Samanya Gyan

Rajasthan GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Rajasthan GK के परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न

Questions asked in Rajasthan GK exam – राजस्थान भारत का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है .इसमें हर साल अलग अलग विभाग में नौकरियां निकाली जाती है .और हर साल लाखों उम्मीदवार राजस्थान नौकरी के लिए तैयारी करते है . जो उम्मीदवार कॉम्पपीटिशन या राजस्थान की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है ,उन्हें इस पोस्ट में rajasthan gk question in hindi ,rajasthan gk question important ,rajasthan gk ke question answer in hindi rajasthan gk objective question ,से संबंधित प्रश्न उत्तर दिए गए है . इसलिए इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े .यह आपके एग्जाम के लिए फायदेमंद होंगे .हमारी वेबसाइट पर Rajasthan GK से रिलेटिड और काफी टेस्ट दिए है .जहाँ से आप अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते

1. मारवाड़ में लगने वाला घुड़ला मेला लगता है –

(a) चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज
(b) बैशाख बदी अष्टमी से बैशाख सुदी तीज
(c) फाल्गुन बदी अष्टमी से फाल्गुन सुदी तीज
(d) ज्येष्ठ बदी अष्टमी से ज्येष्ठ सुदी तीज
उत्तर. चैत्र बदी अष्टमी से चैत्र सुदी तीज

2. गर्मी के मौसम की समाप्ति और वर्षा के आगमन के समय कौन-सा त्योहार मनाया जाता है?

(a) गणगौर
(b) आखातीज
(c) जन्माष्टमी
(d) तीज
उत्तर. आखातीज

3. चालीहा महोत्सव किस समाज द्वारा मनाया जाता है?

(a) सिख समाज
(b) सिंधी समाज
(c) मुसलमान समाज
(d) जैन समाज
उत्तर. सिंधी समाज

4. ज्योति लग घुश्मेश्वर महादेव का मेला लगता है

(a) रेवासा (सीकर)
(b) शिवाड़ (सवाई माधोपुर)
(c) डिग्गी (टोंक)
(d) धुलेव (उदयपुर)
उत्तर. शिवाड़ (सवाई माधोपुर)

5. ऋषि पंचमी का त्योहार मनाया जाता है?

(a) भाद्रपद कृष्ण पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(c) आश्विन शुक्ल पंचमी
(d) आश्विन कृष्ण पंचमी
उत्तर. भाद्रपद शुक्ल पंचमी

6. गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?

(a) कामां, भरतपुर
(b) सीतामाता (चित्तौड़गढ़)
(c) सीताबाड़ी, केलवाड़ा(बारा)
(d) हल्दीघाटी, राजसमंद
उत्तर. कामां, भरतपुर

7. तीर्थराज मेला आयोजित किया जाता है

(a) मचकुण्ड (धौलपुर)
(b) सवाई भोज (आसींद, भीलवाड़ा)
(c) भर्तृहरि (अलवर)
(d) खेजड़ली (जोधपुर)
उत्तर. मचकुण्ड (धौलपुर)

8. कामां भरतपुर में भोजन थाली मेला आयोजित होता है?

(a) भाद्रपद शुक्ल पंचमी
(b) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी
(c) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(d) भाद्रपद शुक्ल दशमी
उत्तर. भाद्रपद शुक्ल पंचमी

9. गरुड़ मेला कहाँ एवं कब आयोजित किया जाता है?

(a) झालरापाटन(झालावाड़)-कातर्कि माह
(b) रूपवास(भरतपुर)-कातर्कि माह
(c) बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कातर्कि माह
(d) डीग(भरतपुर)-कातर्कि माह
उत्तर. बंशी पहाड़पुर(भरतपुर)-कातर्कि माह

10. चैत्र माह में कैला देवी का मेला निम्न में से किस स्थान पर लगता है?

