विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग ट्रिक से याद करे
विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग ट्रिक से याद करे
इस GK Trick में आपको हम विज्ञान के कुछ प्रमुख उपकरण और उनके उपयोगों के बारे में बताऐंगे आपको यह पता है कि किसी भी कम्पटीशन एग्जाम या टेस्ट के लिए शोर्ट ट्रिक्स को याद करना कितना जरूरी है यह हम सभी जानते है इसी लिए आज हम आपके लिए कुछ उसी प्रकार कि ट्रिक्स लेके आये है जो आपको सभी तरह के एग्जाम और कम्पटीशन आदि कि तैयारी में सहायक सिद्ध होंगी जैसा कि हम जानते है कि किसी भी तरह के एग्जाम या टेस्ट को समय पर पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित होती है तो इस लिए आपको अगर इन शोर्ट ट्रिक्स के बारे में पता होगा तो आप अपना एग्जाम या टेस्ट के दोरान अपना कीमती समय बचा सकते है
आप जानते है कि शोर्ट ट्रिक कि सहायता से आप केवल अपना समय हि नही बचाते बल्कि आप उस प्रश्न को हमेशा के लिए अपने दिमाग में याद रख लेते हो अगर किसी समय पर भूल जाने पर भी केवल एक बार देखने मात्र से वह दुबारा याद आ जाता है
दीदी तेरा देवर दीवाना !
कितना है प्रेशर ये बैरोमीटर से बताना !!
पागल है कोई इसको बताना !
प्रकाश तीब्रता फोटोमीटर से माप आना !!
फैदोमीटर मंगाया , जानने को पानी की गहराई !
बो अल्टीमीटर ले आया , बताने को कितनी है ऊंचाई !!
वायु की आद्रता मांपने को हाइग्रोमीटर मंगाया !
द्रवों के बिशिष्ट घनत्व बाला वो हाइड्रोमीटर ले आया !!
हाइग्रो व हाइड्रो में उलझ न जाना !
शुद्ध दुध के लिये लैक्टोमीटर ही लाना !!
भाभी तेरी बहना को माना !
साउंड की तीव्रता ओडोमीटर से बताना !!
रोड गाडी के लिये स्पीडोमीटर लगबाना !
एरोप्लेन की गति टेकोमीटर से ही बताना !!
कितनी तेज पवन है एनिमोमीटर बताऐ !
यर्थात समय बताने क्रोनोमीटर ले आये !!
कितनी तीव्र सुर्य किरण है बताए एक्टियोमीटर !
गैस का प्रेशर मांपने ले आओ मैनोमीटर !!
गोल सिक्के का व्यास कैलीपर्स से बताना !
अर्धव्यास के लिये स्फेरोमीटर ही लाना !!
तो दोस्तों इस प्रकार से एक गाने के माध्यम से आप विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग को ट्रिक के रूप में याद रख पाएंगे
साइंस इक्विपमेंट (science equipment) और उनके प्रयोग :-
- Altimeter – यह ऊँचाई मापक यंत्र है ! जिसका प्रयोग विमानों में किया जाता है !
- Anemometer – इससे वायु का बल, गति को मापा जा सकता है ! यह वायु की दिशा परिवर्तन भी करता है !
- Audiometer – इससे ध्वनि की तीव्रता को मापा जा सकता है !
- Audiophone – इसे सुनने की मशीन कहा जाता है इसे लोग सुनने में सहायता के लिए कानों में लगाते है !
- Actimometer – विद्युत चुम्बकीय विकिरण (Magnetic Radiation) तीव्रता मापने का यंत्र है !
- Aerometer – यह वायु और गैसों के घनत्व को मापने वाला यंत्र है !
- Astrometer – तारों की प्रकाश की तीव्रता को मापने वाला यंत्र कहते है !
- Antiaircraft Gun – गोला मारकर हवाई जहाज गिराने की तोप है !
- Accelerometer– वाहन के त्वरण को मापने वाला यंत्र है !
- Barograph– यह वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को लगातार मापता रहता है और स्वतः ही इसका ग्राफ भी बता देता है !
- Binoculars– इससे दूर स्थित वस्तुयें स्पष्ट देखी जा सकती है !
- Bolometer– यह ऊष्मीय विकिरण (Heat Radiation) को मापने का यंत्र है !
- Callipers– इससे वृत्ताकार वस्तुओं के भीतरी तथा बाहरी ब्यास को मापा जा सकता है। इससे मोटाई भी मापी जा सकती है !
- Calorimeter– इससे ऊष्मा की मात्रा को मापा जा सकता है !
- Cardiograph – हृदय गति को मापने में इसका प्रयोग होता है !
