Samanya Gyan

Rajasthan GK Notes for Mahila Supervisor in Hindi

Rajasthan GK Notes for Mahila Supervisor in Hindi

राजस्‍थान स्टाफ चयन आयोग ने Mahila Supervisor की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है राजस्‍थान स्टाफ चयन आयोग हर साल किसी न किसी भर्ती की अधिसूचना जारी करता है. राजस्थान की परीक्षाओं में राजस्थान जीके से रिलेटेड काफी प्रश्न पूछे जाते है .जो उम्मीदवार राजस्‍थान महिला सुपरवाइजर एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें इस पोस्ट में हमने Rajasthan General Knowledge PDF Notes के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए हैं .यह प्रश्न राजस्थान Mahila Supervisor एग्जाम में पहले भी पूछे जा चुके इसलिए इन प्रश्नों को आप अच्छे से ही याद करें. हमारी वेबसाइट पर राजस्थान जीके से रिलेटेड और भी काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जहां से आप अपनी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकते हैं

 

1. ‘मावठ’ क्या है?

(a) राजस्थान के पहाड़ी क्षेत्रों में पैदा होने वाली वनस्पति
(b) राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
(c) सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के लिये उगाया जाने वाला चारा
(d) रेगिस्तानी क्षेत्र में चलने वाली गर्म लू
उत्तर. राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा

2. ‘बजेड़ा’ किसे कहते हैं?

(a) धान की फसल
(b) एक विशिष्ट प्रकार का गोटा
(c) पान का खेत
(d) विवाह की एक रस्म
उत्तर. पान का खेत

3. रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है

(a) बबूल
(b) फोरा
(c) रोहिड़ा
(d) खेजड़ी
उत्तर. खेजड़ी

4. राजस्थान में ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती है?

(a) गोगाजी
(b) तेजाजी
(c) पाबूजी
(d) केसरिया कुंवरजी
उत्तर. पाबूजी

5.सुगन चिड़िया को लोकमानस में किसका स्वरूप माना जाता है?

(a) सच्चियाँ माता
(b) आवड़ माता
(c) छींक माता
(d) सुंडा देवी
उत्तर. आवड़ माता

6. राजस्थान में महिला रोजगार कार्यालय की पृथक् से स्थापना कहाँ की गयी है?

(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) जयपुर
(d) उदयपुर
उत्तर. जयपुर

7. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रिय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?

(a) स्त्री शक्ति पुरस्कार
(b) महिला शक्ति पुरस्कार
(c) जननी शक्ति पुरस्कार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. महिला शक्ति पुरस्कार

8. किस नदी को बागड़ व कांढल की गंगा कहा जाता है?

(a) चम्बल
(b) माही
(c) सोख
(d) जाखम
उत्तर. माही

9. मकराना में मिलने वाले विश्व प्रसिद्ध संगमरमर की किस्म क्या है?

(a) केल्साइट
(b) डोलोमाइट
(c) सिलिसियम
(d) माबीनाइट

10. सागरमल गोपा का सम्बन्ध किस रियासत से है?

(a) बीकानेर
(b) उदयपुर
(c) जैसलमेर
(d) किशनगढ़
उत्तर. जैसलमेर

11. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है?

(a) गरासिया
(b) भील-मीणा
(c) सहरिया
(d) कालबेलिया
उत्तर. सहरिया

12. राज्य में पुलिस मुख्यालय कहां स्थित है?

(a) बीकानेर
(b) कोटा
(c) जोधपुर
(d) जयपुर
उत्तर. जयपुर

13. किसके मध्य हरमाड़ा युद्ध लड़ा गया?

(a) शेरशाह व हुमायूँ
(b) हाजीखाँ (शेरशाह के सेनानायक) व उदयसिंह के मध्य
(c) शेरशाह व उदयसिंह के मध्य
(d) मालदेव व मिर्जा हैदर के मध्य
उत्तर. हाजीखाँ (शेरशाह के सेनानायक) व उदयसिंह के मध्य

14. राज्य मंत्री परिषदों की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है?

