Samanya Gyan

Rajasthan GK Notes in Hindi for RSMSSB Exam

Rajasthan GK Notes in Hindi for RSMSSB Exam

Rajasthan General Knowledge Notes PDF in Hindi  – RSMSSB द्वारा हर साल अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकलता है .इसलिए जो उम्मीदवार RSMSSB एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि RSMSSB के एग्जाम में राजस्थान जीके से रिलेटेड प्रश्न पूछे जाते है .इसलिए आज इस पोस्ट में हमने राजस्थान जीके नोट्स के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न राजस्थान की परीक्षाओं में आते रहते है .इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर राजस्थान जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

1. कौन-सा युग्म असंगत है?

(a) चारभुजा नाथ मेड़ता (नागौर)
(b) हल्देश्वर पीपलूट महादेव (बाड़मेर)
(c) धूणी के बाँसवाड़ा रणछोड़ राम जी
(d) इन्द्रगढ़ माता दौसा
उत्तर. इन्द्रगढ़ माता दौसा

2. राज्य में मुख्यत: त्योहारों का आगमन एवं समापन निम्नलिखित किस त्योहार के साथ माना जाता है?

(a) बड़ी तीज – गणगौर
(b) श्रावणी तीज – गणगौर
(c) गणगौर – नागपंचमी
(d) गणगौर – हल षष्ठी
उत्तर. श्रावणी तीज – गणगौर

3. ‘गलियाकोट का उर्स’ किस जिले में आयोजित होता है?

(a) डूंगरपुर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) भरतपुर
उत्तर. डूंगरपुर

4. गुलाबी गणगौर मनाई जाती है

(a) जयपुर में चैत्र शुक्ल तीज को
(b) नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को
(c) उदयपुर में चैत्र शुक्ल अष्टमी को
(d) जयपर में चैत्र कष्ण तीज को
उत्तर. नाथद्वारा में चैत्र शुक्ल पंचमी को

5. राजस्थान में हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक एकता का प्रतीक रूणेचा का मेला किस जिले में लगता है?

(a) बीकानेर
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) नागौर
उत्तर. जैसलमेर

6. प्रसिद्ध गौतमेश्वर मेला कहाँ लगता है?

(a) अरनोद (प्रतापगढ़)
(b) इन्द्रगढ़ (बूंदी)
(c) सैपऊ (धौलपुर)
(d) अंजारी (सिरोही)
उत्तर. अरनोद (प्रतापगढ़)

7. निम्न में से असंगत है- मेला स्थान

(a) सवाई भोज – सवाई भोज मेला (आसींद, भीलवाड़ा)
(b) देवझूलनी – चारभुजा मेला (राजसमंद)
(c) सांवलियाजी – मण्डफिया का मेला (चित्तौड़गढ़)
(d) वसन्ती पशु – डीग मेला (भरतपुर)
उत्तर. वसन्ती पशु – डीग मेला (भरतपुर)

7. पतंग महोत्सव आयोजित होता है

(a) जैसलमेर
(b) बाड़मेर
(c) जयपुर
(d) कोटा
उत्तर. जयपुर

8. फाल्गुन माह में आयोजित पशु मेला है

(a) जसवंत पशु मेला
(b) गोमती सागर पशु मेला
(c) शिवरात्रि पशु मेला
(d) बलदेव पशु मेला
उत्तर. शिवरात्रि पशु मेला

9. निम्न में से असंगत है- मेला स्थान

(a) बेणेश्वर – बाँसवाड़ा मेला
(b) महावीरजी – करौली मेला
(c) कजली तीज – बूंदी मेला
(d) चंद्रभागा – झालावाड़ मेला
उत्तर. बेणेश्वर – बाँसवाड़ा मेला

10. ‘शिक्षा दर्पण योजना’ क्या है?

