Samanya Gyan

Rajasthan Gk For PTET Exam in Hindi

Rajasthan Gk For PTET Exam in Hindi

राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – जो भी उम्मीदवार राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2020 (Rajasthan PTET 2020) की तैयारी कर रहे तो ,तो उन्हें Rajasthan Gk से संबंधित जानकारी होना बहुत आवश्यक है .इसलिए आज इस पोस्ट में Rajasthan Gk Question दिए गए है .यह  प्रश्न वह पहले भी Rajasthan PTET परीक्षा में आ चुके है और आगे भी आएँगे .इसलिए आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे ,यह आपकी Rajasthan PTET परीक्षा के लिए फायदेमंद होंगे और हमारी वेबसाइट पर Rajasthan Gk के और भी पेपर दिए गए है .इसलिए जो उम्मीदवार जिस नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहे ,वह यहाँ से तैयारी कर सकते है

1. गोरबन्द आभूषण है

(a) राजस्थानी महिलाओं ट्वारा गले में पहनने का
(b) राजस्थानी महिलाओं द्वारा विवाह के समय पहनने वाला विशेष आभूषण
(c) ऊँट के गले का
(d) महिलाओं के हाथ में पहनने का बाजूबन्द
उत्तर. ऊँट के गले का

2. ‘तिरिया, तेल, हम्मीर हठ, चढ़े ना दूजी बार’ यह किस दुर्ग के शासक से सम्बन्धि त है?

(a) रणथम्भौर
(b) मेहरानगढ़
(c) चित्तौड़गढ़
(d) आमेर
उत्तर. रणथम्भौर

3. ‘फाइरे-फाइरे’ किस जनजाति का रणघोष है?

(a) भील
(b) गरासिया
(c) डामोर
(d) मीना
उत्तर. भील

4. मेवाड़ के रक्षक के रूप में निम्न में किसे स्मरण किया जाता है?

(a) झाला बीटा
(b) भामाशाह
(c) महासहालीरामा
(d) महाराणा प्रताप
उत्तर. भामाशाह

5. धारी संस्कार राजस्थान की किस जनजाति में प्रचालित है?

(a) गरासिया
(b) मीणा
(c) सहरिया
(d) भील
उत्तर. सहरिया

6. राणा पूंजा किस राजा का सेनापति था?

(a) राणा सांगा
(b) राणा कुम्भा
(c) राणा प्रताप
(d) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. राणा प्रताप

7. जोधपुर के निकट ओसियां में स्थित मन्दिर समूह किस राजवंश की देन है?

(a) राठौड़
(b) प्रतिहार
(c) गुहिलोत
(d)) चौहान
उत्तर. प्रतिहार

8. जिप्सम एवं लिग्नाइट के प्रचुर भण्डार वाले जिलों का क्रमश: सही सुमेलित युग्म कौन-सा है?

(a) डूंगरपुर और भीलवाड़ा
(b) बीकानेर और पाली
(c) बीकानेर और बाड़मेर
(d) बाड़मेर और नागौर
उत्तर. बाड़मेर और नागौर

9. वैशाख शुक्ल तृतीया और श्रावण कृष्ण पंचमी को कौन से त्योहार पड़ते हैं?

(a) बड़ी तीज और ऋषि पंचमी
(b) आखा तीज और नाग पंचमी
(c) छोटी तीज और बसंत पंचमी
(d) गणगौर और रक्षाबन्धन
उत्तर. आखा तीज और नाग पंचमी

10. गुर्जरों का तीर्थ स्थल सवाई भोज मंदिर कहां स्थित है?

(a) आसींद
(b) जहाजपुर
(c) आमूचा
(d) ओसियाना
उत्तर. आसींद

11. परनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक हैं –

(a) हरिदास जी
(b) रामदास जी
(c) प्राणनाथ जी
(d) जाम्भोजी
उत्तर. प्राणनाथ जी

12. रामस्नेही सम्प्रदाय के प्रवर्तक थे?