(a) मुख्यमंत्री
(b) मुख्य सचिव
(c) गृहमंत्री
(d)) राज्यपाल
उत्तर. मुख्यमंत्री

15. राजस्थान को आवंटित राज्यसभा सीटों की संख्या है?

(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 9
उत्तर. 10

16. 14वीं लोकसभा में राजस्थान से निर्वाचित महिला सांसद है?

(a) श्रीमती किरण माहेश्वरी
(b) श्रीमती सुशीला बंगारू
(c) उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों
(d) सुश्री गिरिजा व्यास
उत्तर. उपर्युक्त 1 एवं 2 दोनों

17. राजस्थान से अनुसूचित जाति की प्रथम महिला लोकसभा सदस्य हैं?

(a) श्रीमती यशोदा देवी
(b) श्रीमती सुशीला बंगारू
(c) श्रीमती प्रभा ठाकुर
(d) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
उत्तर. श्रीमती सुशीला बंगारू

18. रानी उमादे, जो इतिहास में ‘रूठी रानी’ के नाम से प्रसिद्ध है, किस राठौड़ शासक की पत्नी थी?

(a) राव मालदेव की
(b) राव जोधा की
(c) बीसलदेव की
(d) राणा लाखा की
उत्तर. राव मालदेव की

19. मदनशाही सिक्के किस रियासत में प्रचलित थे?

(a) जोधपुर
(b) बीकानेर
(c) जयपुर
(d) झालावाड़
उत्तर. झालावाड़

20. ‘जैता एवं फँपा’ कौन थे?

(a) महाराणा प्रताप के सेनापति
(b) राव जोधा के शिल्पकार
(c) मालदेव के सेनापति
(d) जहाँगीर के दरबारी कवि
उत्तर. मालदेव के सेनापति

21. कोटा राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) ऊधम सिंह
(b) जालिम सिंह
(c) रामसिंह
(d) माधोसिंह
उत्तर. माधोसिंह

22. मेवाड़ के जावर में चाँदी की खान किसके समय प्राप्त हुई?

(a) राणा लाखा
(b) राणा हमीर
(c) राणा क्षेत्रसिंह
(d) राणा मोकल
उत्तर. राणा लाखा

23. अलाउद्दीन खिलजी ने 1308 में किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?

(a) चित्तौड़गढ़
(b) जालौर
(c) रणथम्भौर
(d) सिवाणा
उत्तर. सिवाणा

24 सर टॉमस रो किस वर्ष राजस्थान आया?

(a) 1615
(b) 1616
(c) 1619
(d) 1617
उत्तर. 1615

25. निम्न में असंगत है – शिलालेख/प्रशस्ति लेखक

(a) घटियाला के : सोम शिलालेख
(b) नाथ प्रशस्ति : आम्र कवि
(c) बिजौलिया : गुणभद्र शिलालेख
(d) लुणवसही एवं : सोमेश्वर नेमिनाथ मंदिर की प्रशस्ति
उत्तर. लुणवसही एवं : सोमेश्वर नेमिनाथ मंदिर की प्रशस्ति

26. कर्नल टॉड ट्वारा समुद्र में पकेंका गया शिलालेख था

(a) मंडोर का शिलालेख
(b) मानमोरी का लेख
(c) कणसवा का लेख
(d) सामोली का लेख
उत्तर. मानमोरी का लेख

27.निम्न को सुमेलित कीजिए- शिलालेख/प्रशस्ति स्थापना वर्ष

(अ) सामोली का 1.813 ई. शिलालेख
(ब) अपराजित का 2.738 ई. शिलालेख
(स) कणसवा का 3.646 ई. लेख
(द) चाटसू की 4. 661 ई. प्रशस्ति
(a) अ-3, ब-4, स-2, द-1
(b) अ-1, ब-2, स-3, द-4
(c) अ-2, ब-3, स-4,द-1
(d) अ-3, ब-4, स-1, द-2
उत्तर. अ-3, ब-4, स-2, द-1

28. हरकेलि नाटक किसके द्वारा रचित है?

