Samanya Gyan

Rajasthan Police Constable Question Paper 7 November 2020 – Shift 2 (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Question Paper 7 November 2020 – Shift 2 (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Exam Paper 7 November 2020 – Shift 2 (Evening Shift) Answer Key Rajasthan Police 7 Nov 2020 Question Paper pdf Shift 2 :-  राजस्थान पुलिस विभाग ने Constable की परीक्षा 7 November 2020  को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 7 नवंबर 2020 को Rajasthan Police Constable Shift 2 (Evening Shift) की परीक्षा दी है .वह यहा से नीचे दिए गए एग्जाम पेपर से Rajasthan Police Constable  7/11/2020 with answer key कि जाचं कर सकते है.

Exam Paper :- Rajasthan Police Constable exam 2020
Exam Organiser :- Rajasthan Police
Exam Date :- 07/11/2020 – Shift II (Evening Shift)
Exam Time :- 03 PM to 05 PM
Total Question :- 150

Rajasthan Police Constable Question Paper 7 November 2020 – Shift 1 (Answer Key)

Rajasthan Police Constable Question Paper 7 Nov 2020 (Shift 2) With Answer Key

07 नवंबर 2020 को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल शिफ्ट 2 (इवनिंग शिफ्ट) की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

Q1 निम्नलिखित में से किस उपन्यास के लिए मनु भंडारी को 18वाँ व्यास सम्मान पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) एक कहानी यह भी
(B) भवभूति अलंकरण
(C) आपका बंटी
(D) महाभोज
उत्तर. – A

Q2 नीचे चार पद दिए गए हैं, इनमें से तीन पद आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक पर भिन्न है। भिन्न पद का चयन करें।
HAI, SAT, TAU, DAF
(A) HEI
(B) SAT
(C) TAU
(D) DAF
उत्तर. – D

Q3 नया MS Word डॉक्यूमेंट खोलने के लिए शॉर्ट कट की क्या है?
(A) Ctrl+O
(B) Ctrl+N
(C) Ctrl+W
(D) Ctrl+M
उत्तर. – B

Q4 निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प कंप्यूटर के लिए इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण ‘नही’ है?
(A) वेबकैम
(B) माइक्रोफोन
(C) स्कैनर
(D) प्लॉटर
उत्तर. – D

Q5 MS-Excel शीट में, सेल A1 में 5, A2 में 6 और सेल A3 में फार्मूला =A1+A2 है। सेल A3का फार्मला सेल B3 में ड्रैग्गिंग से कॉपी किया जाता है। सेल B3 में प्रदर्शित परिणामी परिणाम (आउटपुट) इनमें से कौन सा होगाः
(A) 0
(B) 5
(C) 6
(D) 11
उत्तर. – D

Q6 एशियाई खेलों 2018 में पुरुषों की फील्ड हॉकी में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता?
(A) मलेशिया
(B) भारत
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर. – C

Q7 सत्रीया नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) सिक्किम
(D) नागालैंड
उत्तर. – B

Q8 निम्नलिखित में से किसके कारण फलों का स्वाद मीठा होता है?
(A) शहद
(B) फ्रुक्टोज
(C) लिपेस
(D) पेप्टीन
उत्तर. – B

Q9 POCSO अधिनियम के (यौन हमला) धारा 6 के तहत, जो कोई भी यौन उत्पीड़न करता है, उसे न्यूनतम ___ वर्षों के लिए या तो विवरण के कारावास से दंडित किया जाएगा।
(A) 4
(B) 6
(C) 1
(D) 10
उत्तर. – D

Q10 राजस्थान के उदयपुर संभाग में जिलों की संख्या कितनी है?
(A) छह
(B) पाँच
(C) चार
(D) सात
उत्तर. – A

Q11 गुजरात राजगृह के ___ से है।
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण पश्चिम
(D) ईशान कोण
उत्तर. – A

Q12 मीराबाई ___सदी की कवयित्री थीं।
(A) 16 वीं
(B) 19 वीं
(C) 18 वीं
(D) 14 वीं
उत्तर. – A

13 गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें जिनसे दिया गया समीकरण संतुलित हो जाएगा।

(A) ÷, ×, =, +, +
(B) +, =, ÷, ×, +
(C) ÷, ×, +, =, +
(D) ÷, ×, -, =, ×
उत्तर. – C

Q14 ____ ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर होता है। यह ऑपेरटिंग सिस्टम के अन्य सभी भागा का मूलभूत सेवाएं प्रदान करता है।
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) ड्राइवर
(C) शेल
(D) कर्नेल
उत्तर. – D

Q15 एक सफेद दीवार पर कंप्यूटर छवि प्रदर्शित की गई है। इसके लिए किस आउटपुट डिवाइस का उपयोग हो रहा है?
(A) एलसीडी (LCD) डिस्प्ले
(B) मॉनीटर
(C) डेटा प्रोजेक्टर
(D) फ्लैट पैनल
उत्तर. – C

Q16 निम्न विकल्पों में से असंगत को चुनें:
(A) फर्मवेयर
(B) ROM
(C) हार्ड डिस्क
(D) मुख्य मेमोरी
उत्तर. – A

Q17 बर्नार्डिन एवरिस्टो को निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लिए मेन बुकर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?
(A) गर्ल, वुमेन, अदर
(B) द टेस्टामेंट
(C) माई लवली वाइफ
(D) थ्री वुमन
उत्तर. – A

Q18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।
(A) लिएंडर पेस
(B) रमेश कृष्णन
(C) रामनाथन कृष्णन
(D) महेश भूपति
उत्तर. – D

Q19 प्रकाश वर्ष ____ की एक इकाई (यूनिट) है।
(A) दूरी
(B) समय
(C) प्रकाश
(D) गति
उत्तर. – A

Q20 हवा महल का डिजाइन निम्नलिखित में से किसके द्वारा तैयार किया गया था?
(A) जय सिंह
(B) रतन सिंह
(C) लाल चंद उस्ता
(D) हरि सिंह
उत्तर. – C

1 2 3 4 5 6 7 8Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button