Online Test

Rajasthan Jail Prhari Free Mock Test In Hindi

Rajasthan Jail Prhari Free Mock Test In Hindi

rajasthan द्वारा हर साल jail prahari की भर्ती निकाली जाती है जिसके लिए हजारों उम्मीदवार अपना आवेदन देते हैं और इसकी परीक्षा भी देते हैं लेकिन सभी उम्मीदवार इसकी परीक्षा को पास नहीं कर पाते क्योंकि इस परीक्षा में बहुत ज्यादा संख्या में उम्मीदवार परीक्षा देते हैं और पदों की संख्या काफी कम होती है इसीलिए जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसे rajasthan jail prahari की तैयारी काफी अच्छे से करनी चाहिए. ताकि वह इस परीक्षा को आसानी से पास कर सके जो उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में ऑनलाइन मॉक टेस्ट दिया गया है जिसे हल करके आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं.

अमृता देवी मृगवन स्थित है?
• खेजड़ली (जोधपुर)
• फिटकासनी (जोधपुर)
• फलौदी (जोधपुर)
• ओसियाँ (जोधपुर)
Answer
खेजड़ली (जोधपुर)
राजस्थान पुलिस (संशोधन) विधेयक 2015 के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में धुत पाए जाने पर कितना जुर्माना देना होगा?
• ₹ 500
• ₹ 5,000
• ₹10,000
• ₹ 15,000
Answer
₹ 500
राजस्थान से प्राप्त सबसे प्राचीन सिक्के कहलाते हैं?
• आहत सिक्के
• कलदार सिक्के
• चांदोड़ी सिक्के
• अखयशाही सिक्के
Answer
आहत सिक्के
मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है?
• राव मालदेव
• राव जोधा
• अराव चंद्रसेन
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
अराव चंद्रसेन
बस्सी की काष्ठकला’ किस जिले से संबंधित है?
• उदयपुर से
• चित्तौड़गढ़ से
• डूंगरपुर से
• बाँसवाड़ा से
Answer
चित्तौड़गढ़ से
प्रदेश में 100 लोगों की आबादी वाली छोटी ढाणियों में बिजली पहुँचाने संबंधी योजना है?
• राजस्थान ग्रामीण विद्युतीकरण योजना
• राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
• महात्मा गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
• इंदिरा गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
Answer
राजीव गाँधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना।
कोटा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन ग्रिड किसे हस्तांतरित करने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई?
• राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आर एसजीएल)
• गुजरात स्टेट गैस लिमिटेड (जी एसजीएल)
• महाराष्ट्र स्टेट गैस लिमिटेड (एम एसजीएल)
• मध्य प्रदेश स्टेट गैस लिमिटेड (एम। एसजीएल)
Answer
राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड (आर एसजीएल)
मरुभूमि विकास कार्यक्रम के प्रारंभ करने का उद्देश्य रहा है?
• रोजगार के साधन उपलब्ध कराना।
• मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया पर नियंत्रण।
• वनरोपण एवं चरागाह।
• मरुस्थली क्षेत्रों में जैव विविधता का संरक्षण।
Answer
मरुस्थलीकरण की प्रक्रिया पर नियंत्रण।
स्थानीय स्वशासन विषय है?
• संघीय सूची का
• राज्य सूची का
• समवर्ती सूची का
• उपर्युक्त कोई नहीं।
Answer
राज्य सूची का
कृष्णा विलास महल’ स्थित है?
• उदयपुर
• जोधपुर
• जयपुर
• सिरोही
Answer
उदयपुर
भामाशाह योजना के अंतर्गत अब तक कितने परिवारों का नामांकन किया जा चुका है?
• 90 लाख
• 120 लाख
• 150 लाख
• 55 लाख
Answer
90 लाख
वृक्ष यज्ञ कार्यक्रम किस परियोजना क्षेत्र में क्रियान्वित किया जा रहा है?
• अरावली वृक्षारोपण परियोजना
• शहरी वृक्षारोपण योजना
• वानिकी विकास परियोजना
• जनता वन योजना
Answer
वानिकी विकास परियोजना
इंदिरा गाँधी नहर के प्रणेता कौन थे?
• पं. गोविंदवल्लभ पंत
• श्री कॅवर सेन
• गंगा सिंह
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
श्री कॅवर सेन
अरबी फारसी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
• जोधपुर
• टोंक
• सिरोही
• बीकानेर
Answer
टोंक
प्रथम राजस्थान विधानसभा का गठन कब हुआ?
• 26 अप्रैल, 1951
• 3 मार्च, 1952
• 26 अप्रैल, 1953
• 26 अप्रैल, 1954
Answer
3 मार्च, 1952
कर्नल टॉड ने मेवाड़ का मैराथन कहा है?
• हल्दीघाटी को
• दिवेर के युद्ध को
• खानवा को
• पानीपत को
Answer
दिवेर के युद्ध को
स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत राजस्थान में जनजाति अंचल के किस जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने का बीड़ा उठाया गया है?
• बांसवाड़ा
• झालवाड़ा
• झुंझुनू
• बोरखेड़ा
Answer
बांसवाड़ा
खातौली का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ?
• अकबर और महाराणा प्रताप
• इब्राहिम लोदी एवं राणा संग्राम सिंह
• इब्राहिम लोदी एवं बाबर
• औरंगजेब एवं दाराशिकोह
Answer
इब्राहिम लोदी एवं राणा संग्राम सिंह
मत्स्य संघ की राजधानी थी?
• भरतपुर
• धौलपुर
• करौली
• अलवर
Answer
अलवर
राजस्थान के किस जिले का आकार कुछ-कुछ अर्द्धचंद्र अथवा प्याले जैसा है?
• चित्तौड़गढ़
• जैसलमेर
• टोंक
• सीकर
Answer
सीकर
‘हाथीमना’ नृत्य किस जनजाति में प्रचलित है?
• भील जनजाति में
• गरासिया जनजाति में
• मीणा जनजाति में
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
भील जनजाति में
प्रदेश में ग्वारगम प्रयोगशाला की स्थापना किस जिले में की जायेगी?
• उदयपुर में
• जोधपुर में
• कोटा में
• जैसलमेर में
Answer
जोधपुर में
राणा प्रताप सागर बाँध कहाँ बनाया गया है?
• रावतभाटा में
• कोटा में
• भानपुरा में
• चौरासीगढ़ में
Answer
रावतभाटा में
हल्दीघाटी के युद्ध को खमनौर का युद्ध किसने कहा?
• अबुल फजल
• बदायूँनी
• बीरबल
• उपर्युक्त कोई नहीं
Answer
अबुल फजल