(a) सवाई माधोपुर
(b) करौली
(c) बूंदी
(d) टोंक
उत्तर. करौली

11. 1964 में केन्द्र सरकार द्वारा गठित शिक्षा आयोग, जिसकी सिफारिशों पर देश की पहली राष्ट्रिय शिक्षा नीति बनी, के अध्यक्ष थे

(a) डॉ. दौलत सिंह भण्डारी
(b) डॉ. बलवन्त राय मेहता
(c) डॉ. एम.जी.के. मेनन
(d) डॉ. दौलत सिंह कोठारी
उत्तर. डॉ. दौलत सिंह कोठारी

12. ग्रामीण क्षेत्रों में 1994-95 में प्रारंभ की गई सरस्वती योजना का प्रमुख उद्देश्य है

(a) बेरोजगार गामीण महिलाओं को रोजगार देना
(b) गामीण बालिकाओं को घर के निकट औपचारिक प्राथमिक शिक्षा देना
(c) अनुसूचित जाति की बालिकाओं को शैक्षणिक सहायता देना
(d) पाठशालाओं में जनसहयोग से छात्रहित के कार्य करवाना
उत्तर. गामीण बालिकाओं को घर के निकट औपचारिक प्राथमिक शिक्षा देना

13. कौन-सा युग्म असंगत है?

(a) रागतरंगिणी-लोचन
(b) राग मंजरी-पुण्डरीक
(c) स्वर सागर-रामामात्य
(d) राग चंद्रिका-ट्वारकानाथ भट्ट
उत्तर. स्वर सागर-रामामात्य

14. हाड़ौती का भाषा के अर्थ में प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया?

(a) जॉर्ज अबाह्म ग्रियर्सन
(b) केलॉग
(c) जेम्स टॉड
(d) उद्योतन सूरि
उत्तर. केलॉग

15. ‘कथा कही एक जले पेड़ ने’ तथा ‘चन्द्रमासिंफ उर्फ चमकू’ नाटक के लेखक है

(a) मीनाक्षी ठाकुर
(b) सज्जन पुरोहित
(c) मोहन महष
(d) भानू भारती
उत्तर. भानू भारती

16. राजस्थान में नौटंकी का प्रचलन किया

(a) डीग (भरतपुर) में भूरलिील
(b) डीग (भरतपुर) में जानकीलाल
(c) बीकानेर में मनीराम व्यास
(d) जयपुर में वासुदेव भट्ट
उत्तर. डीग (भरतपुर) में भूरलिील

17. गवरी नृत्य में ‘पुरिया’ किसे कहा जाता है?

(a) ब्रह्मा
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) इन्द्र
उत्तर. शिव

18. उमराव है

(a) तरी कलंगी लोक नाटय का एक पत्र
(b) गीदड़ खेलने के समय गाया जाने वाला लोकगीत
(c) गरासियों का निवास स्थान
(d) एक प्रकार का वाद्य
उत्तर. गीदड़ खेलने के समय गाया जाने वाला लोकगीत

19. बीछूड़ो है

(a) पैर में पहना जाने वाला एक आभूषण
(b) हाड़ौती क्षेत्र का एक लोकगीत
(c) गज की सहायता से बजाया जाने वाला यंत्र
(d) शेखावटी क्षेत्र का एक लोकगीत
उत्तर. हाड़ौती क्षेत्र का एक लोकगीत

20. कोयलड़ी गीत कब गाया जाता है?

(a) कन्या पक्ष की स्त्रियों द्वारा कन्या की विदाई के समय
(b) अलवर जिले के नटों द्वारा
(c) पति की प्रतीक्षा में पत्नी द्वारा
(d) बसन्त ऋतु के आगमन पर उदयपुर की भील जनजाति ट्वारा
उत्तर. कन्या पक्ष की स्त्रियों द्वारा कन्या की विदाई के समय

21. जोधपुर में लोक कला संग्रहालय का उद्घाटन कब किया गया?

(a) 3 जनवरी, 2000
(b) 7 मार्च, 2001
(c) 31 दिसम्बर, 2001
(d) 1 अप्रैल, 2002
उत्तर. 3 जनवरी, 2000

22. राजस्थानी लोकगीत ‘पटेल्या’ किसके द्वारा रचित है?

(a) रवि प्रकाश नाग
(b) विमला नाग
(c) जनार्दन राय
(d) श्री तारादत्त ‘निम्वरोध’
उत्तर. श्री तारादत्त ‘निम्वरोध’

23. चरी नृत्य किस जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है?

