Online Test

Rpf Previous Year Question Paper In Hindi

चंद्रगुप्त द्वितीय ने विक्रमादित्य की पदवी धारण की थी जिसका अर्थ है

• सूर्यदेव के बराबर
• अग्नि के बराबर
• वायु के बराबर
• इंद्र के बराबर

Answer
सूर्यदेव के बराबर
लोकसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

• 11
• 9
• 7
• 5

Answer
5
निम्न में से कौन सा ऐप उत्तर भारत का शास्त्रीय नृत्य है

• भरतनाट्यम
• कुचिपुड़ी
• कथकली
• कत्थक

Answer
कत्थक
तीन-अंकीय वह छोटी से छोटी संख्या क्या होगी जिसे 4,5 को 6 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेष बच्चें?

• 101
• 121
• 201
• 301

Answer
121
1 से 20 नंबर की 20 अंकित टिकटों को एकसाथ मिला दिया गया और एक टिकट को यादृच्छिकतः निकाला गया इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाली गई टिकट पर अंकित संख्या 3 या 5 गुणज होगी?

• ⅔
• ½
• 9/20
• 8/15

Answer
9/20
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में `करो या मरो का नारा` किस आंदोलन से जुड़ा है?

• दांडी यात्रा
• खिलाफत आंदोलन
• भारत छोड़ो आंदोलन
• असहयोग आंदोलन

Answer
भारत छोड़ो आंदोलन
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कौन करता है?

• नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक
• महा अधिवक्ता
• भारत के मुख्य न्यायाधीश
• अटार्नी जनरल

Answer
भारत के मुख्य न्यायाधीश
कोयला भंडार का प्रायः 50% किसके पास है

• चीन. भारत और रूस
• चीन ,भारत, अमेरिका
• भारत , रूस और अमेरिका
• अमेरिका . रूस और चीन

Answer
अमेरिका . रूस और चीन
किस देश के साथ भारत की सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा लगी हुई है?

• नेपाल
• पाकिस्तान
• चीन
• बांग्लादेश

Answer
बांग्लादेश
तमिलनाडु दक्षिणी पश्चिमी मानसून की अवधि के दौरान सूखा रहता है

• क्योंकि वह विशिष्ट छाया क्षेत्र में स्थित है
• पूर्वी घाट की मौजूदगी के कारण
• पालघाट और वालघाट दरों के कारण
• अधिक चौड़े तटीय मैदानों के कारण

Answer
क्योंकि वह विशिष्ट छाया क्षेत्र में स्थित है
इंडिया गेट का डिजाइन किसने तैयार किया था?

• फ्रैंक लॉयड राईट
• सर एडविन ल्यूटीएस
• फ्रैंक गेहरी
• जाहा हादिद

Answer
सर एडविन ल्यूटीएस
भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरू की?

• बाबर
• हुमायूं
• अकबर
• जहांगीर

Answer
अकबर
रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे के सामने से 20 सेकंड में गुजरती है और 250 लम्बे प्लेटफार्म 39 सेकंड में गुजरती है रेलगाड़ी की लंबाई ज्ञात करें

• 400 मीटर
• 200 मीटर
• 250 मीटर
• 300 मीटर

Answer
250 मीटर
चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या जो 24,30,36 में से प्रत्येक से विभाजित हो,कौन सी है?

• 9360
• 9960
• 9840
• 9620

Answer
9360
भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों के अनुसार बंधुआ मजदूर पर रोक …… है

• समानता का अधिकार
• धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
• शोषण के विरुद्ध अधिकार
• संविधानिक उपचारों का अधिकार

Answer
शोषण के विरुद्ध अधिकार
तीन भिन्न-भिन्न पात्रों में भिन्न-भिन्न मात्राओं के दूध और जल के मिश्रण है जिनकी माप 403 लिटर 435 लिटर 465 लिटर बड़े से बड़ा माप क्या होना चाहिए जिससे सभी भिन्न-भिन्न मात्राओं को पूर्णतया मापा जा सके?

• 41
• 31
• 70
• 51

Answer
31
बैंक दर क्या है?

• वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक,देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
• वह दर जिस पर बैंक ग्राहकों को ऋण देता है
• वह दर जिस पर बैंक परस्पर ऋण देते हैं
• वह दर जिस पर बैंक महाजनों को ऋण देते हैं

Answer
वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक,देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
व्हीलर द्वीप का नया नाम क्या है?

• विक्रम साराभाई द्वीप
• सतीश धवन द्वीप
• अब्दुल कलाम द्वीप
• सी.वी.रमन द्वीप

Answer
अब्दुल कलाम द्वीप
उबेर कप किस खेल से संबंधित है?

• फुटबॉल
• हैंड बॉल
• बैडमिंटन
• स्कवॉश

Answer
बैडमिंटन
एक व्यापारी अपनी वस्तुओं पर 25% मूल्य बढ़ाकर अंकित करता है यदि वह अंकित मूल्य पर 4% छूट देता है,तो उसका लाभ प्रतिशत कितना होगा?

• 10%
• 15%
• 20%
• 25%

Answer
20%
वर्णांध व्यक्ति किन रंग में भेद नहीं कर पाता

• काले और पीले
• लाल और हरे
• पीले और सफेद
• नीले

Answer
लाल और हरे
लघुगणक का आविष्कार किसने किया था

• ईडन स्त्रौडन
• लैरी पेज
• थॉमस एडिसन
• जॉन नेपियर

Answer
जॉन नेपियर
यदि दो गोलों के व्यासों का अनुपात 3:5 है,तो उनके पृष्ठ क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा?

• 3:5
• 27:125
• 9:10
• 9:25

Answer
9:25
एक दुकानदार ने 1000 कि.ग्रा. चावल बेचे,जिसमें कुछ भाग उसने 15% लाभ पर और बाकी 40% लाभ पर बेचे यदि सारे चावल बेचने से उसे कुल 25% लाभ हुआ हो,तो 40% लाभ उसने कितने चावल बेचे?

• 600 कि.ग्रा.
• 400 कि.ग्रा.
• 500 कि.ग्रा.
• 200 कि.ग्रा.

Answer
400 कि.ग्रा.
दो संख्याओं का अनुपात 3:5 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 300 छोटी संख्या है?

• 75
• 60
• 90
• 45

Answer
60

जो भी उम्मीदवार रेलवे प्रोटक्शन फोर्स में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में rpf previous year question paper in hindi rpf model question paper pdf in hindi rpf mock test in hindi rpf online test in hindi से संबंधित कभी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर एक टेस्ट के रूप में दिए गए हैं तो इस टेस्ट को हल करके अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं और अगर इसके बारे में आप कुछ पूछना या जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

Previous page 1 2 3 4

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button