(a) शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं का सर्वेक्षण
(b) घुमन्तु जाति के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना
(c) शिक्षा की गुणवत्ता में अभिवृद्धि
(d) विद्यालयों में जनसहयोग से छात्रहित के कार्य
उत्तर. शिक्षा से वंचित बालक-बालिकाओं का सर्वेक्षण

11. आखर जोत त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है

(a) राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
(b) राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर
(c) साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जयपुर
(d) राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद्, जयपुर
उत्तर. साक्षरता मिशन प्राधिकरण, जयपुर

12. राज्य के श्रेष्ठ कार्य करने वाले महाविद्यालयों को श्रेष्ठता के केन्द्र (मॉडल कॉलेज) के रूप में विकसित करने की योजना के अन्तर्गत राज्य का पहला मॉडल कॉलेज बनाया गया है

(a) वाणिज्य महाविद्यालय, जयपुर
(b) राजकीय महाविद्यालय, कोटा
(c) मीरा गल्स कॉलेज, उदयपुर
(d) राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ
उत्तर. राजकीय महाविद्यालय, किशनगढ

13. निम्न में से असंगत युग्म को छाँटिये योजना सहायता देने वाली एजेंसी

(a) डी.पी.ई.पी. विश्व बैंक
(b) सर्व शिक्षा : सीडा (स्वीडन) अभियान
(c) मिड-डे मील : भारत सरकार
(d) गुरुमित्र : यूनिसेफ
उत्तर. सर्व शिक्षा : सीडा (स्वीडन) अभियान

14. राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय है?

(a) महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय, अजमेर
(b) मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, लक्ष्मणगढ़
(c) एम.बी.एम. इंजीनियरिंग कॉलेज, जोधपुर
(d) वनस्थली विद्यापीठ, वनस्थली (निवाई)
उत्तर. महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय, अजमेर

15. राजस्थानी भाषा का शब्दकोष तैयार किया था?

(a) विजयदान देथा ने
(b) सीताराम लालस ने
(c) कन्हैयालाल सेठिया ने
(d) कोमल कोठारी ने
उत्तर. सीताराम लालस ने

16. ‘स्वरमंगला’ पत्रिका का प्रकाशन किसके द्वारा होता है?

(a) राजस्थान संस्कृत अकादमी
(b) बूज भाषा अकादमी
(c) राजस्थान साहित्य अकादमी
(d) राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी
उत्तर. राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृत अकादमी

17. मेवाड़ी, ढूंढाड़ी एवं हाड़ौती का मिश्रण है –

(a) खैराड़ी
(b) रांगड़ी
(c) गौड़वाड़ी
(d) मालवी
उत्तर. खैराड़ी

18. राजस्थानी लोक-कथाओं के संग्रह ‘बातां री फुलवारी’ के लेखक हैं

(a) सूर्यमल्ल मिश्र
(b) विजयदान देथा
(c) नरोत्तमदास स्वामी
(d) अमरचन्द नाहटा
उत्तर. सूर्यमल्ल मिश्र

19. संगीत घराना एवं प्रवर्तकों का कौन-सा युग्म असंगत है? घराना प्रवर्तक

(a) जयपुर घराना : मनरंग (भूपत खाँ)
(b) आगरा घराना : हाजी सुजान खा
(c) रंगीला घराना : रमजान खाँ मियाँ रंगीले
(d) मेवाती घराना : सदारंग
उत्तर. मेवाती घराना : सदारंग

20. ओपेरा शैली पर आधारित रंगमंचीय व्यवस्थाओं एवं जटिल तकनीक के अनूठे संगम के लिए प्रसिद्ध भवानी नाट्यशाला स्थित है

(a) झालरापाटन
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
उत्तर. झालावाड़

21. ‘मरुभूमि की कोकिला’ कहा जाता है

(a) गवरी देवी
(b) बन्नो बेगम
(c) अल्लाह जिलाई बाई
(d) मांगी बाई
उत्तर. अल्लाह जिलाई बाई

22. ‘चौकड़िया’ है

(a) सिरोही क्षेत्र की रम्मत
(b) हाड़ौती क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य
(c) धाकड़ जाति का लोक गीत
(d) एक लोक वाद्य
उत्तर. हाड़ौती क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्य

23. ‘अमर सिंह राठौड़ रम्मत’ के प्रमुख पात्र हैं

(a) नागौर के राजा राठौड अमरसिंह
(b) बादशाह शाहजहाँ का साला सूबेदार सलावत खाँ
(c) हाड़ौती के हाड़ाराव की कुँवरी (हाड़ी रानी)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. उपर्युक्त सभी

24. परसराम(परशुराम) है

(a) बहुरूपिया कलाकार
(b) संगीतकार
(c) कुचामणी ख्याल कलाकार
(d) लोक गायक
उत्तर. बहुरूपिया कलाकार

25. बारह गुवाड़ के चौक में खेली जाने वाली ‘हेड़ाऊ-मैरी री रम्मत’ के उस्ताद थे

(a) देवकिशन जी पुरोहित
(b) सुवा महाराज
(c) तनसुखदास जी रंगा
(d) फागु महाराज
उत्तर. तनसुखदास जी रंगा

26. कौन-सा वाद्य यंत्र आधे कटे नारियल की कटोरी पर खाल मढ़कर बनाया जाता है?

