Online Test

Rajasthan Jail Prhari Free Mock Test In Hindi

महेश की आयु 60 वर्ष है। राम महेश से ‘5’ वर्ष छोटा है और राजू से ‘4’ वर्ष बड़ा है। राजू का सबसे छोटा भाई बाबू है और वह उससे ‘6’ वर्ष छोटा है। महेश और बाबू की आयु में कितना अंतर है?
• 18 वर्ष
• 15 वर्ष
• 13 वर्ष
• 06 वर्ष
Answer
15 वर्ष
किसी कोड भाषा में Sue Re Nik का अर्थ है She Is Brave, Pi Sor Re Nik का अर्थ है She Is Always Smiling और Sor Re Zhi का अर्थ है Is Always Cheerful. Smiling शब्द के लिए किस कोड का प्रयोग किया गया है?
• Nik
• Re
• Pi
• Sor
Answer
Pi
यदि 1 + 4 = 9, 2 + 8 = 18, 3 + 6= 15 तो 7 + 8 = ?
• 41
• 23
• 30
• 32
Answer
23
यदि PKROK को 72962 और KRRPK को 29972 के रूप में कोडित किया जाता है तो NUMLZ को कैसे कोडित किया जाएगा?
• 74314
• 91572
• 51430
• 45176
Answer
51430
यदि ‘FATHER’ को ‘HCVJGT’ के रूप में कोडित किया जाता है तो ‘SHIP को कैसे कोडित किया जाएगा?
• TIJG
• UJKR
• THKR
• UKJR
Answer
UJKR
निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके बनाया जा सकता है। REPUTATION
• PONDER
• REQUIRE
• RETIRE
• TUTOR
Answer
TUTOR
यदि वर्ण उल्टे क्रम में हो तो कोडित वर्गों से छुपा हुआ सार्थक शब्द ज्ञात कीजिए।
• 11, 15, 26, 13, 22
• 15, 11, 22, 26, 13
• 11, 22, 15, 13, 26
• 26, 22, 15, 13, 11
Answer
11, 15, 26, 13, 22
अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, ”वह मेरी पत्नी के पति की बहिन है।” उस महिला का अमित से क्या संबंध है?
• पुत्री
• बहिन
• पत्नी
• भतीजी
Answer
बहिन
शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया। 15 मीटर चलने के बाद वह दो बार अपने बाएं घुमी और दोनों बार 15-15 मीटर चली। अब वह अपने प्रस्थान स्थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है?
• 15 मी. पूर्व
• 15 मी. दक्षिण
• 30 मी. पूर्व
• 20 मी. पश्चिम
Answer
15 मी. पूर्व
निम्नलिखित में से निश्चित रूप से पुरुष सदस्यों का समूह कौन-सा है?
• V Z Y
• U Z
• V Z
• V Z W
Answer
V Z
निम्नलिखित में से कौन-से विवाहित जोड़े हैं?
• UV, WX
• XV, UY
• ZX, VU
• इनमें से कोई नहीं
Answer
ZX, VU
कौर-से सहोदर हैं?
• Y W
• Y X
• U W
• Z U
Answer
Y W
चार लोग मीनल, नेहा, ओंकार और पुनीत ताश खेल रहे हैं। मीनल नेहा के दायीं ओर है और पुनीत ओंकार के बायीं ओर है। निम्नलिखित में से कौन साथी हैं। (एक-दूसरे के विपरीत बैठे हुए)?
• पुनीत एवं ओंकार
• नेहा एवं पुनीत
• मीनल एवं नेहा
• मीनल एवं पुनीत
Answer
नेहा एवं पुनीत
लड़कियों की एक पंक्ति में एक लड़की बायीं छोर से 7वें स्थान पर है और दायीं छोर से 14वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितनी लड़कियाँ हैं?
• 19
• 20
• 21
• 22
Answer
20
यदि मीता अपना जन्मदिन 5 जनवरी,1965 मंगलवार को मनाई थी, तो वह अपना अगला जन्मदिन ठीक उसी दिन (मंगलवार) कब मनाएगी?
• 5 जनवरी, 1969
• 5 जनवरी, 1970
• 5 जनवरी, 1971
• निर्धारित नहीं किया जा सकता
Answer
5 जनवरी, 1971
‘रंजीत’, आनन्द का भाई है। ‘सीमा’,संजीव की बहन है। ‘आनन्द’, सीमा का पुत्र है। रंजीत का सीमा से क्या संबंध है?
• भतीजा
• पुत्र
• भाई
• पिता
Answer
पुत्र
एक आदमी अपने घर से अपने कार्यालय के लिए निकलता है। वह दक्षिण की ओर चलता है। 300 मीटर की दूरी चलने के बाद वह पश्चिम दिशा की ओर मुड़ता है। और 200 मीटर चलता है। फिर वह उत्तर की ओर 100 मीटर चलता है फिर वह पश्चिम की ओर 100 मीटर चलता है। वह फिर उत्तर की ओर मुड़ता है और 200 मीटर चलता है। प्रारम्भिक बिन्दु से अंतिम बिन्दु के बीच की सीधी दूरी मीटर में बताओ।
• 400 मीटर
• 300 मीटर
• 200 मीटर
• इनमें से कोई नहीं
Answer
300 मीटर