राजस्थान की वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है?
• पाली
• भीलवाड़ा
• बाड़मेर
• जैसलमेर
Answer
भीलवाड़ा
बीकानेर के महाराजा रामसिंह ने मुगल बादशाह अकबर के कहने पर किस मंदिर की स्थापना की थी?
• माँ भद्रकाली मंदिर
• कैलादेवी का मंदिर
• ऊषा मंदिर
• कुंभास्वामी का मंदिर
Answer
माँ भद्रकाली मंदिर
वर्ष 2015-16 में 227 किमी. लम्बे किस राजमार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा?
• डूंगरगढ़-सरदारशहर-राजगढ़
• दर्रा-खानपुर-अकलेरा
• श्रीगंगानगर-रायसिंहनगर-बीकानेर
• सीकर-लाडनूं-नोखा
Answer
श्रीगंगानगर-रायसिंहनगर-बीकानेर
विजय सिंह पथिक द्वारा प्रकाशित समाचार-पत्र था?
• प्रताप
• राजपूताना गजट
• राजस्थान केसरी
• तरुण राजस्थान
Answer
राजस्थान केसरी
लवकुश की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध स्थल है?
• सीताबाड़ी
• सोरसेन
• भरतपुर
• पाली
Answer
सीताबाड़ी

1 2 3Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button