्न पद को छाँटें –
• मध्यम
• औसत
• माध्य
• माध्यम
Answer
माध्यम
बौद्ध धार्मिक साहित्य किस भाषा में लिखी गई है?
• पाली
• प्राकृत
• संस्कृत
• अर्धमगधी
Answer
पाली
भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग किस पर खर्च होता है?
• खाद्यान्नों के आयात पर
• लौह इस्पात के आयात पर
• पेट्रोलियम के आयात पर
• तकनीकी ज्ञान के आयात पर
Answer
पेट्रोलियम के आयात पर
येरूसलम किस का पवित्र शहर है?
• यहूदियों का
• ईसाईयों का
• मुस्लिमों का
• इन सभी का
Answer
इन सभी का
4% प्रतिशत की दर पर दूसरे वर्षों के पश्चात् किसी धन पैर अर्जित साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच अन्तर 16 रुपए है, मूलधन क्या है ?
• 16000 रु०
• 20000 रु०
• 10000 रु०
• इनमें से कोई नहीं
Answer
10000 रु०
A B C G, C D E I, E F G K, …………
• H I M N
• H I K L
• G H I M
• F G I M
Answer
G H I M
8 संख्याओं का औसत 14 है। इन संख्याओं में 6 संख्याओं का औसत 16 है। शेष संख्याओं का औसत क्या है?
• 6
• 8
• 10
• 12
Answer
8
भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस संबंध में होती है?
• वित्त विधेयक
• संविधान संशोधन विधेयक
• साधारण विधेयक
• उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
Answer
साधारण विधेयक

Previous page 1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button