यदि ‘पीले’ को सफेद कहते हैं, ‘सफेद’को गुलाबी, ‘गुलाबी’ को लाल, ‘लाल’ को काला, ‘काला’ को हरा, ‘हरा’ को नारंगी कहते हैं, तो कोयला का रंग क्या है?
• लाल
• नारंगी
• हरा
• काला
Answer
हरा
एक निश्चित कोड में STREAMLINE को BFSUTDMHKL लिखा जाता है। उसी कोड में SCIENTIFIC को कैसे लिखा जायेगा?
• OFJDTBHEHS
• OFJDTDJGJU
• OFJTBDHESH
• OFJDTDGJUT
Answer
OFJDTBHEHS
यदि जल को खाना, खाने को पेड़, पेड़ को आकाश एवं आकाश को दीवार बुलाया जाता है, तो निम्नलिखित में से किस पर फल पैदा होगा?
• जल
• पेड़
• दीवार
• आकाश
Answer
आकाश
यदि A = 1, FAT = 27 तो FAINT=?
• 44
• 42
• 41
• 50
Answer
50
निर्देश (36-37): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, :: के एक तरफ दिए गए दो शब्दों में एक निश्चित संबंध है और :: के दूसरी ओर एक शब्द दिया गया है, जबकि दूसरा शब्द दिये गये विकल्पों में से ज्ञात करना है, जिसका इस शब्द |• के साथ वही सम्बन्ध हो जो दिए गए युग्म में |• है। सही विकल्प का चयन कीजिए।
सुख : दुख :: सही : ?
• गलत
• अद्भूत
• खुश
• पक्का
Answer
गलत
वीडियो : कैसेट :: कम्प्यूटर : ?
• रोल्स
• रिकॉर्डिंग
• फाइल्स
• फ्लॉपी
Answer
फ्लॉपी
एक व्यक्ति उत्तर-पश्चिम दिशा में मुँह करके खड़ा है। वह दक्षिणावर्त दिशा में 90° घूम जाता है, फिर 180° वामावर्त दिशा में और फिर 90° उसी दिशा में घूम जाता है। वह अब किस दिशा में मुँह करके खड़ा है?
• दक्षिण
• दक्षिण-पश्चिम
• पश्चिम
• दक्षिण-पूर्व
Answer
दक्षिण-पूर्व
मानसिक दृढ़ता :एक दिन सुबह जगने पर आप छाती में दर्द महसूस करते हैं। आप क्या करेंगे?
• डॉक्टर से मिलने का निश्चय करेंगे
• इसके बारे में किसी से बात करेंगे जो आपकी चिंता दूर कर सकता हो
• कुछ दिनों तक देखेंगे और तब निश्चय करेंगे।
• आवश्यक परीक्षणों के लिये जाएंगे।
Answer
आवश्यक परीक्षणों के लिये जाएंगे।
यदि 8 फरवरी 1995 को बुधवार था तो 8 फरवरी 1994 को कौन सा दिन था?
• बुधवार
• मंगलवार
• सोमवार
• रविवार
Answer
मंगलवार
वर्तमान समय में एक पुलिसकर्मी के लिए अनुशासन का वास्तविक अर्थ है?
• कठोर अनुशासन
• दमनात्मक अनुशासन
• आत्मनियंत्रण एवं आत्मसंयम
• भय
Answer
आत्मनियंत्रण एवं आत्मसंयम
पुलिस को दुश्चरित्र व्यक्ति के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?
• उसका आदर करना चाहिए।
• उसको उपयुक्त सम्मान देना चाहिए।
• उसके साथ अभद्र व्यवहार करना चाहिए
• संवाद कायम कर उसका उपचार करना चाहिए।
Answer
संवाद कायम कर उसका उपचार करना चाहिए।
पुलिस द्वारा उग्र भीड़ को नियंत्रित करने हेतु किन तथ्यों को नहीं अपनाना चाहिए?
• स्वयं को आत्मनियंत्रित रखते हुए पुलिस को भीड़ के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
• पुलिस को धैर्य, संयम, चुप्पी एवं विनम्रता का गुण अपनाना चाहिए।
• कोई भी कार्यवाही करने से पूर्व उच्चाधि कारियों को सूचित करें एवं उनके द्वारा जो आदेश दिए जाएं, उनका पालन करें।
• यदि भीड़ पुलिस विरोधी नारे लगाती है या पुलिसकर्मी को गाली देती है, तो पुलिस को भीड़ के सीने पर गोलियां दाग देनी चाहिए।
Answer
यदि भीड़ पुलिस विरोधी नारे लगाती है या पुलिसकर्मी को गाली देती है, तो पुलिस को भीड़ के सीने पर गोलियां दाग देनी चाहिए।

Rajasthan Jail Prahari परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में राजस्थान जेल प्रहरी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा पेपर राजस्थान जेल प्रहरी मॉडल पेपर Rajasthan Jail Prahari Question Paper In Hindi Rajasthan Jail Prahari Group D Exam Paper In Hindi Rajasthan Jail Prahari Online Test In Hindi से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Previous page 1 2 3

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button