- Compass needle– यह दिशा सूचक यंत्र है ! इसके द्वारा किसी स्थान पर दिशाओं का पता पड़ जाता है !
- Chronometer– यह यंत्र जलयानों पर सही समय मापने में उपयोग किया जाता है !
- Cesco graph– पेड़ पौधों की वृद्धि मापने का यंत्र है !
- Carburetor– इसमें अन्र्तग्रहण पेट्रोल इंजनों में पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है !
- Cymograph– रूधिर दाब के ग्राफ कों बनाने का यंत्र है !
- Cytotron– कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने में काम आने वाला यंत्र है !
- Cytoscope– इसका प्रयोग मूत्राशय के आंतरिक भागों को सीधे ही देखने में किया जाता है !
- Dynamo– इसका प्रयोग यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने में होता है !
- Dynamometer– विद्युत शक्ति को मापने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Dictaphone– अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए इस यंत्र द्वारा ‘‘रिकार्ड’’ किया जाता है !
- Dilatometer– यह यंत्र किसी वस्तु में उत्पन्न आयतन के परिवर्तन को मापता है !
- Electric meter– विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक में बदलने वाला यंत्र है !
- Electrometer– विद्युत आवेश की उपस्थिति तथा उसकी प्रकृति का पता लगाने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Eudiometer– इसके द्वारा गैसों में रासायनिक क्रिया के कारण आयतन में होने वाले परिवर्तनों को नापा जा सकता है !
- E.G (Electro Encephalo Graph)– यह यंत्र मस्तिष्क की तरंगों को रिकार्ड करता है तथा उनकी व्याख्या भी करता है !
- Endoscope– यह वह यंत्र है जिसे शरीर के अंदर प्रवेश कराके अंदर की संरचना व विकारों को देखा जा सकता है !
- Flux meter– इस यंत्र के द्वारा चुम्बकीय फ्लेक्स को मापा जा सकता है !
- Galvanometer– विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा बताने बाला एवं उसकी तीव्रता मापने वाला यंत्र है !
- Gravimeter– पानी की सतह पर तेल की उपस्थिति ज्ञात करने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
- Geiger-Muller-counter– इससे किसी रेडियो एक्टिव स्त्रोत से निकलने वाले विकिरणों को मापा जाता है ! इसे केवल गाइगर काउन्टर भी कहते है !
- Gramophone– इसके द्वारा रिकार्ड पर अंकित संकेत सुनने के लिये उपयोग में लाया जाता है !
- Gyroscope– घूमती हुई वस्तुओं की गति मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Gyrograph– घूमते हुये पहिये के चक्कर गिनने में इसका प्रयोग होता है !
- Hydrometer– द्रवों के आपेक्षित घनत्व ज्ञात करने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Hygrometer– वायुमण्डल की आर्द्रता को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Hydrophone– पानी के अंदर तरंगों को संसूचित (Detect) करने वाला यंत्र है !
- Hygroscope– यह वायुमण्डलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र है !
Hypsometer– यह द्रवों के क्वथनांक (Boiling Point) ज्ञात करने वाला यंत्र है ! - Konimeter– वायु में उपस्थित धूल की मात्रा को मापा जा सकता है !
- Kymograph– यह यंत्र रक्तचाप (Blood Pressure), हृदय स्पंदन (Heart Beat) आदि शारीरिक गतियों या कारकों के परिवर्तन का ग्राफ बनाता है !
- Lactometer– यह दूध की शुद्धता को मापने वाला एक यंत्र है। इससे दूध का आपेक्षित घनत्व मापा जाता है जिससे दूध में उपस्थित पानी की मात्रा का पता चल जाता है !
- Manometer– इसके द्वारा गैस या द्रव का दाव मापा जाता है !
- Magnetron– विशेष प्रकार की ट्यूब जो बहुत छोटी तरंग-दैध्र्य (Wave Length) वाली सूक्ष्म तरंगें (Micro Waves) उत्पन्न करती है !
- Microtome– इसे किसी वस्तु को काटने (पतले भागों में) उपयोग होता है !
- Nephoscope– बादलों की तीव्रता व दिशा को देखने के लिए इसका प्रयोग होता है !
- Nephetometer– द्रव में लटके हुये कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन नापता है !
- Odometer– मोटर की गाड़ी की गति मापने वाला यंत्र भी कहा जाता है ! इसमें मोटर गाड़ी की गति को ज्ञात किया जाता है !
- Ondometer– यह यंत्र विद्युत चुम्बकीय तरंगों की आव्रति को नापता है ! विशेषतः रेडियों आव्रति बैंड में इसका प्रयोग होता है !
- Otoscope– इसके द्वारा कानों का परीक्षण किया जाता है !