(a) भील
(b) मीणा
(c) गूजर
(d) कथौड़ी
उत्तर. गूजर

24. तेरहताली नृत्य का प्रमुख वाद्य कौन-सा है?

(a) मंजीरा
(b) चंग
(c) झांझ
(d) श्रीमंडल
उत्तर. मंजीरा

25.निम्न नृत्यों एवं संबंधित जाति का कौन-सा जोडा सुमेलित नहीं है? नृत्य जाति

(a) इंडोणी : कालबेलिया
(b) लूर : कथौड़ी
(c) जवारा : गरासिया
(d) घूमरा : भील
उत्तर. लूर : कथौड़ी

26. अलवर-भरतपुर क्षेत्र में होली के अवसर पर नई फसल आने की खुशी में केवल पुरुषों द्वारा नगाड़ों की ताल पर किया जाने वाला नृत्य है

(a) अग्नि नृत्य
(b) बिंदौरी नृत्य
(c) बम नृत्य
(d) नाद्दर नृत्य
उत्तर. बम नृत्य

27. राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री जयनारायण व्यास किस नृत्य को प्रकाश में लाए?

(a) ढोल नृत्य
(b) डांडिया नृत्य
(c) ढप नृत्य
(d) कच्छी घोड़ी नृत्य
उत्तर. ढोल नृत्य

28. किस नृत्य में कलात्मक अदाकारियाँ प्रस्तुत की जाती हैं

(a) इंडोणी
(b) भवाई
(c) पणिहारी
(d) बागड़िया
उत्तर. भवाई

29. कजली किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?

(a) बिंदौरी नृत्य
(b) शंकरिया नृत्य
(c) भवाई नृत्य
(d) तेरहताली नृत्य
उत्तर. भवाई नृत्य

30. राजिये रा सोरठा, वेलि किसन रुक्मणी री, ढोला मारवण, मूमल आदि लोकप्रिय काव्य किस भाषा में रचित है?

(a) ढूंढाड़ी
(b) हाड़ौती
(c) मारवाड़ी
(d) मेवाड़ी
उत्तर. मारवाड़ी

31. जोधराज का हम्मीर रासौ महाकाव्य, शंकर राव का भीम विलास काव्य, अलीबख्शी ख्याल आदि की रचना किस बोली में की गई है?

(a) मारवाड़ी
(b) मेवाड़ी
(c) अहीरवाटी
(d) तोरावाटी
उत्तर. अहीरवाटी

32. पश्चिमी हिन्दी एवं राजस्थानी के मध्य सेतु (समन्वय) का कार्य करती है?

(a) हाड़ौती
(b) मेवाती
(c) ढूंढाड़ी
(d) मेवाड़ी
उत्तर. मेवाती

33. साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है?

(a) बागड़ी
(b) डिंगल
(c) मेवाड़ी
(d) पिंगल
उत्तर. डिंगल

34. लोक संस्कृति शोध संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) चुरू
(b) करौली
(c) सिरोही
(d) दौसा
उत्तर. चुरू

35. कौन-सा युग्म गलत है – संस्थान स्थान

(a) गुरु नानक संस्थान : जयपुर
(b) अरबी-फारसी शोध : टोंक संस्थान
(c) राजस्थान साहित्य: उदयपुर अकादमी
(d) राजस्थान सिन्धी : जोधपुर अकादमी
उत्तर. राजस्थान सिन्धी : जोधपुर अकादमी

36. राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी का मुख्यालय है –

(a) टोंक
(b) कोटा
(c) बीकानेर
(d) जयपुर
उत्तर. जयपुर

37. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कहाँ स्थित है?

(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) उदयपुर
(d) जोधपुर
उत्तर. जोधपुर

38. राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका है

(a) जागती जोत
(b) मधुमति
(c) रिहाण
(d) सुजस
उत्तर. मधुमति

39. ‘शिक्षाकर्मी परियोजना’ निम्न की सहायता से चलाई गई

(a) सीडा (स्वीडन)
(b) जापान
(c) विश्व बैंक
(d) प्रारंभ में सीडा (स्वीडन) की एवं बाद में DFID इंग्लैण्ड की
उत्तर. जापान

40. गुरु मित्र योजना के लिये आथक सहायता मिलती है?

