Samanya Gyan

RPSC Lecturer (Tech. Edu.) GS Exam Paper 12 March 2021– (Answer Key)

RPSC Lecturer (Tech. Edu.) GS Exam Paper 12 March 2021– (Answer Key)

RPSC Lecturer (Tech. Edu.) GS exam paper 12 March 2021 (Answer Key) ,RPSC Lecturer (Technical Education) GS exam paper 18 February 2021 with Answer key – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC Lecturer (Technical Education) की परीक्षा 12 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Lecturer (Technical Education) परीक्षा का सामान्य अध्धयन (General Studies) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है.इसलिए नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से Rajasthan Lecturer (Tech. Edu.) GS Exam Paper 12//03/2021 With Answer Key कि जाचं कर सकते है

  • Post :- RPSC Lecturer (Technical Education) Exam 2021
  • Subject: – सामान्य अध्धयन (General Studies)
  • Organizer:- RPSC (Rajasthan Public Service Commission)
  • Exam Date:- 12 March 2021
  • Number of Questions:- 100

RPSC College Lecturer (Technical Education) Exam General Studies (Answer Key)

12 मार्च, 2021 को RPSC लेक्चरर (तकनीकी शिक्षा) की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. राजस्थान में जिला ग्रामीण विकास अभिकरणों का बिलय जिला परिषदों में कय किया गया था ?
(1) 2002
(2) 2005
(3) 2003
(4) 2007

उत्तर. –(3)

2. राजस्थान राज्य-सूचना आयोग का गठन किस तारीख को किया गया ?
(1) 18 नवम्बर, 2006 को
(2) 18 दिसम्बर, 2006 को
(3) 18 अप्रैल, 2006 को
(4) 18 सितम्बर, 2006 को

उत्तर. –(3)

3. राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, 2011 किस तारीख से प्रवृत्त हुआ?
(1) 14 नवम्बर, 2011
(2) 01 जनवरी, 2012
(3) 21 सितम्बर, 2011
(4) 30 अक्टूबर, 2011

उत्तर. –(1)

4. हाल ही में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का नया अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(1) हरिप्रसाद शर्मा
(2) भगवाना राम विश्नोई
(3) बृज मोहन गर्ग
(4) जगदीश प्रसाद

उत्तर. –(1)

5. ‘राजस्थान सम्पर्क’ पोर्टल का उपयोग किया जा सकता है
(1) लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी के लिए।
(2) सामाजिक अंकेक्षण मंच के रूप में।
(3) आर.टी.आई. के तहत सूचना एकत्र करने के लिए।
(4) शिकायत निवारण प्रणाली के रूप में ।

उत्तर. –(4)

6. राजस्थान में कृषि भूमि के स्वामित्व सम्बन्धी जानकारी हेतु कौन सी ऐप विकसित की गई है ?
(1) पटवारी ऐप
(2) धरा ऐप
(3) किसान ऐप
(4) भूमि ऐप

उत्तर. –(2)

7. राजस्थान सरकार ने सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है?
(1) 3%
(2) 4%
(3) 1%
(4) 2%

उत्तर. –(4)

8. राजस्थान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान कितनी तारीख को शुरू हुआ?
(1) 14 जनवरी, 2021
(2) 16 जनवरी, 2021
(3) 10 जनवरी, 2021
(4) 12 जनवरी, 2021

उत्तर. –(2)

9. पदम श्री पुरस्कार विजेता जोधपुर के लाखा खान को किस क्षेत्र में कार्य करने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया गया?
(1) शिक्षा
(2) संगीत कला
(3) पर्यावरण संरक्षण
(4) भाषा एवं साहित्य

उत्तर. –(2)

10. राजस्थान के किस विद्यार्थी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 प्राप्त हुआ है ?
(1) मयंक कुमार
(2) पंकज निराला
(3) आनंद
(4) अभिजीत राणा

उत्तर. –(3)

11. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान में सबसे अधिक बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
(1) वसुन्धरा राजे
(2) अशोक गहलोत
(3) मोहनलाल सुखाड़िया
(4) भैरोसिंह शेखावत

उत्तर. –(3)

12. राजस्थान विधानसभा में यदि मन्त्रिपरिषद् में विश्वास के अभाव प्रकट करने सम्बन्धी प्रस्ताव की सूचना है और साथ ही मन्त्रिपरिषद् में विश्वास व्यक्त करने वाला एक प्रस्ताव प्राप्त होता है, तो पूर्ववर्तिता किस प्रस्ताव को होगी ?
(1) विधानसभा अध्यक्ष निर्धारित करेगा
(2) विधानसभा निर्धारित करेगी
(3) अविश्वास प्रस्ताव को
(4) विश्वास प्रस्ताव को

उत्तर. –(4)