- Saccharin meter– यह यंत्र किसी घोल में उपस्थित शक्कर की मात्रा को नापता है !
- Viscometer– यह यंत्र द्रव की श्यानता (गाढ़ापन) को मापता है !
- Voltmeter– किन्ही दो बिन्दुओं के मध्य विद्युत विभान्तर मापने में इसका प्रयोग होता है !
- Velometer– यह यंत्र वायु की गति को ध्वनि की गति के पदों में मापता है !
- Micrometer– बहुत छोटे व्यासों और मोटाईयों को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Periscope– पनडुब्बी के अन्दर से बाहर देखने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
- Phonograph– ध्वनि तरंगों को पुनः ध्वनि में परिवर्तन किया जाता है !
- Phonometer– इसके द्वारा ध्वनि के स्तर को मापा जा सकता है !
- Veturimeter– द्रव की प्रवाह दर मापनें के लिये इस यंत्र का प्रयोग होता है !
- Microphone– यह यंत्र ध्वनि तरंगों को विद्युत स्पंदनों में परिवर्तित करता है !
- Quadrant– इसके द्वारा नौचालन (Navigation) तथा खगोल विज्ञान में ऊॅंचाइयों को मापा जाता है !
- Photometer– प्रकाश के घनत्व को इसके द्वारा मापा जा सकता है !
- Pyrometer– इसके द्वारा उच्च तापमान को मापा जाता है !
- Potentiometer– इससे किसी सेल के विद्युत बाहक बल एवं आंतरिक प्रतिरोध की माप होती है !
- Radiater– गाड़ियों के इंजनों को ठण्डा करने में इस यंत्र का प्रयोग होता है !
- Rainguage (रेनगेज) – किसी भी स्थान की वर्षा को मापने वाला यंत्र है !
- Radiometer– रेडियों तरंगों की तीव्रता को मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग होता है !
- Refract meter– इस यंत्र से अपवर्तन मापा जाता है !
- Salinometer– यह यंत्र घोल की लवणता या नमक की मात्रा को मापता है !
- Seismograph– भूकंप की तीव्रता मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Speedometer– इससे मोटर गाड़ियों की गति को मापा जाता है !
- Sphygmomanometer– धमनियों में रक्त दाब मापने के लिये इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Sphygmo phone – रक्त की ध्वनि सुनने में इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है !
- Stethoscope– इस यंत्र से डाक्टरों द्वारा हृदय, फैफड़ो की ध्वनि सुनने तथा उसकी व्याख्या की जाती है !
- Sextant– इस यंत्र द्वारा सूदूर के पर्वत, वृक्ष, आदि की ऊॅंचाई मापी जाती है ! नौचालक इससे किसी स्थान के अंक्षाश भी मापते है !
- Stroboscope– तीव्र गति से गति करने वाली वस्तुओं को देखने के लिए इसका प्रयोग होता है !
- Techometer– वायुयान तथा मोटर कारों की गतियों को मापा जाता है !
- Transformer– AC धारा के Current को कम या ज्यादा करने में इसका प्रयोग होता है !
- Telemeter– इस यंत्र के द्वारा दूर होने वाली भौतिक घटनाओं का पता चल जाता है !
- Transponder– यह यंत्र ‘‘Signal’’ संकेत को ग्रहण करना और उसके उत्तर को तुरन्त प्रेषित करता है !
- TelePrinter– यह यंत्र एक स्थान से दूसरे स्थान तक टाइप किये हुये समाचार को भेजता है और उनका अधिग्रहण करता है !
- Udometer– यह एक वर्षामापक यंत्र है !
- Ultrasonic scope– यह ध्वनि ‘‘Ultra Sound’’ को मापता है और उसकेा प्रयुक्त करता है ! इसका प्रयोग मस्तिष्क में ट्यूमर, हृदय रोगों का पता लगाने में होता है !
- Wave meter– किसी रेडियों तरंग की तरंगदैध्र्य मापने में इसका प्रयोग होता है !
इस पोस्ट में आपको विज्ञान के विभिन्न उपकरण व उनके उपयोग ट्रिक से याद करे साइंस ट्रिक्स इन हिंदी पीडीएफ जनरल साइंस ट्रिक सामान्य विज्ञान ट्रिक pdf साइंस ट्रिक हिंदी जीव विज्ञान ट्रिक बायोलॉजी ट्रिक इन हिंदी science trick in hindi रोग याद करने की ट्रिक से संबंधित फ्री ऑनलाइन टेस्ट दिया गया है. यहां पर दिए गए महत्वपूर्ण Questions पहले परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी इनमें से काफी प्रश्न पूछे जा सकते हैं. तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें. अगर इनके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछो और अगर आपको यह टेस्ट फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.