(a) अीराज
(b) अजयपाल
(c) सोमेश्वर
(d) विग्रहराज चतुर्थ
उत्तर. विग्रहराज चतुर्थ

29. राजस्थान में राजनीतिक चेतना के सूत्रधार थे?

(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) जमनालाल बजाज
(d) अर्जुनलाल सेठी
उत्तर. अर्जुनलाल सेठी

30. अखण्ड भारत का सम्पादन किसके द्वारा किया गया?

(a) आनन्दमल सुराणा
(b) भंवरलाल सर्राफ
(c) जयनारायण व्यास
(d) मथुरादास माथुर
उत्तर. जयनारायण व्यास

31. राजस्थान में देशी राज्य लोक परिषद के नेता थे?

(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) जमनालाल बजाज
(c) टीकाराम पालीवाल
(d) जयनारायण व्यास
उत्तर. जयनारायण व्यास

32. स्वतंत्रता सेनानी मुकुटबिहारी लाल भार्गव का कार्यक्षेत्र मुख्यत: रहा

(a) अजमेर-मेरवाड़ा
(b) जयपुर
(c) जैसलमेर
(d) बीकानेर
उत्तर. अजमेर-मेरवाड़ा

33. रियासती राजस्थान में प्रचलित सागड़ी प्रथा थी?

(a) बंधुआ मजदूर प्रथा
(b) विवाह की एक प्रथा
(c) लगान वसूली का एक प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. बंधुआ मजदूर प्रथा

34. मानगढ़ पहाड़ी पर किस दिन खैरवाड़ा छावनी के सैनिकों ने गोविन्द गुरु के अनुयायी भीलों पर अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर नृशंस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया था?

(a) 2 अक्टूबर, 1913
(b) 2 नवम्बर, 1908
(c) 14 नवम्बर, 1913
(d) 7 दिसम्बर, 1908
उत्तर. 7 दिसम्बर, 1908

35. ‘यदि मैं राज्य की नौकरी करूँगा तो अंग्रेजों को बाहर फेंकने का काम कौन करेगा’ यह किसने कहा?

(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) विजयसिंह पथिक
(c) प्रतापसिंह बारहठ
(d) गोपालसिंह खरवा
उत्तर. अर्जुनलाल सेठी

36. कटारा एवं पूनावाड़ा सत्याग्रह आन्दोलनों का संबंध है?

(a) बाँसवाड़ा
(b) उदयपुर
(c) सीकर
(d) डूंगरपुर
उत्तर. डूंगरपुर

37. उदयपुर में अखिल भारतीय देशी लोक राज्य परिषद् का छठा अधिवेशन किसकी अध्यक्षता में हुआ?

(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b) जमनालाल बजाज
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी
उत्तर. जवाहरलाल नेहरू

38. संयुक्त राजस्थान में मेवाड़ विलय के बाद राजधानी कहाँ प्रस्तावित थी?

(a) चित्तौड़गढ़
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) भरतपुर
उत्तर. उदयपुर

39. गंगानगर, राजस्थान के एकीकरण से पूर्व किस रियासत में शामिल था?

(a) टोंक
(b) सीकर
(c) भरतपुर
(d) बीकानेर
उत्तर. बीकानेर

40. वृहत राजस्थान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन असत्य है?

(a) पी. सत्यनारायण राव की अध्यक्षता में गठित कमेटी की अनुशंसा पर जयपुर को राजस्थान की राजधानी घोषित किया गया
(b) वृहत् राजस्थान का विधिवत् उद्घाटन जयपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया
(c) जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह को आजीवन राजप्रमुख, महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख तथा कोटा के महाराज भीमसिंह को उपराज प्रमुख बनाया गया
(d) कोटा में उच्च न्यायालय, उदयपुर में कृषि विभाग, अजमेर में शिक्षा विभाग तथा उदयपुर में वन एवं सहकारी विभाग रखने का निर्णय लिया गया
उत्तर. कोटा में उच्च न्यायालय, उदयपुर में कृषि विभाग, अजमेर में शिक्षा विभाग तथा उदयपुर में वन एवं सहकारी विभाग रखने का निर्णय लिया गया

41. राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर की स्थापना किसने की?