(a) रावण हत्था
(b) जन्तर
(c) सारंगी
(d) इकतारा
उत्तर. रावण हत्था

27. कामड़ जाति के लोग बजाते हैं?

(a) सुरिन्दा
(b) गूजरी
(c) दुकाको
(d) तन्दूरा
उत्तर. तन्दूरा

28. जहूर खाँ मेवाती, उमर फारुख मेवाती आदि वादक है

(a) भपंग के
(b) चिकारा के
(c) रबाब के
(d) रबाज के
उत्तर. भपंग के

29. सुषिर वाद्यों में सर्वश्रेष्ठ, सुरीला एवं मांगलिक वाद्य है?

(a) बाँसुरी
(b) अलगोजा
(c) शहनाई
(d) पूंगी
उत्तर. बाँसुरी

30. राधा गोविन्द संगीत सार के निर्माण का श्रेय है?

(a) देवष भट्ट ब्रजपाल
(b) महाकवि सोमनाथ
(c) श्रीधर व्यास
(d) कृष्णानन्द व्यास
उत्तर. देवष भट्ट ब्रजपाल

31. भारतीय कठपुतली कला को विश्व मंच पर प्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय है

(a) श्री हरिलाल
(b) श्री देवीलाल सामर
(c) श्री कोमल कोठारी
(d) श्री भानुभारती
उत्तर. श्री देवीलाल सामर

32. भारत में प्रथम नुक्कड़ नाटक खेलने का श्रेय दिया जाता है

(a) श्री एस. वासुदेव को
(b) डी. एन. शैली को
(c) श्री मोहन मह£ष को
(d) श्री नन्दकिशोर आचार्य को
उत्तर. श्री एस. वासुदेव को

33. ‘चरकुला नृत्य’ प्रसिद्ध है –

(a) मारवाड़ क्षेत्र का
(b) मेवात क्षेत्र का
(c) मेवाड़ क्षेत्र का
(d) ढूंढाड़ क्षेत्र का
उत्तर. मेवात क्षेत्र का

34. भवाई नृत्य की पहली महिला कलाकार जिसने राजस्थान और उसके बाहर इस नृत्य को पहचान दिलाई

(a) गुलाबो
(b) जोधपुर की पुष्पा व्यास
(c) किशनगढ़ की फुलमा
(d) भीलवाड़ा की वीणा अजमेरा
उत्तर. जोधपुर की पुष्पा व्यास

35. नृत्य नाटक ‘सूरदास’, (‘बोराबोरी’) ‘डोकरी’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर लोकनृत्य से संबंधित है?

(a) तेरहताली
(b) भवाई
(c) कच्छी घोड़ी
(d) नेजा
उत्तर. भवाई

36. 1960 में बोरूदा गाम (जोधपुर जिला) में स्थापित होने वाला संस्थान है

(a) राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान
(b) राजस्थान ललित कला अकादमी
(c) राजस्थान कला संस्थान
(d) रूपायन संस्थान
उत्तर. रूपायन संस्थान

37. ‘चेतावणी रा शृंगट्या’ नामक कविता केसरीसिंह बारहठ ने उदयपुर के किस शासक के लिए लिखी

(a) शम्भूसिंह
(b) फतहसिंह
(c) भूपसिंह
(d) सज्जनसिंह
उत्तर. फतहसिंह

38. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ कृति के रचयिता है –

(a) श्यामलदास
(b) बांकीदास
(c) मुहणोत नैणसी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. मुहणोत नैणसी

39. ‘प्रत्यक्ष जीवनशास्त्र’ के लेखक हैं

(a) माणिक्य लाल वर्मा
(b) जयनारायण व्यास
(c) हरिभाऊ उपाध्याय
(d) हीरा लाल शास्त्री
उत्तर. हीरा लाल शास्त्री