(a) रामचरण जी
(b) रामनाथ जी
(c) रामकरण जी
(d) रामशरण जी
उत्तर. रामचरण जी
1.3 दाउदी बोहरा मुसलमानों का प्रमुख धार्कि स्थल है

(a) अजमेर
(b) टोंक
(c) गलियाकोट
(d) नागौर
उत्तर. गलियाकोट

14. थार महोत्सव कहां मनाया जाता है?

(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d)) जालौर
उत्तर. बाड़मेर

15. मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है?

(a) जोधपुर
(b) टोंक
(c) भीलवाड़ा
(d)) सवाई माधोपुर
उत्तर. सवाई माधोपुर

16. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 30 मार्च
(b) 21 नवम्बर
(c) 15 अप्रैल
(d) 30 नवम्बर
उत्तर. 30 मार्च

17. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे

(a) गोकुलभाई भट्ट
(b) सिद्धराज ढड्ढा
(c) जमनालाल बजाज
(d)) गोकुललाल असावा
उत्तर. सिद्धराज ढड्ढा

18 राज्य का 32वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया?

(a) 1 जुलाई, 1997
(b) 9 जुलाई, 1997
(c) 19 जुलाई, 1997
(d) 29 जुलाई, 1997
उत्तर. 19 जुलाई, 1997

19. वीर दुर्गादास राठौर ने मारवाड़ की गद्दी पर बिठाने में किस शासक की सहायता की थी?

(a) महाराजा जसवन्तसिंह
(b) महाराजा बख्तसिंह
(c) महाराजा अजीतसिंह
(d) महाराजा मानसिंह
उत्तर. महाराजा अजीतसिंह

20. आहड को अपनी राजधानी बनाया –

(a) जैत्र सिंह ने
(b) अल्लट ने
(c) कर्ण सिंह ने
(d) क्षेम सिंह ने
उत्तर. अल्लट ने

21. गुहिल वंश की नींव डाली

(a) गुहादित्य
(b) बापा रावल
(c) जैत्र सिंह
(d) अल्लट
उत्तर. गुहादित्य

22. प्रसिद्ध मुस्लिम संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में अजमेर आये थे?

(a) सोमेश्वर
(b) अणीराज
(c) पृथ्वीराज तृतीय
(d) राव मालदेव
उत्तर. पृथ्वीराज तृतीय

23. 1437 ई. में सारंगपुर का युद्ध किनके मध्य हुआ?

(a) राणा सांगा एवं मांडू के सुल्तान महमूद
(b) राणा सांगा एवं गुजरात के सुल्तान कुतुबुद्दीन
(c) राणा कुंभा एवं सुल्तान कुतुबुद्दीन
(d) राणा कुंभा एवं मांडू के सुल्तान महमूद
उत्तर. राणा कुंभा एवं मांडू के सुल्तान महमूद

24. पृथ्वीराज के शासन प्रबन्ध संभालने के बाद उसका प्रथम सैनिक अभियान किसके विरुद्ध हुआ?

(a) उसके चचेरे भाई नागार्जुन के
(b) महोबा के चंदेलों के
(c) कन्नौज के गहड़वाल शासक जयचंद के
(d) मुहम्मद गोरी के
उत्तर. उसके चचेरे भाई नागार्जुन के

25. पृथ्वीराज ने किस युद्ध में मुहम्मद गोरी की सेना को बुरी तरह परास्त किया था?

(a) तराइन का पहला युद्ध
(b) तराइन का दूसरा युद्ध
(c) पानीपत का युद्ध
(d) अन्हिलपाटन का युद्ध
उत्तर. तराइन का पहला युद्ध

26. बूंदी में मराठों को आमंत्रित किया

(a) रानी सलह कुँवर ने
(b) रानी प्रेमल देवी ने
(c) रानी आनंद (अमर) कुँवरी ने
(d) रानी चारुलता ने
उत्तर. रानी आनंद (अमर) कुँवरी ने

27. कुंभलगढ़ के दुर्ग का प्रमुख शिल्पी था

(a) मंडन
(b) देवराज
(c) महेश
(d) अत्रि
उत्तर. मंडन

28. जैसलमेर के शासक मूलराज ने ईस्ट इंडिया कम्पनी से संधि कर राज्य की सुरक्षा का जिम्मा अंग्रेजों को दे दिया,यह संधि की गई

(a) 1828 ई. में
(b) 1818 ई. में
(c) 1822 ई. में
(d) 1825 ई. में
उत्तर. 1828 ई. में

29. किस मुगल बादशाह ने कोटा को बूंदी से स्वतंत्र कर नई रियासत बनाई?

