Online Test

Rajasthan Jail Prahari Previous Year Paper In Hindi

Rajasthan Jail Prahari previous year paper in hindi

Rajasthan Jail Prahari के लाखों उम्मीदवार हर साल तैयारी करते है .उन्हें अपनी तैयारी पिछले साल के पेपरों से करनी चाहिए .इससे उम्मीदावर की तैयारी अच्छे से हो जाती है .और इस से उम्मीदवार को पता चल जाता है कि इस एग्जाम में पिछली बार कैसे प्रश्न पूछे गए थे . इसलिए Rajasthan Jail Prahari की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को इस पोस्ट में Rajasthan Jail Prahari परीक्षा से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए .इन्हें आप अच्छे से याद करे.यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होंगे.

36 व्यक्तियों के समूह में, 16 लोग कोल्ड ड्रिक लेते हैं जब कि 9 लोग केवल कोल्ड ड्रिंक लेते हैं, नारियल पानी नहीं। इस समूह में कितने व्यक्ति ऐसे हैं जो केवल नारियल पानी लेते हैं, कोल्ड ड्रिंक नहीं (प्रत्येक व्यक्ति डिंक लेता है चाहे वह कोल्ड ड्रिंक हो या नारियल पानी या दोनों):
• 27
• 25
• 20
• 22
Answer
20
बच्चों की एक पक्ति में मीना बाएँ छोर से दसवें स्थान पर है और कान्ता दाएँ छोर से ग्यारहवें स्थान पर है, विनीता दाएँ छोर से बीसवें स्थान पर है और मीना के दाएँ से तीसरे स्थान पर है। मीना और कान्ता के बीच में कितने बच्चे हैं
• 10
• 9
• 11
• 12
Answer
11
8. 1, 5, 25, 125, ?, ?, ?.
• 245, 485, 965
• 225, 325, 425
• 625, 3225, 15605
• 625, 3125, 15625
Answer
625, 3125, 15625
दिये गए चित्र में, त्रिभुज लड़कियों के महाविद्यालय जिसमें केवल लड़कियाँ अध्ययन करती हैं, को प्रदर्शित करता है। वर्ग लड़क के महाविद्यालय को प्रदर्शित करता है औ जिसमें लड़के केवल अध्ययन करते हैं औ वृत्त विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थिय को प्रदर्शित करता है। विश्वविद्यालय के कौन-सा हिस्सा जहाँ लड़कियाँ और लड़ते दोनों अध्ययन करते हैं, को प्रदर्शित करता है?
• 1
• 2
• 3
• अपर्याप्त आँक
Answer
2
यदि ‘STOVE’ शब्द को ‘FNBLK’ लिख सकते हैं, तो ‘VOTES’ शब्द को उसी कूट भाषा में कैसे लिखेंगे?
• BNLKF
• KFLBN
• LBNKF
• NBLKF
Answer
LBNKF
एक कक्षा में 5 पंक्तियाँ हैं और 5 बच्चे, अक्षय, विनीत, सुजीत, गुड्डू और मंगल एक के पीछे एक पाँच पृथक पंक्तियों में बैठे हैं जैसे किअक्षय सुजीत के पीछे लेकिन विनीत के सामने बैठा है। सुजीत मंगल के पीछे बैठा है। गुड्डू मंगल के सामने बैठा है। पहली पंक्ति से अंतिम तक वे किस क्रम में बैठे हैं?
• मंगल, सुजीत, गुड्डू, अक्षय, विनीत
• सुजीत, मंगल, गुड्डू, अक्षय, विनीत
• विनीत, गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय
• गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत
Answer
गुड्डू, मंगल, सुजीत, अक्षय, विनीत
34. मेट्रो सहायक 2013 में आयोजित परीक्षा में द्वितीय सर्वोच्च प्राप्तांक वाला कौन है?
• O
• R
• P
• S
Answer
P
बेमेल को ज्ञात कीजिए :
• बैंगलोर
• कलकत्ता
• पुरी
• मुम्बई
Answer
पुरी
दिये गए विकल्पों में से विषम को बताएं:
• विद्यालय – चपरासी
• नृत्य – नर्तक
• कला – कलाकार
• गाना – गायक
Answer
विद्यालय – चपरासी
यदि ‘कुत्ता’ ‘बिल्ली’ है, ‘बिल्ली’ ‘चूहा’ है, ‘चूहा’ ‘चटाई’ है, ‘चटाई’ ‘गाय’ है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक जानवर नहीं है?
• चटाई
• कुत्ता
• चूहा
• गाय
Answer
गाय
आज बुधवार है, 84 दिनों के बाद कौन सा दिन होगा ?
• सोमवार
• मंगलवार
• बुधवार
• रविवार
Answer
बुधवार
