Online Test
Rpf Question Paper In Hindi Pdf Download 2015
rpf question paper in hindi pdf download 2015
Rpf द्वारा हर साल की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे Rpf की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.
नीति आयोग और किस प्रौद्योगिकी कम्पनी ने देश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता बढ़ाने के लिए आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं?
• माइक्रोसॉफ्ट• एप्पल
• इण्टेल
• गूगल
निम्नलिखित में से किसे पिछले सात सत्र में से तीसरी बार इंग्लिश प्रीमियर लीग जीतने का अवसर मिला है?
• लिसेस्टर सिटी• मैनचेस्टर सिटी
• चैल्जी
• आर्सनल
नासा का इनसाइट मिशन किस ग्रह के अध्ययन में मदद करेगा?
• बृहस्पति• प्लूटो
• शुक्र
• मंगल
निम्नलिखित में से ‘लोरेन्ज वक्र’ क्या दर्शाता है?
• रोजगार• मुद्रास्फीति
• अपस्फीति
• आय वितरण
निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
• संविधान का पालन और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना• एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना।
• प्रभुत्व की रक्षा और उसे बनाए रखना।
• सैन्य और शिक्षा के अतिरिक्त सभी उपाधियों का उन्मूलन
किस अनुच्छेद का उपयोग करके भारत के राष्ट्रपति वित्तीय आपातकाल को घोषित कर सकते हैं?
• अनुच्छेद-32• अनुच्छेद-349
• अनुच्छेद-360
• अनुच्छेद-365
पूना समझौता महात्मा गांधी और • • • • • • • • • • के बीच हुआ था।
• मोहम्मद अली जिन्ना• लॉर्ड इरविन
• सुभाष चन्द्र बोस
• बी.आर. अम्बेडकर
किस गवर्नर जनरल ने भारत में सती–प्रथा का अन्त किया था?
• लॉर्ड कैनिंग• लॉर्ड रिपन
• लॉर्ड विलियम वैण्टिक
• लॉर्ड डलहौजी
निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायुमण्डल में मुख्य ग्रीन हाउस गैस नहीं है?
• मेथेन• ओजोन
• नाइट्रस ऑक्साइड
• हाइड्रोजन
भारत में सबसे बड़े क्षेत्र में फैले हुए वन कौन-से हैं?
• उष्ण कटिबन्धीय सदाबहार वन• उष्ण कटिबन्धीय पर्णपाती वन
• पर्वतीय वन
• मैंग्रोव वन
मनुष्य का मस्तिष्क कितने भागों में विभाजित है?
• 2• 3
• 4
• 5
निम्नलिखित में से अधिवृक्क रस (अड्रेनलिन) को हम किस श्रेणी में रख सकते हैं?
• हॉर्मोन• एन्जाइम
• प्रोटीन
• वसा
अतिशीतलन (सुपर कूलिंग) किसी द्रव को …शीतल करना होता है।
• गलनांक से नीचे• हिमांक से नीचे
• गलनांक पर
• गलनांक से ऊपर
प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गुजरने पर उसकी दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना ”” कहलाती हैं।
• अपवर्तन• विवर्तन
• संचरण
• कोई विकल्प नहीं है।
निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
• प्लॉटर• मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन (एम.आई.सी.आर.)
• ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (ओ.एम.आर.)
• बारकोड रीडर
निम्नलिखित में से कौन-सा काबलिक अम्ल के नाम से भी जाना जाता है?
• फिनोल• हाइड्रॉक्साइड
• गन्धक का अम्ल
• ऐथेनॉल
इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
• ई. गोल्डस्टीन• जे.जे. थॉमसन
• अर्नेस्ट रदरफोर्ड
• जे. चैडविक
‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन’ के पीछे सबसे प्रमुख प्रेरक बल किसका था?
• अन्ना हजारे• मेधा पाटकर
• शान्ता सिन्हा
• मानसी प्रधान
रडार का आविष्कार किसने किया था?
• फ्रेड मॉरीसन• ए.एच. टेलर तथा लीओ सी. यंग
• वैन टासल
• डब्ल्यू. के. रौण्टजन
डेविड वार्नर किस देश के लिए क्रिकेट खेलते हैं?
• इंग्लैण्ड• न्यूजीलैण्ड
• ऑस्ट्रेलिया
• श्रीलंका
‘इकेबाना’ एक जापानी कला है जोकि ” से सम्बन्धित है।
• कागज को मोड़ने• फूलों को सजाने
• पेड़ों की कटाई
• रेत पर चित्रकारी
निम्नलिखित में से कौन-सा देश ‘हिन्द महासागर तटीय क्षेत्रीय सहयोग संघ (IORA) का सदस्य नहीं है?
• श्रीलंका• मॉरिशस
• सेशेल्स
• चीन
किसने सर्वप्रथम सौराष्ट्र (गुजरात) में सुदर्शन झील का निर्माण करवाया था?
• चन्द्रगुप्त मौर्य ने• रुद्रदामन ने
• कुमारगुप्त ने
• स्कन्दगुप्त ने
अशोक के शिलालेखों से हमें क्या जानकारी मिलती है?
• इसके साम्राज्य विस्तार की• उसकी प्रशासकीय नीति की
• उसके धार्मिक विचारों की
•
• उपर्युक्त सभी की।
सर्वाधिक मंगोल आक्रमण किस शासक के समय हुए थे?
• मुबारकशाह खिलजी• इल्तुतमिश
• बलबन
• अलाउद्दीन खिलजी
गांधीजी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
• लखनऊ, 1916• अमृतसर, 1919
• बेलगाँव, 1924
• कलकत्ता, 1928