13. राजस्थान विधानसभा की निम्नलिखित में से किस समिति में सदस्यों की संख्या पूर्व निर्धारित नहीं है ?
(1) सरकारी आश्वासनों सम्बन्धी समिति
(2) सामान्य प्रयोजनों सम्बन्धी समिति
(3) याचिका समिति
(4) विशेषाधिकार समिति

उत्तर. –(2)

14. राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ ने उच्च न्यायालय राजस्थान (जयपुर में स्थायी पीठ की स्थापना) आदेश, 1976 के तहत अपना कार्य कब से प्रारम्भ किया ?
(1) 1 जनवरी, 1977
(2) 31 जनवरी, 1977
(3) 8 दिसम्बर, 1976
(4) 31 दिसम्बर, 1976

उत्तर. –(2)

15. निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से मुख्य सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य रह चुके है ?
(1) मोहन मुखर्जी
(2) आनन्द मोहन लाल
(3) सांवलदान उज्जवल
(4) सुन्दरलाल खुराना

उत्तर. –(3)

16. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से संवैधानिक पदाधिकारी राज्यपाल द्वारा नियुक्त किए जाते हैं, लेकिन उन्हें राज्यपाल द्वारा उनके पद से नहीं हटाया जा सकता है ?
(i) महाधिवक्ता
(ii) राज्य निर्वाचन आयुक्त
(iii) राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केवल (i) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (ii) और (iii)

उत्तर. –(4)

17. राजस्थान मानवाधिकार आयोग मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतों की जाँच कर सकता है:
(i) स्वप्रेरणा से
(ii) किसी पीड़ित द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर
(iii) किसी पीड़ित की ओर से किसी व्यक्ति द्वारा उसे अर्जी प्रस्तुत किये जाने पर ।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केबल (ii) और (ii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) केवल (i) और (ii)
(4) केवल (1) और (ii)

उत्तर. –(2)

18. निम्नलिखित में से किसने राजस्थान में कार्यवाहक राज्यपाल या अतिरिक्त प्रभार वाले राज्यपाल के रूप में कार्य नहीं किया है ?
(1) न्यायाधीश डी.पी. गुप्ता
(2) श्री सुखदेव प्रसाद
(3) श्री मिलापचन्द जैन
(4) श्री धनिकलाल मंडल

उत्तर. –(2)

19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राजस्थान विधानसभा में लोक-महत्त्व के किसी विषय पर स्थगन-प्रस्ताव के संदर्भ में सही नहीं है।
(1) प्रस्ताव हाल ही में घटित किसी विशिष्ट विषय तक सीमित रहेगा।
(2) प्रस्ताव द्वारा विशेषाधिकार का प्रश्न नहीं उठाया जायेगा।
(3) एक ही बैठक में एक से अधिक ऐसा प्रस्ताव नहीं किया जायेगा।
(4) स्थगन प्रस्ताव की सूचना उस दिन की बैठक प्रारंभ होने से पूर्व, जिस दिन कि प्रस्ताव करने का विचार हो, अध्यक्ष को दी जाएगी।

उत्तर. –(3)

20. लोकायुक्त में एक लोक सेवक के विरुद्ध कितने वर्ष पुराने मामलों की शिकायत नहीं की जा सकती है?
(1) चार साल से अधिक
(2) पांच साल से अधिक
(3) दो साल से अधिक
(4) तीन साल से अधिक

उत्तर. –(2)

21. निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ के अधिकार-क्षेत्र में नहीं आता है।
(1) बारां
(2) अलबर
(3) भीलवाड़ा
(4) अजमेर

उत्तर. –(3)

22. निम्नलिखित में से राजस्थान के किन दो सम्भागों के अधीन जिलों की संख्या समान है (जनवरी, 2021 तक)?
(1) जोधपुर-उदयपुर
(2) जोधपुर-जयपुर
(3) अजमेर-जयपुर
(4) बीकानेर-जयपुर

उत्तर. –(1)

23. निम्नलिखित में से किसे जिले में प्रमुख जनगणना अधिकारी माना जाता है ?
(1) अतिरिक्त जिला कलक्टर
(2) उपखण्ड अधिकारी
(3) सम्भागीय आयुक्त
(4) जिला कलक्टर

उत्तर. –(4)

24. ग्राम सभा की किसी बैठक में संकल्प पारित करने के लिए आवश्यक संख्या है :
(1) बैठक में उपस्थित और मत देने वाले ग्राम सभा के सदस्यों का बहुमत ।
(2) ग्राम सभा के उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों का दो-तिहाई बहुमत ।
(3) ग्राम सभा के सदस्यों के मतों का बहुमत ।
(4) ग्राम सभा के सदस्यों के मतों का दो तिहाई बहुमत ।

उत्तर. –(1)

25. राजस्थान में जन सूचना पोर्टल के पहले चरण का उद्घाटन किया गया
(1) जनवरी, 2020 में
(2) अक्टूबर, 2020 में
(3) अप्रैल, 2019 में
(4) अगस्त, 2019 में

उत्तर. –(4)

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button