(a) शाहजहाँ
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
उत्तर. शाहजहाँ

30. निम्न को सुमेलित करे? युद्ध वर्ष

(अ) रणथम्भौर युद्ध 1.1437 ई.
(ब) सिवाना युद्ध 2.1308 ई.
(स) जालौर युद्ध 3.1311 ई.
(द) सारंगपुर युद्ध 4. 1301 ई.
(a) अ-4, ब-2, स-3,द-1
(b) अ-1, ब-4, स-2,द-3
(c) अ-1, ब-3, स-2, द-4
(d) अ-2, ब-3, स-4, द-1
उत्तर. अ-4, ब-2, स-3,द-1

31. राजस्थान का पहला राज्य जिसने अपने मंत्रिमंडल में गैर – सरकारी सदस्य नियुक्त किया?

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) भरतपुर
(d) मेवाड़
उत्तर. जयपुर

32. जयपुर प्रजामंडल की भारत छोड़ो आंदोलन में निष्क्रिय भूमिका होने पर बाबा हरिश्चन्द्र, रामकरण जोशी, दौलतमल भंडारी आदि कार्यकर्ताओं ने किस संगठन की स्थापना की?

(a) आजाद मोर्चा
(b) जेन्टलमेन्स सभा
(c) स्वतंत्र मोर्चा
(d) सर्व सेवा संघ
उत्तर. आजाद मोर्चा

33. वह हत्याकांड जिसकी बिटेन की सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में भी चर्चा हई?

(a) जयसिंह पुरा हत्याकांड
(b) कूदन गाँव का हत्याकांड
(c) नीमड़ा हत्याकांड
(d) मानगढ़ धाम हत्याकांड
उत्तर. कूदन गाँव का हत्याकांड

34. राजस्थान एकीकरण के द्वितीय चरण में राजप्रमुख एवं प्रधानमंत्री क्रमश: किसे बनाया गया था।

(a) महारावल – देवीशंकर तिवारी लक्ष्मण सिंह
(b) भीम सिंह – दौलतमल भंडारी
(c) भोपाल सिंह – टीकाराम पालीवाल
(d) गोकुल लाल-हीरालाल शास्त्री असावा
उत्तर. गोकुल लाल-हीरालाल शास्त्री असावा

35. राजस्थान के भामाशाह बाबा नृसिंहदास अग्रवाल ने अपना कार्यक्षेत्र बनाया?

(a) अलवर
(b) ब्यावर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
उत्तर. अजमेर

36. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता में लोकनायक की उपाधि से विभूषित नेता थे?

(a) हीरालाल शास्त्री
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) गोकुललाल असावा
(d) जयनारायण व्यास
उत्तर. जयनारायण व्यास

37. भरतपुर में राजनैतिक चेतना जागृत करने हेतु सबसे पहले गठित संस्था थी?

(a) भरतपुर राज्य प्रजा संघ
(b) भरतपुर राज्य प्रजा मंडल
(c) भरतपुर काँग्रेस मण्डल
(d) भरतपुर प्रजा परिषद्
उत्तर. भरतपुर राज्य प्रजा संघ

38. कोटा के प्रमुख क्रांतिकारी थे –

(a) ठाकुर अजीत सिंह
(b) ठाकुर शिवनाथ सिंह
(c) जयदयाल-मेहराबखान
(d) विशनसिंह
उत्तर. जयदयाल-मेहराबखान

39. मेवाड़ प्रजा मण्डल की स्थापना का वर्ष एवं उसके अध्यक्ष थे?