(a) विश्व बैंक से
(b) यूनेस्को से
(c) जापान से
(d) यूनिसेफ से
उत्तर. यूनिसेफ से

41. बिरला तकनीकी संस्थान (BITS) स्थित है?

(a) पिलानी में
(b) जयपुर में
(c) अजमेर में
(d) बीकानेर में
उत्तर. पिलानी में

42. सैनिक स्कूल कहाँ स्थित है?

(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) चित्तौड़गढ़ में
(d) भरतपुर में
उत्तर. चित्तौड़गढ़ में

43. राज्य के सरकारी स्कूलों में प्रथम कक्षा से अंग्रेजी अनिवार्य करने की अनुशंसा किस समिति ने की थी?

(a) कटारिया समिति ने
(b) तिवारी समिति ने
(c) जैमन समिति ने
(d) प्रो.एम.बी. माथुर समिति ने
उत्तर. जैमन समिति ने

44. राजस्थान में कक्षा 11 के स्तर पर अनिवार्य जीवन कौशल शिक्षा किसके आईथक सहयोग से प्रारंभ की गई है?

(a) विश्व बैंक
(b) सीडा (स्वीडन)
(c) JBIC (जापान)
(d) संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष
उत्तर. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष

45. राज्य की वह यूनिवसटिी, जिसे सर्वप्रथम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र के एजुकेशन सैटेलाइट – एड्यूसेट से जोड़ा गया है?

(a) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
(b) तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा
(c) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
(d) महर्षा दयानन्द सरस्वती विश्व- विद्यालय, अजमेर
उत्तर. महर्षा दयानन्द सरस्वती विश्व- विद्यालय, अजमेर

46. राज्य के तीन सर्वाधिक साक्षरता वाले जिले हैं?

(a) कोटा-जयपुर-झुंझुनूं
(b) कोटा-झुंझुनूं-सीकर
(c) झुंझुनूं-जयपुर-कोटा
(d) कोटा-जयपुर-झुंझुनूं
उत्तर. कोटा-जयपुर-झुंझुनूं

47. राजस्थान एवं भारत की साक्षरता दर क्रमश: हैं

(a) 67.06% एवं 74.04%
(b) 68.74% एवं 75.12%
(c) 69.13% एवं 76.28%
(d) 70% एवं 81%
उत्तर. 67.06% एवं 74.04%

48. कृषि व्यवसाय प्रबन्धन संस्थान कहाँ स्थित है?

(a) जोबनेर (जयपुर)
(b) बीकानेर
(c) उदयपुर
(d) कोटा
उत्तर. बीकानेर

49. राजस्थान का वह शहर, जहाँ लंका नरेश रावण के भाई विभीषण का मंदिर स्थापित है जो कि सम्पूर्ण उत्तरी भारत में रावण का पहला मंदिर है

(a) जयपुर
(b) जोधपुर
(c) अलवर
(d) श्रीगंगानगर
उत्तर. जोधपुर

50. राजस्थान में गुर्जर-प्रतिहार कालीन (700-1000 ई.) महामारू शैली में निमत मंदिर है

(a) सोमेश्वर मंदिर (किराडू)
(b) दिलवाड़ा के जैन मंदिर
(c) चारचौमा मंदिर (कोटा)
(d) समिद्धेश्वर मंदिर (चित्तौड़गढ़)
उत्तर. सोमेश्वर मंदिर (किराडू)

51. वाल्मिकी मंदिर स्थित है?

(a) सीताबाड़ी, बारा
(b) मांगरोल, बारा
(c) अन्ता, बारा
(d) अटरू, बारा
उत्तर. सीताबाड़ी, बारा

इस पोस्ट में आपको rajasthan gk multiple choice questions ,rajasthan culture gk question in hindi ,rajasthan gk question answer in hindi pdf Rajasthan Gk Most Important Question राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न ,राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न Rajasthan GK Questions with Answers for Competitve Exams ,Rajasthan GK in Hindi Questions with Answers ,Top 50 Rajasthan GK Questions with Answers ,से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button