Answer Key

Rajasthan CET Exam Paper 8 Jan 2023 – Answer Key (Shift 1)

Rajasthan CET Exam Paper 8 Jan 2023 – Answer Key (Shift 1)

RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) First Shift | RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 Answer Key First Shift (Morning Shift) – Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) has successfully conducted the CET (Graduate level) examination on 8 January 2023. Candidates who have given the RSMSSB CET Shift 1 (Morning Shift) exam on 8th January 2023. They can check the RSMSSB CET Exam Paper 08/01/2023 With Answer Key from the below given exam paper.

  • Exam Name :  RSMSSB CET (Graduate level) Exam Paper 8 January 2023
  • Exam Organizer : Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB)
  • Exam Date :   08/01/2023
  • Exam time : 9 Am to 12 Pm (Morning Shift)

RSMSSB CET Question Paper 8 Jan 2023 Shift 1 (Answer Key)

Q1. निम्नलिखित में से कौनसा (राज्य – कोयला क्षेत्र) सही सुमेलित है ?
(A) मध्यप्रदेश – रामगढ़
(B) पश्चिम बंगाल – बैतूल
(C) ओडिशा – सम्बलपुर
(D) झारखंड – सरगुजा
उत्तर. – C

Q2. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – सम्बन्धित जिला ) सुमेलित नहीं है?
(A) काकणी – जैसलमेर
(B) बाणगंगा – जयपुर
(C) वात्रक – बांसवाड़ा
(D) दाई – अजमेर
उत्तर. – C

Q3. निम्नांकित में से किन्हें परवन बृहद् परियोजना से सिंचाई सुविधा मिलेगी?
(A) झालावाड़, बारां और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(B) बूंदी, कोटा और बारां जिलों के 535 गाँवों को
(C) झालावाड़, बूंदी और कोटा जिलों के 637 गाँवों को
(D) प्रतापगढ़, झालावाड़ और कोटा जिलों के 535 गाँवों को
उत्तर. – A

Q4. विधान सभा चुनाव में अस्पष्ट बहुमत के कारण राजस्थान में राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?
(A) 1977
(B) 1967
(C) 1992
(D) 1980
उत्तर. – B

Q5. जनगणना-2011 के अनुसार, राजस्थान में जिस जिले में ग्रामीण लिंगानुपात सबसे कम था, वह है –
(A) टोंक
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर. – B

Q6. जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून, 1942 को हुई ?
(A) भंवर लाल शर्मा
(B) आनंद राज सुराणा
(C) बाल मुकुंद बिस्सा
(D) रणछोड़दास गट्टानी
उत्तर. – C

Q7. योजना आयोग को दिए गए संस्थान में से किसके द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) नीति आयोग
(C) भारत का वित्त आयोग
(D) भारत का निवेश आयोग
उत्तर. – B

Q8. 1916 में, मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच समझौता किसने करवाया था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) एनी बेसेंट
उत्तर. – B

Q9. में राजस्व मण्डल की स्थापना कब राजस्थान हुई?
(A) 1949
(B) 1955
(C) 1947
(D) 1951
उत्तर. – A

Q10. राजस्थान में किस वृक्ष से ‘कत्था’ निकाला जाता है?
(A) पलास
(B) खैर
(C) खेजड़ी
(D) धोक
उत्तर. – B

Q11. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत के किस राज्य का लिंगानुपात सर्वाधिक है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) तमिलनाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
उत्तर. – D

Q12. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 2022 पर, नारी शक्ति पुरस्कार से निम्नलिखित में से, किसे सम्मानित किया गया है?
(A) बतूल बेगम
(B) वसुंधरा राजे
(C) ममता चौहान
(D) ऊषा शर्मा
उत्तर. – A

Q13. श्रम ब्यूरो, शिमला, सितंबर-2020 से राजस्थान के किन केन्द्रों के लिए औद्योगिक श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष – 2016 ) जारी करता है?
(A) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(B) अलवर, भीलवाड़ा, जयपुर
(C) अलवर, अजमेर, जयपुर
(D) अजमेर, जयपुर, भीलवाड़ा
उत्तर. – B

Q14. रातानाडा हवाईअड्डा अपनी सेवायें उपलब्ध कराता है
(A) जोधपुर को
(B) बीकानेर
(C) कोटा को
(D) उदयपुर को
उत्तर. – A

Q15. ताणना एवं मोर बंधिया विवाह, निम्न में से किस जनजाति में प्रचलित हैं?
(A) मीणा
(B) सांसी
(C) भील
(D) गरासिया
उत्तर. – D

Q16. पंचायती राज के किस स्तर पर एक “साथिन” का चयन महिला विकास कार्यक्रमों के लिए ‘मानदेय महिला कार्यकर्ता के रूप में किया जाता है?
(A) पंचायत-समिति
(B) ग्राम-पंचायत
(C) ब्लॉक स्तर
(D) जिला-परिषद
उत्तर. – B

Q17. सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को जुलाई 2022 में यूनेस्को ने विश्व विरासत सूची में शामिल किया है?
(A) कालीबंगा
(B) धोलावीरा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) बालाथल
उत्तर. – B

Q18. मलाज खण्ड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है?
(A) लौह अयस्क
(B) तांबा
(C) हीरा
(D) लिग्नाइट
उत्तर. – B

Q19. पश्चिमी घाट के पश्चिमी ढालों पर किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?
(A) मॉनसूनी
(B) उष्णकटिबंधीय सदाबहार
(C) सवाना
(D) अल्पाइन
उत्तर. – B

Q20. जी. एस. टी. पहचान नम्बर के संबंध में क्या सही नहीं है?
(A) यह एक 16 अंक एवं अक्षरों का कोड है।
(B) इसके प्रथम 2 अंक राज्य का कोड होते हैं।
(C) यह एक 15 अंक व अक्षरों का कोड है।
(D) इसमें व्यक्ति या व्यवसाय के पेन कार्ड नम्बर समाहित होते हैं।
उत्तर. – A

Q21. सलाल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) व्यास
(B) चिनाब
(c) झेलम
(D) रावी
उत्तर. – B

Q22. राजस्थान में सोयाबीन उत्पादक प्रमुख क्षेत्र है
(A) अर्द्ध शुष्क
(B) पूर्वी मैदान
(C) हाड़ौती पठार
(D) माही बेसिन
उत्तर. – C

Q23. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन का एक उद्देश्य कुछ फंसलों के उत्पादन में वृद्धि करना है, जो हैं –
(A) चावल, गेहूँ और दालें
(B) चावल, गेहूँ, दालें, तिलहन और सब्जियाँ
(C) चावल, गेहूँ, दालें और तिलहन
(D) चावल और गेहूँ
उत्तर. – A

Q24. निम्नलिखित में से क्या लॉर्ड कर्ज़न से संबंधित है ?
(A) 1905 का बंगाल को विभाजन
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1909
(C) विश्वविद्यालय अधिनियम, 1920
(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
उत्तर. – A

Q25. लोक कला मन्दिर कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
उत्तर. – D

1 2 3 4 5 6Next page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button