Online Test

RRB Electrician Trade Question Paper in Hindi

RRB Electrician Trade Question Paper in Hindi

RRB रेलवे के एग्जाम में आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित काफी प्रश्न पूछे जाते है .कई बार तो रेलवे में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से रिलेटिड नौकरी निकली जाती है .पीछे भी रेलवे ने नौकरियां निकली थी ,जिसमे इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछे गए थे .इसलिए जो उम्मीदवार RRB रेलवे की परीक्षा की तैयारी कर रहे है ,उन्हें आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के प्रश्नों को भी पढना चाहिए .इसलिए आज हमने इस पोस्ट में RRB Electrician Trade Question Paper से रिलेटिड काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिए है .जो पहले RRB की परीक्षा में पूछे जा चुके है .और आगे भी जा सकते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यान से पढ़े ,यह आपकी आईटीआई Electrician Trade और रेलवे परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे

किस अर्द्धचालक में Electrons Minority Carier में रहते हैं?
• N
• P
• N-P
• इनमें से कोई नहीं
Answer
P
बैटरी को फिट करते समय, ध्यान दें कि सही है?
• माउंटिंग
• पोलारिटी
• डिस्टिल्ड पानी
• कुछ नहीं
Answer
पोलारिटी
B.H.P क्या है?
• Brake Horse Power
• Broke Horse Power
• Bare Horse Power
• Born Horse Power
Answer
Broke Horse Power
पदार्थ के लिए निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
• जिसका कोई निश्चित भार हो
• जो स्थान घेरता हो
• (A) व (B) दोनों सत्य हैं
• उपर्युक्त में कोई सही नहीं है
Answer
(A) व (B) दोनों सत्य हैं
अच्छे चालक के निम्नलिखित में से क्या गुण होने चाहिए?
• निम्न प्रतिरोध, अल्प मूल्य
• निम्न ताप-गुणांक
• सुदृढ़ता
• इनमें सभी होने चाहिए
Answer
इनमें सभी होने चाहिए
निम्नलिखित में से किस वायरिंग में तीन लैम्पों को आपरेट करने के लिए केवल तीन टू-वे स्विचों की आवश्यकता होती है?
• जीने की वायरिंग
• कोरिडोर की वायरिंग
• टनेल वायरिंग
• गोदाम वायरिंग
Answer
टनेल वायरिंग
निम्नलिखित में से किसे उत्पन्न करने के लिए आल्टरनेटर काप्रयोग किया जाता है?
• ए. सी. से डी. सी.
• ए. सी.
• डी. सी.
• ए. सी. और डी. सी. दोनों
Answer
ए. सी.
लेड एसिड बैटरी की पॉजीटिव प्लेट में होता है?
• PbO2
• Pb
• PbSO4
• H2SO4
Answer
PbO2
एक कम्युटेटिवली कम्पाउंडिड डी.सी. मोटर में, यदि लोड बढ़ताहै तो स्पीड
• बढ़ जाएगी
• घट जाएगी
• स्थिर बनी रहेगी
• टोर्क के साथ बढ़ेगी
Answer
घट जाएगी
लाइन वोल्टेज क्या होता है?
• दो फेजों के अनुपात
• दो फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज
• दो फेजों में बड़ा फेज
• दो फेजों में छोटा फेज
Answer
दो फेजों के मध्य विद्यमान वोल्टेज
सभी लोडों पर किस प्रकार का जेनरेटर स्थिर वोल्टेज आउटपुट देता है?
• लेबल कम्पाउंड जेनरेटर
• कम्यूटेटिव कम्पाउंड जेनरेटर
• डिफेंशियल कम्पाउंड जेनरेटर
• सिरीज जेनरेटर
Answer
लेबल कम्पाउंड जेनरेटर
यदि कॉयल के रेसिस्टेंस 15 ओह्म और इम्पिडेस 25 ओह्म होतो निम्नलिखित में से इंडक्टिव रिएक्टेंस क्या होगा?