40.शताब्दी में राजस्थान में राष्ट्रिय भावनाओं से ओत-प्रोत लेखन का प्रारंभ माना जाता है –

(a) सूर्यमल्ल मिश्र से
(b) गोपाल सिंह खरवा से
(c) सागरमल गोपा से
(d) जोरावर सिंह बारहठ से
उत्तर. सूर्यमल्ल मिश्र से

41. राजस्थान का प्रथम कॉलेज एवं विश्वविद्यालय कहाँ खोला गया था?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) बीकानेर
उत्तर. अजमेर

42. ‘ढोला मारू रा दूहा’ का लेखक कौन है?

(a) कवि कल्लोल
(b) सूर्यमल्ल मिश्र
(c) चन्द्रबरदाई
(d) महाकवि बिहारी
उत्तर. कवि कल्लोल

43.राजस्थान के किस जिले में बज भाषा का प्रयोग होता है?

(a) बूंदी
(b) भरतपुर
(c) सिरोही
(d) गंगानगर
उत्तर. भरतपुर

44. राजस्थान की कौन-सी बोली राज्य से बाहर भी बोली जाती है?

(a) मालवी
(b) मेवाड़ी
(c) हाड़ौती
(d) ढूंढाड़ी
उत्तर. मालवी

45. राजस्थान का वह कौन-सा विश्वविद्यालय है जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की नगरपालिका सीमाओं तक सीमित है?

(a) कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
(b) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
(c) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(d) मह£ष दयानन्द विश्वविद्यालय, अजमेर
उत्तर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर

46. राज्य में राष्ट्रिय आयुर्वेद संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) जयपुर
उत्तर. जयपुर

47. राज्य का निजी क्षेत्र का प्रथम मेडिकल कॉलेज है?

(a) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS)
(b) सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
(c) महात्मा गाँधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
(d) रवीन्द्रनाथ मेडिकल कॉलेज
उत्तर. महात्मा गाँधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज

48. निम्न में से कौन-सी प्राथमिक शिक्षा उन्नयन योजना विश्व बैंक की आथक मदद से प्रारंभ की गई

(a) जनशाला कार्यक्रम
(b) शिक्षाकर्मी परियोजना
(c) जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम
(d) शिक्षा गारन्टी योजना
उत्तर. जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम

49. केन्द्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 16 केन्द्रीय विश्वविद्यालय खोले जायेंगे। इनमें से एक राजस्थान में किस स्थान पर खोला जाएगा?

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) कोटा
उत्तर. अजमेर

50. कक्षा 6 से 10 तक के विद्याथयिों को भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने हेतु राज्य के प्रत्येक जिले में स्थापित किये जाने वाले विद्यालय है

(a) नवोदय विद्यालय
(b) कस्तूरबा विद्यालय
(c) वेद विद्यालय
(d) संस्कृति विद्यालय
उत्तर. वेद विद्यालय
51. राजस्थान के किस लोकदेवता को जाखड़ समाज अपना कुलदेवता मानता है?

(a) वीर बग्गाजी
(b) वीर फत्ताजी
(c) वीर पनराजजी
(d) मेहाजी
उत्तर. वीर बग्गाजी

52. राजस्थान के किस लोकदेवता को हिमाचल प्रदेश में बालकनाथ के रूप में पूजा जाता है?

(a) भोमिया जी
(b) मल्लीनाथ जी
(c) तल्लीनाथ जी
(d) रूपनाथ जी (झरड़ा)
उत्तर. रूपनाथ जी (झरड़ा)

53. किस लोकदेवता को जाहरपीर के नाम से भी पूजा जाता है?

(a) तेजाजी
(b) गोगाजी
(c) कल्लाजी
(d) केसरिया कुँवर जी
उत्तर. गोगाजी

54. ‘काला एवं बाला’ तथा ‘कृषि कायो’ का उपकारक’ देवता किसे माना जाता है?

(a) कल्ला जी
(b) पाबू जी
(c) गोगा जी
(d) तेजा जी
उत्तर. तेजा जी

55. किसने लांछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुड़वाने में अपने जीवन की आहुति दी?

(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) देवनारायणजी
उत्तर. तेजाजी

56. चेचक की देवी, सैढल माता, महामाई के नाम से प्रसिद्ध लोकदेवी है?