(a) अप्रैल, 1939- बलवंत सिंह मेहता
(b) सितम्बर, 1938-बलवंत सिंह मेहता
(c) मार्च, 1938- माणिक्य लाल वर्मा
(d) अप्रैल, 1938- भूरे लाल बया
उत्तर. अप्रैल, 1939- बलवंत सिंह मेहता

40. राजस्थान के एकमात्र ऐसे शासक जो 1857 के स्वतंत्रता संगाम में स्वयं अपनी सेना लेकर अंग्रेजों की सहायतार्थ अपनी रियासत से बाहर गए

(a) करौली के महारावल मदनपाल
(b) बीकानेर के राजा सरदार सिंह
(c) धौलपुर के राजा वन्नेसिंह
(d) जयपुर के महाराजा रामसिंह (द्वितीय)
उत्तर. बीकानेर के राजा सरदार सिंह

41.दशा माता पर्व पर महिलाओं द्वारा किस वृक्ष की पूजा की जाती है?

(a) बड़
(b) नीम
(c) पीपल
(d) कदम्ब
उत्तर. पीपल

42. मूतर्किला के सिद्धहस्त सोमपुरा जाति के शिल्पी मूलत: संबंधित है?

(a) उदयपुर
(b) डूंगरपुर
(c) बांसवाड़ा
(d) चित्तौड़गढ़
उत्तर. बांसवाड़ा

43. राज्य में मोती का उत्पादन मुख्यत: कहाँ किया जाता है?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) बाँसवाड़ा
(d) उदयपुर
उत्तर. बाँसवाड़ा

44. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् की अपील पर भारत की सभी रियासतों के प्रजामंडलों ने ‘रियासती दिवस’ मनाया

(a) 19 अप्रैल, 1942
(b) 14 अप्रैल, 1942
(c) 30 मार्च, 1942
(d) 28 फरवरी, 1942
उत्तर. 19 अप्रैल, 1942

45.निम्न में से असत्य कथन है?

(a) डूंगरपुर जिले में देवल की खान से पारेवा पत्थर निकलता है
(b) काष्ठ पर कलात्मक सूक्ष्म शिल्प की मूयिाँ बनाने के लिए बांसवाड़ा का तलवाड़ा गाँव प्रसिद्ध है
(c) बाँसवाड़ा के चन्दूजी का गढ़ा तथा डूंगरपुर के बोडीगामा गांव में बनने वाले तीर-कमान प्रसिद्ध है
(d) राजस्थान को ‘हस्तकलाओं के आगार’ के रूप में माना जाता है
उत्तर. काष्ठ पर कलात्मक सूक्ष्म शिल्प की मूयिाँ बनाने के लिए बांसवाड़ा का तलवाड़ा गाँव प्रसिद्ध है

46. ‘चीड़ का पोमचा’ प्रचलित है?

(a) मेवाड़ क्षेत्र
(b) मारवाड़ क्षेत्र
(c) हाड़ौती क्षेत्र
(d) डांग क्षेत्र
उत्तर. हाड़ौती क्षेत्र

47. ‘आलमजी का धोरा’ स्थित है

(a) जैसलमेर में
(b) सिरोही में
(c) बाड़मेर में
(d) जोधपुर में
उत्तर. बाड़मेर में

48. ‘बँधेज’ के प्रमुख केन्द्र है

(a) जोधपुर-जयपुर
(b) चुरू-झुंझुनूं
(c) नागौर-अजमेर
(d) अलवर-शेखावटी
उत्तर. जोधपुर-जयपुर

49. ‘टेरीकॉट खादी’ का प्रमुख केन्द्र है

(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) पोखरण, जैसलमेर
(d) मांगरोल, बारा
उत्तर. मांगरोल, बारा

50. सामाजिक सुधार के लिए ‘जम्मा जागरण अभियान’ किस लोकदेवता के द्वारा चलाया गया?

(a) तेजाजी
(b) गोगाजी
(c) रामदेव जी
(d) देवनारायण जी
उत्तर. रामदेव जी

इस पोस्ट में पीटीईटी परीक्षा के लिए राजस्थान जीके. प्रश्न ,राजस्थान पीटीईटी 2020 के लिए राजस्थान जीके. प्रश्न उत्तर ,rajasthan gk ptet ,rajasthan gk for ptet exam ,rajasthan gk for ptet ,ptet 2019 rajasthan gk Rajasthan PTET | short trick Rajasthan gk Rajasthan PTET Exam Model Paper,Rajasthan gk objective question in hindi for Ptet exam से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button