• 10 ओह्म
• 20 ओह्म
• 30 ओह्म
• 40 ओह्म
Answer
20 ओह्म
स्ट्रीट लाइटों के लिए निम्नलिखित में से किस ट्राँसफार्मर काप्रयोग किया जाता है?
• कांस्टेंट करेंट ट्राँसफार्मर
• टैप्ड ट्राँसफार्मर
• ऑटो ट्राँफार्मर
• पोटेंशल ट्राँसफार्मर
Answer
कांस्टेंट करेंट ट्राँसफार्मर
यूरेका क्या है?
• 60% ताँबा +40% निकिल
• 40% निकिल + 60% ताँबा
• 20% ताँबा + 80% निकिल
• 80% ताँबा +20% निकिल
Answer
40% निकिल + 60% ताँबा
अच्छा फ्यूज किस धातु का होता है?
• 37% सीसा + 63% टिन
• 37% टिन + 63% सीसा
• 20% सीसा + 80% टिन
• 20% टिन + 80% सीसा
Answer
37% सीसा + 63% टिन
यदि एक कॉयल का रेसिस्टेंस 15 ओह्म और इम्पिडेस 25 ओह्म हो तो उसका इंडक्टिव रिएक्टेंस क्या होगा?
• 10 ओह्म
• 20 ओह्म
• 40 ओह्म
• 80 ओह्म
Answer
20 ओह्म
एक डी. सी. जेनरेटर में इंटर-पोलों के लिए निम्नलिखित में से क्या कार्य है?
• स्टेटिकली उत्पन्न वोल्टेज को प्रभावहीन करना
• बिना स्पार्क वाला कम्प्यूटेटर बनाना
• कम्यूटेशन को रफ से स्मूथ बदलना
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
विद्युत धारा का मान किस इकाई में व्यक्त किया जाता है?
• कूलॉम
• एम्पियर्स
• फैराड
• न्यूटन/मीटर
Answer
एम्पियर्स
एक हैवी गेज कंडूइट पाइप को काटने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा हेक्सा ब्लेड का पिच उपयुक्त होता है?
• 1.8 मिमी.
• 1.4 मिमी.
• 1.0 मिमी.
• 0.8 मिमी.
Answer
1.0 मिमी.
स्क्विरल फेज मोटर्स कितनी अश्व-शक्ति तक बनायी जाती है?
• 1000 अश्व शक्ति
• 100 अश्व शक्ति
• 500 अश्व शक्ति
• 9000 अश्व शक्ति
Answer
100 अश्व शक्ति
अल्टरनेटिंग करेंट और वोल्टेज के परिमाण और दिशा को एकसीधी लाइन के साथ एक एरो लगाकर सम्बोधित किया जाता है। वह क्या प्रकट करती है?
• सोलर परिमाण
• वेक्टर मात्रा
• अल्टरनेटिंग परिमाण
• फेज परिमाण
Answer
वेक्टर मात्रा
एक थ्री फेज सिस्टम आल्टरनेटर में
• कॉयलों में 60° का फेज का अन्तर होता है
• कॉयलों में 120°का फेज अन्तर होता है
• कॉयलों में 180° का फेज अन्तर होता है
• कॉयलों में 240° का फेज अन्तर होता है
Answer
कॉयलों में 120°का फेज अन्तर होता है
फील्ड कॉयलों को निम्नलिखित में से किसका प्रयोग करके लपेटा जाता है?
• रॉट आयरन वायर
• स्टील वायर
• बेयर कॉपर वायर
• एनामल्ड कॉपर वायर
Answer
एनामल्ड कॉपर वायर
निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है?
• एक डी.सी. जेनरेटर को रोकने के लिए फील्ड को खोलनउत्तम विधि है
• सेल्फ एक्साइटिड डी.सी. जेनरेटर में अवशेष चुम्बकत्वका होना अति आवश्यक है
• जैसे ही फील्ड करेंट बढ़ता है, उत्पन्न वोल्टेज भी बढ़त
• जैसे ही डी.सी. जनरेटर की स्पीड बढ़ती है, उत्पन्न वोल्टेजभी कुछ निश्चित मात्रा तक बढ़ती है
Answer
एक डी.सी. जेनरेटर को रोकने के लिए फील्ड को खोलनउत्तम विधि है
PILCSTA का पूर्ण रूप है?
• Paper Insulated Lead Covered Single Tape Armoured
• Paper Insulated Load Covered Signle Tape Armoured
• Paper Insulated Lead Covered Sight Tape Arounding
• इनमें से कोई नहीं
Answer
Paper insulated lead covered single tape armoured

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button