(a) रमेश बोराणा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) जनार्दन राय नागर
(d) भानु भारती
उत्तर. जनार्दन राय नागर

42. मारवाड़ में वीर पुरुषों के गौरक्षार्थ दिवंगत हो जाने पर बने स्थल जिसमें कृष्ण गोवर्द्धन धारण किए बने होते हैं, कहलाते हैं?

(a) गोवर्द्धन
(b) देवल
(c) स्मारक
(d) छतरी
उत्तर. गोवर्द्धन

43. राजस्थान में किसानों ट्वारा खेतों में बनाए जाने वाले परम्परागत झोंपड़ीनुमा अवशीतन भंडार गृह कहलाते हैं

(a) किराड़िया
(b) बीजूका
(c) मांझा
(d) घेर
उत्तर. किराड़िया

44. दूल्हे-दुल्हन द्वारा विवाह के अवसर पर पहनी जाने वाली जूतियों को राजस्थानी भाषा में कहते हैं

(a) किराड़िया
(b) बिनौटा
(c) टेरिया
(d) कोनर्शि
उत्तर. बिनौटा

45. पश्चिमी राजस्थान में अफीम के छोटे-छोटे दानों को पानी में घोलकर बनाया गया पेय कहलाता है

(a) लांपा
(b) कोथल
(c) कसुम्बा
(d) फाऊ
उत्तर. कसुम्बा

46. ‘छणेरी’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?

(a) दूध दुहते समय गाय के पैर बांधने की रस्सी
(b) जूठे बर्तन साफ करने का स्थान
(c) उपले (कण्डे) रखने का स्थान
(d) पाली
उत्तर. उपले (कण्डे) रखने का स्थान

47. जयपुर राजप्रासाद परिसर में स्थित मुबारक महल का निर्माण करवाया

(a) महाराजा माधोसिंह (प्रथम)
(b) महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)
(c) महाराजा रामसिंह
(d) महाराजा ईश्वरी सिंह
उत्तर. महाराजा माधोसिंह (द्वितीय)

48. प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भीनमाल की यात्रा की थी

(a) 641 ई.
(b) 625 ई.
(c) 630 ई.
(d) 667 ई.
उत्तर. 641 ई.

49. मालव गणराज्य के सिक्के काफी मात्रा में मिले हैं

(a) बागोर(भीलवाड़ा)
(b) राठ अंचल
(c) रेड(टोंक)
(d) अहेड़ा(अजमेर)
उत्तर. रेड(टोंक)

50. निम्न में असत्य कथन है

(a) सन् 1934 में प्रचुर मात्रा में ताम्र सामग्री की प्राप्ति परबतसर, नागौर से हुई
(b) नवम्बर, 1982 में मलाह, जिला भरतपुर से राज्य में पहली बार एक ताम्रयुगीन दुर्लभ अस्त्र-शस्त्र भंडार प्राप्त हुआ
(c) जयपुर जिले में चार स्थलों-जोरपुरा (जोबनेर), चीथवाड़ी(चौमूं), मेड(विराटनगर) तथा नंदलालपुरा (चाकसू) से ताम्र अस्त्र-शस्त्र प्राप्त हुए
(d) कालीबंगा (हनुमानगढ़) से एशिया का अब तक का सबसे बडा सिक्कों का भंडार मिला है
उत्तर. कालीबंगा (हनुमानगढ़) से एशिया का अब तक का सबसे बडा सिक्कों का भंडार मिला है

इस पोस्ट में आपको महिला पर्यवेक्षक के लिए राजस्थान जीके नोट्स Rajasthan General Knowledge PDF Notes in Hindi राजस्थान जीके नोट्स t Rajasthan GK for RAS,RPSC,RSSB and other competitive exams lucent rajasthan gk in hindi pdf download rajasthan gk question pdf mahila supervisor notes pdf download mahila supervisor question answer mahila supervisor free mock test महिला पर्यवेक्षक ओल्ड क्वेश्चन पेपर महिला सुपरवाइजर एग्जाम पेपर 2019 से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button