(32-33): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिये गए प्रश्नों के उत्तर मेट्रो सहायक की लिखित परीक्षा जो 20 में आयोजित हुई थी उसमें P, Q, R, S एव पाँच विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रतिशत प्राप्त किये P के प्राप्तांक 9 से अधिक हैं ले S से कम हैं। 9 के प्राप्तांक 79% हैं। जिसके न्यूनतम अंक हैं उसके 63% अंक हैं। एक जिसके सर्वोच्च अंक हैं उसके प्राप 88% हैं। R के प्राप्तांक केवल T से अधिक कौन निम्नतम प्राप्तांको में द्वितीय स्थान पर है?
• Q
• R
• S
• T
Answer
R
‘A’, ‘B’ से बड़ा है। ‘C’, ‘B’ एवं ‘D’ से १ छोटा है। ‘D’, ‘A’ के जितना बड़ा नहीं है। A, B, C, एवं D में से सबसे बड़ा कौन है?
• A
• B
• C
• इनमें से कोई नहीं
Answer
A
एक कथन के आगे दो निष्कर्ष एवं दिए गए हैं। आप सामान्य ज्ञात तथ्यों में अन्तर होने पर भी कथन की पड़ताल, सत्य समझ कर करें। आप तय करें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा, यदि कोई हो, दिए गए कथन से निकलता है। कथन : “आनन्द कॉलोनी में कल दोपहर 12 बजे के पश्चात् बिजली की आपूर्ति, मरम्मत का कार्य शुरू किए जाने के कारण 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।”निष्कर्ष : I. आनन्द कॉलोनी के निवासी अपने बिजली के उपकरण कल दोपहर 12 बजे से पहले प्रयोग कर सकते हैं। II. आनन्द कॉलोनी के निवासियों को बिजली के मितव्ययतापूर्ण उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है?
• केवल निष्कर्ष I लागू होता है
• केवल निष्कर्ष II लागू होता है।
• दोनों निष्कर्ष लागू होते हैं।
• कोई भी निष्कर्ष लागू नहीं होता।
Answer
केवल निष्कर्ष I लागू होता है
BMX, DNW, FOU,?.
• GHO
• GPS
• HPS
• HPT
Answer
HPT
सुधीर का क्रम शीर्ष से सातवाँ और तल से 28वाँ है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
• 35
• 36
• 33
• 34
Answer
33
एक पंक्ति में, 25 वृक्ष एक दूसरे से समान दूरी पर लगाए गए हैं। पहले और 25वें वृक्ष के बीच की दूरी 30 मीटर है। तीसरे और 15वें वृक्ष के बीच की दूरी क्या है?
• 8 मीटर
• 15 मीटर
• 16 मीटर
• 18 मीटर
Answer
15 मीटर
बछड़े का गाय से वहीं संबंध है जो बिल्ली का
• पिल्ले से
• किटेन से
• बछड़ा से
• शावक से
Answer
किटेन से
चार गाँव A, B, C और D एक सीधी |• रेखा में बसे हैं। ‘D’ 10 किमी है ‘B’ से ‘A’ ठीक बीच में है ‘D’ और ‘C’ के और ‘C’ की दूरी ‘B’ से उसकी ‘D’ से दूरी की अपेक्षा 2 किमी अधिक है। ‘C’ कितनी दूरी पर है ‘B’ से ?
• 4 किमी.
• 6 किमी.
• 8 किमी.
• 2 किमी.
Answer
6 किमी.
एक अच्छे पुलिसकर्मी में विशेषता का होना अनिवार्य है?
• अपने व्यवसाय के प्रति निष्ठा
• राष्ट्र सेवा की भावना
• कानून में विश्वास
• उपरोक्त सभी
Answer
उपरोक्त सभी
मोहिनी 9 दिनों पहले मूवी देखने गई थी। वह केवल गुरुवार को ही ‘मूवी जाती है। आज का दिन सप्ताह का कौन सा दिन है ?
• गुरुवार
• शनिवार
• रविवार
• मंगलवार
Answer
शनिवार
किसी निश्चित कोड में ‘Ki Pit Lit’ का तात्पर्य है ‘Some Small Houses’। Les Ki Tim’ का तात्पर्य है’some Good Buildings’ एवं ‘Timnls Lit’ का तात्पर्य है ‘Many Small Buildings’/ ‘Houses’ का कोड क्या है ?
• Lit
• Ka
• Pit
• Tim
Answer
pit
यदि किसी कोड भाषा में लाल को भूरा, भूरे को पीला, पीले को बैंगनी, बैंगनी को नीला और नीले को सफेद कहा जाता हो, तो उस भाषा में मनुष्य के रक्त का रंग क्या होगा?
• पीला
• हरा
• भूरा
• सफेद
Answer
भूरा
एक कक्षा में लड़कों की संख्या लड़कियों की संख्या से तीन गुना है, इनमें कौन सी कुल संख्या नहीं है?
• 48
• 44
• 40
• 42
Answer
42
उस शब्द को चुनें जो तार्किक सम्बन्धों के पूर्ण करता हो। नौकरी : बेरोजगार : : मुद्राः
• धन
• गरीबी
• क्रय
• वाणिज्य
Answer
गरीबी

1 2 3 4Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button