(a) राणी सती
(b) आवड़ माता
(c) ज्वाला माता
(d) शीतला माता
उत्तर. शीतला माता

57. लोकदेवता केसरिया कुँवर जी के थान पर किस रंग का ध्वज फहराया जाता है?

(a) सफेद
(b) केसरिया
(c) हरा
(d) लाल
उत्तर. सफेद

58. ‘मूठ’ से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए किस देवी को पूजा जाता है?

(a) भांवल माता
(b) भदाणा माता
(c) बाण माता
(d) शाकम्भरी माता
उत्तर. भदाणा माता

59. वह एकमात्र मन्दिर, जहाँ देवी के पीछे पीठ का शृंगार एवं पूजा होती है?

(a) ब्राह्मणी माता मन्दिर
(b) त्रिपुर सुन्दरी का मन्दिर
(c) करणी माता का मन्दिर
(d) सुनारी देवी का मन्दिर
उत्तर. ब्राह्मणी माता मन्दिर

60. कौन-से देव कवि भी थे?

(a) मल्लीनाथ जी
(b) रामदेव जी
(c) गौतमेश्वर जी
(d) भूरिया बाबा
उत्तर. रामदेव जी

61. नाग देवता के रूप में कौन-से देव लोकप्रिय है?

(a) पाबूजी
(b) तेजा जी-गोगाजी
(c) वीर कल्लाजी
(d) भूरिया बाबा
उत्तर. तेजा जी-गोगाजी

62. मीणा जनजाति के लोग किस देवता की झूठी कसम नहीं लेते?

(a) भूरिया बाबा
(b) देवबाबा
(c) रामदेव बाबा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर. भूरिया बाबा

63. भूमि के देवता के रूप में कौन लोकप्रिय है?

(a) भूरिया बाबा
(b) भोमिया जी
(c) देवबाबा
(d) बग्गाजी
उत्तर. भोमिया जी

64.हनुमानगढ़ के भद्रकाली मंदिर का निर्माण करवाया

(a) बीकानेर महाराजा अनूपसिंह
(b) बीकानेर महाराजा जैत्रसिंह
(c) बीकानेर महाराजा रायसिंह
(d) बीकानेर महाराजा रामसिंह
उत्तर. बीकानेर महाराजा रामसिंह

65. देव सोमनाथ का मंदिर स्थित है

(a) सोमनदी के तट पर
(b) माही नदी के तट पर
(c) जाखम नदी के तट पर
(d) अनास नदी के तट पर
उत्तर. सोमनदी के तट पर

66.जगत (उदयपुर) स्थित किस देवी के मंदिर को शक्तिपीठ कहते हैं

(a) अम्बिका माता
(b) ज्वाला माता
(c) महामाया माता
(d) सच्चियाँ माता
उत्तर. अम्बिका माता

67. किस चौहान शासक ने पुष्कर में वाराह मंदिर का निर्माण करवाया था?

(a) अजयराज
(b) विग्रहराज
(c) अणीराज
(d) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. अणीराज

68. निम्नलिखित किस मंदिर को ‘सात सहेलियों का मंदिर’ भी कहा जाता है?

(a) पद्मनाथ जैन मंदिर
(b) शांतिनाथ जैन मंदिर
(c) चौमुखा जैन मंदिर
(d) वरकाणा का जैन मंदिर
उत्तर. पद्मनाथ जैन मंदिर

69. पाली स्थित नारलाई की प्रसिद्धि का क्या कारण है?

(a) वैष्णव मन्दिर
(b) शैव मन्दिर
(c) बौद्ध मन्दिर
(d) जैन मन्दिर
उत्तर. जैन मन्दिर

70. राजस्थानी त्योहारों में सबसे अधिक गीतों वाला त्योहार है

(a) तीज
(b) गणगौर
(c) दीपावली
(d) होली
उत्तर. गणगौर

इस पोस्ट में आपको राजस्थान जीके नोट्स इन हिन्दी,राजस्थान जीके से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर ,Rajasthan GK Study Material Download RSMSSB Exam ,राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf Rajasthan GK Important Question ,RSMSSB Study Material, GK Notes ,rajasthan gk question pdf RSMSSB LDC GK Notes PDF ,Rajasthan GK events for RAS,RPSC,RSSB and other competitive exams ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button